Showing posts with label नई फिल्म. Show all posts
Showing posts with label नई फिल्म. Show all posts

Saturday, 4 March 2023

Varun Tej की अनाम फिल्म VT13 में Manushi Chhillar

 


कुछ महीने पहले, सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शंस ने वरुण तेज अभिनीत एक अनाम एक्शन ड्रामा फिल्म की घोषणा की थी । यह फिल्म भारत की सैन्य शक्ति का जश्न मनाती है । यह सच्ची घटनाओं से प्रेरित भारत की सबसे बड़ी एयरफोर्स एक्शन फिल्म है।

तेलुगु-हिंदी ड्रामा ने सिनेप्रेमियों के बीच तब हलचल मचा दी जब निर्माताओं ने वरुण तेज के चरित्र को एक दिलचस्प वीडियो के साथ भारतीय वायु सेना के पायलट के रूप में पेश किया। अब फिल्म को एक पायदान ऊपर ले जाते हुए, सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शंस ने अनोखे घोषणा वीडियो के माध्यम से मानुषी छिल्लर को फिल्म में सम्मिलित किये जाने की घोषणा की है। मानुषी छिल्लर, (मिस यूनिवर्स २०१७ और फिल्म सम्राट पृथ्वीराज की संयोगिता) फिल्म में एक रडार अधिकारी की भूमिका निभा रही है । मानुषी के लिए वरुण तेज के साथ स्क्रीन साझा करना एक रोमांचक शुरुआत है। सच्ची घटनाओं से प्रेरित, शीर्षक रहित फिल्म देशभक्तिपूर्ण, सहज मनोरंजन करने वाली फिल्म है और सीमा पर हमारे सैनिकों की अदम्य भावना और उन चुनौतियों का प्रदर्शन करेगी जो युद्ध के समय भारत पर सबसे बड़े, भयंकर हवाई हमलों में से एक का सामना करते हैं। काम चलाऊ शीर्षक VT13 से बनाई जा रही सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शंस और रेनेसां पिक्चर्स के संदीप मुड्डा द्वारा निर्मित तथा नंदकुमार अब्बिनेनी और गॉड ब्लेस एंटरटेनमेंट द्वारा सह-निर्मित फिल्म का निर्देशन अनुभवी विज्ञापन-फिल्म निर्माता, सिनेमैटोग्राफर और वीएफएक्स के अनुभवी शक्ति प्रताप सिंह हाडा इस फिल्म के साथ अपने निर्देशक जीवन की शुरुआत करेंगे। शक्ति प्रताप सिंह हाड़ा, आमिर खान और सिद्धार्थ राज कुमार द्वारा लिखित इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है । इसे तेलुगु और हिंदी में एक साथ शूट किया जा रहा है ।

स्वर्गीय एनएसजी कमांडो मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के जीवन पर आधारित 'मेजर' के साथ सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शंस का 2022 शानदार रहा और इसने आईएमडीबी की 2022 की शीर्ष 10 फिल्मों में जगह बनाई।

Sony Pictures International Productions welcomes Manushi Chhillar into their Telugu-Hindi aerial action drama based on the Indian Air Force

 



 Sony Pictures International Productions had a great 2022 with 'MAJOR', based on the life of late NSG Commando Major Sandeep Unnikrishnan and it made it to IMDB's Top 10 movies of 2022.

 

 

 

 

 

A few months ago, the studio announced an untitled film starring Varun Tej, an action drama that celebrates the might of India, inspired by true events and mounted to be India’s biggest Airforce Action Film.

 

 

 

 

The Telugu-Hindi drama created a stir amongst the cine-goers when the makers introduced Varun Tej’s character as an Indian Air Force pilot with an interesting video. Well, taking the film a notch higher, Sony Pictures International Productions has now announced the onboarding of Manushi Chhillar with yet another unique announcement video.

 

 

 

 

Manushi Chhillar, ( Miss Universe 2017 and Samrat Prithviraj) will be seen portraying the role of a radar officer. Talking about the role, which requires intense preparation, Manushi says, " I am elated to be a part of this incredible spectacle filled with action and working with Sony Pictures International Productions and Renaissance Pictures. I am grateful to my director, Shakti Pratap Singh Hada, for trusting in me, and I am excited to know the life and journey of the officers in the Indian Air Force. It is an exciting beginning to sharing screen space with Varun Tej."

 

 

 

 

 

Inspired by true events, this untitled film is a patriotic, edge-of-the-seat entertainer and will showcase the indomitable spirits of our heroes on the frontlines and the challenges they face as they fight one of the biggest, fiercest aerial attacks that India has ever seen.

 

 

 

 

 

The untitled film ( VT13) is produced by Sony Pictures International Productions and Sandeep Mudda from Renaissance Pictures and co-produced by Nandakumar Abbineni and God Bless Entertainment. Shakti Pratap Singh Hada, a seasoned ad-film maker, cinematographer, and VFX aficionado will be marking his directorial debut with this film. Written by Shakti Pratap Singh Hada, Aamir Khan and Siddharth Raj Kumar, the movie goes on floors today and will be shot in Telugu and Hindi simultaneously.


Thursday, 10 November 2022

Bosco Martis' Rocket Gang will open to all the kids at just 100

 


Bosco Leslie Martis-directed Rocket Gang is just around the corner and the makers are indeed gearing up for a unique release. After some energetic promotions around various cities, the makers are back with an exciting news for all the munchkins across India!

 

Rocket Gang will be available for all the schools at just INR 100! As per the details, the schools will have to make a bulk booking and the children will get to watch the movie at the quoted price. Isn't that amazing? The filmmakers aim at attempting a unique release of the film whereby the film will really be a treat to all the Children across various cities.

 

One after other fabulous promotional activities and the fans are going crazy. Be it the inspiring session at ISRO, the social media dance challenge that went viral, Ranbir Kapoor's awesome cameo in the film, or this exciting offer! The makers are at their creative best and they definitely are setting the anticipation quite high!

 

Rocket Gang’ is a Dance Horror-comedy drama directed by Bosco Leslie Martis and produced by Zee Studios. With this film, renowned choreographer Bosco Leslie Martis will be seen debuting as a director.

 

Rocket Gang hits theatres on 11/11/22 and is a perfect Children’s Day treat for children. The film stars Aditya Seal, Nikita Dutta, Jason Tham, Sahaj Singh Chahal, Mokshda Jailkhani, Dipali Borkar, Tejas Varma, Jayshree Gogoi, Aadvik Mongia & Siddhant Sharma.

Tuesday, 23 August 2022

Akshay Kumar had a wall full of real stories and real criminals while shooting for Cuttputlli



 

Cuttputlli is one of the most anticipated crime-thriller and the film has been constantly making the headlines since its inception.

 

 

 

 

For the first time, Akshay Kumar and Rakul Preet Singh will be seen together on-screen, entertaining the audience with their refreshing chemistry. Akshay Kumar is playing the role of an intense cop in the film. The film marks a scene where Akshay Kumar researches all the psychotic serial killers, sitting in his room trying to understand the mentality and the ideology behind the mind of the criminal. Akshay's room has a wall that has around 500+ real newspaper clippings. The clippings depicted real stories and real faces of the criminals.

 

 

 

Speaking about the clippings and the scene, director Ranjit M Tewari added,"Akshay sir's character - Arjan Sethi is obsessed with the crime world and the world of serial killing. He starts the journey as a character of a filmmaker in the Punjabi film industry, who is obsessed and has done research over 7 to 10 years to make a film on the crime world. So when we were creating his world - the house and the setting, it was very important for me to give him a space in which he feels part of Arjan Sethi rather than anyone else, and Arjan as a character is immersed, obsessed himself in this world of crime. So therefore, we thought, what can we do that is not subtle but impactful for him, so we just dressed up the entire wall with news paper cuttings and photographers of real people, so that he gets a feel to it while shooting, that he has lived this life, that he has been part of this life. The art department, production designers and ADs, we all came together and we decided to find the real images, and real newspaper articles written on them, so that we could setup the space to make him feel a part of Arjan Sethi as much as he could. So we decided to have them from archive, research and websites, find the real images of those times, whether it is Ted Bundy, or Seema Gavit, or Cyanide Mohan, all these people from India as well as from people abroad who are serial killers and real articles and put it up on the wall and when Akshay sir saw it for the first time before shooting, he was so so happy with the kind of detailing that went into building the foundation from where he could start shooting the film."

 

 

 

The teaser and the trailer of the film both took social media by storm and was loved among the masses.

 

 

 

Produced by Vashu Bhagnani and Jackky Bhagnani, Deepshikha Deshmukh and Pooja Entertainment, Directed by Ranjit M Tewari Cuttputlli unmasks the killer and decodes the mystery using Arjan’s skills to understand the psyche of the murderer.

Friday, 22 April 2022

रणबीर कपूर के एनिमल की शूटिंग शुरू!



अपनी पहली तेलुगु फिल्म अर्जुन रेड्डी से सफलता का झंडे गाड़ने वाले निर्देशक संदीप वंगा रेड्डी को इस फिल्म के हिंदी रीमेक कबीर सिंह को निर्देशित करने का मौका मिला.




शाहिद कपूर के साथ इस हिंदी रीमेक को बड़ी सफलता मिली. इसके साथ ही बॉलीवुड में संदीप के रास्ते खुल गए. उन्हें रणबीर कपूर के लिए फिल्म एनिमल निर्देशित करने का अवसर मिल गया.




इस फिल्म की शूटिंग आज से मनाली में शुरू भी हो गई. फिल्म में शीर्षक भूमिका में रणबीर कपूर हैं. उनके साथ पुष्पा की श्रीवल्ली रश्मिका मन्दाना नायिका हैं. सहायक भूमिकाओं में अनिल कपूर और बॉबी देओल हैं.




#RanbirKapoor #SandeepReddyVanga   #Animal #RashmikaMandanna #AnilKapoor #BobbyDeol

भारत की पहली महिला सुपर हीरो ‘इन्द्राणी’



पिछले साल, निर्माता और निर्देशक अली अब्बास ज़फर ने यह घोषणा की थी कि वह कैटरीना कैफ को लेकर भारत की पहली महिला सुपर हीरो प्रोजेक्ट पर काम करेंगे. उनकी भारत की इस पहली महिला सुपर हीरो का फिलहाल पता नहीं है.




मगर, भारत की पहली महिला सुपर हीरो की कल्पना परदे पर उतरने जा रही है. यह सपना २७ अक्टूबर २०२२ को पूरा हो जाएगा, जब दर्शकों को निर्माता,लेखक और निर्देशक स्टेफेन की फिल्म इन्द्राणी में पहली महिला सुपर हीरो को देखने का अवसर मिलेगा.




इस फिल्म में इन्द्राणी की भूमिका यानीया भरद्वाज कर रही है. इन्द्राणी, यानीया भरद्वाज की नायिका के रूप में पहली फिल्म है. पर वह इस फिल्म से पहले नुसरत भरुचा की हॉरर फिल्म छोरी में अभिनय कर चुकी है. 




पता चला है कि फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है. वीएफएक्स पर काम होना बाकी है. यह फिल्म स्टेफेन की दो साल की तैयारी का नतीजा है. उनकी टीम ने इस प्रोजेक्ट के हर पहलू पर काम करने के बाद ही इस फिल्म की घोषणा की थी.




पहले इन्द्राणी की भूमिका के लिए किसी जानी मानी अभिनेत्री को लेने के योजना थी. पर अंततः विशाल फुरिया की हॉरर फिल्म छोरी में सुनैनी के भूत की भूमिका करने वाली यानीया भरद्वाज को फाइनल कर लिया गया. यह फिल्म भारत की पांच भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में प्रदर्शित होगी.





#IndiasFirstSuperGirl #INDRANI #YaaneeaBharadwaj #Stephen @Kabirduhansingh @ImSaiKartheek #StanleySumanBabu #SBUdhhav #CharanMadhavanen 

रीमेक कैदी (#Kaithi) के भोला अजय देवगन



मौलिकता के अभाव में बॉलीवुड दक्षिण की फिल्मों की भूल भुलैया में घूम रहा है. इस बार उसकी खोज तमिल अभिनेता कार्ति की तमिल एक्शन थ्रिलर फिल्म कैथी (कैदी) पर टिकी हुई है. कैथी के रीमेक को भोला टाइटल के साथ बनाया जा रहा है.



तमिल फिल्म में कैदी की प्रमुख भूमिका कार्ति ने की थी. वह फिल्म में अपनी बेटी से मिलने के लिए व्याकुल कैदी की भूमिका कर रहे हैं, जो बेटी के लिए भ्रष्ट पुलिस वालों के अपराध में शामिल हो जाता है. 



फिल्म अजय देवगन प्रमुख भूमिका में है. दूसरी भूमिकाओं में तब्बू फिर साथ है. फिल्म का निर्देशन धर्मेन्द्र शर्मा ने किया है. यह फिल्म ३० मार्च २०२३ को प्रदर्शित होगी.




#Kaithi #Bholaa #AjayDevgn and #Tabu #DharmendraSharma #AjayDevgnFfilms, #RelianceEntertainment #DreamWarriorPictures.

भूल भुलैया २ में देवर #kartikaryan की भाभी #tabu

 


अक्षय कुमार, परेश रावल, विद्या बालन, अमीषा पटेल और शाइनी आहूजा की हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया (२००७) का सीक्वल भूल भुलैया २ पंद्रह साल बाद प्रदर्शित होने जा रहा है.



इस सीक्वल फिल्म में अक्षय कुमार की मुख्य भूमिका नहीं है. कार्तिक आर्यन उनकी जगह आ गए हैं. वह फिल्म में भूत भगाने वाले रूह बाबा बने हैं, अन्य भूमिकाओं में किअरा अडवाणी और तब्बू है.



आज इस फिल्म का तब्बू के चरित्र वाला मोशन पोस्टर रिलीज़ किया गया है. इस पोस्टर में तब्बू का भयभीत चेहरा नज़र आ रहा है.



फिल्म में तब्बू और कार्तिक आर्यन भाभी- देवर की भूमिका कर रहे हैं. सीक्वल फिल्म में मंजुलिका की आत्मा का सामना करने के लिए कार्तिक आर्यन के रूह बाबा आगे आये हैं.




निर्देशक अनीस बज्मी @BazmeeAnees की फिल्म #BhoolBhulaiyaa2 में @TheAaryanKartik @advani_kiara #Tabu की भयभीत भूमिका है. इस फिल्म के निर्माता #BhushanKumar @MuradKhetani @anjummurad #KrishanKumar हैं. फिल्म को @farhad_samji और #AakashKaushik ने लिखा है. फिल्म २० मई २०२२ को प्रदर्शित होने जा रही है.

Tuesday, 29 March 2022

KGF Chapter 2 vs Beat नहीं, KGF Chapter 2 और Beast

 


कन्नड़ सुपरस्टार यश की केजीएफ़ चैप्टर की दूसरी फिल्म केजीएफ़ चैप्टर २, अगले महीने १४ अप्रैल को प्रदर्शित होने जा रही है. इसी तारीख़ को हिंदी फिल्म शाहिद कपूर की जर्सी भी प्रदर्शित होने वाली है. पर केजीएफ़ चैप्टर २ और जर्सी का कोई मुकाबला नहीं कर रहा. केजीएफ़ चैप्टर २ का किसी फिल्म से मुकाबला किया जा रहा है तो वह है एक दिन पहले यानि १३ अप्रैल को प्रदर्शित हो रही तमिल सुपरस्टार विजय की फिल्म बीस्ट से. यह दोनों ही फ़िल्में लार्जर देन लाइफ चरित्रों पर आधारित एक्शन फिल्म है. इसीलिए इन दोनों फिल्मों को आमने सामने खडा किया जा रहा है. ऎसी ही एक तुलना बेंगलुरु में हुए केजीएफ़ चैप्टर २ के ट्रेलर रिलीज़ के अवसर पर. पत्रकारों ने यह सवाल उठाया कि क्या यह केजीएफ चैप्टर २ बनाम बीस्ट (KGF Chapter 2 Vs Beast) है. इस पर यश का उत्तर लाजवाब और उनके सरल व्यक्तित्व को व्यक्त करने वाला था. उन्होंने उत्तर में कहा, यह चुनाव नहीं है, सिनेमा है. यह केजीएफ़ चैप्टर २ वर्सेज बीस्ट नहीं, केजीएफ़ चैप्टर २ और बीस्ट है. मैं हमेशा अपने वरिष्ठों का सम्मान करता हूँ. मुझे आशा है कि विजय सर के प्रशंसक दर्शक मेरी फिल्म केजीएफ़ २ को भी पसंद करेंगे." @kgfchapter2movie #beast @thenameisyash @talapathi_vijay_ @thalapathyvijay__official_ @prashanthneel @nelsondilipkumar

आदिपुरुष (Adipurush) अब अगले साल




रामायण पर आधारित ओम राउत की महागाथा फिल्म आदिपुरुष अब नई तिथि में प्रदर्शित होने जा रही है. प्रभास की मर्यादा पुरुषोत्तम राम की भूमिका वाली फिल्म आदिपुरुष को इस साल दीपावली साप्ताहांत पर प्रदर्शित किया जाना था. परन्तु, अब यह अगले साल १२ जनवरी २०२३ को प्रदर्शित होगी. आदिपुरुष बॉलीवुड की सबसे महँगी फिल्मों में शामिल है. इस फिल्म का बजट ५०० करोड़ बताया जा रहा है. यह फिल्म अखिल भारतीय स्तर पर हिंदी के अतिरिक्त तेलुगुम, तमिल, मलयालम और कन्नड़ सहित कई दूसरी भाषाओं में प्रदर्शित होगी. चर्चा यह भी है कि आदिपुरुष का फर्स्ट लुक १० अप्रैल २०२२ को प्रसारित किया जायेगा. परन्तु ,इस में संदेह है. क्योंकि, अब के प्रदर्शन में विलम्ब है. इतने पहले फर्स्ट लुक रिलीज़ कर देना फिल्म में बासीपन ला सकता है. इस फिल्म में कृति सेनन सीता, सनी सिंह लक्षमण और सैफ अली खान रावण की भूमिका कर रहे हैं.  

Saturday, 19 March 2022

श्याम बेनेगल की फिल्म ‘मुजीब -द मेकिंग ऑफ ए नेशन का पोस्टर

 


मुजीब- द मेकिंग ऑफ ए नेशन’ मेरे लिए बेहद भावनात्मक फिल्म है, 'बंगबंधु' की दमदार जिंदगी को पर्दे पर उतारना मुश्किल काम रहा: निर्देशक श्याम बेनेगल


 

यह फीचर फिल्म मेरे और मेरे देश के लिए कितनी महत्वपूर्ण है, इसे बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं: शेख मुजीबुर रहमान की भूमिका निभाने वाले बांग्लादेशी अभिनेता अरिफिन शुवो जाने-माने फिल्म निर्देशक श्याम बेनेगल ने बांग्लादेश के राष्ट्रपिता शेख मुजीबुर रहमान की बायोपिक फिल्म ‘मुजीब- द मेकिंग ऑफ ए नेशन’ का पोस्टर जारी किया है।



'बंगबंधु' पर यह फिल्म भारत और बांग्लादेश के बीच एक ऑडियो-विजुअल प्रोडक्शन समझौते पर आधारित है। महान फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल ने शेख मुजीबुर रहमान की 102वीं जयंती के अवसर पर आज, 17 मार्च 2022 को राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (एनएफडीसी), मुंबई में इस फिल्म का पोस्टर जारी किया।

 


भारत और बांग्लादेश ने बंगबंधु की जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में शेख मुजीबुर रहमान पर एक बायोपिक बनाने की घोषणा की थी। मुजीब शताब्दी के समापन समारोह में फिल्म का एक पोस्टर जारी किया जा रहा है, जो फिल्म के निर्माण के पूरा होने का एक संकेत है।

 



फिल्म के बारे में बात करते हुए निर्देशक श्री श्याम बेनेगल ने कहा कि शेख मुजीबुर रहमान के दमदार जीवन को पर्दे पर लाना उनके लिए एक कठिन काम रहा है। उन्होंने कहा कि, "मुजीब - द मेकिंग ऑफ ए नेशन” मेरे लिए एक बहुत ही भावनात्मक फिल्म है; बंगबंधु के भव्य जीवन को रील पर लाना एक कठिन काम रहा; हमने उनके किरदार को बेबाकी से पेश किया है। मुजीब भारत के सच्चे मित्र बने रहे। हमें उम्मीद है कि पोस्टर दर्शकों से जुड़ेगा।''

 

राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम, भारत और बांग्लादेश फिल्म विकास निगम के साथ सहयोग के बारे में बताते हुए श्री बेनेगल ने कहा कि, “मुझे इस फीचर फिल्म पर काम करने की खुशी है। एनएफडीसी की स्थापना के समय से ही इसका साथ हमेशा उपयोगी सहयोग रहा है और अब बीएफडीसी के साथ मिलकर काम करना एक सुखद अनुभव रहा है।"

 

एनएफडीसी के प्रबंध निदेशक श्री रविंदर भाकर ने बताया कि “एनएफडीसी ने महान निर्देशकों के साथ फिल्में बनाई है जो आज भी दुनिया भर में प्रसिद्ध हैं। इस परियोजना के लिए एक बार फिर श्याम बेनेगल जी के साथ जुड़ना निगम के लिए बहुत खुशी की बात है। ‘मुजीब - द मेकिंग ऑफ ए नेशन’ एनएफडीसी के इतिहास में एक ऐतिहासिक फिल्म होगी। वास्तव में, बीएफडीसी के साथ एक प्रतिष्ठित फिल्म के लिए जुड़ना खुशी की बात है।”

 

बीएफडीसी की प्रबंध निदेशक सुश्री नुज़हत यास्मीन ने इस अवसर पर कहा कि, “मैं फिल्म की रौनक को देखने के लिए अभिभूत हूं। ‘मुजीब - द मेकिंग ऑफ ए नेशन’ हमारे लिए एक भावना है। बीएफडीसी की ओर से मैं अपने समकक्षों (एनएफडीसी) को बधाई देना चाहती हूं जो इस सपने को साकार करने के लिए हमारे साथ खड़े रहे हैं। बांग्लादेश श्याम बेनेगल जी के बंगबंधु की बायोपिक के संस्करण को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। वह एक महान फिल्म निर्माता हैं, जिनकी हम सभी बहुत प्रशंसा करते हैं।”

 

शेख मुजीबुर रहमान की भूमिका निभाने वाले अभिनेता अरिफिन शुवो ने कहा कि, “मुजीब की भूमिका निभाने के लिए रोमांचित हूं। यह एक सपना के सच होने जैसा है। मैं इस प्रतिष्ठित परियोजना का हिस्सा बनने और खुद श्याम बेनेगल जी द्वारा निर्देशित होने के लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूं। यह फीचर फिल्म मेरे और मेरे देश के लिए कितनी बड़ी है, इसे व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं। मैंने भारत में फिल्म के निर्माण के दौरान गर्मजोशी और महान आतिथ्य को महसूस किया। उम्मीद है कि मैंने उनकी भूमिका को उचित तरीके से निभाई है और दर्शक मुझसे जुड़ेंगे और फिल्म को उसी तरह पसंद करेंगे, जिस तरह से वे बंगबंधु से प्यार करते हैं।”

 

कोविड-19 महामारी के बीच सभी स्वास्थ्य दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए इस फिल्म को भारत और बांग्लादेश में बड़े पैमाने पर शूट किया गया था। फिल्म का निर्माण दिसंबर 2021 में संपन्न हुआ।

 

शेख मुजीबुर रहमान - बांग्लादेश के राष्ट्रपिता

 

मुजीब ने 1971 में बांग्लादेश की स्वतंत्रता के लिए राजनीतिक नेतृत्व प्रदान किया। अपने राजनीतिक जीवन के प्रारंभिक चरण में मुजीब महात्मा गांधी से मिले, जो जनता को सशक्त बनाने के लिए उनके लिए प्रेरणा का एक बड़ा स्रोत थे, एक ऐसी प्रेरणा जो जीवन भर बनी रही। यह बायोपिक मुजीब के जीवन का एक जश्न है; यह हमें इतिहास के उस दौर में ले जाती है जिसे दर्शक फिर से जीवंत होते देखेंगे। फिल्म में उस महान नेता को दिखाया गया है जिसकी उपलब्धियां आज भी जिंदा हैं।

 

मुजीब का जन्म एक प्रतिष्ठित मुस्लिम परिवार में हुआ था और वह एक धार्मिक और सौहार्दपूर्ण माहौल में पले-बढ़े थे। वह गरीबों के प्रति बहुत दयालु थे और उनके प्रति सहानुभूति रखते थे। उन्होंने श्री हुसैन सुहरावर्दी की प्रशंसा की। उन्होंने पश्चिमी पाकिस्तान और पूर्वी पाकिस्तान के बीच असमानता एवं अभाव और पाकिस्तानी सैन्य शासन के खिलाफ संघर्ष किया। 1947 से 1971 की अवधि में उन्हें लगभग 11 वर्षों के लिए कैद किया गया था। उन्होंने एक स्वतंत्र और संप्रभु राष्ट्र "बांग्लादेश" के गठन का प्रयास किया और अपना यह लक्ष्य हासिल किया। इसलिए मुजीब को 'बंगबंधु' के रूप में बांग्लादेश का राष्ट्रपिता माना जाता है। वे प्रतिष्ठित व्यक्तित्व के धनी थे। उनके भाषणों और साहस ने बांग्लादेश के इतिहास की धारा बदल दी।

 

 

 

मुजीब - द मेकिंग ऑफ ए नेशन की कास्ट एंड क्रू:

 

शेख मुजीबुर रहमान की भूमिका बांग्लादेशी फिल्म अभिनेता और लोकप्रिय टेलीविजन कलाकार श्री अरिफिन शुवो ने निभाई है। स्टार कास्ट में सुश्री नुसरत इमरोज तिशा, श्री फजलुर रहमान बाबू, श्री चंचल चौधरी और सुश्री नुसरत फारिया शामिल हैं। श्री अतुल तिवारी और सुश्री शमा जैदी ने फिल्म की कहानी लिखी है।

 

फोटोग्राफी निर्देशक - श्री आकाशदीप; संपादक - श्री असीम सिन्हा; संगीत - श्री शांतनु मोइत्रा; कला निर्देशन - श्री विष्णु निषाद; एक्शन डायरेक्टर - श्री शाम कौशल; कोरियोग्राफर - श्री मासूम बाबुल; कॉस्ट्यूम डिजाइनर - सुश्री पिया बेनेगल, एसोसिएट निर्देशक- श्री दयाल निहलानी; प्रोडक्शन डिजाइनर - श्री नीतीश रॉय, कास्टिंग - श्री श्याम रावत और श्री बहरुद्दीन खेलॉन; लाइन प्रोड्यूसर - श्री सतीश शर्मा।

 

राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (एनएफडीसी) के बारे में

 

राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (एनएफडीसी) की स्थापना वर्ष 1975 में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा की गई थी। इसका प्राथमिक उद्देश्य उभारत में अच्छे सिनेमा के निर्माण को बढ़ावा देना था। एनएफडीसी देश भर में विभिन्न भारतीय भाषाओं में स्वतंत्र फिल्मों के वित्तपोषण, वितरण और विकास के लिए उचित माहौल बनाने में सहायक रहा है।

 

बांग्लादेश फिल्म विकास निगम (बीएफडीसी) के बारे में

 

इस संगठन की स्थापना 1959 में पूर्वी पाकिस्तान फिल्म विकास निगम के रूप में हुई थी जिसे 1971 में बांग्लादेश की स्वतंत्रता के बाद बांग्लादेश फिल्म विकास निगम में बदल दिया गया। हर साल 3 अप्रैल को बांग्लादेश में राष्ट्रीय फिल्म दिवस मनाया जाता है। यह दिवस निगम द्वारा आयोजित और मनाया जाता है। वह दिन उस समय की याद दिलाता है जब पूर्वी पाकिस्तान के तबके उद्योग और वाणिज्य मंत्री शेख मुजीबुर रहमान ने पूर्वी पाकिस्तान फिल्म विकास निगम बनाने के लिए विधेयक पेश किया था।

Sunday, 27 February 2022

सिनेमाघरों में राम गोपाल वर्मा की पहली लेस्बियन फिल्म डैंजरर्स: खतरा




भारत में पहली बार लेस्बियन लव स्टोरी पर बनी राम गोपाल वर्मा की मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल फिल्म डेंजरस :खतरा आखिरकार ८ अप्रैल २०२२ को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार हैं।



अपने बोल्ड सब्जेक्ट और महिला समलैंगिक प्रेम कहानी को लेकर फिल्म सेंसर बोर्ड से पास होने के इंतजार में थी और फिर ’ A’ सर्टिफिकेट के साथ इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने पास किया ।



राम गोपाल वर्मा ने ट्विटर के जरिए फिल्म की पोस्टर पर रिलीज डेट सांझा कर खुशी जताई हैं। हाल ही में अपने इंटरव्यू में राम गोपाल वर्मा ने कहा था कि  "हमने बहुत ज्यादा 'खतरा: डेंजरस' के सेंसर से गुजरने की उम्मीद नहीं की थी क्योंकि यह दो महिलाओं के बीच एक प्रेम कहानी है, लेकिन धारा 377 के निरस्त होने पर समलैंगिक संबंधों को वैध कर दिया गया है।डेंजरस :खतरा पहली भारतीय लेस्बियन फिल्म को  A सर्टिफिकेट मिलने पर मैं काफी खुश हु , अगर इसे A सर्टिफिकेट नही मिलता तो मैं बहुत निराश होता ।“



फिल्म की कहानी दो औरतों के बीच प्यार और उनके समलैंगिक रिश्तों पर आधारित हैं। जो इस पुरुष प्रधान समाज से असंतुष्ट होकर एक दूसरे की तरफ आकर्षित होती हैं। इस क्राइम थ्रिलर –ड्रामा फिल्म में काफी बोल्ड और इंटिमेट सीन शूट हुए हैं । फिल्म में साउथ फिल्मों की हॉट सायरन अप्सरा रानी और नैना गांगुली लीड किरदार में हैं। 

Saturday, 20 November 2021

केजीएफ चैप्टर २ बनाम लाल सिंह चड्डा



२०२२ का सबसे बड़ा टकराव सुनिश्चित हो गया है. बॉक्स ऑफिस पर  #LaalSinghChaddha का केजीएफ़ चैप्टर २ से टकराव होगा.


आज यह स्पष्ट घोषणा की गई कि आमिर खान, करीना कपूर खान और नाग चैतन्य की फिल्म लाल सिंह चड्डा १४ अप्रैल २०२२ को प्रदर्शित होगी. यह आमिर खान की आदत के मुताबिक का टकराव है.


क्योंकि, इसी दिन कन्नड़ सुपरस्टार और हिंदी फिल्म दर्शकों के बीच लोकप्रिय अभिनेता यश की फिल्म केजीएफ़ चैप्टर २ का प्रदर्शन भी १४ अप्रैल २०२२ के लिए निश्चित कर दिया गया था.


इस प्रकार से हिंदी फिल्मों के सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म का टकराव कन्नड़ सुपरस्टार यश की अखिल भारतीय अपील वाली फिल्म से होगा.


विशेष बात यह है कि इन दोनों ही फिल्मों के कथानक में १९८० के दशक यानि इंदिरा गाँधी के कार्यकाल का जिक्र है. केजीएफ़ चैप्टर २ में रवीना टंडन ने भारत की पहली महिला प्रधान मंत्री श्रीमती इंदिरा गाँधी की भूमिका की है. आमिर खान की लाल सिंह चड्डा में भी तत्कालीन राजनीतिक चरित्र देखने को मिलेंगे.