Showing posts with label Vicky Kaushal. Show all posts
Showing posts with label Vicky Kaushal. Show all posts

Sunday, 15 June 2025

क्या #VickyKaushal के सहारे #YRF का #SpyUniverse ?



यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स में, छावा अभिनेता विक्की कौशल को नया एजेंट बना कर प्रस्तुत करने का समाचार प्रमुखता पा रहा है।  यदि यह समाचार सत्य है तो विक्की कौशल इस यूनिवर्स के पांचवे एजेंट होंगे। सलमान खान के टाइगर ने इस यूनिवर्स का प्रारम्भ किया था। उसके बाद,हृथिक रोशन का  कबीर धालीवाल, शाहरुख़ खान का पठान और आलिया भट्ट की पहली एजेंट अल्फा इस यूनिवर्स में सम्मिलित हुई ।

 




सलमान खान के एजेंट टाइगर वाली एक था टाइगर, टाइगर ज़िंदा है और टाइगर ३, हृथिक रोशन की वॉर और  शाहरुख़ खान की पठान प्रदर्शित हो चुकी है।  शिव रवैल निर्देशित आलिया भट्ट की अल्फा २५ दिसंबर २०२५ को प्रदर्शित होगी।

 




विक्की कौशल के, स्पाई यूनिवर्स में सम्मिलित होने के समाचार को जिस मीडिया ने चर्चित किया, वही अब यह भी बता रहा है कि  यशराज फिल्म्स ने किसी स्पाई यूनिवर्स में विक्की कौशल को सम्मिलित करने का निर्णय नहीं लिया है।  समाचार तो यहाँ तक है कि यदि कोई पांचवा एजेंट शामिल होता है तो भी वह कोई नया चेहरा होगा, विक्की कौशल नहीं।

 




यशराज फिल्म्स ने स्पष्ट किया है कि स्टूडियो का पूरा ध्यान अपने यूनिवर्स छठी फिल्म वॉर २ को पूरा करके, दो महीने बाद स्वतंत्रता दिवस सप्ताहांत १४ अगस्त २०२५ को प्रदर्शित करने पर ध्यान लगा है।  हृथिक रोशन के एजेंट कबीर धालीवाल की इस फिल्म में तेलुगु फिल्मों के लोकप्रिय अभिनेता एनटीआर जूनियर हृथिक को टक्कर दे रहे है। वह इस फिल्म की डबिंग बड़ी तेजी से कर रहे है।

 




इससे ऐसा प्रतीत होता है कि  जब यशराज फिल्म्स का विक्की कौशल को स्पाई यूनिवर्स में सम्मिलित करने का कोई विचार नहीं है तो विक्की कौशल का नाम कैसे उछला या उछाला गया ! क्या फिल्म वॉर २ को प्रचार देने के लिए।  यह कुछ हद तक सत्य हो सकता है, किन्तु जब वॉर २ से आर आर आर अभिनेता का नाम सम्मिलित हो तो तेलुग बॉक्स ऑफिस पर वॉर २ का डंका बजना सुनिश्चित है।

 




अयान मुख़र्जी निर्देशित वॉर २ में हृथिक रोशन और जूनियर एनटीआर के साथ किआरा अडवाणी महत्वपूर्ण भूमिका में दिखाई देंगी। फिल्म अवकाश वाले सप्ताहांत पर प्रदर्शित हो रही है। किन्तु, इसके समक्ष कुली की चुनौती है।

 




कुली, निर्देशक लोकेश कनगराज की रजनीकांत अभिनीत फिल्म है।  लोकेश कनगराज ने अब तक महानगरम, कैदी, मास्टर, विक्रम, लियो जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है। इनमे से कोई भी फिल्म असफल नहीं रही है।  इस दृष्टि से, कुली की वॉर २ के तमिल और तेलुगु संस्करणों के लिए विशेष रूप से चुनौती साबित हो सकती है। 

Wednesday, 4 June 2025

#ShahRukhKhan से लेकर #RandeepHooda तक बॉलीवुड के एंटी-हीरो !

 



 

बॉलीवुड में हीरो को हमेशा से प्यार मिला है, लेकिन असली शो चुराने वाले तो वो ऐंटी-हीरो होते हैं — जो गलत भी हैं, खतरनाक भी, लेकिन फिर भी बेहद दिलचस्प। ये किरदार अक्सर जुनून, दर्द या ताकत की भूख से प्रेरित होते हैं और नैतिकता की सीमाओं को पार करते हैं। ऐसे ही कुछ यादगार ऐंटी-हीरो किरदार निभाने वाले अभिनेताओं पर नज़र डालते हैं:

 







शाहरुख़ ख़ान - 'किंग ऑफ रोमांस' बनने से पहले शाहरुख़ ने डर (1993) में राहुल का किरदार निभाकर सबको चौंका दिया था — एक जुनूनी और डरावना प्रेमी जिसकी "क-क-क-किरण" आज भी याद की जाती है। बाद में डॉन 2 (2011) में उन्होंने एक स्टाइलिश और चालाक अपराधी का रोल किया, जिससे नई पीढ़ी के लिए ऐंटी-हीरो को फिर से परिभाषित किया।

 







रणदीप हुड्डा - जाट में रणदीप ने एक खतरनाक ऐंटी-हीरो का रोल निभाया। उनका किरदार जितना डरावना था, उतना ही आकर्षक भी। अपनी भूमिकाओं में गहराई और सच्चाई लाने के लिए रणदीप ने इस ग्रे किरदार को भी बड़ी बारीकी से निभाया।



 






रणबीर कपूरऐनिमल (2023) में रणबीर का किरदार रणविजय एक हिंसक और भावनात्मक रूप से टूटा हुआ इंसान था। प्रेम और विनाश के बीच फंसे इस किरदार को रणबीर ने इतनी खूबसूरती से निभाया कि दर्शक उसे एक साथ चाहने और डरने लगे।

 








सैफ अली खान - देवारा पार्ट 1, में सैफ अली खान ने जूनियर एनटीआर के सामने एक रहस्यमय और खतरनाक विलेन का किरदार निभाया। ओमकारा और लाल कप्तान जैसी फिल्मों में ग्रे किरदारों से सैफ पहले भी ये साबित कर चुके हैं कि वो ग्रे किरदारों को बड़ी गहराई से समझते हैं।









शाहिद कपूर - कमीने (2009) में शाहिद कपूर ने गड्डू और चार्ली के दोहरे किरदार निभाए — एक हकलाता है, दूसरा तुतलाता है — दोनों ही सिस्टम से जूझते हुए, नैतिकता की सीमा पर जीते हैं। ये किरदार नायक नहीं थे, लेकिन दर्शकों की हमदर्दी जरूर जीत गए।

 








विक्की कौशल - रमन राघव 2.0 (2016) में विक्की कौशल ने एक भ्रष्ट, ड्रग्स लेने वाले पुलिसवाले का किरदार निभाया था। कानून के रखवाले का ही अंधेरे में गिर जाना, उन्हें एक बेहद दिलचस्प ऐंटी-हीरो बना देता है।

 







रणवीर सिंह - पद्मावत (2018) में रणवीर सिंह ने अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका में एक उन्मादी, महत्वाकांक्षी और क्रूर शासक को इतने प्रभावशाली ढंग से निभाया कि उनका किरदार फिल्म पर हावी हो गया। रणवीर ने साबित किया कि खलनायक भी दर्शकों का हीरो बन सकता है।

Sunday, 2 August 2020

यशराज फिल्म्स में Vicky Kaushal



उरी द सर्जिकल स्ट्राइक (२०१९) की सफलता के बाद, गैंग्स ऑफ़ वासेपुर, रमन राघव २.० और मनमर्जियां जैसी बी ग्रेड फिल्मों के एक्टर विक्की कौशल की ए-ग्रेड के बैनर, करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन्स में एंट्री भूत पार्ट १ - हॉन्टेड शिप से हो गई थी। वह करण जौहर की फिल्म तख़्त में औरंगजेब की भूमिका कर रहे हैं। अब उनकी एंट्री यशराज फिल्म्स में भी हो गई है। वह यशराज बैनर के लिए धूम ३ के निर्देशक विजय कृष्ण आचार्य की अगली फिल्म के लिए अनुबंधित कर लिए गए हैं। अभी इस फिल्म का विवरण अप्राप्त है। लेकिन, यह फिल्म भी बड़े बजट की होगी। यशराज फिल्म्स प्रोजेक्ट ५० के अंतर्गत इस फिल्म के बारे में ज़ल्द ही, यशराज बैनर की ५०वी जयंती के उत्सव के अंतर्गत दूसरी फिल्मों के साथ ऐलान किया जाएगा। विक्की कौशल की दो उल्लेखनीय फ़िल्में सरदार उधम सिंह और सैम हैं। इनमे वह जनरल ओ’डायर की इंग्लैंड में हत्या करने वाले सरदार ऊधम सिंह और १९७१ के भारत पाक युद्ध के विजेता भारतीय सेना के जनरल सैम मानेकशॉ की भूमिका कर रहे हैं।

Wednesday, 6 May 2020

Aditya Dhar के अश्वत्थामा होंगे Vicky Kaushal !

फिल्म उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता निर्देशक आदित्य धर, अब महाभारत के किरदार अश्वत्थामा पर फिल्म बनाने जा रहे हैं। आदित्य धर, महाभारत को कालजयी-सार्वभौमिक महाकाव्य मानते हैं। इस महाकाव्य के विशाल कथानक का एक चरित्र है अश्वत्थामा, जो गुरु द्रोणाचार्य का बेटा है। वह महाबली और अलौकिक शक्तियों वाला है। उसे महाभारत के युद्ध में पांडवों ने गुरु का बेटा होने के कारण, अपमानित करने के लिए, माथे की मणि निकल कर छोड़ दिया था। कहते हैं कि अश्वत्थामा की अपमानित आत्मा आज भी भटक रही है।
आज का अश्वत्थामा
आदित्य धर की फिल्म इसी चरित्र पर है। आदित्य धर इस चरित्र को सभी मानवीय कमियों यानि अहम्, विद्वेष, क्रोध, आदि से भरा व्यक्ति मानते हैं। इन्ही कमियों के कारण अलौकिक शक्तियों वाला अश्वत्थामा मानव भी है। आदित्य धर ने इस मानव चरित्र को महाभारत से निकाल कर आज के सन्दर्भ में जोड़ा है। यानि यह पौराणिक किरदार कलियुग के दौर का अलौकिक शक्तियों वाला साधारण इंसान है।
कागज़ पर उतर रहा है अश्वत्थामा
आदित्य धर की यह फिल्म फिलहाल पटकथा लेखन के स्तर पर है। खुद आदित्य धर इस काम को कर रहे है। कोरोना वायरस के लॉकडाउन का, वह इस किरदार को विकसित करने में भरपूर उपयोग कर रहे हैं। वह इस फिल्म को इस प्रकार से लिखना चाहते हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा दर्शक अश्वत्थामा के चरित्र से खुद को जोड़ पाए।
विक्की कौशल बनेंगे अश्वत्थामा
बजट के लिहाज़ से आदित्य धर की अश्वत्थामा पर फिल्म बड़े बजट की होगी। इस फिल्म के निर्माता रोनी स्क्रूवाला है। उन्होंने ही फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक का निर्माण किया था। उरी के निर्माण में २८ करोड़ खर्च हुए थे। इस लिहाज़ से रोंनी की फिल्म अश्वत्थामा ५०० करोड़ के बजट से तो नहीं बनाई जायेगी। लेकिन बड़े कैनवास में होने के कारण इस फिल्म का बजट ६० करोड़ के आसपास रखा गया है।  यहाँ साफ़ करते चलें कि अश्वत्थामा पर फिल्म के अश्वत्थामा, उरी द सर्जिकल स्ट्राइक के मेजर विहान सिंह शेरगिल यानि विक्की कौशल ही होंगे।

Wednesday, 11 March 2020

Vicky Kaushal बने सबसे लोकप्रिय बॉलीवूड एक्टर



हाल ही में रिलीज हुई अपनी फिल्म भूत के बाद बॉलीवूड अभिनेता विक्की कौशल लोकप्रियता में अव्वल स्थान पर पहूँच गये हैं। स्कोर ट्रेंड्स इंडिया के वायरल न्यूज श्रेणी में विक्की शीर्ष स्थान पर दिखायी दे रहें हैं। यह आँकड़े अमरिका की मीडिया टेक कंपनी स्कोर ट्रेंड्स इंडिया द्वारा प्रमाणित और संशोधित किए गयें हैं।

इन आंकड़ों के मुताबिक, वायरल न्यूज सेक्शन में विक्की कौशल ने 100 अंकों के साथ लोकप्रियता में नंबर वन स्थान हासिल किया हैं। पिछले दिनों उनकी फिल्म भूत की वजह से और साथ ही, बॉलीवूड अभिनेत्री कैटरीना कैफ के साथ रहीं घनिष्ट दोस्ती की चर्चा की वजह से वह लोकप्रियता में अग्रणी स्थान पर रहें हैं। 

बॉलीवूड अभिनेता शाहिद कपूर 46 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। शाहिद को उनकी फिल्म के सेट पर लगी चोट के बाद वह अपने काम पर लौटेने की खबरों ने उन्हें सुर्खियों में रखा। जिसके बाद शाहिद ने अपनी पत्नी के साथ मनायें अपने बर्थ डे सेलिब्रेशन के फोटो ने भी शाहिद को चर्चा में रखा। अपने जनमदिन के दौरान शाहिद की वायरल न्यूज में लोकप्रियता बढी दिखायी दी।

कार्तिक आर्यन की फिल्म लव आज कल 2ने हालांकीं, बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नही दिखाया।  लेकिन बावजूद इसके युवाओं में कार्तिक की लोकप्रियता बरकरार हैं। 41 अंकों के साथ कार्तिक तिसरे स्थान पर बनें हुए हैं।

टाइगर श्रॉफ की अगली फिल्म बागी 3रिलीज़ होने के बाद वह लोकप्रियता की सिढीयाँ चढतें दिखायी दे रहें हैं। स्कोर ट्रेंड्स के आंकडों के मुताबिक टाइगर 38 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है।

बॉक्स ऑफिस पर 280 करोड पार कर चुकी फिल्म तान्हाजी की सफलता के बाद  सुपरस्टार अजय देवगन लोकप्रियता में बनें हुए हैं। 36 अंकों के साथ अजय पांचवें स्थान पर हैं।

Thursday, 27 June 2019

बायोपिक फिल्मों में विक्की का कौशल !




बायोपिक फिल्मों का, फिल्म करियर में कितना और कैसे फायदा हो सकता है, इसे विक्की कौशल से ज्यादा अच्छी तरह से कौन दूसरा एक्टर जान सकता है!

आधा दर्जन फिल्मों के बाद विक्की कौशल दर्शकों की निगाह में चढ़े मेघना गुलजार की फिल्म राज़ी में रियल लाइफ रॉ एजेंट के पाकिस्तानी सैनिक पति की भूमिका से। संजय दत्त की बायोपिक फिल्म संजू ने विक्की कौशल को सह भूमिकाओं में हिट कर दिया।

अब शक इसी बात पर था कि क्या वह सोलो हीरो हिट हो सकते हैं ? इसकी कसर पूरी की फिल्म उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक ने। यह फिल्म पाकिस्तान से भेजे गए आतंकवादियों द्वारा उरी में सेना के मुख्यालय पर हमला करने के बाद, भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में घुस कर सर्जिकल स्ट्राइक करने के घटनाक्रमों पर थी।

इस ब्लॉकबस्टर फिल्म ने विक्की कौशल को सोलो फिल्म का हीरो साबित कर दिया। इसी का नतीजा है कि अब वह सोलो हीरो फिल्मों में लिए जा रहे हैं। फिल्म भूत: पार्ट १, द हॉंटेड शिप में विक्की कौशल की मुख्य भूमिका है।

लेकिन, ख़ास है दो बायोपिक फ़िल्में। शूजित सरकार की बायोग्राफिकल फिल्म सरदार उधम सिंह में, विक्की कौशल टाइटल रोल कर रहे हैं। ऊधम सिंह ने जलियांवाला बाग़ हत्याकांड के अपराधी जनरल ओडायर की लन्दन में हत्या कर दी थी। आजकल इस फिल्म की शूटिंग लन्दन में चल रही है।

अब, विक्की कौशल, मेघना राज़ीगुलजार और रॉनी उरीस्क्रूवाला की फिल्म सैम में, भारत के इकलौते फील्ड मार्शल सैम मानकशॉ की भूमिका कर रहे हैं। इस फिल्म के लिए विक्की दूसरी बार वर्दी पहन रहे हैं। यह फ़िल्म विक्की का मेघना गुलजार और रोनी स्क्रूवाला के साथ दूसरी बार सहकार भी है।

Monday, 10 June 2019

इस वीरान जहाज में 'BHOOT' है !


निर्माता करण जौहर (Karan Johar) और उनके धर्मा प्रोडक्शन्स (Dharma Productions) ने ऐलान किया कि वह शशांक खेतान (Shashank Khaitaan) के साथ मिल कर दो हिस्सों में एक हॉरर फिल्म (Horror Film) बना रहे हैं, जिसका नाम भूत: पार्ट वन द हांटेड शिप (Bhoot: Part 1 The Haunted Ship) रखा गया है। इस फिल्म से भानु प्रताप सिंह (Bhanu Prtap Singh) का बतौर निर्देशक प्रवेश हो रहा है। यह फिल्म समुद्र मे खड़े पानी के भूतिया जहाज की कहानी है। इस फिल्म में मुख्य भूमिका विक्की कौशल (Vicky Kaushal) कर रहे हैं। फिल्म में भूमि पेडनेकर (Bhoomi Pednekar) की ख़ास मेहमान भूमिका है। यह फिल्म १५ नवम्बर को रिलीज़ होगी।


इस फिल्म को धर्मा प्रोडक्शन्स (Dharma Producitons) और करण जौहर (Karan Johar) की पहली हॉरर फिल्म बताया जा रहा है। जबकि वास्तव में कुछ कुछ होता है, कभी ख़ुशी कभी गम और कल हो न हो के बाद करण जौहर ने २००५ में जिस काल (Kaal) फिल्म का निर्माण किया था, वह एक नेचुरल हॉरर फिल्म (Natural Horror film) थी। जंगल में शिकार पर गए कुछ लोगों के एक के बाद एक गायब होते जाने की इस कहानी में अजय देवगन (Ajay Devgan), विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi), जॉन अब्राहम (John Abraham), एषा देओल (Esha Deol) और लारा दत्ता (Lara Dutta) जैसी बड़ी स्टार कास्ट थी।


वैसे सच यह है कि भूत, निर्देशक भानु प्रताप सिंह (Bhanu Pratap Singh) के अलावा उरी और संजू के सह नायक विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की पहली हॉरर फिल्म है। यह फिल्म भूमि पेडनेकर (Bhoomi Pednekar) की भी पहली हॉरर फिल्म है। यह बॉलीवुड की भी पहली ऎसी फिल्म होगी, जिसमे एक जहाज को भूतिया दिखाया गया है।


दरअसलBhoot: Part 1 The Haunted Ship की कहानी हॉलीवुड फिल्म से प्रेरित है। स्टीव बेक निर्देशित Ghost Ship (२००२) की कहानी भी भूत ग्रस्त जहाज की थी। एक जहाज पर, सिर्फ २० मिलियन डॉलर में बनी इस फिल्म को समीक्षकों ने नकार दिया था। इसके बावजूद फिल्म ने ६८.३ मिलियन डॉलर का कारोबार किया। इस फिल्म के पहले सीन को हॉरर फिल्मों के इतिहास का सबसे बढ़िया सीन बताया गया।


हालाँकि, बॉलीवुड ने बहुत सी भूत फ़िल्में बनाई हैं, लेकिन खालिस भूत टाइटल साथ पहली बार कोई फिल्म रामगोपाल वर्मा ने बनाई थी। फिल्म Bhoot (२००३) में अजय देवगन (Ajay Devgan), उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar), रेखा (Rekha), नाना पाटेकर (Nana Patekar), तनूजा (Tanuja)आदि की मुख्य भूमिकाये थी। वर्मा ने इस फिल्म का सीक्वल भूत रिटर्न्स (Bhoot Returns) भी बनाया था ।


वैसे भूत टाइटल वाली फिल्मों में भूत बंगला (Bhoot Bangla) और घोस्ट (Ghost) ही उल्लेखनीय हैं। देवेन वर्मा (Deven Verma) और काजल किरण (Kajal Kiran) की फिल्म भागो भूत आया (Bhaago Bhoot Aaya) (१९८५) में अशोक कुमार (Ashok Kumar) ख़ास भूमिका में थे।

Tuesday, 30 April 2019

Vicky Kaushal का सरदार उधम सिंह लुक


इस अप्रैल में भारत के इतिहास में घटी जालियांवाला बाग हत्याकांड की दुखद घटना के १०० वर्ष पूरे होने पर फिल्ममेकर शूजीत सरकार (Shoojit Sircar) ने भारत के बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों में से एक सरदार उधम सिंह की बायोपिक का पहला लुक लॉन्च किया है। 

शूजीत सरकार हमेशा से ही अलग तरह की कहानियों को पर्दे पर दर्शाने के लिए जाने जाते हैं और अपनी उसी विरासत को आगे बढ़ाते हुए इस बार सरदार उधम सिंह की कहानी को दिखाने वाले हैं, जो कि भारत के ऐसे महान शहीद और स्वतंत्रता सेनानी थे जिन्होंने साल १९४० में लंदन जाकर माइकल ओ डायर( पंजाब का पूर्व लेफ्टिनेंट गवर्नर) की हत्या की थी। 

इस जनरेशन के गेम चेंजर और नेक्स्ट जेन लीडर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) इस फिल्म में सरदार उधम सिंह के किरदार में नजर आने वाले हैं। इस साल फिल्म की शूटिंग बहुत बड़े पैमाने पर विश्व के अलग-अलग देशों में की जाएगी। हाल फिलहाल फिल्म का पहला शेड्यूल यूरोप में फिल्माया जा रहा है।  यह फिल्म २०२० में रिलीज की जाएगी।


इस तरह के अनोखे विषय पर आधारित फिल्म का निर्माण करते हुए शूजीत सरकार (Shoojit Sircar) का कहना है, "मैंने इस विषय पर फिल्म बनाने के बारे में इसलिए सोचा क्योंकि भारत के स्वतंत्रता संग्राम में इस क्रांतिकारी कहानी का बहुत बड़ा योगदान है, जिसके बारे में कई पीढ़ियों को कुछ भी जानकारी नहीं है। उधम सिंह के संघर्ष और बलिदान की कहानी ,आज की जनरेशन को बताना बहुत महत्वपूर्ण है। इतने बड़े और बहादुर स्वतंत्रता सेनानी की कहानी को दर्शाने के लिए एक बार फिर से मैंने अपने लेखकों रितेश शाह और शुभेंदु भट्टाचार्य तथा अपने मित्र और प्रोड्यूसर रॉनी लाहिरी के साथ मिलकर काम शुरू किया है। इस जनरेशन में विक्की कौशल बेशक एक सबसे प्रतिभाशाली एक्टर है, और हम सब एक साथ मिलकर इतने बड़े स्वतंत्रता सेनानी की प्रभावशाली कहानी को न्याय दे पाने में सफल हो सकेंगे।"


शूजीत सरकार की फिल्म सरदार उधम सिंह, राइजिंग सन फिल्म्स के बैनर तले बनाई जा रही है जिसके प्रोड्यूसर रॉनी लाहिरी और शील कुमार हैं। 


पुलिस भूमिका में Randeeo Hooda - क्लिक करें 

Wednesday, 27 February 2019

सारे जहाँ से अच्छा में विक्की कौशल


काफी समय से यह चर्चा थी कि शाहरुख़ खान के अंतरिक्ष यात्रा पर फिल्म सारे जहाँ से अच्छा से निकल जाने के बादउनकी जगह कौन लेगा?

लग रहा था कि बॉलीवुड के दो सुपरस्टारों आमिर खान और फिर शाहरुख़ खान के जाने के बाद फिल्म का भविष्य खतरे में पड़ जाएगा। लेकिनवास्तव में इस भूमिका के लिए सुशांत सिंह राजपूतराजकुमार राव और विक्की कौशल के बीच टक्कर थी ।



पहले यह खबर थी कि सारे जहाँ से अच्छा के राकेश शर्मा की भूमिका के लिए सुशांत सिंह राजपूत को ले लिया गया है । क्योंकिसुशांत सिंह राजपूत ने फिल्म चंदा मामा दूर के के लिए अंतरिक्ष के बारे में काफी तैयारियां की थी । लेकिनफिल्म बंद हो गई । इस लिहाज़ से सुशांत का पलड़ा भारी लग रहा था ।



मगरबात बनी सफलता के आधार पर । फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक के निर्माता रॉनी  स्क्रूवाला ही आदित्य रॉय कपूर के साथ फिल्म सारे जहाँ से अच्छा के निर्माता हैं । उन्होंने उरी द सर्जिकल स्ट्राइक की सफलता में विक्की कौशल के योगदान को देखते हुएसारे जहां से अच्छा में शाहरुख़ खान के बदल के तौर पर विक्की को ही उपयुक्त पाया ।

अब विक्की कौशल निर्देशक महेश मथाई के निर्देशन में रील लाइफ के स्पेसक्राफ्ट सोयुज़ टी ११ में बैठे नज़र आयेंगे ।


रोमांटिक नील समंदर गीत में मिसफिट हथिनी जैसे शरीर वाली ऋचा चड्डा - क्लिक करें 

Wednesday, 20 February 2019

द सर्जिकल स्ट्राइक के बाद ट्रेंड्स इंडिया के चार्ट पर विकी कौशल


विकी कौशल की फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक के हाउज दि जोश डायलॉग ने बॉक्स ऑफिस पर ही नही बल्कि विक्की की फैनफॉलोविंग में भी जोश जगा दिया। २०१८ में संजू, मनमर्जिया और राजी फिल्म की वजह से लाइमलाइट में आए अभिनेता विकी कौशल २०१९ में फिल्म उरी की वजह से सफलता के शिखर की सीढ़ियां चढ रहें हैं।

११ जनवरी को रिलीज हुई बॉलीवूड की इस साल की पहली फिल्म उरी पिछले एक महीने से बॉक्स ऑफिस पर कब्ज़ा किये हुए हैं। इस फिल्म की सफलता की वजह से २०१९ की शुरूआत में लोकप्रिय अभिनेताओं की फेहरिश्त में ३४ वे स्थान पर रहें विकी आज ६ ठे स्थान पर पहूँच गये हैं।


स्कोर टेंड्स इंडिया के पिछले ४५ दिनों के आँकडों को देखने पर समझ में आता हैं, की ३ जनवरी २०१९ को विकी कौशल ३४ वे स्थान पर थे। फिल्म उरी के रिलीज के वक्त १० जनवरी से १७  जनवरी के सप्ताह में वह ५ वे स्थान पर पहूँच गयें थे। जिसके बाद उनके लोकप्रियकता में उतार-चढाव देखा गया। और फिर एक बार बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को मिल रहें अच्छे रिस्पॉन्स की वजह से १४ फरवरी के दौरान विकी छठें स्थान पर पहूँच गयें।

स्कोर ट्रेंड्स इंडिया के सह संस्थापक अश्वनी कौल कहतें हैं, “विकी की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म उरी की वजह से उनकी सफलता और सम्मान बढ गया हैं। उनके बारे में सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म, डिजीटल न्यूज और प्रिट न्यूज में काफी चर्चा हुई हैं। पिछले साल आयी उनकी फिल्म की वजह से वह चर्चा में जरूर रहें लेकिन २०१९ में उनकी लोकप्रियता में अचानक से ज्यादा उछाल आया हैं।
  

स्टोरियाँ - शार्ट स्टोरीज - ये नयन डरे डरे - क्लिक करें 

Sunday, 27 January 2019

शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) की जगह अंतरिक्ष यान में कौन ? - विक्की (Vicky Kaushal) या सुशांत (Sushant Sing Rajput) ?



फिलहाल, रील लाइफ राकेश शर्मा को लेकर अफवाहों का बाज़ार गर्म है ।

यह तो तय हो गया है कि शाहरुख़ खान (Sharukh Khan) की हीरोइज्म को जीरो (Zero) के जीरो बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस ने बुरी तरह चोटिल किया है । अब वह खुद की इमेज के साथ कोई प्रयोग नहीं करना चाहते । इसलिए उन्होंने राकेश शर्मा बायोपिक फिल्म सारे जहाँ से अच्छा बीच रास्ते छोड़ दी ।

अब सवाल सामने है कि क्या सारे जहाँ से अच्छा बनेगी ? सैल्यूट से सारे जहाँ से अच्छा बनी इस फिल्म की अंतरिक्ष यान की सीट खाली है । कौन जाएगा इस यान में बैठ कर अंतरिक्ष में ?


दो नाम उछाले जा रहे हैं । पहला नाम सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का है । इस केदारनाथ हीरो के साथ प्लस पॉइंट यह है कि फिल्म चंदा मामा दूर के की तैयारियों के लिए सुशांत ने अंतरिक्ष विज्ञान और तकनीक पर काफी जानकारी हासिल की थी । उनकी इस जानकारी का फायदा फिल्म को हो सकता है । लेकिन, सुशांत ने अभी फिल्म को हाँ नहीं की है ।

दूसरा रील लाइफ अंतरिक्ष यात्री विक्की कौशल (Vicky Kaushal) हो सकते हैं । विक्की का प्लस पॉइंट उनकी फिल्मों की सफलता है । उरी द सर्जिकल स्ट्राइक की सफलता तो उल्लेखनीय है ।


परन्तु, अभी सुशांत सिंह राजपूत या विक्की कौशल की तरफ से कोई संकेत नहीं दिया गया है। 

इसीलिए, निर्देशक महेश मथाई (Mahesh Mathai) को अपनी फिल्म के लिए अंतरिक्ष यात्री के नाम के फाइनल होने का इंतज़ार है ।

हालाँकि, सारे जहाँ से अच्छा के लेखक अंजुम राजबली (Anjum Rajbali) तो शाहरुख़ खान के फिल्म से निकल जाने की खबर को सिरे से अफवाह बता रहे हैं ।

राष्ट्रीय सहारा २७ जनवरी २०१९ - क्लिक करें 

Tuesday, 15 January 2019

अब विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के साथ डराएगी भूमि पेडनेकर (Bhoomi Pednekar)


श्रद्धा कपूर ने, पिछले साल रिलीज़ फिल्म स्त्री से दर्शकों को डराने और बॉक्स ऑफिस को लुभाने में  कामयाबी हासिल की थी। इसे देखते हुए भूमि पेडनेकर भी दर्शकों को डराने के लिए कमर कस चुकी हैं। वह, निर्माता करण जौहर की भानु  प्रताप सिंह निर्देशित अनाम फिल्म से दर्शकों को डराने की कोशिश करेंगी। इसमें, भूमि का साथ देंगे विक्की कौशल। विक्की कौशल अपने हिस्से की काफी शूटिंग पूरी भी कर चुके हैं।

विक्की कौशल की वॉर फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक सफलता के झंडे गाड़ रही है। उधर, भूमि पेडनेकर की एक डाकू फिल्म सोन चिड़िया ८ फरवरी को रिलीज़ होने जा रही है। इस फिल्म  मेंसुशांत सिंह राजपूत और मनोज बाजपेयी डाकू भूमिका में हैं।  भूमि, सुशांत सिंह के साथ पहली बार जोड़ी बना रही हैं।



लेकिन, उनकी यह हॉरर फिल्म, विक्की कौशल के साथ तीसरी फिल्म होगी। क्योंकि, वह और विक्की कौशल, निर्माता करण जौहर की बड़े सितारों की भीड़ वाली फिल्म तख़्त पहले ही साइन कर चुके हैं। इस फिल्म का निर्देशन करण जौहर कर रहे हैं। यह दोनों, फिल्म लस्ट स्टोरीज पहले ही कर चुके हैं।

फिल्म तख़्त में अनिल कपूर, रणवीर सिंह, आलिया  भट्ट, करीना कपूर खान, भूमि पेडनेकर, विक्की कौशल और जाह्नवी कपूर जैसे बड़े सितारों की भीड़ जमा की गई है। तख़्त औरग़ज़ेब और उसके भाई दारा शिकोह के तख़्त के लिए टकराव की कहानी है। यह एक बड़े पैमाने पर बनाई जा रही महँगी फिल्म है और २०२० में रिलीज़ होगी। इसलिए, फिल्म को अभी जल्दी शुरू नहीं होना था ।

इसे देखते हुए ही, जैसे ही हॉरर कॉमेडी फिल्म का प्रस्ताव विक्की कौशल को मिला, उन्होंने हाँ कर दी। बाद में, रोल अपेक्षाकृत छोटा होने के बावजूद भूमि ने भी दर्शकों को डराने की सहमति दे दी।विक्की कौशल पहले ही इस फिल्म काफी शूटिंग पूरी कर चुके हैं। भूमि भी जल्द ही अपने हिस्से की शूटिंग शुरू कर देंगी।