श्रीकांत भासी के नेतृत्ववाले प्रतिष्ठित कार्निवल ग्रुप के अंतर्गत आने वाले कार्निवल मोशल पिक्चर्स ने हाल ही में 'मेरे देश की धरती' नामक फ़िल्म के निर्माण का ऐलान किया था l अब मिर्ज़ापुर फ़ेम एक्टर दिव्येंदु ने इस फ़िल्म का ट्रेलर रिलीज़ कर अपने तमाम फ़ैन्स को ख़ुश कर दिया है l
'मेरे देश की धरती' देश के मौजूदा
हालात पर बनी एक संजीदा किस्म की फ़िल्म है जिसे बड़े ही मज़ेदार अंदाज़ में और
फ़िल्म के तमाम कलाकारों की सशक्त अदाकारी के माध्यम से पेश किया गया है l यह फ़िल्म जल्द ही
आपके नज़दीकी सिनेमाघरों में 06 मई, 2022 को रिलीज़ होने जा रही है l
इसमें दिव्येंदु के अलावा अनुप्रिया गोयंका और
अनंत विधात और राजेश शर्मा भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे l
यह फ़िल्म एक ऐसे विषय पर बनी है जिसके बारे में अक्सर बात नहीं की जाती है
और ना ही इसकी वजहों को तलाशने की कोशिश की जाती है l फ़िल्म में शहरी और
ग्रामीण जीवन के बीच की बढ़ती खाई और इस खाई में उलझकर रह गये आज के युवाओं की
समस्याओं को दर्शाने की कोशिश की गयी है. दिव्येंदु और अनंत विधात एक अनूठे और
मस्ती भरे सफ़र पर निकल पड़ते हैं,
जिसके दौरान उनका सामना ऐसी वास्तविकताओं से होता
है जिसके बारे में दोनों ने सोचा भी नहीं होता है l
फ़िल्म के ट्रेलर को देखकर आप आसानी से समझ जाएंगे कि आख़िरकार ये फ़िल्म
आपका मनोरंजन करने के साथ-साथ किस तरह का अहम सामाजिक संदेश देने की कोशिश करती
है. उल्लेखनीय है कि इस फ़िल्म को बनाने से पहले किसानों की तमाम समस्याओं को
अच्छी तरह से समझने की कोशिश की गयी है,
जिसमें 30 साल में हासिल तमाम अनुभवों को शामिल किया गया है. ग़ौरतलब है कि कार्निवल
ग्रुप पिछले 30 सालों से कृषि उत्पादों के व्यवसाय से भी जुड़ा हुआ है. इसी से हासिल
अनुभवों को 'मेरे देश की धरती' में बड़े ही वास्तविक अंदाज़ में दर्शाने की कोशिश और मुख्यधारा की फ़िल्म
के ज़रिए भारत के भविष्य को बचाने व उसे संवारने की अपील की गयी है l
ढेरों फ़िल्मों में सशक्त अभिनय से अपनी एक अलग पहचान कायम करनेवाले
दिव्येंदु फ़िल्म के बारे में कहते हैं,
"मेरे देश की धरती में जिस तरह के विषय की ओर
लोगों का ध्यान खींचने की कोशिश की गयी है,
वह अपने ही बहुत अनूठा है और हाल-फिलहाल इस विषय
पर कोई फ़िल्म नहीं बनी है. एक ही देश में दो अलग-अलग तरह की दुनिया में जीनेवाले
लोगों और उनकी जीने की परिस्थितियों में ज़मीन-आसमान के अंतर को बड़े ही रोचक और
मार्मिक ढंग से पेश किया गया है. आप सभी के साथ इस फ़िल्म का ट्रेलर साझा करते हुए
मैं बेहद रोमांचिग महसूस कर रहा हूं. मुझे ट्रेलर को लेकर लोगों की प्रतिक्रिया का
बेसब्री से इंतज़ार रहेगा. हमने पूरे दिलों-जान से यह फ़िल्म बनाई है. यह फ़िल्म
ना सिर्फ़ आज की सामाजिक वास्तविकताओं से लोगों को रूबरू कराती है, बल्कि तमाम
वास्तविकताओं से दूर एक अलग तरह की वास्तविकता से भी लोगों को रूबरू कराती है.
मुझे पूरा यकीन है कि यह फ़िल्म लोगों को गुस्सा दिलाएगी, उन्हें हंसाएगी, रुलाएगी और लोगों
को देश के ज्वलंत विषय के बारे में सोचने पर भी मजबूर कर देगी, जो इस फ़िल्म का
मूल मक़सद भी है. यह फ़िल्म भारत के नवनिर्माण की दिशा में उठा एक ऐसा क़दम है, जिसमें आप सभी की
भागीदारी बेहद ज़रूरी है|"
'मेरे देश की
धरती" के निर्देशन की बागडोर फ़राज़ हैदर के हाथों में हैं तो वहीं इस फ़िल्म
का निर्माण कार्निवल मोशन पिक्चर्स की वैशाली सरवणकर ने किया है. फ़िल्म की
प्रस्तुति का ज़िम्मा श्रीकांत भासी ने उठाया है | 'मेरे देश की धरती' 06 मई,
2022 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी | तब तक के लिए आप फ़िल्म के ट्रेलर का लुत्फ़ उठाएं!
No comments:
Post a Comment