Showing posts with label Bhoomi Pednekar. Show all posts
Showing posts with label Bhoomi Pednekar. Show all posts

Wednesday, 27 November 2019

Shashank Khaitan की फिल्म में Varun Dhawan का रोमांटिक त्रिकोण


अभिनेता वरुण धवन और निर्देशक शशांक खेतान तीसरी बार फिर एक फिल्म करने जा रहे हैं।  लेकिन, यह फिल्म न तो दुल्हनिया सीरीज की फिल्मों में से होगी, न ही काफी पहले ऐलान की गई कॉस्ट्यूम ड्रामा फिल्म रणभूमि होगी। यह फिल्म बिलकुल नई कहानी के साथ तीन किरदारों के इर्दगिर्द घूमती रोमांस फिल्म होगी।

डेविड धवन के साथ फिर रीमेक  
वरुण धवन, इस समय अपने पिता के निर्देशन में कुली नंबर १ की शूटिंग कर रहे हैं। यह फिल्म डेविड धवन की गोविंदा के साथ १९९५ में प्रदर्शित फिल्म कुली नंबर १ की रीमेक फिल्म है।  यह दूसरी फिल्म है जिसमे डेविड धवन और वरुण धवन की पिता-बेटा जोड़ी कैमरे के पीछे और आगे काम कर रही है।  इसके पहले डेविड धवन ने वरुण धवन के लिए जुड़वाँ (१९९७) की सीक्वल फिल्म जुड़वाँ २ का निर्देशन किया था। फिल्म जुड़वाँ २ में, वरुण धवन के जुड़वाँ किरदार के साथ जैक्वेलिन फर्नॅंडेज़ और तापसी पन्नू रोमांस कर रही थी।

अलिया नहीं वरुण का रोमांस
यह इत्तेफ़ाक़ की ही बात है कि शशांक खेतान की फिल्म हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया और बद्रीनाथ की दुल्हनिया में वरुण धवन की रोमांस आलिया भट्ट, इस फिल्म में उनका रोमांस नहीं है।  इतना ही नहीं, वरुण धवन एक नहीं दो दो हसीनाओं के साथ रोमांस करते नज़र आएंगे।  वरुण धवन के यह रील लाइफ रोमांस किआरा अडवाणी और भूमि पेडनेकर हैं।

तीसरी बार रोमांटिक एंगल
जुड़वाँ २ में जैक्वेलिन फर्नांडेज़ और तापसी पन्नू के साथ रोमांस करने वाले वरुण धवन ने नरगिस फाखरी और इलेना डिक्रूज़ (मैं तेरा हीरो), श्रद्धा कपूर (एबीसीडी २) ,  कृति सैनन (दिलवाले), बनिता संधू (अक्टूबर) और  अनुष्का शर्मा (सुई धागा) के साथ फ़िल्में की हैं। अब वह तीसरी बार दो अभिनेत्रियों के साथ रोमांटिक एंगल बनाने जा रहे हैं।

वरुण धवन के साथ पहली बार
शशांक खेतान की फिल्म में किआरा अडवाणी और भूमि पेडनेकर, पहली बार वरुण धवन के साथ जोड़ी बना रही हैं। किआरा ने अब तक सुशांत सिंह राजपूत, मुस्तफा बर्मावाला और शाहिद कपूर के साथ फ़िल्में की हैं। वह तेलुगु फिल्मों में महेश बाबु और रामचरण जैसे सुपर सितारों के साथ फ़िल्में कर चुकी हैं । अक्षय कुमार के साथ किआरा की दो फ़िल्में गुड न्यूज़ और  लक्ष्मी बॉम्ब हैं। पर गुड न्यूज़ में किआरा के नायक दिलजीत दोसांझ हैं।

भूमि का दूसरी बार प्रेम त्रिकोण
भूमि पेडनेकर भी अक्षय कुमार के साथ फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा कर चुकी हैं। वैसे उनकी ज़्यादा फ़िल्में आयुष्मान खुराना के साथ ही हैं।  वह पति पत्नी और वह में कार्तिक आर्यन को अनन्या पांडेय का साथ शेयर कर रही हैं। पति पत्नी और वह के बाद, भूमि की यह दूसरी फिल्म होगी, जिसमे वह रोमांटिक त्रिकोण बनायेंगी ।

Saturday, 2 November 2019

फिल्म Bala के प्रमोशन में Bhoomi Pednekar





Sunday, 27 October 2019

निशाना Saand ki Aankh: मनाना Tapsee Pannu - Bhoomi Pednekar का दिवाली



पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बागपत जिले की शार्प शूटर चंद्रो और प्रकाशी तोमर की ज़िन्दगी पर धनतेरस रिलीज़ फिल्म सांड की आँख में तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर क्रमशः प्रकाशी तोमर और चंद्रो तोमर की भूमिका कर रही हैं। प्रकाशी और चन्द्रो ने साठ साल की उम्र पार करने के बाद ३० नेशनल चैंपियनशिप जीती थीं । यानि पूरी फिल्म इन्ही दोनों अभिनेत्रियों के किरदारों पर केंद्रित है। हालाँकिफिल्म में प्रकाश झाविनीत कुमार सिंह और शाद रंधावा के पुरुष  किरदार भी हैं।  लेकिनसफलता-असफलता का पूरा पूरा सेहरा इन्ही दो अभिनेत्रियों के सर बंधेगा। क्या सांड की आँख सफल होगी ? अगर यह फिल्म सफल होती है तो यह इस सालतापसी पन्नू की बदला और मिशन मंगल के बाद तीसरी तथा भूमि पेडनेकर की पहली सफलता होगी। लेकिन उनकी इस सफलता के आड़े आएगीतापसी पन्नू के बेबी और नाम शबाना में तथा भूमि पेंडणेकर की फिल्म टॉयलेट एक प्रेमकथा के नायक अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल ४ आड़े आएगी। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि क्या दर्शकों को सांड की आँख की ६० के पार की नायिकाओं की सफलता परदे पर देखना मंजूर होगा क्या दर्शक कॉमेडी की फुलझड़ी के बजाय सांड की आँख पर निशाने की गूँज सुनना पसंद करेगा अब तक तो इन दोनों सवालों का जवाब मिल भी गया होगा ! 

Tuesday, 1 October 2019

Saand Ki Aankh: Taapsee Pannu and Bhumi Pednekar bring the film's fervour to Navratri



Taapsee Pannu and Bhumi Pednekar have become the talk of the town with their unbelievable transformation as revolver dadis in the upcoming film, Saand Ki Aankh. Not to mention, the glimpse of their power packed performance and impeccable dialogue delivery in the film's trailer have stolen the show.

The two powerhouse performers who headline the film as Prakashi and Chandro Tomar, were recently at Navratri Utsav with Falguni bringing in garba celebrations on the first day of Navratri. Much like their characters in the inspirational sports drama, both the actresses were high on energy, dancing to the songs of garba queen, Falguni Pathak as she sang live. Both the stunners took to the stage with the country's dandiya queen as she sang her super hit song "Chudi Jo Khanki". Towards the end of the festive night, Bhumi and Taapsee sought blessings of the goddess for their film that awaits its release.

Says Taapsee, "It was so much fun dancing with Falguni. In her own way, she breaks stereotypes in the way she conducts herself, just like the dadis."

Says Bhumi, "I have prayed for the success of Saand Ki Aankh. I am sure we'll take this story to the remotest recesses of the country."

The inspirational journey of India’s oldest sharpshooters, Prakashi Tomar and Chandro Tomar, is presented by Reliance Entertainment & Anurag Kashyap in association with Chalk And Cheese Films. The film is directed by acclaimed scriptwriter Tushar Hiranandani and stars Taapsee Pannu & Bhumi Pednekar in the lead roles. The drama is produced by Reliance Entertainment, Anurag Kashyap and Nidhi Parmar.

Wednesday, 4 September 2019

सांड की आँख में हुए Tapsee Pannu और Bhoomi Pednekar को अनुभव



भारत को न सिर्फ विविध संस्कृतियों का देश माना जाता है, बल्कि यह कई खेलों का घर भी है। कबड्डी से लेकर कुश्ती तक, क्रिकेट और बैडमिंटन तक, भारतीय खेल जगत की हस्तियों ने वैश्विक स्तर के स्टेडियमों में अपनी प्रतिभा दिखाई है|

ऐसी ही दो बहुत दिलचस्प महिलाओं ने अपने तेज शूटिंग स्किल से देश को गौरवान्वित किया है। चंद्रो तोमर और प्रकाशी तोमर ने 60 साल की उम्र पार करने बाद सबसे उम्रदराज़ 'शार्प शूटर' का ख़िताब अपने नाम किया है|

'सांड की आँख' इन दोनों शार्प शूटर्स पर बनी पहली फिल्म है जिसमें तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर दमदार किरदार में नज़र आएँगी|

नेशनल स्पोर्ट्स डे पर, 'सांड की आंख' की दोनों लीडिंग एक्ट्रेसेस ने बताया कि उनके लिए बड़े परदे पर इन अद्भुत शार्प शूटरों का किरदार निभाना कैसा रहा|

प्रकशी तोमर की भूमिका निभाने वाली तापसी पन्नू कहती हैं, “एक ऐसी महिला की भूमिका निभाना जिसने सभी बाधाओं के बाद भी बंदूक उठाई और उस उम्र में गौरव और सफलता की राह पर निशाना साधा, बहुत ही प्रेरित करने वाला था| फिल्म की शूटिंग के दौरान, मैं उनके घर में उनके साथ रहती थी| मैंने देखा कि कैसे वे दोनों शार्प शूटिंग के खेल को प्रोत्साहित करते हैं। एक ग्रामीण स्थान से आने के बावजूद, इन दो महिलाओं ने मुझे दिखाया है कि बात जब खेल की हो तो भारतीय महिलाएं मजबूत इच्छाशक्ति और अपने सपने के लिए लड़ने में, दुनिया में किसी से कम नहीं हैं।

तुषार हीरानंदानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में प्रकाश झा और विनीत कुमार भी हैं। भूमि के लिए भी ये फिल्म एक इमोशनल और सीखने की जर्नी रही| उन्होंने कहा, "शार्प शूटिंग एक बहुत ही दिलचस्प खेल है और चंद्रो तोमर की भूमिका निभाते हुए मुझे खेल के बारे में बहुत कुछ सीखने को मिला| मैंने मेरठ के उस गाँव में रहने वाले बहुत सारे लोगों के साथ बातचीत की और यह जाना कि सभी लोग शार्प शूटिंग को लेकर कितने पैशनेट है| वे इस खेल में माहिर होने के लिए जो मेहनत करते हैं उसे देखकर मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं| इस खेल के लिए उत्साह बढ़ रहा है और मुझे उम्मीद है कि इसके लिए और अधिक खिलाड़ी सामने आएंगे|"

Monday, 15 July 2019

लखनऊ में पत्नी के साथ वह की तलाश में Kartik Aryan



Kartik Aryan, इम्तियाज़ अली (Imtiaz Ali) की, २००९ में रिलीज़ फिल्म लव आजकल की सीक्वल फिल्म आजकल की शूटिंग पूरी करने के बाद, लखनऊ में फिल्म पति पत्नी और वह की शूटिंग कर रहे हैं।

आजकल की तरह, पति पत्नी और वह कोई सीक्वल फिल्म नहीं, बल्कि रीमेक फिल्म है। यह फिल्म, संजीव कुमार, विद्या सिन्हा और रंजीता की केंद्रीय भूमिका वाली इसी टाइटल वाली फिल्म की रीमेक फिल्म है।

पिछले दिनों, कार्तिक आर्यन ने मुंबई से लखनऊ जाते समय, जहाज पर अपना एक चित्र पोस्ट करते हुए लिखा था, "चिंटू त्यागी चले लखऊ. पति  पत्नी और वह कल से।"

अब उन्होंने, अपने किरदार चिंटू त्यागी का एक फर्स्ट लुक अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है।  इस पोस्ट में वह किसी सरकारी ऑफिस के मुलाज़िम की तरह नज़र आ रहे हैं।  इस चित्र को पोस्ट करते हुए कार्तिक आर्यन ने लिखा, "एक किरदार ... उसकी दुनिया को पीछे छोड़ना और फिर दूसरे किरदार में जाना एक दर्दनाक  मगर मज़ेदार प्रक्रिया है। यही तो एक अभिनेता होने का फायदा है । आपको एक जीवन में इतने सारे जीवन जीने को मिलते हैं।"

कार्तिक की यह पोस्ट, उनके भिन्न भूमिकाये करने और उनको स्वभाविक बनाने की कोशिश का नतीज़ा है। अपनी अब तक की फिल्मों में रोमांटिक पृष्ठभूमि में दिलचस्प भूमिका करने वाले कार्तिक आर्यन की फिल्म पति पत्नी और वह की भूमिका बिलकुल अलग है । ज़ाहिर है कि उससे गुजरना भी उनके लिए एक सबक जैसा होगा । 

Wednesday, 12 June 2019

Ananya Panday, Sara Ali Khan और Kartik Aryan के त्रिकोण का चौथा कोण


सोनू के टीटू की स्वीटी (Sonu Ke Titu Ke Sweety) की बड़ी सफलता के बाद, फिल्म के सोनू यानि कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) सफलता के घोड़े पर सवार नज़र आ रहे हैं। लुका छुपी (Lucka Chhupi) की सफलता के बाद, उन्हें रोमांस फिल्मों का शाहकार मान लिया गया है । उन्हें मुदस्सर अज़ीज़ (Mudassar Aziz) की रीमेक फिल्म पति पत्नी और वह (Pati Patni Aur Woh) मिल गई है । वह इम्तियाज़ अली (Imtiyaz Ali) की फिल्म लव आजकल २ (Love Ajkal 2) के भी नायक है । वह सारा अली खान (Sara Ali Khan) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) के रोमांस के तौर पर देखे जा रहे हैं ।

स्टूडेंट ऑफ़ द इयर २ (Student of The Year 2) के कॉफ़ी विथ करण (Koffee with Karan) में बातचीत के दौरान अनन्या पांडे (Ananya Panday) ने कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) को अपना क्रश बताया था । ऐसा लगा कि वह कार्तिक आर्यन से प्यार कर रही हैं । यानि बॉलीवुड का रियल लाइफ लव ट्रायंगल ! कैसे ?

दरअसल, कुछ समय पहले, करण जौहर (Karan Johar) के ही शो में सिम्बा एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के बजाय कार्तिक आर्यन को अपना क्रश बताया था । इस बयान के साथ ही सारा अली खान और कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) के रोमांस के चर्चे शुरू हो गए । उनकी कोई भी साथ फोटो, उनके रोमांस का प्रमाण मानी जाती थी । ऐसे में अनन्या पांडे (Ananya Panday) का ऐलान इस ट्रायंगल को हवा देने वाला था । लेकिन, क्या वास्तव में यह सच्चाई थी ?

लव आजकल के सीक्वल में सारा अली खान (Sara Ali Khan) और कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) रोमांटिक भूमिका कर रहे हैं । इस फिल्म के रोमांस वाले फोटो, जैसे ही मीडिया में आते थे, रोमांस का एंगल बन जाता था ।   जैसे ही पति पत्नी और वह (Pati Patni aur Woh) के रीमेक में भूमि पेडनेकर (Bhoomi Pednekar) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) के साथ कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) के नाम का ऐलान हुआ, अनन्या के बयान की रोशनी में इसे रोमांस मान लिया गया । परन्तु, सवाल यह है कि क्या अनन्या पांडे का क्रश सचमुच कार्तिक आर्यन हैं ?

सारा अली खान (Sara Ali Khan), डेविड धवन (David Dhawan) के निर्देशन में बनाई जाने वाली कुली नंबर १ (Coolie No. 1) के रीमेक में वरुण धवन (Varun Dhawan) की जोड़ीदार चुनी गई हैं  इस फिल्म में जहाँ वरुण धवन गोविंदा वाले कुली बनेंगे, वहीँ सारा अली खान करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) वाला अमीर लड़की का रोल करेंगी ।

अभी, सारा अली खान (Sara Ali Khan) और वरुण धवन (Varun Dhawan) की फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं हो पाई है । इसलिए सारा और वरुण के रोमांस की खबरें हवा में नहीं है । लेकिन, अनन्या पाण्डेय (Ananya Panday) ने अपना दावा ठोंक दिया है । जब अनन्या पांडे से, उनके क्रश कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) के बारे में पूछा गया तो अनन्या का जवाब था, मेरे क्रश एक नहीं कई हैं । वरुण धवन (Varun Dhawan) भी मेरे क्रश हैं । वह बेहद हॉट हैं । मैं उनके साथ गर्मागर्म सीन करना चाहूंगी ।  

Friday, 3 May 2019

बाल गिरने की समस्या पर Ayushman Khurana और Bhoomi Pednekar



आयुष्मान खुराना (Ayushman Khurana) और भूमि पेडणेकर (Bhoomi Pednekar) हैटट्रिक  लगाने की तैयारी में हैं। इन दोनों को लेकर, निर्देशक अमर कौशिक (Amar Kaushik) फिल्म बाला का निर्माण करने जा रहे हैं।

आयुष्मान खुराना (Ayushman Khurana) और भूमि पेडणेकर (Bhoomi Pednekar) की जोड़ी भाग्यशाली है। इस जोड़ी की पहली दो फ़िल्में दम लगा के हईशा और शुभ मंगल सावधान बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई थी।

आयुष्मान और भूमि की एक साथ फिल्मों की सफलता का श्रेय इन फिल्मों की कहानी को भी दिया जाना चाहिए। निर्देशक शरत कटारिया (Sharat Kataria) की फिल्म दम लगा के हईशा एक ऐसे युवा की कहानी है, जिसे अपनी पत्नी के मोटापे के कारण शर्मिंदगी उठानी पड़ती है। लेकिन, उसको अपनी पत्नी पर उस समय अभिमान होता है, जब यह दोनों एक दौड़ जीत जाते हैं। इस भिन्न कहानी वाली फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी दौड़ लगाईं।

इस जोड़ी की दूसरी फिल्म शुभ मंगल सावधान की कहानी भी बिलकुल अलग थी। एक नवविवाहित जोड़े को मालूम पड़ता है कि पुरुष मरदाना कमजोरी का शिकार है। यह दोनों इस समस्या का कैसे समाधान करते हैं, इसका हास्य चित्रण आर एस प्रसन्ना (RS Prasanna) की फिल्म में हुआ था।  

दर्शकों को यह दोनों फ़िल्में, इस जोड़ी के बीच की बढ़िया केमिस्ट्री के कारण काफी पसंद आई थी।

कहानी के इसी नयेपन के कारण अमर कौशिक की फिल्म बाला को भी अभी से हिट माना जा रहा है। बाला की कहानी एक युवा के बाल झाड़ने की समस्या पर है, जिसे समाज में अच्छी दृष्टि से नहीं देखा जाता।

आयुष्मान खुराना (Ayushman Khurana) और भूमि पेडणेकर (Bhoomi Pednekar) की पहली दोनों फ़िल्में पति और पत्नी के पारस्परिक सहयोग और सामंजस्य का महत्त्व बताने वाली फ़िल्में थी। बाला में भी ऐसा ही सामंजस्य देखने को मिलेगा। उस पर स्त्री जैसी सफल फिल्म के निर्देशक अमर कौशिक का साथ सोने पे सुहागा जैसा होगा।

बाला की शूटिंग इसी महीने शुरू हो रही है। 
 
Priyanka Chopra- Nick Jonas Romance- शादी के बाद भी - क्लिक करें 

Sunday, 24 March 2019

६ दिसंबर को आएगी पति-पत्नी के साथ और वह !



पुरानी हिंदी फिल्मों के रीमेक की श्रंखला में फिल्म पति पत्नी और वह की सीक्वल फिल्म की  रिलीज़ की तारीख का ऐलान हो चुका है।

कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan), भूमि पेडनेकर (Bhoomi Pednekar) और अनन्या पांडेय (Ananya Panday) अभिनीत इस फिल्म का निर्देशन मुद्दस्सर अज़ीज़ (Mudassar Aziz) कर रहे हैं।

सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के साथ फ्लॉप फिल्म दूल्हा मिला गया से अपने निर्देशन करियर की शुरुआत करने वाले मुदस्सर अज़ीज़ ने दो फ्लॉप और एक हिट फिल्म दी है।

दूल्हा मिल गया के छह साल बादडायना पेंटी (Diana Penty) के किरदार हैप्पी पर केंद्रित फिल्म हैप्पी भाग जायेगी हिट हो गई। लेकिन दो साल बाद रिलीज़ इस फिल्म का सीक्वल हैप्पी फिर भाग जायेगी डायना पेंटी के साथ सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) के होने के बावजूद फ्लॉप हो गया।


अब मुदस्सर अज़ीज़, बीआर चोपड़ा के बैनर से, बीआर चोपड़ा (B.R. Chopra) निर्देशित कॉमेडी फिल्म पति पत्नी और वह (१९७४) का रीमेक करने जा रहे हैं।  इस फिल्म में संजीव कुमार (Sanjeev Kumar), विद्या सिन्हा (Vidya Sinha) और रंजीता कौर (Ranjeeta Kaur) की भूमिकाओं को कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडेय कर रहे हैं।

कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan)की पिछली दो फ़िल्में सोनू के टीटू की स्वीटी और लुका छुपी हिट हुई थी।

भूमि पेडनेकर (Bhoomi Pednekar) की इसी साल रिलीज़ डाकू फिल्म सोन चिड़िया बुरी तरह से असफल हुई है।

इस फिल्म से चंकी पांडेय (Chunky Pandey) की बेटी अनन्या पांडेय (Ananya Panday) का हिंदी फिल्म डेब्यू हो रहा है।

पति पत्नी और वह ६ दिसंबर २०१९ को रिलीज़ हो रही है। क्या मुदस्सर अज़ीज़ (Mudassar Aziz) ४५ साल पहले वाला पति पत्नी और वह का जादू जगा पाएंगे ? 




फिल्मफेयर अवार्ड्स में रेड हॉट श्रुति हासन - क्लिक करें 

Thursday, 28 February 2019

सोन चिड़िया और लुका छुपी में आयुष्मान खुराना की नायिकाएं


आज रिलीज़ हो रही दो फिल्मों सोन चिड़िया और लुका छुपी की खास बात यह है कि इन दोनों फिल्मों की नायिका अभिनेत्रियाँ आयुष्मान खुराना की फिल्मों की नायिकाएं रह चुकी हैं।

सोन चिड़िया की भूमि
एक्शन फिल्म सोन चिड़िया में सुशांत सिंह राजपूत और मनोज बाजपेयी डाकू किरदार में है। फिल्म की नायिका भूमि पेडनेकर किसी की दिलजोई करने वाली नायिका नहीं। बल्कि उनके हाथ में भी बन्दूक नज़र आती है।



आयुष्मान खुराना की बीवी
यह वही भूमि पेडनेकर हैं, जो फिल्म दम लगा के हईशा में मोटी होने के कारण आयुष्मान खुराना की उपेक्षा झेलती हैं। भूमि पेडनेकर ने, आयुष्मान खुराना के साथ दो फ़िल्में की हैं।  उनकी दूसरी फिल्म शुभ मंगल सावधान थी। इस फिल्म में भी वह आयुष्मान खुराना की पत्नी की भूमिका में थी, लेकिन वह आयुष्मान के किरदार की मरदाना कमज़ोरी का मज़ाक नहीं बनाती थी, बल्कि उनकी सामान्य ज़िन्दगी के लिए सहयोग करती थी।


आयुष्मान खुराना का रोमांस
रोमकॉम फिल्म लुका छुपी में कार्तिक आर्यन की नायिका कृति सैनन भी, सोन चिड़िया की भूमि पेडनेकर की तरह, आयुष्मान खुराना की पूर्व नायिका हैं। उन्होंने आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म बरेली की बर्फी में वह दो दोस्तों आयुष्मान खुराना और राजकुमार राव की प्रेमिका और मंगेतर बनी थी। यह फिल्म भी कृति सैनन की रोमकॉम फिल्म थी।



एक साल के अंतराल से फिल्म करियर
आयुष्मान खुराना की इन दो नायिकाओं का फिल्म करियर एक साल के अंतराल से शुरू हुआ।  कृति सैनन ने, टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म हीरोपंथी से हिंदी फिल्म डेब्यू किया। उन्होंने अब तक पांच हिंदी फ़िल्में की हैं।  भूमि पेडनेकर का फिल्म करियर २०१५ में आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म दम लगा के हईशा से शुरू हुआ।  भूमि ने अब तक चार हिंदी फ़िल्में और एक वेब सीरीज की है।



आगामी फ़िल्में
कृति सैनन की आगामी फिल्मों में लुका छुपी के अलावा कलंक, अर्जुन पटियाला, हॉउसफुल ४ और पानीपत है।  भूमि पेडनेकर के पास सोन चिड़िया के अलावा डॉली किट्टी और वह चमकते सितारे, पति पत्नी और वह तथा सांड की आँख हैं।

तमिल फिल्म मुनि और मुनि २ का रीमेक होगी अक्षय कुमार की फिल्म- क्लिक करें 

Monday, 18 February 2019

खेतों में क्या कर रही हैं भूमि और तापसी ?


आजकल, बॉलीवुड के दो मशहूर अभिनेत्रियों भूमि पेडनेकर और तापसी  पन्नू को खेतों में ट्रेक्टर चलाते, बीज बोते, दवाओं का छिड़काव करते देखा जा सकता है।

वह पश्चिम उत्तर प्रदेश के जाटों की महिलाओं में पहनी जाने वाली पोशाकों में नज़र आती हैं।  उनके बोलने और बातचीत करने का ढंग भी देहाती जैसा है। लेकिन, यह सब कुछ ऑन स्क्रीन है।

वह अनुराग कश्यप की, तुषार हीरानंदानी निर्देशित फिल्म सांड की आँख की शूटिंग कर रही हैं।  पश्चिम उत्तर प्रदेश की दो शूटर बहनो की यह कहानी हौसला न खोने और कुछ भी कर गुजरने की है।


इस रियल स्टोरी के दो मुख्य चरित्र चंद्रो तोमर और प्रकाशी तोमर हैं।  इन दोनों महिलाओं ने ५० साल की उम्र में बन्दूक चलना सीखा और भिन्न प्रतियोगिताएं में पदक जीते।

इस फिल्म का पहले नाम वुमनिया था। लेकिन,विवाद के कारण अनुराग कश्यप को यह टाइटल बदलना पड़ा।  सांड की आंख का निर्माण अनुराग  कश्यप के साथ रिलायंस एंटरटेनमेंट कर रहे हैं।

दिलचस्प होगा ईद २०२० पर दो दिग्गज हॉलीवुड फिल्मों का टकराव -  क्लिक करे

Sunday, 10 February 2019

आधुनिक पोशाक को तरस रही दम लगा के हईशा की भूमि पेड्नेकर (Bhoomi Pednekar)


यशराज फिल्म्स (Yashraj Films) के लिए असिस्टेंट कॉसिंटग डायरेक्टर का काम करने वाली भूमि पेडनेकर (Bhoomi Pednekar), एक दिन यकायक, यशराज फिल्म्स की ही फिल्म दम लगा के हईशा में आयुष्मान खुराना (Ayushman Khurana) के अपोजिट कास्ट कर ली गई।  हरिद्वार की पृष्ठभूमि पर एक मोटी लड़की की भूमिका में थी।  इस पूरी फिल्म में, भूमि ने सलवार कमीज या साड़ी पहनी हुई थी। दम लगा के हईशा को अच्छी सफलता मिली थी।  इसके साथ ही, भूमि के शरीर से साडी या सलवार-कमीज चिपक गई।


टॉयलेट के लिए
दम लगा के हईशा के बाद रिलीज़ तमाम फिल्मों में वह, साड़ी या सलवार से बाहर नहीं निकल सकी।  टॉयलेट एक प्रेम कथा मथुरा गांव की कहानी थी, जहाँ की औरतों को शौच के लिए मैदान में जाना पड़ता था।  भूमि ने टॉयलेट बनाने के लिए संघर्ष करने वाली विवाहिता औरत की भूमिका की थी।  इस फिल्म में वह ज़्यादातर साड़ी में थी।


शुभ मंगल सावधान  
शुभ मंगल सावधान का कथानक गुडगाँव पर केंद्रित था।  यह फिल्म मरदाना कमज़ोरी पर केंद्रित थी।  भूमि के पति की भूमिका में आयुष्मान खुराना थे।  इस फिल्म में भी भूमि के शरीर से सलवार चिपकी हुई थी। दिलचस्प तथ्य यह था कि करण जौहर की सीरीज लस्ट स्टोरीज में भी वह एक बाई की  भूमिका में थी, जो अपने मालिक और  मालकिन को सेक्स करते हुए देख कर उत्तेजित होती रहती है। ज़ाहिर है कि बाई के शरीर में भी साड़ी ही होगी।


सोन चिड़िया और सांड की आँख
साड़ी या पारम्परिक पोशाकों  ने तो भूमि का आगे भी साथ देने का मन बना लिया है। फिल्म सोन चिड़िया में वह चम्बल के एक गाँव की महिला बनी हैं। निर्माता अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की फिल्म सांड की आँख (पूर्व टाइटल वुमनिया) में वह  मेरठ के गाँव की एक शार्प शूटर की भूमिका कर रही हैं।  इस फिल्म में भी उनकी पोशाक देहाती पारम्परिक होगी।


अलंकृता श्रीवास्तव की फिल्म
भूमि  पेडनेकर को, पारम्परिक भारतीय परिधान से छुटकारा दिलाएगी अलंकृता श्रीवास्तव की फिल्म डॉली किट्टी और वह चमकते सितारे।  इस फिल्म में वह नारी स्वतंत्रता की पक्षधर सिगरेट-शराब पीने वाली आधुनिक की  भूमिका कर रही हैं।  इस फिल्म में उन्होंने काफी खुली ही पोशाके पहनी हैं।


डॉली किटी और वह चमकते सितारे की सफलता 
भूमि को अगर पारम्परिक भारतीय पोशाकों से छुटकारा पाना है तो डॉली किटी और वह चमकते सितारे को सफल होना होगा।  अगर यह फिल्म सफल नहीं हुई तो अगली फिल्म पति पत्नी और वह के हिंदी रीमेक से  भूमि पेडनेकर के शरीर से फिर परंपरागत पोशाक चिपक जायेगी, क्योंकि वह फिल्म में पत्नी की भूमिका में है।  ऐसे में उन्हें अपनी इस फिल्म के निर्देशक को मनाना होगा कि वह फिल्म में कुछ आधुनिक पोशाके भी पहनने दे।  



अदा शर्मा की अदाएं - क्लिक करें 

Saturday, 9 February 2019

अनुराग कश्यप की वुमनिया बनी सांड की आँख


लेख का टाइटल विचित्र है, क्योंकि अनुराग कश्यप की फिल्म का नाम ही ऐसा  विचित्र है।  अभी तक वुमनिया टाइटल से चर्चित अनुराग कश्यप की, पटकथा लेखक तुषार हीरानंदानी निर्देशित फिल्म का टाइटल बदल कर सांड की आँख रख दिया गया है।

महिला शार्प शूटर हैं सांड की आँख 
यह फिल्म पश्चिम उत्तर प्रदेश की दो महिला शार्प शूटर प्रकाशी तोमर और चंद्रो तोमर  की है, जिन्होंने बूढी हो जाने के बाद पिस्तौल शूटिंग  के कई मैडल जीते।  इन दो महिलाओं के जीवन संघर्ष पर फिल्म में तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर यह किरदार कर रही हैं।  फिल्म की कहानी के अनुरूप वुमनिया टाइटल सटीक लगता था।  क्योकि, महिला प्रधान कहानी पर फिल्म का नाम महिलाओं जैसा महिलाओं की पहचान करता ही होना चाहिए। परन्तु यह सांड की आँख ! कुछ समझ में नहीं आता है।

क्यों हैं खफा अनुराग !
लेकिन, समझने के लिए है अनुराग कश्यप का गुस्सा।  दरअसल, वुमनिया टाइटल, फिल्म निर्माता-निर्देशक प्रीतिश नंदी ने रजिस्टर करा रखा है।  प्रीतिश नंदी इस टाइटल के साथ कोई फिल्म बनाना चाहते थे।  जब, अनुराग  कश्यप अपनी फिल्म का टाइटल रजिस्टर कराने गए तो उन्हें मालूम हुआ कि इस टाइटल को पीएनसी यानि प्रीतिश नंदी कम्युनिकेशन ने रजिस्टर करा रखा है।  बिना उनकी इज़ाज़त के, न तो अनुराग इस टाइटल का उपयोग कर सकते थे, न ही फिल्म को सेंसर पास कर सकता था।


हो के मज़बूर.....! 
आज अनुराग कश्यप ने बदले टाइटल के साथ, अपनी फिल्म का ऐलान करते हुए, अपनी भंडास सोशल मीडिया पर उड़ेली।  इस से मालूम होता है कि अनुराग कश्यप इस टाइटल को पाने के लिए प्रीतिश नंदी के पास गए थे।  लेकिन, बकौल अनुराग कश्यप प्रीतिश नंदी ने ऐवज में एक करोड़ की मांग रख दी।  हालाँकि, वुमनिया शब्द का पहला उपयोग, अनुराग कश्यप की ही फिल्म गैंग्स ऑफ़ वासेपुर के ओ वुमनिया में हुआ था।  इस लिहाज़ से वह, इस पर  इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स रखते थे।  लेकिन, सेंसर नियमों के कारण, वह बिना वुमनिया के रजिस्टर हुए, इस टाइटल से फिल्म रिलीज़ नहीं करवा सकते थे।

शूटिंग कल से 

इसलिए, अनुराग कश्यप ने, वुमनिया को सांड की आँख में बदलते हुए, प्रीतिश नंदी को ट्वीट किया, "आप  टाइटल पर बैठ कर गर्म कीजिये। उम्मीद है कि इस टाइटल से अपनी कंपनी के लिए कुछ  अच्छा सा निकालेंगे।" फिल्म की शूटिगं कल से शुरू हो जाएगी।





दरियागंज में फलों का रस बेचेंगे आमिर खान !- क्लिक करें