Showing posts with label बॉक्स ऑफिस पर. Show all posts
Showing posts with label बॉक्स ऑफिस पर. Show all posts

Friday, 20 December 2024

#AlluArjun की #Pushpa2 से पीछे #ShahrukhKhan की #Mufasa !







आज भारत के बॉक्स ऑफिस पर, पुष्पा २ द रूल के साथ तमिल फिल्म विदुथलाई, कन्नड़ फिल्म Ui, तेलुगु फिल्म बछाला मल्ली और मलयालम फिल्म मार्को के साथ हॉलीवुड फिल्म मुफासा प्रदर्शित हो गई।

 

 

भारतीय बॉक्स ऑफिस पर, पुष्पा २ को केवल हॉलीवुड फिल्म मुफासा की टक्कर दे सकती थी।  क्योंकि, इस फिल्म के मुख्य चरित्र मुफासा का वॉइसओवर हिंदी फिल्मों के सुपरस्टार शाहरुख़ खान ने किया है।

 

 

विगत वर्ष २०२३ में, शाहरुख़ खान की दो फिल्मों जवान और पठान ने वर्ल्डवाइड १००० करोड़ से अधिक का कुल व्यवसाय किया था। उन्हें पूरी दुनिया का बादशाह बताया जा रहा था।किन्तु, अल्लू अर्जुन की पुष्पा २ ने, जवान और पठान के कीर्तिमान को मात्रा १० दिनों में ध्वस्त आकर दिया था।  यहाँ तक कि पुष्पा २ ने हिंदी बॉक्स ऑफिस अपर ६०० करोड़ का क्लब भी ११ दिनों के अंदर बना दिया।  यह कहा जा रहा है कि अपने लाइफटाइम में पुष्पा २ साथ सौ करोड़ क्लब की स्थापना कर ७५० करोड़ का विशुद्ध  कारोबार कर जाएगी।

 

 

इसीलिए, आज प्रदर्शित मुफासा की तीन शुक्रवार पहले प्रदर्शित फिल्म पुष्पा २ से टक्कर की तरह देखा जा रहा था।  ऐसा लगा जैसे मुफासा खुद शाहरुख़ खान है। किन्तु, सुबह के शो ने यह  आभास दे दिया कि  बॉक्स ऑफिस पर बादशाह कौन है।

 

 

शाहरुख़ खान की वॉइसओवर वाली फिल्म मुफासा की ओपनिंग ६.०९ प्रतिशत अर्थात १.३८ करोड़ की रही, वही तीन शुक्रवार पहले प्रदर्शित पुप्षा २ ने ७.२५ की ओपनिंग लेते हुए २.१६ करोड़ का कारोबार कर लिया है।

 

 

यहाँ स्पष्ट करते चलें कि भारत की सबसे बड़ी सिनेमा चेन पीवीआरआइनॉक्स ने पुष्पा २ के तीसरे साप्ताहांत की बुकिंग बिलकुल बंद कर दी थी. किन्तु, यदि ऐसा न किया गया होता तो पुष्पा २ के सप्ताहांत की सुबह का कारोबार कुछ अधिक ही होता.

Wednesday, 4 December 2024

#PushpaTheRule: बॉक्स ऑफिस पर २०० या ३०० रोड़ की ओपनिंग से रूल !



ट्रेड पंडित की भविष्यवाणी है कि अल्लू अर्जुन और सुकुमारन की अभिनेता निर्देशक जोड़ी की फिल्म पुष्पा द रूल पहले दिन शतक जमा लेगी।  यह शतक इकहरा होगा या दोहरा या फिर तिहरा, अलग अलग भविष्यवाणियाँ हैं। किन्तु, टिकट खिड़की पर अग्रिम बुकिंग से तो फिल्म के ३०० करोड़ तक का व्यवसाय करने की पूरी आशा है। 




अल्लू अर्जुन की पुष्पा ने पहले दिन १० लाख टिकट बिक्री का कीर्तिमान बना लिया है। अब तक फिल्म के सभी भाषाओँ में २१ लाख ९५ हजार से अधिक टिकट बिक चुके है। अभी आज का पूरा दिन बाकी है। स्पष्ट है कि फिल्म आज ३० लाख टिकट बिक्री सुनिश्चित कर लेगी।  कल अर्थात ५ दिसम्बर को क्या होगा ?





पुष्पा का पहला भाग पुष्पा द राइज, २०२१ में १७ दिसम्बर को, जब प्रदर्शित की गई थी, तब दर्शक कोरोना की दहशत में था।  फिल्म पुष्पा १ को बहुत छोटे पैमाने पर, बिना किसी विशेष प्रचार के प्रदर्शित किया गया था। किन्तु, हिंदी दर्शक अल्लू अर्जुन से उनकी तेलुगु फिल्मो से परिचित था।  उसने टीवी और डिजिटल मीडिया पर अल्लू अर्जुन की हिंदी में अनुवादित फिल्मों को देखा था।  हिंदी पेटी में दर्शकों का एक बड़ा वर्ग बन गया था। 





यही कारण था कि पुष्पा द राइज को दर्शक मिले। इसी का परिणाम था कि पहले दिन ३.३३ करोड़ का प्रारम्भ करने वाली फिल्म ने १२ हफ़्तों में १०८.२६ करोड़ का व्यवसाय कर लिया। 

 




स्पष्ट रूप से, पुष्पा द राइज ने, अपने सीक्वल को इतना राइज अर्थात उठा दिया था कि आज इस फिल्म के ३०० करोड़ की ओपनिंग लेने की आशा की जा रही है।





कल अर्थात, ५ दिसंबर २०२४ को प्रदर्शित हो रही फिल्म पूषा द रूल में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदना अपना श्रीवल्ली वाला चरित्र कर रही होंगी।  अभिनेता फहद फासिल के बार फिर क्रूर पुलिस अधिकारी भंवर सिंह शेखावत को नई ऊंचाईयां दे रहे होंगे।  फिल्म के निर्देशक सुकुमार है तथा संगीतकार देवी श्रीप्रसाद है। 




पुष्पा द रूल को हिंदी के अतिरिक्त तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम और बांगला भाषाओं में  डब कर प्रदर्शित किया जायेगा । 

Monday, 2 December 2024

#BoxOffice पर कितनी यात्रा कर पायेगी #TheSabarmatiReport ?



फिल्म द साबरमती रिपोर्ट ने, अपने प्रदर्शन के तीसरे सप्ताह के, तीसरे रविवार को २.१५ करोड़ का व्यवसाय कर लिया है।  अभी इस फिल्म को हिट या फ्लॉप नहीं कहा जा सकता।  किन्तु, द साबरमती रिपोर्ट दर्शकों को आकर्षित कर रही है, यह अवश्य कहा जा सकता है। इसे आंकड़ों के प्रकाश में समझा जा सकता है।





द साबरमती रिपोर्ट, १५ नवंबर २०२४ को प्रदर्शित हुई थी।  इस फिल्म के प्रदर्शन से पहले ही, २००२ का गोधरा काण्ड पुनः जीवित हो उठा था।  इस प्रोपेगंडा फिल्म या पोलिटिकल फिल्म कहा जाने लगा था।  कुछ समीक्षकों ने तो फिल्म को बकवास और गोधरा का सच न दिखाने वाली फिल्म बताया।  इसके बावजूद, लगभग ५० करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म प्रदर्शित हुई।





प्रदर्शन के पहले दिन, फिल्म को १.२५ करोड़ की विशुद्ध आय हुई। फिल्म की विक्रांत मैसी, राशि खन्ना, बरखा सिंह, रिद्धि डोगरा जैसी साधारण स्टारकास्ट की फिल्म होने के कारण अच्छा प्रारम्भ माना गया। अगले दिन, अर्थात पहले शनिवार २.३ करोड़ और उसके बाद पहले रविवार ३ करोड़ का विशुद्ध व्यवसाय कर यह जता दिया कि फिल्म दर्शकों को आकर्षित कर पा रही है।  फिल्म ने पहले सप्ताहांत में ६.३५ करोड़ का विशुद्ध व्यवसाय किया। फिल्म का पहला सप्ताह ११,५ करोड़ का रहा।

 




साबरमती की कहानी का प्रभाव दुसरे सप्ताह में भी बॉक्स ऑफिस पर दिखाई दिया. फिल्म ने दूसरे शुक्रवार १.४ करोड़ से प्रारम्भ करते हुए २.६ करोड़, ३.१ करोड़, ९० लाख, ९० लाख, ८५ लाख, ७५ लाख का विशुद्ध व्यवसाय करते हुए १०.५ करोड़ का दूसरा सप्ताह समाप्त किया।  स्पष्ट रूप से दूसरे सप्ताह में कुल व्यवसाय पहले सप्ताह की तुलना में मात्रा १ करोड़ ही काम हुआ। 




 

अब कहानी प्रारम्भ होती है तीसरे शुक्रवार से।  फिल्म ने अपने तीसरे शुक्रवार २.१ करोड़, तीसरे शनिवार १.९ करोड़ और तीसरे रविवार २. ५ करोड़ का विशुद्ध व्यवसाय कर लिया है। फिल्म दो सप्ताह और तीसरे सप्ताहांत में कुल २८.१५ करोड़ का विशुद्ध कारोबार कर चुकी है।




 

फिल्म के बजट को देखते हुए, अभी साबरमती रिपोर्ट की दिल्ली दूर है।  किन्तु, फिल्म से दर्शक दूर नहीं हुए है।  यह बड़ी बात है। 

Saturday, 17 August 2024

#ShraddhaKapoor की #Stree2 पर बॉक्स ऑफिस की श्रद्धा !




#ShraddhaKapoor और #RajkummarRao अभिनीत हॉरर कॉमेडी फिल्म #Stree2 ने, प्रीव्यू शो सहित पहले दो दिनों में, बॉक्स ऑफिस पर शतक जमा लिया है या नहीं, इस पर विवाद की स्थिति है.




दो ट्रेड पंडित, दो आंकडे दे रहे है.





Sacnilk के अनुसार स्त्री २ ने बुद्धवार को हुए प्रीव्यू में ८.५ करोड़ का नेट किया था. जबकि, ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श इसे ९.४० करोड़ बताते है.




तरन आदर्श द्वारा दिया गया स्वतंत्रता दिवस का नेट ५५.४० करोड़ का है. किन्तु, सैकनिल्क इसे ५१.८ करोड़ ही दिखा रहा है.





कल अर्थात शुक्रवार को स्त्री ने तरन आदर्श के अनुसार ३५.१० करोड़ का नेट कर शतक जमा लिया है. वही सैकनिल्क के अनुसार मंजिल अभी दूर है. फिल्म ने अभी मात्र ९१.७ करोड़ का नेट किया है. इसके अनुसार स्त्री२ ने शुक्रवार को ३१.४ करोड़ का नेट ही किया है.





तथ्य चाहे जो हो, इतना तय है कि स्त्री २ ने दूसरे दिन ३० करोड़ से ऊपर का नेट करके, फिल्म की दर्शकों पर पकड़ की पुष्टि कर दी है.

Friday, 16 August 2024

#Vedaa पर भारी #Stree2, खेल हो गया #KhelKhelMein




स्वतंत्रता दिवस १५ अगस्त पर भारत में हिंदी बॉक्स ऑफिस पर दिलचस्प घटित हुआ. इस दिन, हिंदी भाषा की तीन बॉलीवुड फ़िल्में प्रदर्शित हुई, भिन्न शैली वाली. हॉरर कॉमेडी, कॉमेडी ड्रामा और एक्शन थ्रिलर फ़िल्में. इन तीन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अभूतपूर्व कीर्तिमान स्थापित कर दिए.





फिल्म की सामग्री महत्त्व रखती है, यह #ShraddhaKapoor,  RajkummarRao, #PankajTripathi, #AparshaktiKhurana और #AbhishekBanerjee अभिनीत हॉरर कॉमेडी फिल्म #Stree2 ने पुनः स्थापित कर दिया. स्त्री २ ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कुल ४५.७५ करोड़ का विशुद्ध व्यवसाय कर बुद्धवार को विशेष शो का कलेक्शन शामिल करते हुए अर्द्ध शतक जमाते हुए बॉक्स ऑफिस पर ५४.१ करोड़ का व्यवसाय कर लिया. यह व्यवसाय किसी भी महिला प्रधान फिल्म की दृष्टि से अभूतपूर्व है और फिल्म ने श्रद्धा कपूर को स्थापित करने का प्रयास किया है. अब बॉलीवुड की अन्य बड़ी अभिनेत्रियों को इस स्तर की फिल्म दे कर स्वयं को विशेष बताने की आवश्यकता होगी.






वेदा ने बॉक्स ऑफिस पर मिथ तोड़ दी. #JohnAbraham, #SharvariWagh, #TamannaBhatia और #AbhishekBanerjee अभिनीत एक्शन थ्रिलर हिंदी फिल्म #Vedaa ने पहले दिन हिंदी में ६.२८ करोड़ का विशुद्ध व्यवसाय किया. अन्य भाषाओ के कलेक्शन के साथ वेदा ६.३ करोड़ का व्यवसाय कर चुकी है.





कदाचित, बॉक्स ऑफिस पर #AkshayKumar पहली बार जॉन अब्राहम से परास्त हुए है. दिलचस्प तथ्य यह है कि




 #VaaniKapoor, #TaapseePannu, #AmmyVirk, #FardeenKhan, #PragyaJaiswal और #AdityaSeal की भीड़ जुटाने के बाद भी कॉमेडी ड्रामा फिल्म #KhelKhelMein बॉक्स ऑफिस पर वेदा की तुलना में एक करोड़ से भी अधिक कम ५.०५ करोड़ का विशुद्ध व्यवसाय ही कर सकी.





एक विशेष बात यह कि अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की दो फिल्मों के ११.३५ करोड़ के संयुक्त विशुद्ध योग से, श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री २ ने ४ गुना से अधिक कारोबार किया. क्या इसे स्वतंत्रता दिवस के दर्शकों द्वारा महिला सशक्तिकरण के समर्थन में किया गया माना जाए या केवल हॉरर कॉमेडी फिल्म की सफलता माना जाए?

#SanjayDutt नहीं साबित हुए #DoubleISMART

 


बॉलीवुड फिल्म अभिनेता  #SanjayDutt भी #RamPothineni और #KavyaThapar की प्रमुख भूमिकाओं वाली तेलुगु फिल्म डबल आईस्मार्ट के हिंदी संस्करण को एक करोड़ नहीं दिला पाए. स्वतंत्रता दिवस पर प्रदर्शित इस फिल्म ने Sancnilk की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म ने मात्र ४५ लाख के आसपास का व्यवसाय किया. फिल्म में संजय दत्त ने मुख्य खलनायक बिग बुल की भूमिका की है.





#RaviTeja, #BhagyashriBorse, #JagapathiBabu, और #SachinKhedekar की भूमिका वाली एक्शन ड्रामा थ्रिलर तेलुगु फिल्म #MrBachchanTheOnlyHope को बॉक्स ऑफिस पर केवल ५.२५ करोड़ की होप ही मिली.





#VikramKennedy, #MalavikaMohanan, #ParvathyThiruvothu, और #Pasupathy की प्रमुख भूमिका वाली तमिल ऐतिहासिक एक्शन-एडवेंचर फिल्म #Thangalaan ने बॉक्स ऑफिस पर दोहरी संख्या अर्थात १३.४ करोड़ का विशुद्ध व्यवसाय किया.





#SijuSunny और #JoemonJyothir की भूमिका वाली युवा कॉमेडी मलयालम फिल्म  #Vaazha ने बॉक्स ऑफिस पर १.१ करोड़ का विशुद्ध व्यवसाय किया. वही एक अन्य मलयालम फिल्म #Nunakkuzhi ने बॉक्स ऑफिस पर १.७ करोड़ का कारोबार किया.





तमिल हॉरर कॉमेडी फिल्म #DemonteColony2VengeanceOfTheUnholy ने ३.३० करोड़ का विशुद्ध व्यवसाय किया.

 

 


Friday, 2 August 2024

##Prabhas की फिल्म #Kalki2898AD अब १०० रुपये मे !

 


अंततः, #Kalki2898AD के निर्माताओं ने, पांच सप्ताह पश्चात, भारतीय दर्शकों के प्रति अपना आभार जताया. पांच सप्ताह और वर्ल्डवाइड १०३० का ग्रॉस करने के बाद, निर्माता #VyjayanthiMovies  ने फिल्म कल्कि २८९८ एडी के प्रति प्यार बरसाने के लिए भारत के दर्शकों की सराहना करते हुए. फिल्म की टिकट दरें पूरे भारत में १०० रुपया कर दी है. प्रवेश दरों में यह कमी सिर्फ एक सप्ताह के लिए है, जो आज से प्रारंभ भी हो गया है.





निर्माताओं ने लिखा -

धन्यवाद एक छोटा सा शब्द है... यह सप्ताह आपके उत्साह के प्रति हमारी सराहना का प्रतीक है अब आप महा-ब्लॉकबस्टर #Kalki2898AD का आनंद मात्र 100/- रुपये में पूरे भारत के सिनेमाघरों में लें सकते है. यह 2 अगस्त से एक सप्ताह के लिए उपलब्ध!

Thursday, 1 August 2024

#AuronMeinKahanDumTha , वह तो बॉक्स ऑफिस पर #Ulajh गई !

 


औरों में कहाँ दम था, वह तो बॉक्स ऑफिस पर उलझ गई दो फ़िल्में !



जी हाँ, कल २ अगस्त २०२४ को कुछ ऐसा ही होने जा रहा है. स्वतंत्रता दिवस सप्ताहांत से १३ दिन पहले अजय देवगन और तब्बू की मुदस्सर अजीज निर्देशित फिल्म औरों में कहाँ दम था प्रदर्शित होने जा रही है. कोई दूसरा समय होता तो अजय देवगन का डंका बज रहा होता बॉक्स ऑफिस पर कि दूसरी कोई फिल्म उन्हें चुनौती देने के लिए नहीं.




किन्तु, कल कुछ उल्टा हो रहा है. जान्हवी कपूर के नाजुक कन्धों पर टिकी थ्रिलर फिल्म उलझ, अजय की फिल्म से उलझ गई है.




दोनों में होड़ मची है. क्या आप समझे की क्या होड़ मची है ? जी हाँ, बॉक्स ऑफिस पर आगे निकलने की होड़ तो लगी हुई है कि कौन सबसे कम टिकट बुक करवा पाता है. दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस की छोटी खिड़की पर उलझ गई है.







अग्रिम बुकिंग पर दोनों ही फ़िल्में दर्शकों का इंतज़ार कर रही है. किन्तु, १४० करोड़ देश में इक्का दुक्का हजार दर्शक ही इन दिनों फिल्मों को देखने ,में रूचि दिखा रहे है. इन दोनों ही फिल्मों की कोई चर्चा तक नहीं है. यद्यपि थ्रिलर रोमांस हिंदी दर्शकों का प्रिय है.






इसका साफ अर्थ हुआ कि औरों में कहाँ दम था और उलझ, दोनों ही फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर नया कीर्तिमान स्थापित करने जा रही है. यह पहली ऎसी फिल्में हो सकती है, जो बड़ी स्टार कास्ट के बाद भी सबसे कम अग्रिम टिकट बुक कराये जाने का कीर्तिमान स्थापित करेंगी.






क्या इन फिल्मो के निर्माताओं को निराश हों जाना चाहिये? नहीं, अभी वह धैर्य रखें. फिल्म को कैसा लिखा गया है और निर्देशकों ने इन्हें किस प्रकार की दृष्टि से प्रस्तुत किया है, इस पर काफी कुछ निर्भर करेगा. इन दोनों फिल्मों के कलाकार इतने प्रतिभाशाली है कि इस पर प्रश्नचिन्ह नहीं लगाया जा सकता. बस देखने वाले बात होगी कि क्या दोनों ही फिल्मे पहले दिन क्या, पहले शो के दर्शकों को कितना प्रभावित कर पाती हैं, कि इन फिल्मों को प्रभावशाली दर्शक प्रशंसा मिले?

Friday, 26 July 2024

क्या २० करोड़ पार करेगी #DeadpoolAndWolverine ?



हॉलीवुड फिल्म #DeadpoolAndWolverine भारत के छविगृहों में अंग्रेजी के अतिरिक्त हिंदी, तेलुगु और तमिल भाषाओँ में भी आज प्रदर्शित हो रही है. इस फिल्म के अग्रिम बुकिंग के आंकडे फिल्म के बड़ी हिट फिल्म होने की ओर संकेत कर रहे है.





इस फिल्म ने अग्रिम बुकिंग में टिकट खिड़की पर सभी भाषाओँ में रु० १२.०६ करोड़ के टिकट बेच लिए है.(SacnilkEntt.)





भारत में  डेडपूल एंड वॉल्वरिन.की सफलता को ध्यान में रखे तो #HughJackman (वॉल्वरिन) और #ReyonReynolds (डेडपूल) आज बड़ी संख्या में भारतीय दर्शकों को खींच लाने में सफल होते लग रहे है।

 




इस प्रकार से फिल्म डेडपूल एंड वॉल्वरिन का भारतीय बॉक्स ऑफिस पर प्रारंभ १५ करोड़ से अधिक का होने जा रहा है। कोई संदेह नहीं यदि यह फिल्म २० करोड़ का आंकड़ा पार कर ले जाए।




#WaltDisneyStudiosMotionPictures द्वारा वितरित #MarvelCinematicUniverse (#MCU) की ३४वी फिल्म है डेडपूल एंड वॉल्वरिन.