Showing posts with label Scarlett Johansson. Show all posts
Showing posts with label Scarlett Johansson. Show all posts

Wednesday, 3 June 2020

Scarlette Johansson आठवी बार ब्लैक विडो

मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स की फीमेल सुपरहीरो फिल्म ब्लैक विडो ९ नवम्बर २०२० को प्रदर्शित होने जा रही है। पहले यह फिल्म १ मई २०२० को प्रदर्शित हो रही थी। लेकिन, कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण फिल्म की रिलीज़ ६ नवम्बर कर दी गई। इस फिल्म में अभिनेत्री स्कारलेट जोहानसन टाइटल रोल कर रही हैं।

कैप्टेन मार्वल के बाद ब्लैक विडो 
ब्लैक विडो मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स की दूसरी फीमेल सुपर हीरो फिल्म होगी। इस स्टूडियो की पहली फीमेल सुपर हीरो फिल्म कैप्टेन मार्वल २०१९ को प्रदर्शित हुई थी। ब्लैक विडो बेशक मार्वल की दूसरी महिला सुपर हीरो फिल्म है। लेकिन, ऐसा पहली बार होगा, जब स्कारलेट जोहानसन पहली बार किसी फिल्म में सुपर हीरो की एकल भूमिका कर रही होंगी।

आठवी बार ब्लैक विडो
ब्लैक विडो, पिछले साल मैरिज स्टोरी और जोजो रैबिट के लिए दो ऑस्कर पुरस्कारों के लिए नामित अभिनेत्री स्कारलेट जोहांसन की पहली सोलो फीमेल सुपर हीरो फिल्म ज़रूर है। लेकिन, वह पहली बार किसी फिल्म में ब्लैक विडो की भूमिका नहीं करने जा रही है। वह, अपने करियर में आठवी बार सुपर पॉवर रखने वाली नताशा रोमानोफ़ की भूमिका कर रही होंगी।

आयरन मैन २ में पहली बार
मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स की पहली सुपर हीरो फिल्म आयरन मैन २००८ में प्रदर्शित हुई थी। मार्वल ने अपनी दूसरी फिल्म आयरन मैन २ (२०१०) से नताशा रोमानोफ़ उर्फ़ ब्लैक विडो के चरित्र का दर्शकों से परिचय करा दिया था। इस फिल्म के बाद, स्कारलेट द अवेंजर्स (२०१२), अवेंजर्स एज ऑफ़ उल्ट्रॉन (२०१५), थॉर रगनरॉक (२०१७), इनफिनिटी वार (२०१८), कप्तान मार्वल (२०१९), अवेंजर्स एन्डगेम (२०१९) में नताशा रोमानोफ़ उर्फ़ ब्लैक विडो की भूमिका कर चुकी हैं।

पहली पसंद एमिली ब्लंट
मार्वल की आठ बार की ब्लैक विडो स्कारलेट जोहानसन, इस भूमिका के लिए वास्तव में पहली पसंद नहीं थी। आयरन मैन २ के निर्देशक जॉन फेवरो इस भूमिका के लिए एमिली ब्लंट को लेना चाहते थे। एमिली के मना करने के बाद उनकी जगह स्कारलेट ने ले ली। हालाँकि, स्कारलेट को इस बात का दुःख नहीं कि वह ब्लैक विडो के लिए जॉन की पहली पसंद नहीं थी। लेकिन, यह भी उतना ही सच है कि आयरन मैन २ के बाद, स्कारलेट ने  जॉन फेवरो के साथ कोई दूसरी फिल्म नहीं की। 

Sunday, 16 February 2020

Ludo के बाद Coolie no १ से पहले Black Widow



हॉलीवुड की फ़िल्में, अब भारतीय बॉक्स ऑफिस पर बड़े पैमाने पर और बेधड़क बड़ी फिल्मों के सामने रिलीज़ हो रही हैं। २२ मई को, भारतीय बॉक्स ऑफिस पर, जब बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्मों सलमान खान की राधे और अक्षय कुमार की लक्ष्मी बॉम्ब टकरा रही है । इसे त्रिकोणीय बना देगी विन डीजल की फिल्म फ़ास्ट एंड फ्यूरियस ९ । मगर, इस टकराव से तीन हफ्ता पहले भारत के बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाना शुरू कर देगी हॉलीवुड की फिल्म ब्लैक विडो । सोलो लेडी सुपर हीरो फिल्म ब्लैक विडो, अमेरिका में रिलीज़ से एक दिन पहले ३० अप्रैल को भारत में रिलीज़ होगी । यूएसएसआर की जासूसी संस्था केजीबी को पैदा होते ही सौंप दी गई नताशा रोमानोवा उर्फ़ ब्लैक विडो को सोवियत रूस के विघटन के बाद, सरकारी खतरे का सामना करना पड़ रहा है । सरकार उसे मार देना चाहती है । अपने अतीत से भागते हुए ब्लैक विडो आज के  न्यू यॉर्क में शील्ड के एजेंट के तौर पर काम कर रही है । इस में नताशा रोमानोवा से ब्लैक विडो के जन्म का कथानक भी देखने को मिलेगा । फिल्म की शुरुआत कैप्टेन अमेरिका सिविल वॉर के बाद के समय से होगी । फिल्म दर्शकों ने, अभी तक ब्लैक विडो को कभी आयरन मैन तो कभी कैप्टेन अमेरिका या कभी मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स के दूसरे सुपर हीरो के साथ देखा है । ब्लैक विडो में नताशा अपनी शक्तियों का अकेले भी प्रदर्शन करेगी । इस फिल्म में भी अभिनेत्री स्कारलेट जोहानसन ब्लैक विडो की भूमिका करेंगी । यह उनकी ब्लैक विडो के तौर पर पहली सुपर हीरो होगी । भारतीय दर्शकों के बीच ब्लैक विडो का क्रेज है । यह फिल्म के वितरक वाल्ट डिज्नी स्टूडियोज अच्छी तरह से जानते हैं । इसीलिए फिल्म को एक दिन पहले हिंदी और अंग्रेजी के अलावा भारत की चार दूसरी भाषाओँ तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज़ किया जाएगा । हालाँकि, इस ब्लैक विडो के लिए ख़ास मुकाबला नहीं । क्योंकि ब्लैक विडो, २४ अप्रैल को निर्देशक अनुराग बासु की फिल्म लूडो की रिलीज़ के बाद तथा १ मई को डेविड धवन की फिल्म कुली नंबर १ रिलीज़ से एक दिन पहले रिलीज़ हो रही है ।

Friday, 14 February 2020

एक Black Widow तीन किरदार


हॉलीवुड के स्टूडियोज भारत को तरजीह दे रहे हैं। उनके द्वारा अपनी फिल्मों को प्रमुख अमेरिकी बजार से भी पहले प्रदर्शित करने से इसकी पुष्टि भी होती है। ऑस्ट्रेलियाई निर्देशक केट शार्टलैंड निर्देशित लेडी सुपर हीरो फिल्म ब्लैक विडो, अमेरिका में रिलीज़ की तारीख़ १ मई से एक दिन पहले ३० अप्रैल को रिलीज़ कर रहे हैं। भारत और अमेरिका के टाइम फ्रेम के लिहाज़ से इन दो तारीखों में रिलीज़ यह फिल्म एक ही दिन रिलीज़ साबित होगी।

दर्शकों में ब्लैक विडो की पहचान
भारतीय दर्शकों के दिलोदिमाग पर हॉलीवुड फिल्मों के सुपर हीरो का कब्ज़ा है। पहले आयरन मैन २ से शुरुआत करते हुए अभिनेता स्कारलेट जोहानसन ने द एवेंजरस, कैप्टेन अमेरिका द विंटर सोल्जर, एवेंजरस एज ऑफ़ उल्ट्रॉन, कैप्टेन अमेरिका सिविल वॉर, एवेंजरस इनफिनिटी वॉर तथा एवेंजरस एन्डगेम में ब्लैक विडो के तौर पर भारतीय दर्शकों को अपना मुरीद बना रखा है।

छह भारतीय भाषाओँ में
इस भांपते हुए ही ब्लैक विडो को, भारत में कुल छः भाषाओँ हिंदी, इंग्लिश, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज़ किया जा रहा है। ब्लैक विडो की रिलीज़ की तारीख़ कुछ इस प्रकार से तय की गई है कि यह फिल्म वरुण धवन और सारा अली खान की फिल्म कुली नंबर १ से एक दिन पहले तथा निर्देशक अनुराग बासु की सितारा बहुल फिल्म लूडो की रिलीज़ के छः दिन बाद ही प्रदर्शित की जा रही है। यानि चैन किसी को भी नहीं लेने देगी ब्लैक विडो।

नताशा रोमानॉफ़: मूल ब्लैक विडो
नताशा रोमानॉफ़ को बचपन से ही केजीबी द्वारा प्रशिक्षित किया गया था। अब वह शील्ड के लिए काम कर रही है। केजीबी, ब्लैक विडो की सुरक्षा के लिए कितनी चिंतित है, इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि दो अन्य लड़कियों को भी ब्लैक विडो के रूप में प्रशिक्षित किया जा चुका है।

दूसरी दो ब्लैक विडो

मूल ब्लैक विडो यानि नताशा रोमानोफ़ को केजीबी ने प्रशिक्षित किया है। वह खुद के अस्तित्व की तलाश में हैं। इस भूमिका को स्कारलेट जोहांसन ने किया है। मेलीना वोस्तोकोफ़, अनुभवी जासूस है। जिसे सोवियत रूस की जासूसी संस्था ने ब्रेनवाश कर ब्लैक विडो के तौर पर प्रशिक्षित किया है। इस भूमिका को रेचेल वैस ने किया है। येलेना बेलोवा तीसरी ब्लैक विडो है। इसे भी केजीबी ने प्रशिक्षित किया है. इस भूमिका को फ्लोरेंस पुह ने किया है।

Wednesday, 5 February 2020

Black Widow : चार करैक्टर पोस्टर


नताशा रोमानॉफ़ को बचपन से ही केजीबी द्वारा प्रशिक्षित किया गया था। अब वह शील्ड के लिए काम कर रही है। केजीबी, ब्लैक विडो की सुरक्षा के लिए कितनी चिंतित है, इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि दो अन्य लड़कियों को भी ब्लैक विडो के रूप में प्रशिक्षित किया जा चुका है।


मूल ब्लैक विडो यानि नताशा रोमानोफ़ को केजीबी ने प्रशिक्षित किया है। वह खुद के अस्तित्व की तलाश में हैं। इस भूमिका को स्कारलेट जोहांसन ने किया है।


मेलीना वोस्तोकोफ़, अनुभवी जासूस है। जिसे सोवियत रूस की जासूसी संस्था ने ब्रेनवाश कर ब्लैक विडो के तौर पर प्रशिक्षित किया है। इस भूमिका को रेचेल वैस ने किया है। 


येलेना बेलोवा तीसरी ब्लैक विडो है। इसे भी केजीबी ने प्रशिक्षित किया है. इस भूमिका को फ्लोरेंस पुह ने किया है।


अलेक्सेई शास्ताकोव केजीबी में, कैप्टेन अमेरिका के समकक्ष है। वह रोमानॉफ़ को बचपन से जानता है।वह रोमानॉफ़ का पिता समान है। उसे रेड गार्डियन के तौर पर भी जाना जाता है। इस भूमिका को डेविड हारबर कर रहे हैं। 





Friday, 6 December 2019

एक दिन पहले भारत में Black Widow


मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स (एमसीयू) की महिला सुपर हीरो नताशा रोमानोफ़ उर्फ़ ब्लैक विडो पर एकल चरित्र (solo character) फिल्म ब्लैक विडो प्रदर्शित होने जा रही है। यह फिल्म एमसीयू की २४वी फिल्म है।  इस फिल्म का निर्देशन केट शॉर्टलैंड कर रही हैं। केट की साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म बर्लिन सिंड्रोम (२०१७) को बॉक्स ऑफिस पर सफलता और समालोचकों की प्रशंसा, दोनों ही मिली थी।

मार्वेल की ब्लैक विडो स्कारलेट जोहांसन
ब्लैक विडो में, महिला सुपर हीरो की भूमिका स्कारलेट जोहांसन कर रही हैं।  स्कारलेट ने ही, मार्वल की तमाम सुपर हीरो फिल्मों में ब्लैक विडो के काल्पनिक किरदार को परदे पर जीवंत किया है। वह भारत के हॉलीवुड फिल्म प्रेमियों में ब्लैक विडो के तौर पर ही पहचानी जाती हैं।

आयरन मैन २ से डेब्यू
रशियन जासूस नताशा रोमानॉफ़ उर्फ़ ब्लैक विडो का पहली बार परिचय रॉबर्ट डाउनी जूनियर की सुपरहीरो फिल्म आयरन मैन २ से हुआ था। २०१२ में प्रदर्शित फिल्म द अवेंजर्स में, स्कारलेट जोहांसन ने ब्लैक विडो की शक्तियों का परिचय दर्शकों से कराया था।  इसके बाद, ब्लैक विडो को अवेंजर्स के दस्ते में जगह मिल गई।

सुपर हीरो फिल्मों की ब्लैक विडो
स्कारलेट जोहांसन ने, बाद की तमाम सुपरहीरो फिल्मों कैप्टेन अमेरिका : द विंटर सोल्जर, कैप्टेन अमेरिका सिविल वॉर, अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर, कैप्टेन मार्वल और अवेंजर्स एन्डगेम में ब्लैक विडो की भूमिका की थी। हालाँकि, अवेंजर्स एन्डगेम में, ब्लैक विडो अपना बलिदान दे देती है। लेकिन, एमसीयू ने इस चरित्र को सोलो सुपरहीरो फिल्म के तौर पर पुनर्जीवित कर दिया है।

कैसे हुई जीवित ब्लैक विडो
एन्डगेम में अंत हो जाने के बावजूद नताशा रोमानॉफ़ ब्लैक विडो में कैसे जीवित की जायेगी ? दरअसल, ब्लैक विडो का कथानक कैप्टेन अमेरिका :सिविल वॉर की घटनाओं के बाद और अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर से पहले का है। मार्वेल की फिल्मों की यात्रा में ब्लैक विडो एक रुसी जासूस, भाड़े में हत्या करने वाली और अवेंजर्स के तौर पर पहचानी जाती है। लेकिन, ब्लैक विडो में नताशा रोमानॉफ़ का वास्तविक परिचय जानने को मिलेगा।

सबसे पहले भारत में
इसे देखते हुए, ताकि भारतीय दर्शक ब्लैक विडो के चरित्र से परिचित हो सकें स्कारलेट जोहांसन की फिल्म ब्लैक विडो को एक दिन पहले यानि ३० अप्रैल २०१९ को प्रदर्शित करने का निर्णय लिया है।  यह फिल्म इंग्लिश के अलावा हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ सहित छह भाषाओँ में प्रदर्शित की जाएगी। इस फिल्म में रॉबर्ट डाउनी जूनियर भी टोनी स्टार्क उर्फ़ आयरन मैन की भूमिका में दिखाई देंगे।

Saturday, 19 November 2016

घोस्ट इन द शैल में स्कारलेट जॉनसन

घोस्ट इन द शैल में स्कारलेट जॉनसन
सैनन माँगा सीरीज के बतौर प्रकाशित घोस्ट इन द शैल पर कई टीवी फ़िल्में और एनीमेशन सीरीज बनाई जा चुकी हैं। इस सीरीज की रचना मसामुने शिरोव ने की थी।   इस जापानी सीरीज पर फिल्म का निर्देशन रूपर्ट सैंडर्स कर रहे हैं।  रूपर्ट ने शॉर्ट फिल्मों के अलावा २०१२ में रिलीज़ एक्शन एडवेंचर फिल्म स्नो वाइट एंड द हंट्समैन का निर्देशन किया है।  घोस्ट इन द शैल विज्ञान फंतासी फिल्म है, जिसकी कहानी काल्पनिक इलीट टास्क फाॅर्स सेक्शन ९ की स्पेशल ऑप्स मेजर, जो एक मानव और साईबोर्ग हाइब्रिड है, की अपराधियों और उग्रवादियों के खतरनाक गिरोहों का विनाश करने के लिए अपनी टीम का नेतृत्व करने की है। इनके निशाने पर द लाफिंग मैन है, जिसने हंका रोबोटिक्स की तमाम टेक्नोलॉजी को ख़त्म कर दिया है ।   घोस्ट इन द शैल में मेजर का किरदार अभिनेत्री स्कारलेट जोहांसन कर रही हैं।  उनके विश्वस्त साथी बतौ का किरदार पिलौ एस्बैक कर रहे हैं।  इसके अलावा जूलिएट बिनोशे, ताकेशी कितानो, माइकल पिट और काओरी मोमोई भी महत्वपूर्ण किरदार कर रहे हैं।  घोस्ट इन द शैल अगले साल ३१ मार्च को प्रदर्शित हो रही है।