राजकुमार हिरानी के डंकी शाहरुख़ खान - शाहरुख खान की राजकुमार हिरानी के साथ पहली सहकार फिल्म की घोषणा कर दी गई है. इस कॉमेडी और इमोशन से भरपूर फिल्म में थोड़ा रोमांस भी होगा, पर टिपिकल शाहरुख़ खान वाला नहीं. राजकुमार हिरानी निर्देशित इस फिल्म को हिरानी के साथ अभिजात जोशी और कनिका ढिल्लों ने लिखा है. इस फिल्म का टाइटल डंकी रखा गया है. पर यह गधे वाला डोंकी नहीं, बल्कि सिर्फ डंकी है. इस फिल्म के डंकी की नायिका तपसी पन्नू है. तपसी पन्नू फ्लॉप फ़िल्में देने वाली औसत दर्जे की अभिनेत्री मानी जा जाती है. लेकिन, क्या इस महीने शुरू हो रही तथा २०२३ में क्रिसमस पर २२ दिसम्बर को प्रदर्शित होने वाली डंकी बॉक्स ऑफिस पर मुन्ना भाई एमबीबीएस, पीके और संजू की तरह शाहरुख़ को बड़ी हिट फिल्म दे पायेगी? फिल्म की ज्यादा शूटिंग पंजाब में होगी.
हिट का रैप - तेलुगु भाषा की सफल फिल्म हिट द फर्स्ट केस का सीक्वल हिट द सेकंड केस बनाया जा रहा है. इस फिल्म के हिंदी संस्करण का आखिरी पड़ाव भी पूरा हो चुका है. दक्षिण के निर्माता दिल राजू और टी सीरीज के भूषण कुमार की सहकार फिल्म हिट द फर्स्ट केस इसी शीर्षक वाली सस्पेंस थ्रिलर फिल्म की रीमेक फिल्म है. तेलुगु फिल्म में विश्वंक सेन और रूहानी शर्मा की भूमिकाओं को हिंदी मे राजकुमार राव और सान्या मल्होत्रा कर रहे है. फिल्म का निर्देशन तेलुगु फिल्म के निर्देशक सैलेश कोलानू ही कर रहे है. फिल्म की कहानी एक गुमशुदा लड़की की तलाश कर रहे पुलिसकर्मी की है.
ट्रेन के डिब्बों पर कमल हासन का विक्रम - १९८० के दशक में, हिंदी बेल्ट के दर्शकों में लोकप्रिय तमिल फिल्म अभिनेता कमल हासन की नई फिल्म विक्रम ३ जून २०२२ को प्रदर्शित होने जा रही है. तमिल के अलावा हिंदी, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में प्रदर्शित की जाने वाली एक्शन थ्रिलर फिल्म विक्रम का हिंदी बेल्ट में प्रचार बड़े पैमाने पर शुरू भी कर दिया गया है. इधर दक्षिण की डब फिल्मों को हिंदी बेल्ट में जिस प्रकार से सफलता मिलनी शुरू हुई है, उससे कमल हासन काफी उत्साहित हैं. उन्हें उम्मीद है कि अगर ठीक से प्रचार हो तो विक्रम बड़ी ओपनिंग ले सकती है. इसके लिए कमल हासन ने फिल्म को भारतीय रेलवे के माध्यम से प्रचारित करने का निर्णय लिया है. फिल्म के बड़े पोस्टर, जिनमे कमल हासन का चेहरा दिखाई देता है, ट्रेनों के डिब्बों में बने देखे जा सकते हैं. विक्रम का लेखन निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया है. इस फिल्म में कमल हासन के साथ विजय सेतुपति और फहद फासिल की भूमिकाएं सशक्त है.
संन्यासी बना हॉलीवुड का थॉर - हॉलीवुड की फिल्म थॉर लव एंड थंडर का ट्रेलर जारी होने के कुछ घंटों में ही, इस ट्रेलर ने भारतीय दर्शकों में बहुत बहुत उत्सुकता पैदा कर दी है. इस ट्रेलर का भारतीय जुड़ाव जो है. फिल्म के एक दृश्य की झलक में पहाड़ी चोटी पर एक संन्यासी को तपस्या करते देखा जा सकता है. भगवान शिव की तरह दिखाई देने वाला यह साधू कोई ओर नहीं फिल्म के थॉर यानि अभिनेता क्रिस हैम्सवर्थ है. एवेंजरस एन्डगेम के घटना क्रम के बाद थॉर विचलित हो उठा है. वह मोह माया से परे साधू वेश में हिमालय पर तपस्या करने लगता है. ताईका वैतिती निर्देशित इस फिल्म में थॉर का साथ देने के लिए गोर द गॉड बुचर (क्रिस्चियन बेल), किंग वलकेयरी (ट्रेसा थाम्पसन), कोर्ग (ताईका वैतिती), थॉर की पूर्व महिला मित्र जेन फोस्टर (नताली पोर्टमैन) है. निर्माता केविन फीज और ब्राड विंडरबौम की फिल्म थॉर लव एंड थंडर, ८ जुलाई २०२२ को अंग्रेजी के अतिरिक्त हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में डब का प्रदर्शित की जायेगी.
क्रिसमस २०२३ में भीषण टकराव - शाहरुख़ खान ने आदतन एक बार फिर टकराव की स्थिति पैदा कर दी है. निर्देशक राजकुमार हिरानी के साथ उनकी फिल्म डंकी अगले साल क्रिसमस पर प्रदर्शित हो रही है. इसी दिन, अक्षय कुमार की कॉमेडी एक्शन फिल्म बड़े मिया छोटे मिया पहले से प्रदर्शित हो रही थी. इस प्रकार से शाहरुख़ खान फिर से अक्षय कुमार को चुनौती दे रहे हैं. शाहरुख़ खान और अक्षय कुमार का पहला टकराव १९९३ में फिल्म वक़्त हमारा है और माया मेमसाहब से हुआ था. अक्षय कुमार की फिल्म वक़्त हमारा है ने माया मेमसाब कोई मात दी थी. २००४ में फिल्म वीर जारा और ऐतराज से एक बार फिर शाहरुख़ खान और अक्षय कुमार सामने सामने थे. सफल साबित हुए खान. चेन्नई एक्सप्रेस और वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा के टकराव को ऐन मौके पर टाल दिया गया था. जानेमन और डॉन को शामिल करने पर शाहरुख़ खान और अक्षय कुमार के बीच चौथी बार टकराव होगा. क्या इस बार शाहरुख़ खान को मात मिलेगी ? क्योंकि, बड़े मिया अक्षय कुमार के छोटे मिया टाइगर श्रॉफ जो है.
बादशाह का अंतर्राष्ट्रीय आगमन - भारत के रैप के लिए गर्व का क्षण हो सकता है. क्योंकि, भारत के शीर्ष के रैपर, गायक, संगीत निर्माता और परफ़ॉर्मर वादशाह का विश्व के संगीत जगत में आगमन होने जा रहा है. वह अंतर्राष्ट्रीय रैपर और गायक जे बलविन और टेनी के साथ गीत वूडू से अंतर्राष्ट्रीय फिल्म संगीत पटल पर छाने जा रहे हैं. परन्तु, देश के रैपरस के लिए यह गौरवशाली क्षण २२ अप्रैल २०२२ को वूडू की अंतर्राष्ट्रीय रिलीज़ के साथ ही मिल जाएगा.
No comments:
Post a Comment