ब्लाकबस्टर राजामौली - एस एस राजामौली की २५ मार्च को प्रदर्शित फिल्म आर आर आर का हिंदी संस्करण बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रहा है. उनकी पिछली दो फिल्में बाहुबली द बेगिनिंग और बाहुबली द कांक्लुजन को न केवल हिंदी बेल्ट में बड़ी सफलता मिली, बल्कि राजामौली को बड़ी पहचाना मिली. यही कारण था कि उनकी फिल्म आर आर आर की दर्शकों को बेसब्री से प्रतीक्षा थी. हालाँकि, राजामौली की फिल्म के तेलुगु संस्करण को तेलुगु दर्शकों ने खास पसंद नहीं किया. लेकिन, राजामौली ने अपनी फिल्मों के जरिये ही तेलुगु दर्शकों में अपनी पहचान बनाई रखी है. वह तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के ब्लॉकबस्टर निर्देशक माने जाते है. उनकी पिछली रिलीज़ तमाम फिल्में स्टूडेंट नंबर १ सुपरहिट, सिन्हाद्री ब्लॉकबस्टर, सये हिट, छत्रपति सुपरहिट, विक्रमार्कुदु, यामडोंगा और मगधीरा एक के बाद एक ब्लॉकबस्टर, मर्यादा रामन्ना हिट, ईगा ब्लॉकबस्टर तथा बाहुबली १ और २ आल टाइम ब्लॉकबस्टर फ़िल्में है. अब इसमें आर आर आर का नाम भी आ जुड़ता है.
ओटीटी पर अक्षय कुमार की सिन्ड्रेला - अक्षय कुमार की एक अन्य फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर सीधे स्ट्रीम होने जा रही है. लक्ष्मी, अतरंगी रे और बेल बॉटम के बाद, सिन्ड्रेला, अक्षय कुमार की ओटीटी पर प्रदर्शित की जाने वाली चौथी फिल्म बन जाएगी. सिन्ड्रेला के निर्माता वाशु भगनानी है. इस फिल्म का निर्देशन बेल बॉटम के रणजीत एम् तिवारी हैं. यह फिल्म दक्षिण की फिल्म रक्तासन की अधिकारिक रीमेक फिल्म है. इस फिल्म को डिज्नी प्लस हॉट स्टार ने १३५ करोड़ में खरीदा बताते हैं. फिल्म की नायिका राकुल प्रीत सिंह है. यह फिल्म ईद के दिन प्रदर्शित हो सकती है. फिल्म के ओटीटी पर प्रदर्शित किये जाने के निर्णय पर अक्षय कुमार ने अपनी ख़ुशी व्यक्त की है. इससे पहले अक्षय कुमार की १८ मार्च को प्रदर्शित फिल्म बच्चन पाण्डेय के सीधे ओटीटी पर प्रदर्शित किये जाने की अफवाह उडी थी. इस समय अक्षय कुमार के पास फिल्मों का जखीरा है. उनकी छः फिल्में पृथ्वीराज, रक्षा बंधन, राम सेतु, गोरखा, ओह माय गॉड २ और बड़े मिया छोटे मियां अगले साल तक प्रदर्शित होनी है.
एक दूजे के हुए पीवीआर और आईनॉक्स ! - फिल्म प्रदर्शकों की दृष्टि से महत्वपूर्ण समाचार है. देश की सबसे बड़ी सिनेमा चेन पीवीआर सिनेमाज और आईनॉक्स का संविलियन हो गया है. इस संविलियन के पीछे भी कोरोना प्रभाव नजर आता है. क्योंकि, कोरोना के कारण सबसे ज्यादा प्रभावित प्रदर्शन सेक्टर ही हुआ है. पिछले एक सालों मे ११७ हिंदी फिल्में विभिन्न ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर सीधे स्ट्रीम हो चुकी है. इससे प्रदर्शन सेक्टर को ख़ासा नुकसान हुआ है. हालाँकि, इन दो विशाल सिनेमा चेनों का संविलीयन ६ से ९ महीनों में ही पूरा होगा. लेकिन इन दोनों के साथ आ जाने से १८८७ स्क्रीन पर निर्माताओं और वितरकों से प्रदर्शकों की मोल भाव करने की स्थिति मजबूत होगी. इसके अलावा विश्व सिनेमा में तकनीक के स्तर पर काफी बदलाव हुआ है. अब दृश्य के साथ श्रव्य प्रभाव को मजबूत किया जाना आवश्यक है. पीवीआर के १५४६ पर्दों के साथ आईनॉक्स के ३४१ परदे आ जाने के बाद, इस दिशा में कारगर कदम उठाये जा सकेंगे.
हिंदी में मलयालम किचन - दक्षिण की फिल्मों के अधिकारिक हिंदी रीमेक में एक नया नाम मलयालम फिल्म द ग्रेट इंडियन किचन का भी जुड़ गया है. फिल्म के नाम से इसे खाना और चौके की फिल्म समझना उपयुक्त नहीं होगा. यह फिल्म एक नवविवाहित जोड़े की है, जिसमे स्त्री को अपने ससुराल में परंपरागत तरीके से घर सम्हालने को कहा जाता है. इस फिल्म में सामाजिक निषेध और विषमताएं दिखाई गई हैं, जिनसे एक भारतीय स्त्री को दो चार होना पड़ता है. मलयालम फिल्म का निदेशन जोए बेबी ने किया था. परन्तु, हिंदी फिल्म का निर्देशन आरती कड़व करेंगी. आरती कड़व ने २०१९ में प्रदर्शित फिल्म कार्गो का निर्देशन किया था. द ग्रेट इंडियन किचन के रीमेक का निर्माण फ्लॉप अभिनेता हरमन बवेजा कर रहे है.
अमेज़न प्राइम पर राधे श्याम - साहो के बाद, अभिनेता प्रभास की फिल्म राधे श्याम बड़े जोरशोर से सिनेमाघरों में ११ मार्च को प्रदर्शित की गई थी. लेकिन, जैसी उम्मीद की जा रही थी, हिंदी बेल्ट में १०० करोड़ का कारोबार करने वाली साहो के प्रभास की यह रोमांटिक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई हलचल नहीं मचा सकी. फिल्म राधे श्याम का हिंदी संस्करण १९.२० करोड़ का कारोबार ही कर सकी. अब यह फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म पर प्रदर्शित होने जा रही है. हालाँकि, किसी भी फिल्म का थिएट्रिकल रिलीज़ के एक महीने बाद, ओटीटी पर प्रदर्शित किये जाने का नियम है. लेकिन, प्रभास की राधे श्याम इसका अपवाद बनने जा रही है. राधे श्याम १ अप्रैल २०२२ से ओटीटी प्लेटफार्म अमेज़न प्राइम पर स्ट्रीम होने लगेगी हालाँकि, इस प्लेटफार्म पर फिल्म का तेलुगु संस्करण ही स्ट्रीम होगा. हिंदी मे राधे श्याम कब स्ट्रीम होगी, बताया नहीं गया है. शायद ११ अप्रैल तक हिंदी संस्करण भी स्ट्रीम होने लगे. फिल्म को सेंसर बोर्ड के २ घंटा ३० मिनट की लम्बाई में पारित किया था. पर निर्माताओं ने फिल्म को ट्रिम कर २ घंटा १८ मिनट की लम्बाई के साथ प्रदर्शित किया था. राधे श्याम के दर्शक प्रतीक्षा कर रहे है कि ओटीटी पर राधे श्याम कितनी लम्बी प्रदर्शित होगी!
विल स्मिथ ने बनाया ऑस्कर में इतिहास - हॉलीवुड अभिनेता विल स्मिथ ने ९४वे ऑस्कर पुरस्कार में नया इतिहास लिख दिया. उन्हें इस समारोह में फिल्म किंग आर्थर में विश्व टेनिस की दिग्गज महिला खिलाडियों विलियम्स बहनों के पिता रिचर्ड विलियम्स के जीवन पर आधारित फिल्म किंग रिचर्ड में शीर्षक भूमिका के लिए पहला ऑस्कर पुरस्कार जीता. लेकिन, उन्होंने ऑस्कर में इतिहास इस फिल्म के कारण नहीं रचा. बल्कि, अपना आपा खो कर ऑस्कर के स्टेज पर चढ़ कर प्रस्तोता क्रिस रॉक को थप्पड़ जड़ देने के कारण बनाया. दरअसल, विल स्मिथ की पत्नी बालों के गिराने की बीमारी का शिकार है. क्रिस रॉक ने विल की पत्नी के गंजे सर को लेकर मजाक कर दिया. हालाँकि, इस मजाक पर पहले विल स्मिथ भी हंसते दिखे. पर बाद में पत्नी का चेहरा देख कर वह नाराज हो उठे और उन्होंने स्टेज पर चढ़ कर क्रिस को थप्पड़ जड़ दिया. हालाँकि, बाद में स्मिथ ने अपने इस कृत्य के लिए माफ़ी मांगी. पर इतिहास तो लिखा जा चुका था.
No comments:
Post a Comment