Sunday, 17 April 2022

बॉलीवुड हैरान ! केजीएफ़२ से जर्सी परेशान!!

खबर पक्की है कि शाहिद ‘कबीर सिंह’ कपूर की क्रिकेट ड्रामा फिल्म जर्सी के प्रदर्शन की तिथि एक बार फिर बदलनी पड़ी है. अब, १४ अप्रैल २०२२ को प्रदर्शित की जाने वाली फिल्म जर्सी २२ अप्रैल २०२२ को प्रदर्शित की जायेगी. जर्सी का यह एक हफ्ता पलायन यश की कन्नड़ फिल्म केजीएफ़ चैप्टर २ के हिंदी संस्करण के तूफ़ान का है, जो ७ अप्रैल को बॉक्स ऑफिस पर छाने लगा था.



कीर्तिमान के यश - कन्नड़ सुपरस्टार यश की प्रशांत नील निर्देशित पीरियड एक्शन ड्रामा फिल्म केजीएफ़ चैप्टर २ की बुकिंग ७ अप्रैल को शुरू हो गई थी. इस दिन शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी का कोई नामलेवा नहीं था. केजीएफ २ ने बुकिंग खुलते ही २४ घंटों में ७ करोड़ के टिकट बेच लिए थे. यह बुकिंग इस लिहाज से असामान्य था कि ऐसी ओपनिंग अक्षय कुमार की बेल बॉटम और सलमान खान की अंतिम द फाइनल ट्रुथ को भी नहीं मिली थी. यहाँ तक कि पिछले साल प्रदर्शित तेलुगु फिल्मो स्टाइलिस्ट अभिनेता अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा द राइज का पहला दिन बहुत सामान्य रहा था. बल्कि बाद में पुष्पा ने कीर्तिमान कारोबार किया. केजीएफ़ २ की इस धमाकेदार बुकिंग ने जर्सी को हिला कर रख दिया. उसकी एडवांस बुकिंग जोर ही नहीं पकड़ पा रही थी. इसे देखते हुए शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर की फिल्म जर्सी का १४ अप्रैल तक टिका रहना संभव नहीं था. परिणाम, प्रदर्शन की तिथि २२ अप्रैल के रूप में सामने आया.



दक्षिण की चुनौती भारी - इस प्रकार से, एक बार फिर बॉलीवुड के कथित सुपरसितारों की दक्षिण की फिल्मों के सामने कमजोरी सामने आने लगी. हालांकि, इससे पहले भी दक्षिण की कई फिल्मों ने हिंदी बेल्ट में धमाकेदार कारोबार किया था. परन्तु, बाहुबली सीरीज की फिल्मों के अलावा केजीएफ २ और बाद में पुष्पा द राइज ने जिस प्रकार एक के बाद एक बॉलीवुड की सुपरसितारों से सजी फिल्म को परस्त किया, वह अभूतपूर्व था. अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा द राइज के सामने रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के कबीर खान निर्देशित क्रिकेट ड्रामा फिल्म पिछड़ गई तथा उस समय जर्सी को अपनी प्रदर्शन की तिथि बदलनी पड़ी. इससे पहले शाहरुख़ खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा की फिल्म जीरो को केजीएफ़ चैप्टर १ के सामने पहले हफ्ते में ही शर्मनाक तरीके से पिछड़ना पडा.



राधे श्याम के बावजूद ! - हालाँकि, ११ मार्च को प्रदर्शित विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स ने प्रभास की बहुभाषी फिल्म राधे श्याम को बॉक्स ऑफिस पर रगेद दिया था. परन्तु, एक तो यह विशुद्ध बॉलीवुड फिल्म नहीं थी, दूसरे राधे श्याम और द कश्मीर फाइल्स के बाद प्रदर्शित अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पाण्डेय को बुरी असफलता का सामना करना पड़ा. बच्चन पाण्डेय की असफलता का अनुमान इस तथ्य से लगाया जा सकता है कि बच्चन पाण्डेय का बॉक्स ऑफिस कारोबार फ्लॉप मानी जा रही प्रभास की राधे श्याम के आसपास तक नहीं था.



बच्चन पाण्डेय का पीछा - यहाँ बताते चलें कि बच्चन पाण्डेय के ठीक पीछे दक्षिण के दो बड़े सितारों रामचरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म पीरियड एक्शन ड्रामा फिल्म आर आर आर प्रदर्शित हुई थी. इस फिल्म की धमाकेदार शुरुआत का अनुमान इस तथ्य से लगाया जा सकता है कि द कश्मीर फाइल्स के कारोबार की बातें तो हुई, लेकिन बच्चन पाण्डेय का जिक्र तक नहीं हुआ. जहाँ, आर आर आर का हिंदी संस्करण बॉक्स ऑफिस पर दोहरा शतक जमा चुका है, वहीँ सुपरस्टार अक्षय कुमार की बच्चन पाण्डेय....!


एक हजार करोड़ की चुनौती - दक्षिण की फिल्मों ने बॉलीवुड की फिल्मों के सामने बड़ी लाइन खींच दी है. इन फिल्मों ने हिंदी बेल्ट के बॉक्स ऑफिस पर पैर जमा लिए है. अब कोई दक्षिण की फिल्म दर्शकों का ध्यान खींचे बिना नहीं रहती. जहाँ, आर आर आर ने पूरे विश्व में १००० करोड़ का कारोबार कर अपना लोहा मनवा लिया है, वही बॉलीवुड के कथित सुपरसितारों को चुनौती भी पेश कर दी है. अब इन सितारों की फिल्मों को इस निशान से ऊंचा निशान पार करना होगा. अन्यथा, इन्हें दक्षिण की तेलुगु, कन्नड़ और तमिल फिल्मों के सामने दोयम दर्जा स्वीकार करना होगा. क्या, बॉलीवुड फ़िल्में और इसके सितारे खुद को भारत का नंबर १ सितारा साबित कर सकेंगे? मौके तो बहुत है.



परस्पर टकराव और मौके - जी हाँ, बॉलीवुड सितारों के पास मौके बहुत से है. पर इन मौकों पर उतने ही आपसी टकराव भी हैं. अप्रैल के अंतिम सप्ताह में २९ अप्रैल को बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्में प्रदर्शित हो रही है. अजय देवगन के निर्देशन में अमिताभ बच्चन और अजय देवगन की भूमिका वाली थ्रिलर फिल्म रनवे ३४ प्रदर्शित हो रही है. परन्तु, इस थ्रिलर को बॉलीवुड के युवा एक्शन सितारे टाइगर श्रॉफ की एक्शन फिल्म हीरोपंथी २ से मिल रही है. टाइगर श्रॉफ वॉर की सफलता के बाद,बॉक्स ऑफिस पर काफी विश्वसनीय अभिनेता बन गए हैं. उनकी हीरो पंथी, रनवे को फिसलन भारी राह दे सकती है. दिलचस्प तथ्य यह है कि यह दोनों ही फिल्में शाहिद कपूर की २२ अप्रैल को प्रदर्शित फिल्म जर्सी राह कंटीली ही करेंगी. पर इन सभी फिल्मों को आर आर आर की चुनौती भारी पड़ेगी.



जोरदार साबित होंगे जयेशभाई ! - बॉलीवुड के सुपर सितारों की आने वाली फिल्में इसी चुनौती का शिकार हो सकती है. मई में रणवीर सिंह की उस समय परीक्षा होगी, जब उनकी कॉमेडी फिल्म जयेश भाई जोरदार १३ मई को प्रदर्शित होगी. २० मई को निर्देशक अनीस बज्मी की कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया २ प्रदर्शित हो रही है. कार्तिक आर्यन की इस फिल्म को कोई गंभीरता से नहीं ले रहा. इसके लिए तो राजकुमार राव की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म हिट द फर्स्ट केस रीमेक और रानी मुख़र्जी की कॉमेडी ड्रामा फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे भी चुनौती है.



मैदान में पृथ्वीराज - जून मे, अक्षय कुमार और अजय देवगन की एक बार फिर परीक्षा होगी. इन दोनों की फ़िल्में, अजय देवगन की बायोपिक फिल्म मैदान और अक्षय कुमार की ऐतिहासिक फिल्म पृथ्वीराज ३ जून को बॉक्स ऑफिस पर टकरा रही है. ऐसे मे, जबकि बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड के दो बड़े सितारे एक दूसरे को चुनौती दे रहे है, यह क्या ख़ाक दक्षिण की चुनौती को स्वीकार कर पायेंगे ?



रणवीर से रणबीर तक - ऐसे में क्या यह सोचा जाए कि ८ जुलाई को प्रदर्शित होने जा रही जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर, तारा सुतारिया और दिशा पाटनी की फिल्म एक विलेन रिटर्न्स, १५ जुलाई को प्रदर्शित हो रही रणवीर सिंह की रोहित शेट्टी निर्देशित फिल्म सर्कस, २२ जुलाई को प्रदर्शित रणबीर कपूर, संजय दत्त और वाणी कपूर की डाकू फिल्म शमशेरा, २९ जुलाई को अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की कॉमेडी फिल्म थैंक गॉड, ११ अगस्त को एक दूसरे को चुनौती दे रही अक्षय कुमार और आमिर खान की फिल्म रक्षा बंधन और लाल सिंह चड्ढा बॉक्स ऑफिस पर दक्षिण की फिल्मों की चुनौती को पार कर पाएंगी. यहाँ बताते चलें कि तेलुगु फिल्मों के युवा सितारे विजय देवेराकोंडा की बहुभाषी फिल्म लाइगर २५ अगस्त को इनके लिए मुसीबत खडी कर सकती हैं.



बॉक्स ऑफिस पर ब्रह्मास्त्र शक्ति - सही मायनों में बॉलीवुड पॉवर का अंदाजा फिल्म ब्रह्मास्त्र देगी. अयान मुख़र्जी निर्देशित और करण जोहर की निर्मिती फंतासी महागाथा फिल्म ब्रहास्त्र ९ सितम्बर को प्रदर्शित हो रही है. इस फिल्म में दक्षिण के नागार्जुन के साथ रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन, अलिया भट्ट, डिंपल कपाडिया और मौनी रॉय जैसे नाम है. ब्रह्मास्त्र सीरीज की पहली फिल्म ब्रह्मास्त्र पार्ट १ शिवा का बजट स्टारकास्ट की तरह ही भारी भरकम है. इसे दक्षिण की चुनौती पर तो खरा उतरना ही है, फ्लॉप होने से बचने के लिए भारी कारोबार करना ही है. सितम्बर में ही हृथिक रोशन की सितारा शक्ति की परीक्षा भी हो जायेगी. हालाँकि, पुष्कर और गायत्री निर्देशित इसी नाम की तमिल फिल्म की रीमेक विक्रम वेधा में हृथिक रोशन नकारात्मक भूमिका में है. पर वह निश्चित रूप से सैफ अली खान पर भारी पड़ेंगे. लेकिन, सवाल यह है कि क्या वह दक्षिण की चुनौती पर भी भारी पड़ेंगे?


अंतिम परीक्षा ! - अगर रक्षा बंधन हिट नहीं हुई तो क्या अक्षय कुमार की थ्रिलर फिल्म राम सेतु को दर्शक मिल पायेंगे? ऐसे में सिद्धार्थ मल्होत्रा की पहली एक्शन फ्रैंचाइज़ी फिल्म योद्धा, वरुण धवन की फिल्म भेड़िया, ईशान खट्टर की युद्ध फिल्म पिप्पा, संजय दत्त की पीरियड फिल्म द गुड महाराजा और टाइगर श्रॉफ की एक्शन फिल्म गणपत को क्या दर्शक मिल पायेंगे? २०२२ में आखिरी परीक्षा सलमान खान की उनकी फिल्म कभी ईद कभी दिवाली से हो जाती, परन्तु, निर्माता रूप में साजिद नाडियाडवाला के फिल्म छोड़ देने के बाद फिल्म के २०२२ में प्रदर्शित होने पर बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है.

No comments: