कहा जा सकता है कि अक्षय कुमार ने जुआ खेल दिया है. तीन असफलताओं के बाद भी अपनी फिल्म को सिनेमाघरों में प्रदर्शित करने की हिम्मत जुटाना जिगर गुर्दे का काम है.
पिछले साल, सूर्यवंशी की बड़ी सफलता के बाद, इस साल अक्षय कुमार की दो फिल्में बच्चन पाण्डेय और पृथ्वीराज बॉक्स ऑफिस पर लुढ़क गई थी तथा अतरंगी रे को ओटीटी पर घोर असफलता का सामना करना पडा था.
इन तीन असफलताओं के बाद, ऐसा समझा जा रहा था कि अक्षय कुमार की शेष अधिकतर फिल्में ओटीटी पर ही प्रदर्शित होंगी. मिशन सिन्ड्रेला के ओटीटी पर प्रदर्शित किये जाने की घोषणा भी हो चुकी थी.
इसीलिए जब रक्षा बंधन के सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने, वह भी आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा के विरूद्ध, की घोषणा हुई तो सभी का चौंकाना स्वभाविक था.
पर अक्षय कुमार यों ही एक्शन कुमार नहीं कहलाते. वह एक खान से वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा के दौर में धोखा खा चुके थे. इसलिए वह आमिर खान को भी टक्कर देने के लिए कमर कस चुके हैं.
रक्षाबंधन, शीर्षक के अनुरूप चार बहनों से उनके भाई के स्नेह की पारिवारिक गाथा है. इस फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय कर रहे हैं. आनंद भी पहले शाहरुख़ खान के साथ जीरो और अक्षय कुमार के साथ अतरंगी रे जैसी असफल फ़िल्में दे चुके हैं. दर्शक आशा करते हैं कि वह इस बार निराश नहीं करेंगे.
No comments:
Post a Comment