सूट बूट में सजी, १९८३ का एक दिवसीय विश्व क्रिकेट कप जितने
वाली, कबीर खान (Kabir Khan) की फिल्म '८२ की टीम के सभी सदस्य आज इंग्लैंड रवाना हो गए।
१९८३ की, भारत की
पहली बार विश्व कप विजय का चित्रण करने वाली निर्देशक कबीर खान की फिल्म ’८३ में,
अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को कपिल देव की भूमिका सौंपी गई है।
उनकी टीम के दूसरे सदस्यों
में सकीब सलीम (मोहिंदर अमरनाथ), आदिनाथ कोठारे (दिलीप वेंगसरकर), चिराग पाटिल
(संदीप पाटिल), हार्डी संधू (मदन लाल), एमी विर्क (बलविंदर सिंह संधू), जतिन सरना
(यशपाल शर्मा), पंकज त्रिपाठी (पीआर मानसिंह), ताहिर राज भसीन (सुनील गावस्कर),
दिनकर शर्मा (कीर्ति आजाद), जीवा (कृष्णामचारी श्रीकांत), साहिल खट्टर (सैयद
किरमानी), धैर्य करवा (रवि शास्त्री), निशांत दाहिया (रॉजर बिन्नी) और आर बद्री (सुनील
वाल्सन) शामिल हैं।
इस सम्बन्ध में सूचना देते हुए रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने अपनी सोशल
साईट पर लिखा, “महत्वपूर्ण सिनेमाई यात्रा पर निकलने को लेकर उत्साहित हूँ। गर्व,
आशीर्वाद। ”
इस फिल्म का निर्माण मधु मान्तेना, विष्णु इन्दुरी, कबीर
खान और साजिद नाडियाडवाला ने किया है। फिल्म का संगीत प्रीतम और पार्श्व संगीत जूलियस पैकियम ने दिया है।
यह फिल्म १० अप्रैल २०२० को रिलीज़ होगी.
Street Dancer 3 D- २४ जनवरी २०२० को - क्लिक करें
No comments:
Post a Comment