Showing posts with label बॉक्स ऑफिस पर. Show all posts
Showing posts with label बॉक्स ऑफिस पर. Show all posts

Friday, 17 October 2025

क्या सफल हो पाएगी #Thamma के सामने #EkDeewaneKiDeewaniyat ?



प्रश्न पूछा जा रहा है और पूछा भी जाना चाहिए।  क्या एक दीवाने की दीवानियत बॉक्स ऑफिस पर हिट होगी ? क्या सैयारा के बाद रोमांस के फूल बॉक्स ऑफिस पर खिलेंगे ? क्या थम्मा के हॉररकॉम को भेद पाएगी यह रोमांस फिल्म ? 





सामान्य रूप से, बॉलीवुड से फ़िल्में  शुक्रवार को प्रदर्शित होती है।  यदि विस्तारित सप्ताहांत का लाभ उठाना हो तो फ़िल्में किसी दूसरे वार अर्थात गुरुवार या बुद्धवार को भी प्रदर्शित की जाती है। इसी महीने, यशराज फिल्म्स की, हृथिक रोशन, जूनियर एनटीआर और किआरा अडवाणी अभिनीत फिल्म वॉर २ शुक्रवार के स्थान पर, गाँधी जयंती के अवकाश का लाभ उठाने के लिए गुरुवार को प्रदर्शित हुई थी।  





किन्तु, हर्षवर्द्धन राणे और सोनम बाजवा की रोमांस ड्रामा फिल्म एक दीवाने की दीवानियत मंगलवार २१ अक्टूबर २०२५ को प्रदर्शित की जा रही है।  २१ अक्टूबर को महालक्ष्मी पूजा के बाद का दिन है।  किन्तु, सामान्यतय पूरे भारत में अवकाश रहता है। दिवाली के त्यौहार का चलन बताता है कि लक्ष्मी पूजा के दूसरे दिन, लोग घर से निकलते है। इस दिन सामान्य से अधिक भीड़ बाहर होती है।  




 

विगत वर्ष २०२४ में, दिवाली ३१ अक्टूबर को मनाई गई थी। बॉलीवुड से दो फ़िल्में भूल भुलैया ३ और सिंघम अगेन १ नवंबर २०२५ को प्रदर्शित हुई थी। इस दिन गोवर्द्धन पूजा या जमघट का त्यौहार मनाया जाता है।  एक दीवाने की दीवानियत भी जमघट को ही प्रदर्शित होने जा रही है। किन्तु, यह एक पेंच है।  भूल भुलैया ३ और सिंघम अगेन विस्तारित सप्ताहांत का लाभ उठाने के लिए गुरुवार १ नवंबर जमघट के दिन प्रदर्शित हुई थी। इससे पहले सलमान खान की फिल्म टाइगर ३ दिवाली के दिन प्रदर्शित हुई थी।  कदाचित इसी लिए एक दीवाने की दीवानियत को भी दिवाली के दूसरे दिन प्रदर्शित किया जा रहा है। 





किन्तु, यहाँ विस्तारित सप्ताहांत नहीं पड़ रहा है।  अलबत्ता, यदि फिल्म दर्शकों को आकर्षित कर पाई तो कम से कम ६ नवंबर तक कोई अन्य फिल्म मुकाबले में नहीं है। पर थम्मा का क्या !





निर्माता दिनेश विजन की, आदित्य सरपोतदार निर्देशित हॉररकॉम फिल्म थम्मा भी २१ अक्टूबर से प्रदर्शित हो रही है। इस फिल्म में हर्षवर्द्धन राणे और सोनम बाजवा के मुकाबले  आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना जैसे सितारे है।  यह सितारे तुलनात्मक  रूप से एक दीवाने की दिवानीयत के सितारों से काफी बड़े है। क्या अपेक्षाकृत बड़े सितारे और हॉररकॉमय. रोमांस ड्रामा पर भारी नहीं पड़ेगा ? 

Thursday, 16 October 2025

बड़े मिया छोटे मिया को टकरा कर कुछ कुछ होता है !



 

इस साल, दिवाली सप्ताहांत पर बॉक्स ऑफिस पर दो हिंदी फ़िल्में थम्मा और एक दीवाने की दिवानीयत २१ अक्टूबर को प्रदर्शित होने जा रही है।  बजट की दृष्टि से यह फ़िल्में क्रमश १०० करोड़ और ८० करोड़ में बनी बताई जा रही है। किन्तु, स्टार कास्ट की दृष्टि से यह फ़िल्में बड़े टकराव वाली नहीं कही जा सकती है।





 

किन्तु, आज से ३७ साल पहले, दिवाली सप्ताहांत में दो बड़े बजट और बड़े सितारों वाली फिल्में प्रदर्शित हुई थी।  यह बॉलीवुड के इतिहास का पहला ऐसा बड़ा टकराव था। यद्यपि उस समय तक दिवाली को इतनी उपजाऊ नहीं माना जाता था। क्योंकि, सामान्य रूप से हिन्दू आबादी घरों की साफ़ सफाई और पूजा पाठ में लगी रहती है।





 

यह फ़िल्में थी निर्माता यश जोहर के धर्मा प्रोडक्शंस की कुछ कुछ होता है और निर्माता वसु भगनानी के पूजा एंटरटेनमेंट की बड़े मिया छोटे मिया।  कुछ कुछ होता है में बाजीगर, करण अर्जुन और दिल वाले दुल्हनिया ले जायेंगे की सुपरहिट जोड़ी शाहरुख़ खान और काजोल  रोमांस कर रहे थे। इस रोमांस को त्रिकोण दे रही थी, काजोल की चचेरी बहन रानी मुख़र्जी।  यह रानी की पहली फिल्म थी।  इस फिल्म का बजट दस करोड़ था।





 

निर्माता वसु भगनानी ने इस बड़ी फिल्म के सामने अपनी फिल्म बड़े मिया छोटे मिया को प्रदर्शित करने का निर्णय लिया था।  उनके शुभ चिंतकों ने उन्हें समझाया भी कि इतनी बड़ी जोड़ी की रोमांटिक फिल्म के सामने कॉमेडी एक्शन फिल्म को प्रदर्शित करना उचित नहीं होगा।  किन्तु, वासु को अपनी फिल्म की अमिताभ बच्चन और गोविंदा की हास्य जोड़ी पर पूरा विश्वास था।  फिल्म में रोमांस के लिए रवीना टंडन और राम्या कृष्णन को लिया गया था। फिल्म के निर्देशक डेविड धवन थे।  फिल्म का बजट १२ करोड़ था। 





 

दिवाली के सप्ताहांत में, १६ अक्टूबर को रोमांस और हास्य का टकराव हुआ।  बजट के लिहाज से बड़ा यह टकराव बड़े सितारों का टकराव भी था। दो भिन्न फिल्म शैलियों का टकराव भी था। इससे इन दोनों ही फिल्मो को बड़ा प्रचार मिला।  दर्शक दिवाली की छुट्टी पर घर से निकल पड़े। 





 

परिणामस्वरुप दोनों ही फिल्मे सुपरहिट हो गई। पहले दिन, कुछ कुछ होता है पर बड़े मिया छोटे मिया कुछ भारी पड़ी। कुछ कुछ होता है ने जहाँ ८४ लाख की कमाई की, वही बड़े मिया छोटे मिया ने १ करोड़ ८ लाख पीट डाले। बाद में, बड़े मिया से कुछ कुछ होता है आगे निकल गई।  इन दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर, बड़े मिया छोटे मिया ने ३५ करोड़ और कुछ कुछ होता है ने १०५ करोड़ का ग्रॉस किया।





 

इसके बाद से, दिवाली सप्ताहांत में सामान्य रूप से बड़ी बजट या सितारों वाली फिल्मों के प्रदर्शन का प्रारम्भ हो गया।  थम्मा और एक दीवाने की दीवानीयत इसी का परिणाम है।

Monday, 13 October 2025

क्या १००० ग्रॉस कर पायेगी #RishabShetty की फिल्म #KantaraChapter1?



ऋषभ शेट्टी की २०२२ की हिट फिल्म कान्तारा की प्रीक्वल फिल्म कान्तारा चैप्टर १ लीजेंड, २  अक्टूबर को रिलीज़ होने के दस दिनों के अन्दर दुनिया भर में  छः सौ करोड़ से अधिक की कमाई कर चुकी है।  इस प्रकार से यह फिल्म  2025 की दूसरी सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है।






कांतारा चैप्टर १ गाँधी जयंती के विस्तारित सप्ताहांत में २ अक्टूबर २०२५ को प्रदर्शित हुई थी।  इस फिल्म की सीधी टक्कर वरुण धवन और जान्हवी कपूर की फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी से थी। इसके बाद भी, कांतारा ने पहले आठ दिनों अर्थात विस्तारित सप्ताहांत में न केवल सभी भाषाओँ में ३३७.४ करोड़ का विशुद्ध व्यवसाय किया, बल्कि हिंदी पेटी में बीच शतक मारते हुए १०८.७८ करोड़ का व्यवसाय कर लिया। 






कांतारा लीजेंड का लीजेंड जलवा दूसरे सप्ताह में भी जारी रहा। फिल्म ने दूसरे सप्ताहांत में  सभी भाषाओं में शतक मारते हुए १०१.२५ करोड़ का व्यवसाय कर लिया। फिल्म के हिंदी संस्करण ने तो मूल कन्नड़ संस्करण से अधिक ३५.७५ करोड़ का विशुद्ध व्यवसाय कर लिया।  जबकि, इस अवधि में कन्नड़ संस्करण ने इस सप्ताहांत में ३१.३ करोड़ का व्यवसाय किया।  इस प्रकार से, कांतारा चैप्टर १ ने पहले ११ दिनों में १३७ करोड़ का विशुद्ध व्यवसाय कर लिया है। 







ट्रेड विश्लेषक तरन आदर्श ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा है कि कांतारा चैप्टर १  ने अपने दूसरे सप्ताहांत में शानदार कमाई की है। शनिवार और रविवार को शानदार वृद्धि देखी गई। दिवाली २१ अक्टूबर से पहले फिल्म को एक और ओपन सप्ताहांत मिल रहा है।  इससे फिल्म को अच्छी कमाई करने में सहायता मिलेगी।  







कांतारा चैप्टर १ ने वर्ल्डवाइड ६०० करोड़ का ग्रॉस कर लिया है। २०२५ में ऐसा कर सकने वाली कांतारा १ दक्षिण की पहली फिल्म बन गई है। अभी इस फिल्म का व्यवसाय अच्छा चल रहा है। यह फिल्म पूरे विश्व में ६५५ करोड़ का ग्रॉस कर चुकी है।  यदि यह गति बनी रही तो  फिल्म दूसरे सप्ताह के अंत तक ७०० करोड़ का आंकड़ा छू लेगी।







कांतारा पार्ट १ को, अब केवल २०० करोड़ का और व्यवसाय करना है। तब यह फिल्म विक्की कौशल की फिल्म छावा, जो इस समय ८०७ करोड़ के ग्रॉस के साथ  शीर्ष पर हैं, को पराजित कर  २०२५ में शीर्ष का व्यवसाय करने वाली फिल्म बन जाएगी। दिवाली में यदि फिल्म ने अच्छी दर्शक संख्या पा ली तो फिल्म १००० करोड़ का विश्वव्यापी आंकड़ा छू सकती है। 

Tuesday, 7 October 2025

#KantaraPart1 के पांच दिनों ३३५ करोड़



गाँधी जयंती  २ अक्टूबर, २०२५ को प्रदर्शित ऋषभ शेट्टी की लिखी, अभिनीत और निर्देशित  फिल्म कंटारा चैप्टर १ बॉक्स ऑफिस पर कीर्तिमान स्थापित करने वाली सफलता प्राप्त कर रही है।





फिल्म ने अपने पहले सप्ताहांत में दुनिया भर में ३३५ करोड़ रुपये से ज़्यादा का व्यवसाय कर लिया है। इस फिल्म ने भारत में चौथे दिन भारत में १०० करोड़ का विशुद्ध व्यवसाय भी शामिल है।





तुलु नाडु के भूत कोला अनुष्ठानों को आस्था और मुक्ति के विषयों के साथ मिश्रित करने वाली इस प्रीक्वल ने पहले दिन बुकमायशो पर १२ लाख ८० हजार टिकटों की बिक्री के साथ भारी भीड़ खींची थी, जो २०२५ में प्रदर्शित होने वाली किसी भी फिल्म के लिए सबसे अधिक है।  





होम्बेल फिल्म्स की ब्लॉकबस्टर प्रीक्वल कंटारा चैप्टर १ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है और कीर्तिमान भांग कर रही है। अपने गृह राज्य कर्नाटक में अब तक का सबसे बड़ा ओपनिंग वीकेंड हासिल करने के बाद, फिल्म ने राज्य में अब तक का सबसे बड़ा पहला सोमवार दिया है। 





ऋषभ शेट्टी द्वारा लिखित, निर्देशित और मुख्य भूमिका वाली इस ऐतिहासिक लोक एक्शन थ्रिलर ने कर्नाटक में अपने पहले सोमवार को लगभग १५ करोड़ की कमाई की, जो अब तक की सबसे बड़ी कमाई है। इस ने एसएस राजामौली और प्रभास अभिनीत बाहुबली २ द कन्क्लूजन की ११.५० करोड़ की कमाई को पीछे छोड़ दिया है। इस यश की केजीएफ चैप्टर २, ८.५० करोड़ के व्यवसाय के साथ तीसरे स्थान पर है।





कंटारा चैप्टर १ ने कर्नाटक में५  दिनों में लगभग ९३ करोड़ की कमाई कर ली  है। आज अभी तक के अनुमान के अनुसार फिल्म ने २०२२ की सीक्वल फिल्म कांतारा की राज्य में हुई १००  करोड़ की कमाई को पार कर लिया है। इस प्रकार से, इस उपलब्धि को हासिल करने वाली चौथी फिल्म बन गई है। 




ऎसी आशा की जा रही है कि कांतारा चैप्टर १ अपने गृह राज्य कर्णाटक में २०० करोड़ की कमाई करने वाली पहली फिल्म बन जाएगी । वर्तमान में, १८३.६० करोड़ की कमाई करने वाली कांतारा ही सबसे अधिक व्यवसाय करने वाली फिल्म बनी हुई है। इस फिल्म के बाद १८३ करोड़ के साथ केजीएफ चैप्टर 2 और १२९ करोड़ के साथ बाहुबली २ तीसरे स्थान पर है। यदि, कांतारा पार्ट १ की यह गति दूसरे सप्ताहांत में भी बनी रही तो  यह निश्चित रूप से २०० करोड़ कमाने वाली पहली फिल्म बन जाएगी ।





जहाँ तक, पूरे भारत की बात है तो कांतारा लीजेंड चैप्टर १  ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले पांच  दिनों में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है। फिल्म ने भारत में अनुमानित २५६.५ करोड़ की कमाई कर चुकी है।  फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर विशेष पहले सोमवार को भी शानदार प्रदर्शन जारी रखा।  शुक्रवार के मुकाबले सोमवार को कमाई में सिर्फ़  ३५,५६ प्रतिशत की गिरावट ही आई है, जो एक मज़बूत पकड़ का संकेत है। निर्माता आशा कर रहे हैं कि आज मंगलवार को फिल्म के व्यवसाय में गति आएगी। क्योंकि आज से रियायती टिकट दरों को लागू किया जा रहा है। 




 

कांतारा चैप्टर १ का पहले सप्ताह के पांच दिनों में कुल व्यवसाय का आंकड़ा इस प्रकार है

पहला दिन गुरुवार १८.५० करोड़, 

दूसरा दिन शुक्रवार १३.५ करोड़,

तीसरा दिन शनिवार २० करोड़, 

चौथा दिन रविवार २३ करोड़, 

सोमवार ८.७० करोड़ 

इस प्रकार से फिल्म ने कुल ८३.७० करोड़ का विशुद्ध व्यवसाय हिंदी संस्करण के साथ कर लिया है। 

Friday, 3 October 2025

#BoxOffice पर #KantaraChapter1 का #SunnySanskariKiTulsiKumari पर कहर !



निर्माता, निर्देशक और अभिनेता ऋषभ शेट्टी की फिल्म कंटारा चैप्टर १ पूरे देश के बॉक्स ऑफिस पर गरज रही है। बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं, यह फिल्म फिल्म समीक्षकों और फिल्म उद्योग से जुड़ी अन्य हस्तियां फिल्म के प्रभाव से अछूते नहीं। अधिकतर फिल्म समीक्षकों की प्रतिक्रिया सकारात्मक है। 




२०२२ में प्रदर्शित और पूरे देश में सफल कन्नड़ फिल्म कांतारा की प्रीक्वेल फिल्म कांतारा लीजेंड चैप्टर १, का कथानक औपनिवेशिक शासन से पूर्व के  तटीय कर्नाटक की पृष्ठभूमि पर  फिल्म है, जो भूत कोला अनुष्ठानों के माध्यम से पैतृक लोककथाओं और भूमि संघर्षों की पड़ताल करती है। पहली फिल्म में प्रदर्शित पौराणिक कथाओं और इतिहास का पता लगाने वाली फिल्म थी तो पूर्ववर्ती फिल्म की तरह, प्रीक्वल में  क्षेत्रीय लोककथाओं, आध्यात्मिकता और क्रिया का मिश्रण है। यह प्रकृति और दिव्य के साथ मनुष्य के संबंधों की गाथा को जारी रखने वाली फिल्म है ।





कांतारा पार्ट १, कल २ अक्टूबर, २०२५ को प्रदर्शित  होने के साथ ही, दर्शकों के दिलों में छा गई। यहाँ तक कि इसे जूनियर एनटीआर, संदीप रेड्डी वांगा और प्रभास भी इससे अछूते नहीं रहे। फिल्म को ज़्यादातर सकारात्मक समीक्षाएं मिलीं। ट्रेड पंडित और फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने हिंदी संस्करण को इसकी कथा, एक्शन और तकनीकी पहलुओं के लिए ४.५/५ रेटिंग दी, जबकि दर्शकों ने इंटरवल ब्लॉक और क्लाइमेक्स जैसे दृश्यों की प्रशंसा की।





फिल्म ने भारत में अपने पहले दिन ₹60 करोड़ की शुद्ध कमाई कर ली है। इसने कन्नड़ कांतारा की ओपनिंग को भी पीछे छोड़ दिया और विभिन्न क्षेत्रों में अच्छी दर्शक संख्या के साथ २०२५ में रिलीज़ होने वाली फिल्मों में सबसे आगे रही। फिल्म के बुक माय शो पर, मात्रा २४ घंटों में १२ लाख ८० हजार से अधिक टिकटों की बिक्री हुई।  





पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर विशुद्ध व्यवसाय की दृष्टि से, कांतारा चैप्टर १ ने वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की बॉलीवुड फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी को बड़े अंतर से पछाड़ दिया है। यहाँ तक कि हिंदी पेटी के दर्शक भी वरुण धवन की फिल्म के स्थान पर ऋषभ शेट्टी की फिल्म को संरक्षण दे रहे है। 





ट्रेड वेब साइट सैकनिल्क के अनुसार, कांतारा लीजेंड कन्नड़ के अतिरिक्त तेलुगु, हिंदी, तमिल और मलयालम भाषा में डब कर प्रदर्शित की गई थी। इस फिल्म ने कुल ६० करोड़ का विशुद्ध व्यवसाय किया। जबकि, सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी ने पहले दिन ९.२५ करोड़  का विशुद्ध व्यवसाय किया। इस तुलना का रोचक तथ्य यह है कि कांतारा प्रीक्वेल को हिंदी पेटी में बड़ा समर्थन मिला है। फिल्म के कन्नड़ संस्करण ने जहाँ १८ करोड़ का विशुद्ध आय की, वहीँ हिंदी दर्शकों ने इस फिल्म को १९.५ करोड़ जुटा दिए। यह आय सनी संस्कारी की दोगुनी से अधिक है।  कांतारा पार्ट १ ने तेलुगु में १२.५ करोड़, तमिल में ५.२५ करोड़ और मलयालम संस्करण ने ४.७५ करोड़ जुटा दिए। 





कांतारा पार्ट १ के सुबह के शो तक ६.७२ करोड़ के व्यवसाय को देखते हुए यह आशा की जा रही है कि फिल्म बॉलीवुड की फिल्म को बड़े मार्जिन से पछाड़ने जा रही है। इस अवधि में तुलसी कुमारी ने बॉक्स ऑफिस पर मात्र ३९ लाख का ही विशुद्ध किया है।  

Friday, 26 September 2025

पॉवर स्टार #PawanKalyan की स्टार पॉवर #TheyCallHimOG सौ करोड़ पार !



टॉलीवूड के, पावर स्टार पवन कल्याण ने अपनी गैंगस्टर एक्शन ड्रामा दे कॉल हिम ओजी से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। उनकी इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है और २०२५ की सबसे बड़ी ओपनिंग दर्ज करते हुए सुपरस्टार रजनीकांत की कुली को पीछे छोड़ दिया है, जो इसी तरह की एक्शन से भरपूर शैली की फिल्म है।



 

सुजीत द्वारा निर्देशित दे कॉल हिम ओजी ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले दिन अनुमानित १०० करोड़ की कमाई की है, जिसमें अकेले प्रीमियर शो से लगभग २५ करोड़ की कमाई सम्मिलित है।




फिल्म की इस शानदार शुरुआत ने, विगत महीने प्रदर्शित रजनीकांत की फिल्म कुली के ७७ करोड़ के व्यवसाय को भी पीछे छोड़ दिया है।  




कीर्तिमान की बात की जाए तो दें कॉल हिम ओजी ने अब तक, किसी तेलुगु फिल्म की सातवीं सबसे बड़ी ओपनिंग और घरेलू बाजार में किसी भारतीय फिल्म के लिए आठवीं सबसे बड़ी ओपनिंग का कीर्तिमान बनाया है।




सैकनिल्क के आंकड़ों के अनुसार फिल्म ने तेलुगु राज्यों में पहले दिन तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग डे कमाई की है। ओजी से अधिक व्यवसाय करने वाली फ़िल्में जूनियर एनटीआर और राम चरण अभिनीत आरआरआर और अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2: द रूल ही है। 




इस प्रकार से, दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर, ओजी ने लगभग १४० करोड़ की कमाई की है, जो जूनियर एनटीआर की देवरा (१४२ करोड़) और दलपति विजय की लियो (१४२.९० करोड़) के आसपास है। यह दुनिया भर में शीर्ष १० पर विराजित सबसे बड़ी भारतीय ओपनर फिल्म बन गई है। इसने प्रभास की साहो (१३० करोड़) को पीछे छोड़ दिया है। 




इस शानदार शुरुआत के बाद, ओजी दूसरे दिन ही पवन कल्याण की अब तक की सबसे अधिक व्यवसाय करने वाली फिल्म बन जाएगी। इस प्रकार से यह फिल्म  पवन कल्याण की सबसे अधिक कमाई करने वाली भीमला नायक के १५८.५० करोड़ के लाइफ टाइम व्यवसाय को दो दिनों में ही प्राप्त कर लेगी।




यह प्रमाण है कि पवन कल्याण की स्टार पावर है कि उनकी विगत प्रदर्शित फिल्म हरि हर वीरा मल्लू की असफलता का कोई प्रभाव दे कॉल हिम ओजी पर नहीं पड़ा और फिल्म पवन कल्याण के फिल्म जीवन की सबसे बड़ा प्रारम्भ करने वाली फिल्म बन गई।



 

विशेष- दे कॉल हिम ओजी के निर्माता डीवीवी एंटरटेनमेंट का दावा है कि ओजी ने, वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन १५४ करोड़ का ग्रॉस किया है। निर्माता ने अपनी फिल्म को बॉक्स ऑफिस डिस्ट्रक्टर बताया है। अर्थात फिल्म ने विगत समस्त कीर्तिमान ध्वस्त कर दिए है। 

Tuesday, 16 September 2025

#TuMeriMainTeraMainTeraTuMeri की डे एंड डेट रिलीज़ का अर्थ

 


कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे अभिनीत रोमांटिक कॉमेडी तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी के प्रदर्शन की तिथि वैलेंटाइन डे 2026 से हटा कर ३१ दिसम्बर २०२५ कर दी गई है. ऐसा बॉक्स ऑफिस पर ज़्यादा कमाई की संभावना के चलते यह कदम उठाया गया लगता है. क्योंकि, इस प्रकार से बॉक्स ऑफिस पर नए साल के पाँच दिनों के त्योहारी उल्लास वाले सप्ताहांत का लाभ उठाया जा सकता है।




ऐसा २०२३ में किये गए एक अध्ययन को ध्यान में रख कर किया गया है, जिसमें यह पाया गया था कि छुट्टियों पर रिलीज़ होने से किसी फिल्म की कमाई में २० प्रतिशत तक की वृद्धि हो सकती है।




फिल्म तू मेरी मैं तेरा,मैं तेरा तू मेरी  में २०१९ की हिट फिल्म पति पत्नी और वो की कार्तिक आर्यन और अनन्या पाण्डेय की जोड़ी फिर साथ आ रही है. इस फिल्म ने दुनिया भर में ११८ करोड़ की कमाई की थी। यह परदे पर परखी जा चुकी जोड़ी के बीच की केमिस्ट्री का संकेत भी है. अनन्या पांडे को इस फिल्म के लिए २०१९ का फिल्मफेयर का सर्वश्रेष्ठ महिला पदार्पण का पुरस्कार भी मिला था। अर्थात फिल्म परखे हुए जोड़े की होने के कारण बॉक्स ऑफिस पर विश्वसनीय है.





समीर विद्वांस द्वारा निर्देशित और नमः पिक्चर्स के साथ धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित, फिल्म तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी का निर्माण २०२४ में धर्मा प्रोडक्शनस में किये गए निवेश से प्रभावित लगता है. बताते चलें कि धर्मा प्रोडक्शन का मूल्यांकन २३८ मिलियन डॉलर का है, जिसमे अदार पूनावाला का ११९ मिलियन डॉलर का अतिरिक्त निवेश कंपनी को स्थापित करता है. इससे इन दोनों द्वारा निर्मित फिल्मों को बहुभाषी सामग्री के साथ वैश्विक बाजारों में रणनीतिक पुश मिलाना स्वभाविक है.




बताते हैं कि तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी की ३१ दिसम्बर को प्रदर्शन की तिथि उस रणनीति का हिस्सा है, जिसमे दिन-और-तारीख रिलीज़ की रणनीति अपनाई जाती है. दिन और तारीख़ रिलीज़ या डे एंड डेट रिलीज़ का अर्थ होता है कि कोई फिल्म सिनेमाघरों के अतिरिक्त भी किसी अन्य माध्यम पर भी साथ साथ प्रदर्शित की जा सकती है.




तू मेरी मैं तेरा फिल्म की रिलीज़ की तारीख वेलेंटाइन डे 2026 से बदलकर ३१ दिसम्बर करने का उद्देश्य नए साल की छुट्टियों के सप्ताहांत का भरपूर उपयोग करना है ही,साथ ही साथ दिन-और-तारीख रिलीज़ रणनीति के अनुरूप भी है. इसका अर्थ यह हुआ कि फिल्म संभावित रूप से सिनेमाघरों, स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म और वीडियो-ऑन-डिमांड (वीओडी) पर एक साथ या एक रणनीतिक थिएटर विंडो के साथ लॉन्च हो सकती है।




फिल्म रिलीज़ की तारीख़ की घोषणा करते हुए, इसे नए साल के जश्न से जुड़ा एक अभियान ‘साल खत्म होता है,लेकिन प्यार शुरू होता है' से प्रारंभ किया गया है. यह टैग लाइन अपने आप में युवा दिलों को जोड़ने वाली है. यह कई प्रचार चरणों की आवश्यकता को भी कम करता है, जिससे लागत में कटौती होती है।




यदि फिल्म को सिनेमाघरों के साथ साथ ओटीटी पर भी रिलीज़ किया जाये तो इसके नुकसान भी है. यदि एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म को छविगृहों के साथ ओटीटी पर भी रिलीज़ किया जाता है तो इसका सिनेमाई आकर्षण कम हो सकता है. क्योंकि,बड़े पर्दे के अनुभव को महत्व देने वाले विचार अलग-थलग पड़ सकते हैं. यह चिंता २०२४ के उद्योग विश्लेषणों में भी उठाई गई है। प्रारंभ से ही वीओडी या स्ट्रीमिंग उपलब्धता थिएटरों की कमाई को कम कर सकती है,यह एक ऐसा जोखिम है, जहाँ सहायक बाज़ार मूल्य कम हो सकता है। 




कुछ कुछ होता है और कभी खुशी कभी ग़म जैसी हिट फ़िल्मों के साथ धर्मा का इतिहास रोमांटिक ड्रामा में फिल्मों में एक स्थापित ट्रैक रिकॉर्ड बताने वाला है. इसके अतिरिक्त फिल्म के निर्देशक, समीर विद्वान भी सत्यप्रेम की कथा जैसी सफल रोमांस फिल्म देने के कारण फिल्म को लाभ देने वाला फैक्टर बन जाते है. इस फिल्म के नायक भी कार्तिक आर्यन थे. अर्थात समीर विद्वांस, अभिनेता कार्तिक आर्यन की खूबियों का सफल प्रयोग कर सकने वाले निर्देशक है. 

Monday, 15 September 2025

अजय जॉली, विजेता निशानची अ बिग बोल्ड ब्यूटीफुल जर्नी

 


इस शुक्रवार, १९ सितम्बर को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर चार बॉलीवुड फ़िल्में और एक हॉलीवुड फिल्म प्रदर्शित होने जा रही है। इन पाँचों फिल्मों में ड्रामा शैली विशिष्ट है।  किन्तु,  अन्य भिन्न तड़के के साथ। यह फ़िल्में रोमांस ड्रामा एक्शन ड्रामा, बायोग्राफिकल ड्रामा, कॉमेडी ड्रामा शैली वाली फ़िल्में हैं। 






 

हॉलीवुड की रोमांस ड्रामा फिल्म अ बिग बोल्ड ब्यूटीफुल जर्नी के नायक नायिका कॉलिन फेरेल और मार्गोट रोब्बी है। यह फिल्म दर्शकों को बताती हैं कि कुछ दरवाज़े आपको आपके अतीत तक ले जाते हैं। कुछ दरवाज़े आपको आपके भविष्य तक ले जाते हैं। और कुछ दरवाज़े सब कुछ बदल देते है।



  

यह कथन सारा और डेविड के माध्यम से दर्शकों के सामने आएगा। सारा  (मार्गोट रोबी) और डेविड (कॉलिन फैरेल) एकल अजनबी हैं जो एक पारस्परिक मित्र की शादी में मिलते हैं और जल्द ही, भाग्य के एक आश्चर्यजनक मोड़ के माध्यम से, खुद को एक बड़े बोल्ड सुंदर सफर पर पाते हैं - एक मजेदार, काल्पनिक, व्यापक साहसिक यात्रा जहां वे अपने-अपने अतीत के महत्वपूर्ण क्षणों को फिर से जीते हैं, जिससे उन्हें पता चलता है कि वे वर्तमान में कहां हैं... और संभवतः उन्हें अपने भविष्य को बदलने का मौका मिलता है। इस फिल्म के निर्देशक कोगोनाडा है। 





एक्शन ड्रामा फिल्म निशानची, एक जैसे दिखने वाले लेकिन अलग-अलग मूल्यों वाले जुड़वाँ भाईयो की भाईचारे, विश्वासघात, प्रेम और मुक्ति की एक्शन ड्रामा फिल्म  हैं। अपराध के माध्यम से उनकी राहें मानव स्वभाव और उसके परिणामों की एक गहरी कहानी में बुनी जाती हैं। इस फिल्म के नायक ऐश्वर्या ठाकरे, मुंबई के प्रसिद्ध ठाकरे परिवार से है। वह शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे के पोते है। फिल्म की दो नायिकाएं मोनिका पंवार और   वेदिका पिंटो हैं तथा खल भूमिका में मोहम्मद जीशान अय्यूब हैं।  इस फिल्म के निर्देशक अनुराग कश्यप है। 





२०१६ में, जब अनुराग कश्यप ने पहले बार निशानची की घोषणा की थी, तब उनके निशानची  सुशांत सिंह राजपूत थे।  किन्तु, धर्मा प्रोडक्शंस की दो बड़ी फ़िल्में पाने के बाद, सुशांत ने अनुराग के संपर्क में रहना बंद कर दिया। 




निशानची, जहाँ उत्तर प्रदेश की पृष्ठभूमि में बनी फिल्म है, वही अजय द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ़ अ योगी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर फिल्म है। इस फिल्म में गढ़वाल के पुत्र अजय बिष्ट के योगी आदित्यनाथ बनने की यात्रा का चित्रण है।  इस फिल्म में योगी आदित्यनाथ की भूमिका अनंतविजय जोशी ने की है। परेश रावल, दिनेश लाल यादव 'निरहुआ', अजय मेंगी, गरिमा विक्रांत सिंह, पवन मल्होत्रा, राजेश खट्टर और अन्य कलाकार सह भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म का निर्देशन रवींद्र गौतम ने किया है और निर्माता रितु मेंगी हैं। फिल्म शांतनु गुप्ता की बेस्टसेलर द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर से प्रेरित है। 





राजीव एस रुइया द्वारा निर्देशित फिल्म विजेयता, जीरो के हीरो बनाने की कहानी है ।  फिल्म में  अभिनेता रवि भाटिया ने कलकत्ता की सडकों पर भटकने वाले एक युवक के अमीरात का करोड़पति बनने के कथानक में मुख्य भूमिका की है।  फिल्म में उनका साथ ज्ञान प्रकाश, भारती अवस्थी, दीक्षा ठाकुर, गोदान कुमार और प्रिटी अग्रवाल ने दिया है।




 

इस शुक्रवार, दर्शक २०१३ में प्रारम्भ कोर्ट रूम ड्रामा के साक्षी बनेंगे। २०१३ की, सुभाष कपूर निर्देशित जॉली एलएलबी में अभिनेता अरशद वारसी ने जॉली अधिवक्ता जगदीश त्यागी की भूमिका की थी। चार साल बाद, प्रदर्शित जॉली एलएलबी २ में, अरशद वारसी के जॉली का स्थान अक्षय कुमार के जॉली जगदीश्वर मिश्रा ने ले लिया था। यह दोनों ही फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफल हुई थी।  सुभाष कपूर ही, इस तीसरी जॉली का निर्देशन कर रहे है।  किन्तु, इस तीसरी जॉली में अक्षय कुमार के जॉली जगदीश्वर मिश्रा का अरशद मिश्रा के जॉली जगदीश त्यागी का कोर्ट रूम में सीधा टकराव होगा।  स्पष्ट रूप से जज सुन्दर लाल त्रिपाठी सौरभ शुक्ल ही है।  इस फिल्म में दोनों जॉलीयो की पत्निया हुमा कुरैशी और अमृता राव भी उपस्थित रहेंगी। 

Sunday, 14 September 2025

#DemonSlayer:InfinityCastleले गई दिल फिल्म जापान की



जापानी एनीमेशन फिल्म डेमन स्लेयर: इन्फिनिटी कैसल इस साल देश में सबसे बड़ी प्री-सेल्स में से एक दर्ज करने के बाद, भारतीय बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की ओर बढ़ रही है। भारत में एनीमेशन शैली के अप्रत्याशित उदय को इन्फिनिटी कैसल ने अगले पड़ाव पर पहुँचा दिया है।  यह टिकेटों की  प्री-सेल्स के आधार पर सबसे बड़ी गैर-हॉलीवुड फिल्म बन गई है।




हारुओ सोतोज़ाकी द्वारा निर्देशित, इस फिल्म ने भारत में पहले दिन और सप्ताहांत दोनों में किसी भी एनीमेशन फिल्म की अब तक की सबसे बड़ी प्री-सेल्स दर्ज की है। २०२५ में प्रदर्शित फिल्मों में, डेमन स्लेयर तीन राष्ट्रीय श्रृंखलाओं (पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोलिस) में बेचे गए टिकटों के मामले में इस साल तीसरी सबसे बड़ी प्री-सेल्स फिल्म है।




इसे  समझने के लिए, राष्ट्रीय स्तर पर रिलीज़ हुई अन्य प्रमुख फ़िल्मों की तुलना में इन्फिनिटी कैसल की प्रीसेल्स पर दृष्टि डालना उपयुक्त होगा। इन फिल्मों में द कॉन्ज्यूरिंग ४ के २ लाख २७ हजार टिकट, छावा २ अलख २३ हजार टिकट, डेमन स्लेयर: इन्फिनिटी कैसल के २ लाख टिकट, सैय्यारा के १ लाख ८३ हजार टिकट और मिशन इम्पॉसिबल ८ के १ लाख ६५ हजार टिकट प्रीसेल्स में बेचे गए। इन आँकड़ों में डेमन स्लेयर साल की प्री-सेल रैंकिंग में तीसरे स्थान पर है, जो केवल हॉलीवुड हॉरर फ़िल्म द कॉन्ज्यूरिंग ४ और विक्की कौशल की ऐतिहासिक ब्लॉकबस्टर फिल्म छावा से पीछे है।




 

दो घंटा ३५ मिनट लम्बी यह फिल्म देश में १७ सौ स्क्रीन पर प्रदर्शित हो रही है। इस फिल्म ने पहले दिन १३ करोड़ का विशुद्ध व्यवसाय किया।  शनिवार को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर १३.९२ करोड़ का नेट किया।  इससे ऐसा प्रतीत होता है कि एनीमेशन फिल्म महावतार नरसिंह के बाद यह जापानी फिल्म भारतीय दर्शकों को आकर्षित कर रही है। इससे दर्शकों की फिल्म के प्रति उत्सुकता और भारत में एनीमेशन की लगातार बढ़ती लोकप्रियता के संकेत मिलते है। संभव है कि  इन्फिनिटी कैसल देश में इस शैली के लिए नए मील के पत्थर स्थापित कर दे ।




कोयोहारू गोटूगे की २०१६-२० की मंगा सीरीज़ डेमन स्लेयर: किमेत्सु नो याइबा के इन्फिनिटी कैसल आर्क पर आधारित जापानी एनिमेटेड डार्क फ़ैंटेसी एक्शन फ़िल्म है। यह सीरीज जापानियों में पर्याप्त लोकप्रिय है।




  

डेमन स्लेयर: इन्फिनिटी कैसल के प्रति भारतीय दर्शकों की उत्सुकता बढ़ती जा  रही है। फिल्म के प्रति लोगों की दीवानगी को देखते हुए, सोनी पिक्चर्स इंडिया ने जनता की मांग पर आधी रात और सुबह के शो निर्धारित किए हैं, जो भारत में किसी एनीमेशन फिल्म के लिए दुर्लभ है।  





हारुओ सोतोजाकी द्वारा निर्देशित यह फिल्म 12 सितंबर को मूल जापानी भाषा के साथ-साथ अंग्रेजी, हिंदी, तेलुगु और तमिल के डब संस्करणों में रिलीज हुई है।

Monday, 11 August 2025

#BoxOffice पर भी #MahavatarNarsimha



भगवान विष्णु के अवतारों में से एक नरसिंह अवतार पर  पौराणिक फिल्म महावतार नरसिंह  ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता का ध्वज फहराना प्रारम्भ कर दिया है।  आश्विन कुमार की पहली निर्देशित एनीमेशन फिल्म ने बॉलीवुड की बड़ी बड़ी फिल्मो के ग्रॉस को  पछाड़ना प्रारम्भ कर दिया है।






हिंदी, तमिल, तेलूग, मलयालम और कन्नड़ भाषाओँ में बनाई गई फिल्म महावतार नरसिंह के  हिंदी संस्करण ने पहले १०० करोड़ क्लब में प्रवेश कर, एक अन्य एनीमेशन फिल्म हनुमान के कारोबार को पीछे धकेला।  अब तीसरा सप्ताहांत समाप्त होते ही, यह फिल्म २०० करोड़ का ग्रॉस कर पाने में सफल हो  गई है।





क्लीम प्रोडक्शंस और होमबोले फिल्मस की यह फिल्म तीसरे सप्ताहांत में हिंदी में १२६.९ करोड़, तेलुगु में ३५.१५ करोड़, कन्नड़ में ४.९४ करोड़, तमिल में २.२४ करोड़ और मलयालम में ४२ लाख का विशुद्ध कारोबार कर १६९.६५ करोड़ का कल विशुद्ध व्यवसाय कर चुकी है।  इस फिल्म का ग्रॉस अर्थात कुल व्यवसाय २०० करोड़ को पार कर चूका है।





महावतार नरसिंह ने, हिंदी पेटी के दर्शकों को सबसे अधिक आकर्षित किया है। इस फिल्म के हिंदी संस्करण ने प्रदर्शन के पहले दिन, अन्य भाषाओँ की तुलना में सबसे अधिक १.३५ करोड़ का विशुद्ध व्यवसाय किया था।  इसके बाद, प्रत्येक दिन व्यतीत होने के साथ ही फिल्म का व्यवसाय निखरता चला गया। फिल्म ने अपने प्रदर्शन के १७ वे दिन तीसरे  रविवार को १८ करोड़ का महा व्यवसाय कर सबको चौंका दिया। 





महावतार नरसिंह, द लायन किंग और मुफसा द लायन  किंग के बाद, तीसरी एनीमेशन फिल्म है, जिसने १०० करोड़ का विशुद्ध  व्यवसाय किया। ऎसी आशा की जा रही है कि यह फिल्म स्वतंत्रता दिवस सप्ताहांत में धुंआधार व्यवसाय करेगी। 





यहाँ बताते चलें कि बॉक्स ऑफिस पर ३०० करोड़ क्लब में प्रवेश करने वाले रोमांस फिल्म सैयारा ने अपने तीसरे सप्ताह में २८.२५ करोड़ का विशुद्ध व्यवसाय किया था, ठीक  उसी समय महावतार नरसिंह ने दूसरे सप्ताह में ७३.४ करोड़ का  व्यवसाय किया।




 

इसके बाद, तीसरे शुक्रवार, शनिवार और रविवार को महावतार नरसिंह ने क्रमशः ५.२५ करोड़, १६.२५ करोड़ और १८ करोड़ का व्यवसाय किया।  जबकि, इन दिनों में सैयारा का व्यवसाय  २ करोड़, ३.७५ करोड़ और ४ करोड़ मात्र ही रहा। 

Wednesday, 8 January 2025

#GameChanger #SkyForce हुआ #Fateh और #Deva हुआ #Azaad !



२०२५ के पहले महीने अर्थात जनवरी में ही बॉक्स ऑफिस गुलजार होने जा रहा है।  २०२४ का बुरा अनुभव पीछे छोड़ कर बॉलीवुड जोर शोर से अपने उपस्थिति जताने के लिए अपनी फिल्मों के साथ दर्शकों के सामने है। अब देखने वाली बात होगी कि इनमे से कितनी फिल्में सफल होती हैं या असफल!

 



गेम चेंजर - रामचरण और शंकर की जोड़ी की पोलिटिकल थ्रिलर फिल्म १० जनवरी से पूरे देश के दर्शकों के सामने आ रही है।  इस फिल्म से, तेलुगु सुपरस्टार रामचरण, आर आर आर के बाद, दर्शकों को अपने बूते पर आकर्षित करने आ रहे है।  क्या वह इसमें सफल हो पाएंगे ? यह तो १० जनवरी को मालूम हो जायेगा।  किन्तु, ध्यान रहे कि निर्देशक शंकर की पिछले साल प्रदर्शित कमल हासन के साथ फिल्म इंडियन २ बिलकुल असफल रही थी।

 




फ़तेह- फ़तेह की यह विशेषता नहीं कि यह दक्षिण के सफल खलनायक सोनू सूद की बॉलीवुड मने नायक के रूप में फिल्म है। फिल्म की विशेषता यह है कि इस फिल्म के निर्देशक सोनू सूद ही है।  स्वयं की लिखी इस फिल्म में सोनू सूद एक बॉडी गार्ड की भूमिका कर रहे है, जिसे एक महिला को बचाने का दायित्व दिया जाता है।  फिल्म में यह महिला अभिनेत्री जैक्वेलिन फर्नांडेज बनी है। यह फिल्म गेम चेंजर के सामने १० जनवरी को प्रदर्शित हो रही है। क्या बॉक्स ऑफिस पर सोनू सूद रामचरण की फिल्म को पछाड़ पाएंगे ?

 





आज़ाद- फिल्म आज़ाद के लिए जानने की बात केवल यह है कि इस फिल्म से अजय देवगन के भांजे अमन देवगन और अभिनेत्री रवीना टंडन की बेटी राषा थडानी का हिंदी फिल्म दर्शकों से पहला परिचय होने जा रहा है।  इस फिल्म के निर्देशक अभिषेक कपूर है।  फिल्म में अपने भांजे को समर्थन देने के लिए अजय देवगन ने डाकू की भूमिका की है।  उनकी डाकुनी अभिनेत्री डायना पेंटी है।  यह फिल्म १७ जनवरी को कंगना रनौत की पीरियड फिल्म इमरजेंसी के विरुद्ध प्रदर्शित होने जा रही है।

 




इमरजेंसी- लम्बे समय से प्रदर्शन की प्रतीक्षा कर रही अभिनेत्री निर्देशक कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी १७ जनवरी को आज़ाद के सामने प्रदर्शित होने जा रही है। १९७५ में तत्कालीन प्रधान मंत्री इंदिरा गाँधी द्वारा लगाए गए आपातकाल की ज्यादतियों पर इस फिल्म में कंगना रनौत ने इंदिरा गाँधी की भूमिका की है। इस फिल्म की निर्देशक भी कंगना ही है। एक प्रकार से कंगना की इमरजेंसी का द्वंद्व अजय देवगन की आज़ाद से है।  क्या कंगना की फिल्म अजय देवगन की फिल्म की इमरजेंसी से आजाद हो पाएगी ?

 


स्काई फ़ोर्स - जनवरी में, वह भी गणतंत्र दिवस सप्ताहांत पर अक्षय कुमार को खुला बॉक्स ऑफिस मिल रहा है।  उनकी फिल्म स्काई फ़ोर्स २४ जनवरी को एकल फिल्म के रूप में प्रदर्शित होने जा रही है। अभी तक असफल फिल्मों का स्वाद चख रहे अक्षय कुमार के लिएभारत द्वारा पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक पर यह फिल्म सफलता की सुगंध ले कर आएगी ?

 

 





देवा- जनवरी का समापन ३१ जनवरी को शाहिद कपूर की फिल्म देवा के प्रदर्शन के साथ होगा । रोशन एंड्रूज निर्देशित इस फिल्म में शाहिद कपूर एक विद्रोही प्रकृति के पुलिस अधिकारी बने है, एक बड़े महत्वपूर्ण मामले को सुलझाने का दायित्व सौंपा जा जाता है । इस फिल्म में शाहिद कपूर की नायिका पूजा हेगड़े है ।

Monday, 30 December 2024

#BabyJohn की कमजोर कड़ी साबित हुए #VarunDhawan

 


वरुण धवन की फ्लॉप फिल्मों की श्रृंखला टूटने का नाम नहीं ले रही। उनकी, सुपरहिट फिल्मों के क्रिसमस सप्ताहांत पर २५ दिसंबर २०२४ को प्रदर्शित फिल्म बेबी जॉन बॉक्स ऑफिस पर बेबी फुट, यहाँ अर्थ बच्चों की तरह घुटना घुटना रेंगता रहा।  फिल्म ने, क्रिसमस के दिन ११.२५ करोड़ की ओपनिंग ली।  इसकी आशा भी थी।  किन्तु, इसके बाद, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पकड़ नहीं बनाये रख सकी।




 

बेबी जॉन को, हिंदी दर्शकों और समीक्षकों से मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली थी।  वास्तविकता तो यह थी कि वरुण धवन अपनी पुलिस उपाधीक्षक सत्य वर्मा और जॉन देसविला की भूमिका पर खरे  नहीं उतर सके।  फिल्म में, वरुण के चरित्र का साथ देने के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतने वाली अभिनेत्री कीर्ति सुरेश और बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री वामिका गब्बी का ग्लैमर था।  किन्तु, इस ग्लैमर को अपने इर्दगिर्द घुमाने के लिए मरदाना ताकत भी होनी चाइये। जैकी श्रॉफ मुख्य विलेन के रूप में जोकर से अधिक कुछ नहीं लगे।




 

इन्ही खामियों का परिणाम था कि  बेबी जॉन का बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन ५८ प्रतिशत तक गिर कर ४.५ करोड़ हो गया। शनिवार और रविवार को फिल्म को मिली साधारण बढ़त ने यह स्थापित कर दिया कि बेबी जॉन में दम नहीं है।क्योंकि,  फिल्म का तीसरे ही दिन  शुक्रवार को व्यवसाय गिर कर ३.६५ करोड़ रह गया। फिल्म ने छुट्टी के शनिवार और रविवार को पहले दिन से कहीं काफी कम ९.२९ करोड़ का व्यवसाय कर अपने बेदम होने की पुष्टि कर दी।




 

जिन लोगों ने, २०१६ में प्रदर्शित निर्देशक एटली की दलपति विजय के साथ तमिल फिल्म तेरी देखी है, वह पुष्टि करेंगे कि बेबी जॉन कितनी कमजोर फिल्म थी। कलाकार तो कमजोर थे ही, पटकथा भी बेहद कमजोर और उत्साहहीन थी।  जहाँ तेरी में विजय पूरी फिल्म अपने कंधो पर ढोते दिखाई देते थे, वही वरुण धवन के कंधे कमजोर पटकथा के बोझ लगते थे। एटली का तेरी में कथा पटकथा और निर्देशन  अव्वल  दर्जे का था।  यद्यपि, बेबी जॉन की कहानी एटली की ही थी, किन्तु, पटकथा निर्देशक कलीस ने लिखी थी। फिल्म देख कर यह साफ पता चलता है कि कलीस ने कलीस का साथ नहीं दिया। फिल्म के सुमीत अरोड़ा के संवाद प्रभावहीन थे।




 

यह कहना कि वरुण धवन के बेबी जॉन को, अल्लु अर्जुन की पुष्पा द रूल की वाइल्डफायर निगल गई तो यह चेहरा छुपाने जैसा होगा।  क्योंकि, यदि बेबी में दम होता तो वह फिल्म में जान डाल सकती थी ।  किन्तु,.... ! वरुण धवन बिलकुल प्रभावहीन लग रहे थे। वह ईमानदार और आक्रामक पुलिस अधिकारी और अपनी बेटी के प्रिय पिता की भूमिका के अनपयुक्त लगे।




 

बॉक्स ऑफिस पर १८० करोड़ के बजट से बनी फिल्म का पहले सप्ताहांत में मात्रा २८.९४ का विशुद्ध व्यवसाय फिल्म धराशाई होने का संकेत है।  इस असफलता का परिणाम वरुण धवन के भविष्य पर प्रश्नचिन्ह लगाने वाला तो है ही, हिंदी फिल्म में प्रवेश करने वाली तमिल अभिनेत्री कीर्ति सुरेश और निर्देशक कलीस के भविष्य पर भी बड़ा सा प्रश्नचिन्ह लगाने वाला है।