Saturday, 25 May 2019

Maniratnam की पीरियड फिल्म Period film की विलेन Aishwarya Rai Bachchan


कोई दो साल से मणिरत्नम (Maniratnam) की पीरियड ड्रामा फिल्म (Period drama Film) की चर्चा हो रही थी । यह अनाम फिल्म १०वी शती के चोल राजा के शासन काल की पृष्ठभूमि पर है। 

मणिरत्नम (Maniratnam) ने अपनी फिल्म का आधार उपन्यास पोंनियिन सेल्वन को बनाया था।इसे बाहुबली से भी शानदार और महंगी फिल्म बनाया जाएगा। 

चोल राजा अरुलमोझी वर्मन के जीवन पर इस फिल्म में ऐश्वर्या (Aishwarya Rai Bachchan) इसी राजा की रानी की भूमिका कर रही है। यह रानी राजा को गद्दी से उतारने के लिए षड़यंत्र रचती है। 

फिल्म में दूसरी बड़ी कास्ट भी है, लेकिन हिंदी फिल्म दर्शकों के लिहाज़ से कई भाषाओँ में बनाई जा रही, हिंदुस्तान की सबसे महंगी फिल्म का बड़ा आकर्षण ऐश्वर्या राय बन सकती है। यह आकर्षण उस समय कई गुना बढ़ जाएगा, अगर फिल्म में योजना के अनुसार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को भी लिया जाता है। 

फिल्म में दक्षिण के कई बड़े सितारे भी लिए जायेगे। Aishwarya Rai Bachchan के फिल्म करियर की शुरुआत, मणिरत्नम (Maniratnam) निर्देशित तमिल फिल्म इरुवर (Iruvar) थी। 


मणिरत्नम की फिल्म गुरु, ऐश्वर्या की पति अभिषेक बच्चन के साथ पहली हिट फिल्म थी।


The Transporter को हिंदी में बनायेंगे John Abraham-  क्लिक करें 

No comments: