Showing posts with label Marvel Cinematic Universe. Show all posts
Showing posts with label Marvel Cinematic Universe. Show all posts

Wednesday 3 June 2020

Scarlette Johansson आठवी बार ब्लैक विडो

मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स की फीमेल सुपरहीरो फिल्म ब्लैक विडो ९ नवम्बर २०२० को प्रदर्शित होने जा रही है। पहले यह फिल्म १ मई २०२० को प्रदर्शित हो रही थी। लेकिन, कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण फिल्म की रिलीज़ ६ नवम्बर कर दी गई। इस फिल्म में अभिनेत्री स्कारलेट जोहानसन टाइटल रोल कर रही हैं।

कैप्टेन मार्वल के बाद ब्लैक विडो 
ब्लैक विडो मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स की दूसरी फीमेल सुपर हीरो फिल्म होगी। इस स्टूडियो की पहली फीमेल सुपर हीरो फिल्म कैप्टेन मार्वल २०१९ को प्रदर्शित हुई थी। ब्लैक विडो बेशक मार्वल की दूसरी महिला सुपर हीरो फिल्म है। लेकिन, ऐसा पहली बार होगा, जब स्कारलेट जोहानसन पहली बार किसी फिल्म में सुपर हीरो की एकल भूमिका कर रही होंगी।

आठवी बार ब्लैक विडो
ब्लैक विडो, पिछले साल मैरिज स्टोरी और जोजो रैबिट के लिए दो ऑस्कर पुरस्कारों के लिए नामित अभिनेत्री स्कारलेट जोहांसन की पहली सोलो फीमेल सुपर हीरो फिल्म ज़रूर है। लेकिन, वह पहली बार किसी फिल्म में ब्लैक विडो की भूमिका नहीं करने जा रही है। वह, अपने करियर में आठवी बार सुपर पॉवर रखने वाली नताशा रोमानोफ़ की भूमिका कर रही होंगी।

आयरन मैन २ में पहली बार
मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स की पहली सुपर हीरो फिल्म आयरन मैन २००८ में प्रदर्शित हुई थी। मार्वल ने अपनी दूसरी फिल्म आयरन मैन २ (२०१०) से नताशा रोमानोफ़ उर्फ़ ब्लैक विडो के चरित्र का दर्शकों से परिचय करा दिया था। इस फिल्म के बाद, स्कारलेट द अवेंजर्स (२०१२), अवेंजर्स एज ऑफ़ उल्ट्रॉन (२०१५), थॉर रगनरॉक (२०१७), इनफिनिटी वार (२०१८), कप्तान मार्वल (२०१९), अवेंजर्स एन्डगेम (२०१९) में नताशा रोमानोफ़ उर्फ़ ब्लैक विडो की भूमिका कर चुकी हैं।

पहली पसंद एमिली ब्लंट
मार्वल की आठ बार की ब्लैक विडो स्कारलेट जोहानसन, इस भूमिका के लिए वास्तव में पहली पसंद नहीं थी। आयरन मैन २ के निर्देशक जॉन फेवरो इस भूमिका के लिए एमिली ब्लंट को लेना चाहते थे। एमिली के मना करने के बाद उनकी जगह स्कारलेट ने ले ली। हालाँकि, स्कारलेट को इस बात का दुःख नहीं कि वह ब्लैक विडो के लिए जॉन की पहली पसंद नहीं थी। लेकिन, यह भी उतना ही सच है कि आयरन मैन २ के बाद, स्कारलेट ने  जॉन फेवरो के साथ कोई दूसरी फिल्म नहीं की। 

Wednesday 17 July 2019

Taika Waititi की वापसी Thor 4 में Chris Hemsworth


  
मार्वल स्टूडियोज (Marvel Studios) की फेज ४ योजना को लेकर सुगबुगाहट शुरू हो गई है। खबर है कि इस फेज की एक फिल्म थॉर ४ (Thor 4) भी होगी।

इस फिल्म की ख़ास बात यह होगी कि २०१७ की फिल्म थॉर राग्नारोक के निर्देशक तयक वेतिति (Taika Waititi) थॉर ४ का लेखन और निर्देशन दोनों ही करेंगे। चौथी थॉर फिल्म में गॉड ऑफ़ थंडर की भूमिका भी क्रिस हैम्सवर्थ (Chris Hemsworth) ही करेंगे।

हालाँकि, फिलवक्त मार्वल स्टूडियोज का पूरा ध्यान अपनी इस साल की फिल्मों कैप्टेन मार्वल (Captain Marvel) और स्पाइडर मैन फार फ्रॉम होम (Spider Man Far From Home) के कारोबार पर ही लगा हुआ है। लेकिन, अभिनेता और निर्देशक जोड़ी  थॉर ४ में वापसी को लेकर काफी उत्साहित हैं और अपने तरफ से लगातार संकेत दे रहे हैं।

थॉर ४ का कथानक बताया नहीं जा रहा है। लेकिन, अवेंजर्स एन्डगेम (Avengers Endgame) से कुछ अंदाजा लगाया जा सकता है। इस फिल्म में, थॉर ब्रह्माण्ड में स्टार लार्ड और गार्डियनस के बीच लौट जाता है। इससे यह तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि अगला थॉर गार्डियनस ऑफ़ द गैलेक्सी के किसी वॉल्यूम में दिखाई दे।

क्रिस हेमस्वॉर्थ ने थॉर की भूमिका २०११ में की थी। थॉर के तौर पर क्रिस की सोलो थोर फिल्म द डार्क वर्ल्ड थी। इस फिल्म को सफलता नहीं मिली। लेकिन तयक वेतिति ने थॉर को रग्नारॉक के ज़रिये नया जन्म दिया। इस फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों दोनों ने ही सराहा और पसंद किया। फिल्म ने वर्ल्डवाइड ८५३ मिलियन डॉलर का कारोबार किया।

उम्मीद की जाती है कि टिकी के आने के बाद थॉर को सोलो हीरो एक तौर पर दर्शकों की मान्यता मिल जाएगी। 

Sunday 5 May 2019

कुछ ऐसे बही Bollywood के देश में Hollywood की हवा !


बॉक्स ऑफिस पर कोलाहल क्या होता है, इसे हॉलीवुड की दो दर्जन से ज्यादा सुपर पॉवर रखने वाले हीरोज की फिल्म एवेंजरस एन्डगेम ने फिर से परिभाषित कर दिया । यह बात कम से कम, हिंदुस्तान के बॉक्स ऑफिस के लिहाज़ से तो कही ही जा सकती है । बॉलीवुड के तमाम खान और कुमार शर्मिंदा हो कर कहीं कोने में पड़े होंगे । एन्डगेम ने, बॉलीवुड के कथित सुपर स्टारों की पोल खोल दी है । इस फिल्म ने, हॉलिडे वीकेंड में खड़े किये गए इन सुपर सितारों के बॉक्स ऑफिस के महल को ध्वस्त कर दिया है । यह फिल्म सिर्फ दो दिनों में १०० करोड़ का कारोबार करने का कारनामा कर  चुकी है । वह भी बिना किसी त्यौहार के ! इसे ध्वस्त करना तो फिलहाल किसी बॉलीवुड स्टार के बूते की बात नहीं लग रही है ।

पहले दिन ही ध्वस्तीकरण
एवेंजरस एन्डगेम ने, बिना किसी हॉलिडे वीकेंड के दर्शकों को कैसे खींचा जा सकता है, इसे साबित कर दिया है । यह फिल्म पहले दो दिनों में, बिना किसी गिरावट को दर्ज किये १०५ करोड़ से ज़्यादा का कारोबार कर चुकी है । दो दिनों में १०० करोड़ कमाने का ऐसा कारनामा कोई हिंदी फिल्म दर्ज नहीं कर सकी है । इस फिल्म ने आमिर खान की पिछले साल दिवाली वीकेंड पर रिलीज़ फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान के ५२.२५ करोड़ के कीर्तिमान को ध्वस्त करते हुए, पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर ५३.१० करोड़ की कमाई का आंकड़ा दर्ज करा लिया है । इस फिल्म का बिना किसी छुट्टी वाले वीकेंड के १६५ करोड़ तक पहुँचने की उम्मीद की जा रही है । यह पहली ऎसी हॉलीवुड फिल्म बन सकती है, जो हिन्दुस्तानी बॉक्स ऑफिस पर ४०० करोड़ क्लब की शुरुआत कर देगी । अलबत्ता, एवेंजरस एन्डगेम से आगे, दक्षिण की दो फ़िल्में तेलुगु फिल्म बाहुबली २ द कांक्लुजन और तमिल फिल्म २.० हैं । इन दोनों फिल्मों के हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु संस्करणों ने पहले दिन  क्रमशः १२२ करोड़ और ५४ करोड़ का कारोबार किया था ।

जुरैसिक पार्क से हुई थी शुरुआत
आज याद आ रहा है, हॉलीवुड की फिल्मों का हिंदुस्तान में सफ़र ! १९९३ में रिलीज़ फिल्म जुरैसिक पार्क ने पूरी दुनिया में तहलका मचा रखा था । दुनिया के नक़्शे से लुप्त हो गए विशालकाय डायनासोर ने भारतीय दर्शकों को चकित कर दिया । हालाँकि, यह फिल्म काफी देर से १४ अप्रैल १९९४ को हिंदुस्तान में रिलीज़ हुई थी । लेकिन, इस फिल्म ने भारत के आम दर्शकों का परिचय हॉलीवुड की विज्ञान फंतासी फिल्मों से करवा दिया । स्टीवन स्पीलबर्ग की इस फिल्म ने बॉलीवुड के बॉक्स ऑफिस पर हॉलीवुड फिल्मों के अंगद पाँव की शुरुआत कर दी थी । इसके बाद, जेम्स कैमरून की फिल्म टाइटैनिक ने, भारतीय बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया । इस फिल्म को आज की तरह डब कर रिलीज़ नहीं किया गया था । टाइटैनिक मूल इंग्लिश में ही रिलीज़ हुई थी । दुनिया के देशों में १९९७ में रिलीज़ यह फिल्म भारत में १३ मार्च १९९८ को रिलीज़ हुई टाइटैनिक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, उस साल टॉप में रही करण जौहर की फिल्म कुछ कुछ होता है से पीछे था । जुरैसिक पार्क ने जहाँ, आज के लिहाज़ से १२५ करोड़ का नेट किया, वहीँ टाइटैनिक ने ५५८ करोड़ का कारोबार कर डाला । इसके साथ ही, बॉक्स ऑफिस इंडिया पर हॉलीवुड का जादू चल गया ।

इतिहास रचाने वाली सात फ़िल्में
जिन हॉलीवुड फिल्मों ने, समय समय पर, भारत के बॉक्स ऑफिस पर कमाई का कीर्तिमान रचा था, ऐसी सात फ़िल्में उल्लेखनीय हैं । जुरैसिक पार्क (१९९४) और टाइटैनिक (१९९८) के बाद लम्बे समय तक हॉलीवुड की फ़िल्में ख़ामोश रही । ऐसा कोई कलेक्शन नहीं हुआ, जिससे बॉक्स ऑफिस के  पंडित चौंकते । मगर, पहले २००७ में रिलीज़ स्पाइडर-मैन ३ और फिर २०१२ (२००९), फ़ास्ट एंड फ्युरिअस ७ (२०१५), द जंगल बुक (२०१६) और एवेंजरस: इनफिनिटी वॉर (२०१८) ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अपने कलेक्शन को यादगार बना दिया । इन फिल्मों ने संकेत दे दिया था कि हिंदुस्तान के बॉक्स ऑफिस पर तूफ़ान आने वाला है । एवेंजरस इनफिनिटी वॉर ने भारत में २००० स्क्रीन्स पर रिलीज़ हो कर पहले दिन ३१.३० करोड़ का कारोबार किया था ।



५० करोड़ से ऊपर हॉलीवुड की फ़िल्में
जुरैसिक पार्क ने, भारत में हॉलीवुड की फिल्मों को जो बढ़िया शुरुआत दी थी, उसका फायदा आगामी फिल्मों को मिला । हॉलीवुड फिल्म निर्माताओं की निगाहों में हिंदुस्तान के दर्शक चढ़ गए । भारत एक बड़ा बाज़ार नज़र आने लगा था। पहले सिर्फ अंग्रेजी में रिलीज़ की जाने वाली हॉलीवुड फ़िल्में हिंदी और दूसरी भारतीय भाषाओँ मुख्यतः तमिल और तेलुगु में रिलीज़ की जाने लगी । आज स्थिति यह है कि हॉलीवुड की फिल्मों के इंग्लिश संस्करण से कहीं बहुत ज्यादा कारोबार भारतीय भाषाओँ में डब संस्करण करते हैं । एवेंजरस एन्डगेम से पहले एवेंजरस की ही फिल्म इनफिनिटी वॉर ने २२८.४७ करोड़ के कारोबार का कीर्तिमान स्थापित किया था । द जंगल बुक (२०१६) सिर्फ १३ करोड़ से भी कम के अंतर से २०० का आंकड़ा तो दर्ज नहीं करा पाई । लेकिन, १८७.७४ करोड़ का उम्दा कलेक्शन आपने नाम दर्ज करा ले गई । इसके बाद फ़ास्ट एंड फ़ुरियस ७ (२०१५) ९७.८६ करोड़, जुरैसिक वर्ल्ड (२०१५) ९०.६२ करोड़, फ़ास्ट एंड फ़ुरियस ८ (२०१७) ८६.७९ करोड़, कैप्टेन मार्वेल   (२०१९) ८५ करोड़, जुरैसिक वर्ल्ड : फालेन किंगडम (२०१८) ८२.८१ करोड़, मिशन इम्पॉसिबल फॉलआउट (२०१८) ७९ करोड़, एवेंजरस एज ऑफ़ उल्ट्रॉन (२०१५) ७६.४८ करोड़, २०१२ (२००९) ६३.६६ करोड़, द कांजुरिंग २ (२०१६) ६२.४३ करोड़, लाइफ ऑफ़ पाई (२०१२) ६१.१९ करोड़, थॉर रग्नारॉक  (२०१७) ६०.०४ करोड़, कैप्टेन अमेरिका सिविल वॉर (२०१६) ५९.३१ करोड़, द अमेजिंग स्पाइडर-मैन २ (२०१४) ५७.८२ करोड़ और स्पाइडर-मैन होमकमिंग (२०१७) ५७.५५ करोड़ ने बढ़िया कारोबार कर भारतीय बॉक्स ऑफिस पर हॉलीवुड फिल्मों के पैर मज़बूती से जमा दिए ।

दुनिया के नक़्शे में भारतीय बॉक्स ऑफिस
एवेंजरस एन्डगेम के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने भारत के बॉक्स ऑफिस को दुनिया के मानचित्र में स्थापित कर दिया है।  इस फिल्म के कारण भारत का  बॉक्स ऑफिस कारोबार के  लिहाज़ से चौथी पायदान पर आ गया है। एवेंजर्स एन्डगेम ने पहले दिन उत्तर अमेरिका में १५७ मिलियन डॉलर का ग्रॉस किया था।  इस लिहाज़ से चीन का दूसरा स्थान था।  एन्डगेम ने चीन में १०७.६ मिलियन डॉलर की संख्या दर्ज कराई।  तीसरे  स्थान पर और भारत से ऊपर यूनाइटेड किंगडम रहा, जहाँ एन्डगेम का पहला दिन १५.३ मिलियन डॉलर का दर्ज हुआ। भारत में इस फिल्म ने ९.०५ मिलियन डॉलर यानि ६३.२१ करोड़ का ग्रॉस कर दिखाया। 

हॉलीवुड फिल्मों की सुपर पॉवर !
इंडियन बॉक्स ऑफिस पर, देर से ही सही, बड़ी तेज़ी के साथ हॉलीवुड फिल्मों ने अपना ज़बरदस्त दबदबा कायम कर लिया है । जुरैसिक पार्क सीरीज में डायनासोर फिल्मों का भारत में क्रेज है । इसी का नतीजा था कि जुरैसिक वर्ल्ड फालेन किंगडम उतनी सशक्त फिल्म न होने के बावजूद भारतीय दर्शकों से ८२.२१ करोड़ का कारोबार ले सकी । सुपर हीरो के लिहाज से, बिना शक स्पाइडर-मैन सर्वश्रेष्ठ है । यह फिल्म भारत में हॉलीवुड की टॉप फिल्मों में ७वे नंबर पर है । इसी प्रकार से टॉम क्रूज़ की मिशन इम्पॉसिबल सीरीज की फ़िल्में हिंदुस्तान में पसंद की जाती हैं । लेकिन, इस सीरीज की पिछली क़िस्त फॉलआउट को सबसे बड़ी सफलता मिली ।

क्या मार्वेल के सुपर हीरोज का एन्डगेम ?
मार्वेल कॉमिक्स के सुपर हीरो पर आधारित मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स की सुपर हीरो फिल्मों की शुरुआत २००८ में आयरन मैन की रिलीज़ के साथ हुई थी । एवेंजर्स एन्डगेम इस यूनिवर्स की २२वी और आखिरी फिल्म है । इस दौरान, आयरन मैन, हल्क, थॉर, कैप्टेन अमेरिका, गार्डियनस ऑफ़ गैलेक्सी, अंट मैन, डॉक्टर स्ट्रेंज, ब्लैक पैंथर और कैप्टेन मार्वेल जैसे सुपर हीरोज का परदे पर जन्म हुआ । लगभग इन सभी सुपर हीरोज को भारतीय दर्शकों ने पसंद किया । यह किरदार हिंदुस्तान के दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना पाने में कामयाब हुए । एवेंजर्स एन्डगेम के साथ इन सुपर हीरोज फिल्मों का अंत हो रहा है । लेकिन मार्वल के सुपर हीरोज का अंत नहीं होने जा रहा । यह किसी न किसी रूप में हिन्दुस्तानी दर्शकों के सामने आते रहेंगे और अपनी जगह बनाने का प्रयास करते रहेंगे ।

Wednesday 2 May 2018

आज ही के दिन बना था मार्वल के सुपरहीरोज़ का सिनेमेटिक यूनिवर्स !

दस साल पहले, मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स की पहली फिल्म आयरन मैन रिलीज़ हुई थी। टोनी स्टार्क उर्फ़ आयरन मैन के सुपर हीरोइज़्म वाली आयरन मैन को बड़ी सफलता मिली थी। १४० मिलियन डॉलर के बजट से बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ५८५.२ मिलियन डॉलर का कारोबार किया था।  फिल्म से अभिनेता रॉबर्ट डाउनी जूनियर सुपरहीरो  आयरन-मैन के तौर पर स्थापित हो गए। आज जबकि मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स की २२ सुपरहीरो वाली फिल्म अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर पूरी दुनिया में धूम मचा रही है, इस यूनिवर्स के तमाम सुपर हीरो के बारे में जानकारी करना दिलचस्प होगा।  
मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स ने पांच फेज का ऐलान करते हुए, हर फेज में सुपरहीरो फिल्मों का खुलासा किया। फेज १ से लेकर ५ तक की फिल्मों पर एक नज़र 
आयरन मैन- इस सुपर हीरो किरदार आयरन मैन पर पहली फिल्म २ मई २००८ को रिलीज़ हुई थी।
द इनक्रेडिबल हल्क - इस फिल्म का सुपर हीरो दैत्याकार हल्क था। यह फिल्म १३ जून २०१८ को रिलीज़ हुई थी।  
आयरन मैन २- सुपर हीरो आयरन मैन पर दूसरी फिल्म आयरन मैन २, ७ मई २०१० को रिलीज़ हुई।  
थॉर - इस सुपर हीरो फिल्म का सुपरहीरो मार्वेल कॉमिक्स का थॉर था।  फिल्म ६ मई २०११ को रिलीज़ हुई थी।  
कैप्टेन अमेरिका द फर्स्ट एवेंजर - मार्वल कॉमिक्स के चौथे सुपर हीरो केप्टेन अमेरिका पर इस फिल्म का प्रदर्शन २२ जुलाई २०११ को हुआ था।  
मार्वेल्स द एवेंजर्स - इस फिल्म में मार्वल कॉमिक्स के कई सुपर हीरो किरदार शामिल थे।  इनमे आयरन मैन. कैप्टेन अमेरिका, हल्क और थॉर पर केंद्रित फ़िल्में पहले फेज में बनाई जा चुकी थी।  ब्लैक विडो को आयरन मैन २ में पहली बार देखा गया। लोकी को पहली बार थॉर में देखा गया।  यह फिल्म ४ मई २०१२ को रिलीज़ हुई थी।  
मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स की फिल्मों की पहली फेज द अवेंजर्स के साथ २०१२ में ख़त्म हो गई। मार्वेल की फिल्मों की दूसरी फेज की शुरुआत एक बार फिर आयरन मैन से ही हुई।  
आयरन मैन ३- टोनी स्टार्क उर्फ़ आयरन मैन की दूसरी सुपर हीरो फिल्म ३ मई २०१३ को रिलीज़ हुई थी।
थॉर : द डार्क वर्ल्ड - सुपर हीरो थॉर की दूसरी फिल्म ८ नवंबर २०१३ को रिलीज़ हुई थी।  
कैप्टेन अमेरिका : द विंटर सोल्जर- कैप्टेन अमेरिका युद्ध भूमि से एक बार फिर जीवित हो उठा था।  यह दूसरी फिल्म ४ अप्रैल २०१४ को रिलीज़ हुई थी।  
गार्डियंस ऑफ़ द गैलेक्सी - मार्वेल कॉमिक्स के कुछ दूसरे सुपर हीरो ब्रह्माण्ड की रक्षा कर रहे थे।  गार्डियंस ऑफ़ द गैलेक्सी में पीटर क्विल/स्टार-लार्ड, गमोरा, ड्रक्स द डिस्ट्रॉयर, ग्रूट, राकेट, रोनन, आदि सुपर पावर रखने वाले किरदार शामिल थे। यह फिल्म १ अगस्त २०१४ को रिलीज़ हुई।  
अवेंजर्स; एज ऑफ़ उल्ट्रॉन - पहली अवेंजर्स फ़िल्म के सुपर हीरो किरदारों के साथ दूसरे किरदारों को शामिल कर बनी दूसरी अवेंजर्स १ मई २०१५ को रिलीज़ हुई।  
अंट-मैन - स्कॉट लैंड को चींटी बन सकने की शक्ति मिल जाती है।  इस सूक्ष्म शरीर वाले सुपर हीरो पर फिल्म १७ जुलाई २०१५ को रिलीज़ हुई।  
अंट-मैन के साथ सिनेमेटिक यूनिवर्स की दूसरी फेज ख़त्म हो गई। मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स की तीसरी फेज की फिल्मों की शुरुआत कैप्टेन अमेरिका की फिल्म से हुई।  
कैप्टेन अमेरिका : सिविल वॉर- कैप्टेन मैन के सुपर हीरो कारनामों वाली यह फिल्म ६ मई २०१६ को रिलीज़ हुई थी।   
डॉक्टर स्ट्रेंज- मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स के डॉक्टर सुपर हीरो पर यह फिल्म ४ नवंबर २०१६ को रिलीज़ हुई।  
गार्डियंस ऑफ़ द गैलेक्सी वॉल्यूम २- ब्रह्माण्ड की रक्षा कर रहे सुपर हीरोज पर यह फिल्म ५ मई २०१७ को रिलीज़ हुई थी।  
स्पाइडर-मैन : होमकमिंग - मुख्य सुपर हीरो किरदार स्पाइडर- मैन की मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म ७ जुलाई २०१७ को रिलीज़ हुई थी।  
थॉर : रग्नारोक- सुपर हीरो थॉर के कारनामों वाली यह दूसरी फिल्म ३ नवंबर २०१७ को रिलीज़ हुई।  
ब्लैक पैंथर- मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स की काले सुपर हीरो वाली यह फिल्म इसी साल १६ फरवरी को रिलीज़ हुई थी।  
अवेंजर्स : इंफिनिटी वॉर - इस २२ सुपरहीरो अवेंजर्स वाली यह फिल्म २७ अप्रैल को रिलीज़ हुई है।  
अंट-मैन एंड द वास्प -  सूक्ष्म सुपर हीरो अंट-मैन पर दूसरी फिल्म ६ जुलाई २०१८ को रिलीज़ होगी।  
कैप्टेन मार्वल - मार्वेल कॉमिक्स के करैक्टर कैरोल डांवरस पर यह पहली फिल्म ८ मार्च २०१९ को रिलीज़ होगी।  
अवेंजर्स की अनाम फिल्म- यह फिल्म ३ मई २०१९ को रिलीज़ होगी।  
स्पाइडर-मैन होमकमिंग सीक्वल - यह फिल्म ५ जुलाई २०१९ को रिलीज़ होगी।  
गार्डियंस ऑफ़ द गैलेक्सी वॉल्यूम - यह फिल्म २०२० में रिलीज़ होगी।  

३०० करोड़ की फिल्म साहो का ९० करोड़ का क्लाइमेक्स - पढ़ने के लिए क्लिक करें