रणबीर कपूर के साथ नुसरत भरुचा या दीपिका
पादुकोण !
मार्च में यह खबर थी कि निर्माता
भूषण कुमार और लव रंजन की अनाम फिल्म में
नायिका की भूमिका दीपिका पादुकोण करेंगी।
इस फिल्म में, रणबीर कपूर और अजय देवगन की मरदाना जोडी राजनीति के दस साल बाद बनने जा रही
थी। कभी रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण का लम्बे समय तक चला रोमांस, शादी
की दहलीज से वापस आ कर ख़त्म हो गया था, दीपिका
पादुकोण का रणबीर कपूर के साथ लव रंजन की फिल्म में होना चौंकाने वाला था। हालाँकि इस खबर की पुष्टि नहीं की गई। लेकिन, अब खबरों में नुसरत भरुचा आ गई है । सवाल है कि
लव रंजन की अनाम फिल्म की नायिका कौन होगी ? दीपिका पादुकोण या नुसरत भरुचा !
रणबीर कपूर चाहते हैं कि दीपिका पादुकोण के साथ उनकी जोड़ी फिर से बनाई जाए । जबकि,
लव रंजन का झुकाव नुसरत भरुचा की ओर है । नुसरत उनकी प्रिय एक्ट्रेस है । वह लव
रंजन की तीन सफल फिल्मों की नायिका रह चुकी हैं । लव रंजन के लिए नुसरत भाग्यशाली
हैं । अब देखने वाली बात होगी कि नुसरत भरुचा और दीपिका पादुकोण के चुनाव में लव
(रंजन) जीतते है कि रणबीर के पहले लव की जीत होती है !
कलंक के बाद
अफरा तफरी में करण जौहर !
महंगे सेट्स और सितारों वाली फिल्म
कलंक के ध्वस्तीकरण से, फिल्म के निर्माता करण जौहर बौखलाए हुए
हैं। बाहुबली सीरीज की सफलता को पहले से
ही भांप लेने वाले करण जौहर खुद की फिल्म की असफलता को सूंघ नहीं सके। धर्मा प्रोडक्शंस की यह फिल्म १२० करोड़ की भारी
लागत में बनी फिल्म थी। जबकि, बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को १०० करोड़
कमाने के लाले लगे हुए हैं। इसलिए करण जौहर अपनी फिल्मों की तारीखें बदल रहे हैं। करण
जौहर की फंतासी फिल्म ब्रह्मास्त्र २० दिसंबर २०१९ को रिलीज़ होने वाली थी। इस फिल्म में, रणबीर कपूर, आलिया
भट्ट और अमिताभ
बच्चन जैसे सितारे जगमगा रहे हैं । लेकिन, सलमान खान की फिल्म दबंग ३ की रिलीज़
की तारीख़ २० दिसंबर रखने का ऐलान हुआ, करण
जौहर चिंता की मुद्रा में आ गए। उन्होंने महसूस किया कि अगर ब्रह्मास्त्र और दबंग
३ के एक ही दिन रिलीज़ होंगी तो नुकसान ब्रह्मास्त्र का होगा। इसलिए उन्होने फिल्म की रिलीज़ २०२० तक टाल दी। यहीं
नहीं करण जौहर ने, अक्षय कुमार और करीना कपूर की फिल्म गुड न्यूज़ को ६ सितम्बर के
बजाय २७ दिसंबर २०१९ को रिलीज़ करने का ऐलान कर दिया । इससे ऐसा लगता है कि अपनी दो
फिल्मों की तारीखें बदल बदल कर, करण जौहर अपनी नर्वसनेस पर काबू पाना
चाहते हैं।
श्रद्धा कपूर का
मौसेरा भाई सब कुशल मंगल में
नई हिंदी फिल्मों में, गुजरे जमाने के सितारों के बच्चों के पदार्पण
की श्रंखला में दो नए नाम जुड़ने जा रहे हैं।यह
दो नए नाम प्रियांक शर्मा और रीवा किशन के हैं। प्रियांक शर्मा, राजकपूर की फिल्म प्रेम रोग की नायिका पद्मिनी
कोल्हापुरे और फिल्म निर्माता टीटू शर्मा के बेटे हैं। इस लिहाज़ से, वह
फिल्म अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के कजिन लगते हैं।
गुजरे जमाने के खलनायक शक्ति कपूर, उनके
मौसा हैं। इस फिल्म का नाम सब कुशल मंगल
रखा गया है। झारखण्ड की पृष्ठभूमि पर इस
रोमकॉम यानि रोमांटिक कॉमेडी फिल्म सब कुशल मंगल में प्रियांक की नायिका रीवा किशन
भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार रवि किशन की बेटी है। रवि किशन ने कई हिंदी फिल्मों
मे सह भूमिकाये की हैं। वह इस समय, भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर उत्तर प्रदेश में गोरखपुर से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। दिलचस्प तथ्य यह भी है कि इस फिल्म की
निर्माता प्राची मनमोहन, फिल्म निर्माता नितिन मनमोहन की बेटी
हैं। पकड़वा विवाह की थीम पर आधारित इस
फिल्म की शूटिंग ५० दिनों का शिड्यूल शुरू हुआ।
इस फिल्म से प्रेज़ेंटर के तौर पर, बॉलीवुड एक्टर स्वर्गीय विनोद खन्ना के बेटे
अक्षय खन्ना जुड़ गए हैं। सब कुशल मंगल, इस साल के अंत तक रिलीज़ कर दी जाएगी।
वयस्कों के लिए रोंनी
स्क्रूवाला की एनिमेटेड डिजिटल सीरीज
फिल्म निर्माता रोनी स्क्रूवाला जोखिम
से खेलने वाले निर्माता हैं। हालाँकि, बॉलीवुड
एक ऐसा बाजार हैं,
जहाँ निर्माताओं का सारा ध्यान बॉक्स
ऑफिस के लिहाज़ से सुरक्षित खेलने मे लगा रहता है। उनकी जोखिम उठाने की क्षमता का
परिणाम उड़ी द सर्जिकल स्ट्राइक है। छोटी स्टारकास्ट और सर्जिकल स्ट्राइक जैसा
जोखिम भरा विषय लेकर बनाई गई, इस फिल्म की सफलता का दावा नहीं किया जा सकता था। रोनी के
जोखिम नतीजा है कि उड़ी द सर्जिकल स्ट्राइक, इस वर्ष की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन
चुकी है। अब निर्माता रोनी स्क्रूवाला अब द सिम्पसंस के
जोड़ वाली पहली भारतीय एनीमेशन सीरीज बनाने जा रहे है। यह श्रृंखला एपोकैलिक दुनिया
पर आधारित हैं,
जहां अपनी गलतियो के कारण मनुष्य
विलुप्त हो चुके हैं । अब इस दुनिया पर जानवरों का कब्ज़ा है। लेकिन, वह
भी वही गलतियां करने लगे हैं, जो मनुष्यों ने की थी । यह श्रंखला मई के अंतिम सप्ताह से यू ट्यूब पर
शुरू होने लगेगी। रोनी स्क्रूवाला, उड़ी
द सर्जिकल स्ट्राइक के निर्देशक आदित्य घर और फिल्म के नायक विक्की कौशल के साथ
फिल्म अश्वत्थामा का निर्माण कर रहे हैं।महाभारत के चरित्र पर आधारित इस फिल्म में अश्वत्थामा की भूमिका विक्की
कौशल करेंगे।
महेश मंजरेकर की
बेटी सलमान खान की दबंग ३ में
आजकल, सलमान
खान की दबंग सीरीज की तीसरी फिल्म दबंग ३ की शूटिंग बड़ी तेज़ी के साथ हो रही है। इस
शूटिंग के मध्य प्रदेश में महेश्वर में सोनाक्षी सिन्हा ने हिस्सा लिया था। दबंग ३
का निर्देशन प्रभुदेवा कर रहे हैं। प्रभुदेवा ने ही सलमान खान को वांटेड जैसी बड़ी
हिट फिल्म दिलाई थी। इस फिल्म के बाद सलमान खान का करियर बिलकुल बदल गया था। दबंग
३ सीक्वल फिल्म न हो कर, प्रीक्वेल फिल्म है। इस फिल्म में सलमान खान के चुलबुल पांडेय बनने
के पहले की कहानी बताई गई है। कुछ समय पहले, महेश
मांजरेकर की बेटी अश्वमी के हिंदी फिल्म डेब्यू की खबरें थी।यह भी खबर थी कि
अश्वामी के लिए सलमान खान फिल्म बनाएंगे। अब, अश्वामी
को दबंग ३ में ही यह मौक़ा दे दिया गया है। बताते हैं कि दबंग ३ में अश्वामी की
भूमिका प्रमुख किरदार की है। शायद उनकी
भूमिका का सम्बन्ध सलमान खान के पहले के जीवन से है, जब
वह पुलिस वाले नहीं बने थे, बल्कि रॉबिनहुड टाइप के हुआ करते थे।
फिल्म में अश्वामि के किरदार की एंट्री के साथ ही विलेन की एंट्री होती है और
चुलबुल पांडेय का जन्म होना शुरू हो जाता है। सलमान खान की फिल्म दबंग से सोनाक्षी
सिन्हा का शानदार डेब्यू हुआ था। क्या
बॉलीवुड अश्वामि का भी वैसा ही स्वागत करेगा ?
तमिल फिल्म में
विलेन बनेंगे शाहरुख़ खान !
जीरो की असफलता के बाद, शाहरुख़ खान ने कई फिल्मों को नकार दिया था। ऐसे
में शाहरुख़ खान के प्रशंसक दर्शकों में निराशा थी। परन्तु, अब उनके प्रशंसकों के लिए खुशखबरी है। शाहरुख़
खान का तमिल फिल्म डेब्यू होने जा रहा है।
वह मेर्सल के डायरेक्टर एटली निर्देशित विजय के करियर की ६३वी फिल्म में
कैमिया करने जा रहे हैं। उनका यह कैमिया
कुछ ख़ास होगा। यह आम फिल्मों की विशेष भूमिका की तरह नहीं होगा। फिल्म में उनकी
मौजूदगी कुल १५ मिनट की होगी। लेकिन, फिल्म
के क्लाइमेक्स में उनकी एंट्री के साथ ही एक्शन का ज़ोरदार धमाका होना शुरू हो
जाएगा। फिल्म में,
वह नायक विजय के प्रमुख दुश्मन की
भूमिका में नज़र आएंगे। यहाँ बताते चलें कि विजय के साथ हिट फिल्म मेर्सल निर्देशित
करने वाले एटली कुमार, मेर्सल का हिंदी रूपांतरण शाहरुख़ खान
के साथ बनाना चाहते थे। इस सम्बन्ध में वह लम्बे समय से शाहरुख़ खान के संपर्क में
थे। शाहरुख़ खान शुरुआत दौर में इस फिल्म के लिए तैयार भी थे। एटली कुमार
निर्देीशित पहली हिंदी फिल्म में शाहरुख़ खान काम करेंगे या नहीं, साफ़ नहीं है। लेकिन, शाहरुख़ खान का तमिल फिल्म डेब्यू इसी बातचीत का
नतीजा है।
संजय दत्त के
भांजे की स्क्वाड में बेटा और भतीजी
कुछ समय पहले, डैनी
डेंज़ोंग्पा के बेटे रिन्ज़िंग के जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू की खबरे थी । यह समय अब आ
गया है। वह संजय दत्त के भांजे और फ्लॉप
फिल्म अभिनेता नीलेश सहाय की बतौर निर्माता पहली फिल्म स्क्वाड में एक्शन
भूमिका करने जा रहे हैं। इस फिल्म में रिन्ज़िंग की नायिका कभी ख़ुशी कभी गम में
करीना कपूर के बचपन की भूमिका करने वाली बाल अभिनेत्री मालविका राज होंगी । इस
बाबत जानकारी, अभिनेता संजय दत्त ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट
पर इन तीनों के साथ अपने चित्र को पोस्ट करते हुए दी। जिस तरह से, फिल्म
के निर्माता नीलेश सहाय, संजय दत्त के भतीजे हैं, ठीक
उसी तरह से मालविका राज भी, ज़मीन आसमान,
मेरा हक़, जान की बाज़ी, ताक़तवर, आदि
फिल्मों में संजय दत्त की नायिका अनीता राज की भतीजी हैं। दरअसल, मालविक
के पिता अनीता राज के फिल्म निर्माता भाई बॉबी राज की बेटी हैं। स्क्वाड के नायक
और नायिका यानि रिन्ज़िंग और मालविका का भी स्कूल का रिश्ता है। दोनों एक ही स्कूल
में पढ़े हैं और एक दूसरे की जन्मदिन पार्टियां अटेंड करते रहे हैं। अभी इस फिल्म
की कहानी तथा रिन्ज़िंग और मालविका की भूमिका के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई
है। लेकिन, यह फिल्म एक दमदार एक्शन से भरपूर थ्रिलर फिल्म
होगी। फिल्म के एक्शन हॉलीवुड के स्टंट कोरियोग्राफर किएर बेक कोरियोग्राफ करेंगे।
फिल्म की तमाम शूटिंग मुंबई और बुडापेस्ट मे होगी।
मिसेज सीरियल किलर जैक्वेलिन फर्नॅंडेज़
बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री जैक्वेलिन फर्नॅंडेज़ का डिजिटल डेब्यू
होने जा रहा है। वह नेटफ्लिक्स की नेटफ्लिक्स इंडियन ओरिजिनल फिल्म्स के अंतर्गत
स्ट्रीम होने वाली १० फिल्मों में से एक फिल्म मिसेज सीरियल किलर में केंद्रीय
भूमिका निभाएंगी। इस फिल्म का निर्माण बॉलीवुड कोरियोग्राफर और फिल्म डायरेक्टर
फराह खान अपने निर्देशक पति शिरीष कुंदर के लिए कर रही है। डिजिटल फिल्म मिसेज
सीरियल किलर में जैक्वेलिन फर्नॅंडेज़ के करैक्टर के पति को सिलसिलेवार हो रही हत्या के जुर्म में फंसा दिया जाता है और
उसे जेल हो जाती है। अब पत्नी को अगर अपने पति को बचाना है तो उसे भी ठीक उसी
प्रकार से सिलसिलेवार ह्त्याये करके यह साबित करना है कि यह हत्याएं उसका पति नहीं कर सकता है। डिजिटल फिल्म की
यह कहानी दिलचस्प लगती है। इस फिल्म में, जैक्वेलिन फर्नॅंडेज़ के
करैक्टर का जो फर्स्ट लुक जारी किया गया है, उसमे स्कार्फ पहने जैक्वेलिन बड़ी रहस्यमई लग रही
है। जहाँ तक जैक्वेलिन फर्नॅंडेज़ की हिंदी फिल्मों का सवाल है, उनके पास ज्यादा फ़िल्में नहीं है। उनकी थ्रिलर फिल्म ड्राइव सुशांत
सिंह राजपूत के साथ है। यह फिल्म २८ जून को रिलीज़ होगी। जैक्वेलिन फर्नॅंडेज़ के पास दूसरी कोई
हिंदी फिल्म नहीं है। एकाध फिल्मों के लिए उनका नाम उछला था। लेकिन, फिर दूसरे एक्ट्रेस
को ले लिया गया।
ट्रेन पर सवार होंगी परिणीती चोपड़ा !
रिलायंस एंटरटेनमेंट
द्वारा पॉला हाकिंस
की २०१५ की बेस्ट सेलर पुस्तक द गर्ल ऑन द ट्रेन का हिंदी रीमेक बनाया जाएगा। इस किताब पर, हॉलीवुड में स्टीवन स्पीलबर्ग
की ड्रीम वर्क्स पिक्चरस द्वारा बॉक्स ऑफिस पर सफल फिल्म द गर्ल ऑन द ट्रेन का निर्माण किया गया था। हॉलीवुड फिल्म में मुख्य
भूमिका एमिली ब्लंट ने की थी। इसके लिए ब्लंट को बाफ्टा और सैग पुरस्कारों में
नामित किया गया था। ज़ाहिर
है कि पूरी तरह से नायिका पर केन्द्रित लिखी गई। ऐसी कहानी में नायिका के लिए काफी
मौके होते हैं। अब हिंदी में यह मौका परिणीती चोपड़ा को दिया जा रहा है। अभी तक
बोल्ड लड़की की रोमांटिक भूमिकाये करने वाली परिणीती चोपड़ा के लिए अपनी प्रतिभा
दिखाने का यह बढ़िया मौक़ा है। इस फिल्म का निर्देशन रिभु दासगुप्ता करेंगे। वह
फिल्म की पटकथा, किताब के कथानक में मुख्य चरित्र की
संवेदनशीलता और धैर्य को ध्यान में रख कर ही लिखेंगे। यानि कि द गर्ल ऑन द ट्रेन के
हिंदी संस्करण में हॉलीवुड की फिल्म वाला प्रभाव नज़र नहीं आयेगा। परिणीती चोपड़ा
कहती हैं, “मैं ऎसी भूमिकाये करना चाहती हूँ, जिनमे मुझे मेरे दर्शकों ने कभी देखा नहीं है। फिल्म का चरित्र शराबी है
और दुर्व्यवहार का शिकार है। इसके लिए मुझे काफी तैयारियां करनी होंगी।” इस फिल्म की शूटिंग इस साल जुलाई से शुरू हो जायेगी। सितम्बर तक फिल्म की
शूटिंग पूरी हो जायेगी। फिल्म की तमाम शूटिंग यूनाइटेड किंगडम में होगी। अभी तक अनाम यह फिल्म २०२० में रिलीज़
होगी।
फकीरा - स्टूडेंट ऑफ़ द इयर २ - क्लिक करें
No comments:
Post a Comment