अक्षय कुमार, परेश रावल, विद्या बालन, अमीषा पटेल और शाइनी आहूजा की हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया (२००७) का सीक्वल भूल भुलैया २ पंद्रह साल बाद प्रदर्शित होने जा रहा है.
इस सीक्वल फिल्म में अक्षय कुमार की मुख्य भूमिका नहीं है. कार्तिक आर्यन उनकी जगह आ गए हैं. वह फिल्म में भूत भगाने वाले रूह बाबा बने हैं, अन्य भूमिकाओं में किअरा अडवाणी और तब्बू है.
आज इस फिल्म का तब्बू के चरित्र वाला मोशन पोस्टर रिलीज़ किया गया है. इस पोस्टर में तब्बू का भयभीत चेहरा नज़र आ रहा है.
फिल्म में तब्बू और कार्तिक आर्यन भाभी- देवर की भूमिका कर रहे हैं. सीक्वल फिल्म में मंजुलिका की आत्मा का सामना करने के लिए कार्तिक आर्यन के रूह बाबा आगे आये हैं.
निर्देशक अनीस बज्मी @BazmeeAnees की फिल्म #BhoolBhulaiyaa2 में @TheAaryanKartik
@advani_kiara #Tabu की भयभीत भूमिका है. इस
फिल्म के निर्माता #BhushanKumar
@MuradKhetani @anjummurad #KrishanKumar हैं. फिल्म को @farhad_samji और #AakashKaushik ने लिखा है. फिल्म
२० मई २०२२ को प्रदर्शित होने जा रही है.
No comments:
Post a Comment