Friday, 22 April 2022

भारत की पहली महिला सुपर हीरो ‘इन्द्राणी’



पिछले साल, निर्माता और निर्देशक अली अब्बास ज़फर ने यह घोषणा की थी कि वह कैटरीना कैफ को लेकर भारत की पहली महिला सुपर हीरो प्रोजेक्ट पर काम करेंगे. उनकी भारत की इस पहली महिला सुपर हीरो का फिलहाल पता नहीं है.




मगर, भारत की पहली महिला सुपर हीरो की कल्पना परदे पर उतरने जा रही है. यह सपना २७ अक्टूबर २०२२ को पूरा हो जाएगा, जब दर्शकों को निर्माता,लेखक और निर्देशक स्टेफेन की फिल्म इन्द्राणी में पहली महिला सुपर हीरो को देखने का अवसर मिलेगा.




इस फिल्म में इन्द्राणी की भूमिका यानीया भरद्वाज कर रही है. इन्द्राणी, यानीया भरद्वाज की नायिका के रूप में पहली फिल्म है. पर वह इस फिल्म से पहले नुसरत भरुचा की हॉरर फिल्म छोरी में अभिनय कर चुकी है. 




पता चला है कि फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है. वीएफएक्स पर काम होना बाकी है. यह फिल्म स्टेफेन की दो साल की तैयारी का नतीजा है. उनकी टीम ने इस प्रोजेक्ट के हर पहलू पर काम करने के बाद ही इस फिल्म की घोषणा की थी.




पहले इन्द्राणी की भूमिका के लिए किसी जानी मानी अभिनेत्री को लेने के योजना थी. पर अंततः विशाल फुरिया की हॉरर फिल्म छोरी में सुनैनी के भूत की भूमिका करने वाली यानीया भरद्वाज को फाइनल कर लिया गया. यह फिल्म भारत की पांच भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में प्रदर्शित होगी.





#IndiasFirstSuperGirl #INDRANI #YaaneeaBharadwaj #Stephen @Kabirduhansingh @ImSaiKartheek #StanleySumanBabu #SBUdhhav #CharanMadhavanen 

No comments: