Showing posts with label Ayushmann Khurrana. Show all posts
Showing posts with label Ayushmann Khurrana. Show all posts

Thursday 30 July 2020

Ayushmann turns Cross Functional Athlete for Abhishek Kapoor’s untitled love story



It is certainly the coming together of two of the biggest creative forces in the industry today. Abhishek Kapoor, the celebrated director of successful films like Rock On!!, Kai Po Che, Kedarnath and Ayushmann Khurrana, the poster boy of content cinema in India, are joining hands for the first time to do a progressive love story that will touch your hearts. The yet untitled film is set in North India and it will begin its shooting schedule in October

Abhishek says, “Ayushmann and I are both known for a certain kind of cinema and this film is definitely a special one for both of us. We want audiences to come back to the theatres and watch movies as a community and for that we will spare no effort . We strive to bring our best game for this one.”

The film-maker says he is going to present Ayushmann in a never-seen-before avatar. Abhishek says, “Ayushmann plays a Cross Functional Athlete in the film and he will have to go through a  physical transformation that he hasn’t done before. Its quite a challenge and he’s very committed to it.

Ayushmann is excited about creatively collaborating with Abhishek and is looking forward for his physical transformation. “Abhishek has a very distinct voice in cinema today and I’m glad that we finally got the opportunity to collaborate on a project that’s exceedingly close to my heart. This film has all the trappings to take audiences through a ride of emotions and it is a total family entertainer. It is a beautiful, progressive love story that will also touch your hearts,” he says.

Ayushmann, whose choice of cinema has given birth to a genre in Hindi movies called ‘The Ayushmann Khurrana Genre’, adds, “I’m supremely excited about the physical transformation that I will have to undergo. It will present me in an all new avatar. I have never looked like this on screen and I’m looking forward to seeing the reaction of audiences. The process is going to be intense and excruciating for me but I feel all the pain will be worth it.”

The film will release worldwide in theatres next year.

Wednesday 29 July 2020

आयुष्मान खुराना को क्रॉस- ट्रेनिंग एथलिट बनायेंगे अभिषेक कपूर



सुशांत सिंह राजपूत के साथ काई पो चे और केदारनाथ बनाने वाले निर्देशक अभिषेक कपूर, अब आयुष्मान खुराना के साथ अगली फिल्म का निर्माण करेंगे. इस फिल्म में आयुष्मान खुराना एक क्रॉस-ट्रेनिंग एथलिट की भूमिका करेंगे. क्रॉस-ट्रेनिंग एथलिट वह होता है, जो अपने एथलेटिक्स के खेलों के अलावा दूसरे खेलों की भी ट्रेनिंग लेता है. उद्देश्य खुद की शारीरिक क्षमता की कमियों को दूर करना होता है. उत्तर भारत के किसी शहर पर, इस फिल्म को हलकी फुलकी रोमांस फिल्म में बांधा जाएगा. इस फिल्म में खेल के अलावा परिवार और संवेदनाये भी होंगी. इस फिल्म के दूसरे एक्टरों का ऐलान तो नहीं किया गया है. लेकिन, फिल्म के लिए आयुष्मान को खुद में काफी शारीरिक बदलाव लाने होंगे. इसके लिए उन्हें कड़ी ट्रेनिंग लेनी होगी. आयुष्मान खुराना यह कर सकते है. उन्होंने अंधाधुन, ड्रीम गर्ल और बाला में इसे कर के दिखाया भी है. इस फिल्म की शूटिंग अक्टूबर से शुरू होने की संभावना है.

Sunday 21 June 2020

Ayyshman Khurran बने निर्माता



बॉलीवुड फिल्म अभिनेता आयुष्मान खुराना, फिल्म निर्माता बनने जा रहे हैं। वह अपनी पत्नी ताहिरा कश्यप खुराना द्वारा निर्देशित की जाने वाली फिल्म शर्माजी की बेटी के निर्माण के साथ फिल्म निर्माता की टोपी पहनेंगे। ताहिरा कश्यप की यह फिल्म, उनकी कैंसर से जीत के बाद की पहली निर्देशित फिल्म होती । ताहिरा ने फिल्म के लिए माधुरी दीक्षित को साइन किया था। लेकिन, कम मेहनताने की वजह से माधुरी दीक्षित ने फिल्म छोड़ दी। फिल्म से माधुरी के निकल जाने के बाद, शर्माजी की बेटी के निर्माताओं तनुज गर्ग और अतुल कस्बेकर को फिल्म फायदे का सौदा नहीं लगी। इसलिए दोनों निर्माताओं ने फिल्म से किनारा कर लिया। इधर आयुष्मान खुराना भी, तमाम अभिनेताओं की तरह फिल्म निर्माण के क्षेत्र में कूदना चाहते थे। उन्हें यह मौका बढ़िया लगा। जब फिल्म निर्माता बनना है तो पत्नी की फिल्म के साथ ही क्यों नहीं। सो, अब आयुष्मान खुराना अपनी पत्नी ताहिरा कश्यप को पहली बार निर्देशक की कुर्सी पर बैठाने के लिए खुद पहली बार निर्माता की कुर्सी पर बैठने जा रहे हैं।

Saturday 23 May 2020

Ayushman Khurrana बनना चाहें प्रोफेसर


निर्माता जॉन अब्राहम की फिल्म विक्की डोनर में वीर्य दान करने वाले युवक की बोल्ड भूमिका से करियर की शुरुआत करने वाले अभिनेता आयुष्मान खुराना ने काफी भिन्न भूमिकाये की हैं। वह अब तक की फिल्मों में उड़ती मशीन का प्रयोग करने वाले शिवकर (हवाईज़दा), मोटी बीवी के कारण शर्म महसूस करने वाले युवा (दम लगा के हईशा), उपन्यासकार (मेरी प्यारी बिंदु), नपुंसकता का शिकार मुदित (शुभ मंगल सावधान), अँधा पियानो वादक (अंधाधुन), अधेड़ माँ के गर्भवती होने से शर्मिंदा युआ (बधाई हो!), ईमानदार पुलिस अधिकारी (आर्टिकल १५), लड़की बन कर बात करने वाला युवक (ड्रीम गर्ल), बालों के गिरने की बीमारी से ग्रस्त अध्यापक (बाला) और समलैंगिक युवक (शुभ मंगल ज्यादा सावधान) जैसी भिन्न भूमिका कर चुके हैं। ऐसे भिन्न भूमिकाये करने वाले एक्टर  आयुष्मान खुराना अब प्रोफेसर बनना चाहते हैं। स्पेनिश टीवी सीरीज मनी हाइस्ट का प्रोफेसर बैंक ऑफ़ स्पेन के राजकीय खजाने की प्रिंटिंग मशीन से यूरो छाप कर डकैती डालने का षड़यंत्र करता है। इस अनोखी डकैती के लिए वह आठ लोगों को प्रशिक्षित करता है। यह आठों व्यक्ति बिलकुल नकारे हैं। पर हरएक के पास भिन्न योग्यताएं है। आयुष्मान खुराना इसी फिल्म के प्रोफेसर बनना चाहते हैं।

Saturday 28 March 2020

बधाई हो की सीक्वल बधाई दो



निर्देशक अमित शर्मा की राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतने वाली हिंदी भाषा की श्रेष्ठ फिल्म बधाई हो को बॉक्स ऑफिस पर भी सफलता मिली थी। इस फिल्म के लिए सुरेखा सिकरी को सह अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिला था। तभी से इस फिल्म के सीक्वल बनाए जाने की अटकलें लगाई जा रही थी। अब यह साफ़ हो गया है कि बधाई हो का सीक्वल बनाया जाएगा। लेकिन दर्शकों को इस सीक्वल फिल्म में अमूल चूल परिवर्तन नज़र आएगा। इस फिल्म का टाइटल बधाई हो २ नहीं होगा। इसे बधाई दो टाइटल के साथ बनाया जाएगा। इस फिल्म का निर्देशन बधाई हो के अमित आर शर्मा नहीं करेंगे, बल्कि हंटर के निर्देशक हर्षवर्धन कुलकर्णी को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस फिल्म की स्टार कास्ट में भी काफी बदलाव किया गया है। बधाई हो में चरित्र भूमिकाओं के अलावा प्रमुख भूमिका में आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा थे। बधाई दो में आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा को शामिल नहीं किया गया है। उनकी जगह राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर  ने ले ली है। बधाई दो की कहानी बधाई हो से बिलकुल अलग हैं। हालाँकि, रोमांस यहाँ भी है, लेकिन फिल्म की कहानी महिला थाने के एक ऑफिसर और एक स्कूल टीचर के प्रेम की है। इस फिल्म को अक्षत घिल्डियाल और सुमन अधिकारी ने लिखा है। बधाई २ में राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की जोड़ी पहली बार बन रही है। इस फिल्म की शूटिंग इस साल के मध्य में शुरू होगी तथा फिल्म अगले साल की शुरुआत में प्रदर्शित भी कर दी जायेगी।

Saturday 14 March 2020

Ayushman Khurana के निर्देशक Varun Dhawan की ओर


बॉलीवुड संयोगों की प्रयोगशाला है। कभी बना संयोग, बड़ा दिलचस्प संयोग बन जाता है। ऐसा ही एक दिलचस्प संयोग आयुष्मान खुराना, आयुष्मान खुराना के निर्देशक और वरुण धवन का बन गया है। वरुण धवन, निर्देशक राज शांडिल्य की अगली फिल्म मस्कारा करने जा रहे हैं। यह फिल्म एक स्टैंडप कॉमेडियन के जीवन पर है। वरुण धवन को राज शांडिल्य की सुनाई रूपरेखा पसंद आई है। मस्कारा, राज शांडिल्य की निर्देशक के रूप मे दूसरी फिल्म है।  वेलकम बैक, फ्रीकी अली, भूमि और जबरिया जोड़ी के लेखक राज शांडिल्य की बतौर निर्देशक पहली फिल्म ड्रीम गर्ल थी। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना ड्रीम गर्ल की भूमिका में थे। मस्कारा, वरुण धवन की पहली फिल्म नहीं होगी, जो ऐसे निर्देशक के साथ है, जिसने उनसे पहले आयुष्मान खुराना के लिए फिल्म निर्देशित की थी। इससे पहले, शूजित सरकार, आयुष्मान खुराना और वरुण धवन का संयोग बन चूका था।  शूजित सरकार ने, वरुण धवन को फिल्म अक्टूबर में निर्देशित किया था। शूजित ने ही, आयुष्मान खुराना की डेब्यू फिल्म विक्की डोनर का निर्देशन किया था। आयुष्मान खुराना की सामाजिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म दम लगा हईशा का निर्देशन शरत कटारिया ने किया था। यह फिल्म आयुष्मान की हिट फिल्मों में शामिल है। लेकिन, जब तीन साल बाद शरत ने सुई धागा का निर्देशन किया तो इसमें अनुष्का शर्मा के दरजी वरुण धवन थे। यह संयोग वरुण धवन से आयुष्मान खुराना भी हुआ है। आयुष्मान खुराना को, उनके करियर का पहला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार दिलाने वाली फिल्म अंधाधुन का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया था। इससे पहले श्रीराम राघवन की ही फिल्म बदलापुर ने वरुण धवन की कॉमेडी इमेज को बदल दिया था। क्या इसे संयोग कहा जाएगा कि दम लगा के हईशा और बदलापुर २०१५ में तथा अंधाधुन और सुई धागा २०१८ में प्रदर्शित हुई थी। एक दिलचस्प घुमाव और ! आयुष्मान खुराना की २०२० में प्रदर्शित होने जा रहे फिल्म गुलाबो सिताबो का निर्देशन शूजित सरकार कर रहे हैं। आयुष्मान खुराना से वरुण धवन और फिर आयुष्मान खुराना की ओर वापसी।

Wednesday 4 March 2020

गिर रही है Ayushman Khurrana की लोकप्रियता


क्या आयुष्मान खुराना की बॉक्स ऑफिस अपील कम होना शुरू हो गई है? किसी एक्टर की लोकप्रियता का अंदाजा उसकी फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर कारोबार से लगाया जा सकता है । इसलिए, आयुष्मान की फिल्मों के वीकेंड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की जांच कर ही इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।

बरेली की बर्फी ने लगाईं बनाई डबल डिजिट
खुराना की पहले वीकेंड में डबल डिजिट दर्ज करने वाली पहली फिल्म बरेली की बर्फी (२०१७) थी। इस फिल्म का वीकेंड ११.५२ करोड़ का हुआ था। इस फिल्म के बाद, २०१७ में ही रिलीज़ फिल्म शुभ मंगल सावधान के वीकेंड कलेक्शन में इजाफा हुआ। फिल्म ने १४.४६ करोड़ का वीकेंड किया। इसके बाद, आयुष्मान खुराना की लगभग सभी फिल्मों ने दोहरी संख्या में साप्ताहांत कारोबार किया।

अन्धाधुन की छलांग
२०१८ में प्रदर्शित अन्धाधुन ने आर्टिकल १५ के मुक़ाबले में छलांग सी मारते हुए २०.०४ करोड़ का साप्ताहांत पाने में सफलता प्राप्त की। हालाँकि, यह बधाई हो के साप्ताहांत से कम था। क्योंकि बधाई हो का साप्ताहांत आर्टिकल १५ के मुकाबले दुगुने से ज्यादा हुआ था । बधाई हो ने ४५.७० करोड़ का साप्ताहांत कारोबार किया। पिछले साल रिलीज़ बाला और ड्रीम गर्ल ने भी १०० करोड़ क्लब में जगह बनाने के साथ साथ ४३.९५ करोड़ और ४४.५७ करोड़ का साप्ताहांत किया।

ज़्यादा भरोसा 
इसलिए, जब इस साल की आयुष्मान खुराना की पहली फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान रिलीज़ होनी थी तो यह अंदाजा लगाया जा रहा था कि शायद यह फिल्म ५० करोड़ के क्लब के पास पहुँच जाए। क्योंकि, लगभग हर फिल्म के साथ आयुष्मान खुराना की लोकप्रियता बढती हुई नज़र आ रही थी। लेकिन शुभ मंगल ज्यादा सावधान का साप्ताहांत नज़ारा कुछ दूसरा था। फिल्म ने ३२.६६ करोड़ का साप्ताहांत किया। उनकी फिल्म का यह कारोबार ड्रीम गर्ल, बाला और बधाई हो से कम था।

बधाई हो के बाद ही गिरावट
हालाँकि, आयुष्मान खुराना की लोकप्रियता में कमी बधाई हो के बाद से शुरू हो गई थी। आर्टिकल १५ का कलेक्शन बधाई हो का आधे से भी कम था। बाकी फिल्मों बाला और ड्रीम गर्ल ने भी बधाई हो से कम कारोबार किया था।

Monday 3 February 2020

अब समलैंगिक बनेंगे Ayushman Khurana !


आयुष्मान खुराना अपनी पहली ही फिल्म विक्की डोनर से ऐसे अभिनेता बन कर उभरे थे, जिसके साथ साधारण विषयों पर असाधारण फ़िल्में बनाई जा सकती है । जब भी किसी फिल्मकार को अलग और दिलचस्प कहानी को सिल्वर स्क्रीन पर उतारना होता हैं तो उसके दिमाग में सबसे पहले आयुष्मान खुराना का नाम आता है। आयुष्मान खुराना ने रूपहले परदे  पर न सिर्फ मनोरंजक किरदार किए हैं, बल्कि ये कई ऐसी कहानियों का चेहरा भी बने हैं,  जिन्होंने समाज पर अपनी एक गहरी और अलग छाप छोड़ी है। अब आयुष्मान फिल्म शुभ मंगल ज़्यादा सावधान'  में समलैंगिक की भूमिका में दिखेंगे। इस फिल्म में समलैंगिकता को स्वीकार करने की वकालत की गई हैं। ज़ाहिर है कि यह समाज से जुड़े हुए एक महत्वपूर्ण विषय पर आधारित है, जहां परिवारों में समलैंगिकता को स्वीकार करना इतना आसान नहीं होता है। मगर, आयुष्मान हमेशा से ही उन विषयों पर काम करना चाहते हैं, जो कही न कही सामाजिक रूप से प्रासंगिक हो और जो लोगो में हलचल पैदा कर उसके बारे में किसी तरह की चर्चा की शुरुआत कर सके । आयुष्मान खुराना कहते हैं, "मैं समाज का एक जागरूक नागरिक हूं । मैंने कई ऐसे स्ट्रीट थिएटर्स में काम किया है, जिसमें हम समाज से जुड़े हुए मुद्दों के संपर्क में आये हैं। मैं अब जिस तरह का सिनेमा कर रहा हूं वह मेरे थिएटर के दिनों को विस्तार से बयां करता हैं । जब समलैंगितकता और एलजीबीटीक्यू समुदाय के बारे बात होती हैं तो यह भारत के एक प्रगतिशील रूप को दर्शाता हैं। हमारे देश में, धारा ३७७ के खिलाफ कानून पास किया । इससे अधिक गौरव की बात और क्या हो सकती है ।" निर्माता आनंद एल राय की फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान के लेखक और निर्देशक हितेश केवल्य है। यह फिल्म २१ फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही हैं।

Saturday 9 November 2019

बाला के १०.१५ करोड़ : Ayushman Khurana और Amar Kaushik की रिकॉर्ड ओपनिंग फिल्म


हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री से सफल फिल्म डेब्यू  करने वाले निर्देशक अमर कौशिक और लगातार हिट फिल्म दे रहे आयुष्मान खुराना की जोड़ी रंग ला रही है। इस जोड़ी की कॉमेडी फिल्म बाला ने पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से इसे साबित भी कर दिया। एक गंजे होते जा रहे युवक की कहानी बाला ने पहले दिन १०.१५ करोड़ का कारोबार किया है। यह आयुष्मान खुराना और अमर कौशिक की किसी फिल्म की सबसे बड़ी ओपनिंग है।

आयुष्मान खुराना की फ़िल्में २०१७ से लगातार अच्छा कारोबार कर रही हैं। आयुष्मान की हर अगली फिल्म बेहतर कारोबार ही करती है। खुराना की २०१७ में प्रदर्शित फिल्म बरेली की बर्फी ने पहले दिन २.४२ करोड़ की ओपनिंग ली थी।  २०१७ में ही रिलीज़ आयुष्मान खुराना की अगली फिल्म शुभ मंगल सावधान ने २.७१ करोड़ का कारोबार किया था।  २०१८ में रिलीज़ आयुष्मान खुराना की फिल्म अंधाधुन ने २.७० करोड़ की ओपनिंग ली।

अंधाधुन की सफलता के बाद, आयुष्मान खुराना की फिल्मे छलांगे मारने लगी। आर्टिकल १५ ने ५.०२ करोड़ और बधाई हो ने ७.३५ करोड़ का कारोबार किया। इसी साल रिलीज़ फिल्म ड्रीम गर्ल से, आयुष्मान खुराना की फिल्मों ने दोहरे अंकों वाली ओपनिंग लेनी शुरू कर दी।  ड्रीम गर्ल ने १०.०५ करोड़ की ओपनिंग ली।  अब बाला ने इसे भी १०.१५ करोड़ के कलेक्शन के साथ बेहतर कर लिया है।


बाला के निर्देशक अमर कौशिक के लिए यह सफलता उत्साहित करने वाली हैं। अमर की राजकुमार  राव और श्रद्धा कपूर की भूमिका वाली पहली हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री ने ६.८२ करोड़ की ओपनिंग निकाली थी। इस लिहाज से आयुष्मान खुराना और अमर कौशिक की जोड़ी का यह प्रदर्शन काफी प्रभावशाली है। 

Sunday 20 October 2019

Bala vs. Ujda Chaman: बॉक्स ऑफिस पर गंजों का टकराव



बॉलीवुड में भाई-चारा जारी है। इसी भाईचारे का परिणाम है कि निर्माता भूषण कुमार और दिनेश विजन ने अपनी अपनी फिल्मों की स्वैपिंग कर ली है। अब, भूषण कुमार की एक्शन फिल्म मरजावां १५ नवम्बर को तथा दिनेश विजन की कॉमेडी फिल्म बाला ७ नवम्बर को रिलीज़ होगी। बाला की तारीख़ के इस बदलाव के साथ ही, बॉक्स ऑफिस पर दो गंजों का टकराव सुनिश्चित हो गया है। बाला और उजड़ा चमन के कथानक एकदम समान हैं। बाला की कहानी आयुष्मान खुराना के चरित्र गौरव रावत की है, जिसके बाल असमय झड़ते जा रहे हैं। इस से उसे बाला नाम से बुलाया जाने लगता है। इसी तारीख़ को, सोनू के टीटू 
की स्वीटी के टीटू यानि सनी सिंह की फिल्म उजड़ा चमन भी रिलीज़ हो रही है। उजड़ा चमन की कहानी एक युवक चमन कोहली की है, जिसके बाल असमय झड रहे हैं। यह फिल्म २०१७ में रिलीज़ एक कन्नड़ फिल्म ऊंडु मोत्तेया काथे की रीमेक है। अब, बॉक्स ऑफिस पर दो गंजे किरदारों के टकराव के साथ साथ दो एक्टरों आयुष्मान खुराना और सनी सिंह का टकराव भी होगा। आयुष्मान खुराना ने, लगातार बधाई हो, अंधाधुन, आर्टिकल १५ और ड्रीम गर्ल जैसी हिट फ़िल्में दे कर खुद को भरोसेमंद साबित कर दिया है। जबकि सनी सिंह, कार्तिक आर्यन के जोड़ीदार बन कर ही सफल होते रहे हैं। उनकी पिछली फिल्म झूठा कहीं का फ्लॉप हुई थी। इस लिहाज़ से, सनी सिंह के गंजेपन पर गंजे आयुष्मान खन्ना भारी लगते हैं।  यहाँ ख़ास बात यह कि इन दोनों ही फिल्मों में सौरभ शुक्ल की भूमिकाये ख़ास हैं।

Wednesday 11 September 2019

क्या भारी पड़ेगी 'Bala' को 'Paagalpanthi' ?


एक फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ के बदलाव के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर दिलचस्प नज़ारा पैदा हो गया है।  निखिल अडवाणी और जॉन अब्राहम ने अपनी अपनी फिल्मों की तारीखें बदल ली है।  अब निखिल आडवाणी की रितेश देशमुख, सिद्धार्थ मल्होत्रा, तारा सुतरिया और रकुल प्रीत सिंह अभिनीत फिल्म मरजावां ८ नवंबर को प्रदर्शित  की जाएगी।  मरजावां २२ नवंबर को रिलीज़ होने वाली थी।  अब इस तारीख़ को जॉन अब्राहम की ८ नवम्बर को प्रदर्शित की जाने वाली फिल्म रिलीज़ होगी।  इसके साथ ही हास्य की दो विधाओं का टकराव सुनिश्चित हो चुका है। अब गुरु का टकराव अपने शिष्यों से होगा।

बाला और पागलपंथी टकराव !
पहलेजब २२ नवंबर को मरजावां रिलीज़ हो रही थी, तब उसका टकराव आयुष्मान खुराना, यामी गौतम और भूमि पेडनेकर की फिल्म बाला से हो रहा था।  बाला, एक ब्लैक  कॉमेडी फिल्म है, जबकि मरजावां एक्शन रोमांस फिल्म।  एक लिहाज़ से, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख पर  आयुष्मान खुराना भारी पड़ रहे थे।  लेकिन, अब मरजावां ८ नवंबर को सोलो रिलीज़ हो रही है तथा पागलपंथी, बाला से टकरा रही है।

भिन्न विधाओं वाली फ़िल्में
पागलपंथी और बाला कॉमेडी की दो अलग  अलग विधाओं वाली फिल्म है।  बाला की कॉमेडी, आयुष्मान  खुराना की अब तक की कॉमेडी फिल्मों से अलग बालिगों वाली सामग्री के साथ कॉमेडी होगी।  जबकि, पागलपंथी अनीस बज़्मी की शैली में लोटपोट करने वाले हास्य से भरपूर फिल्म है।  इस फिल्म में जॉन अब्राहम के अलावा अनिल कपूर, अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला वाले पके हुए चावल हास्य पैदा कर रहे हैं।  इन दो तरह की हास्य शैलियां दर्शकों के माकूल हैं।  दर्शक किस की तरफ खिंचेंगे ?

ब्रदर से टकराएगा गॉड ब्रदर !
यह मेंटर और शिष्यों का टकराव भी हैं।  जिस फिल्म  से आयुष्मान खुराना और यामी गौतम का हिंदी फिल्म डेब्यू हुआ था, उस फिल्म विक्की डोनर के निर्माता जॉन अब्राहम ही थे।  इस फिल्म ने ही आयुष्मान खुराना को अलग तरह की कॉमेडी फिल्मों से बॉलीवुड में राह बनाने का रास्ता दिखा दिया।  आयुष्मान खुराना, विक्की डोनर का हीरो बनाने  के लिए जॉन अब्राहम को अपना गॉड ब्रदर मानते हैं।  इस प्रकार से गॉड ब्रदर और ब्रदर का टकराव भी बॉक्स ऑफिस पर होता लग रहा है।

बाला को भारी पड़ेगी पागलपंथी
क्या बाला को पागलपंथी भारी पड़ने जा रही है ? बाला, आयुष्मान खुराना की परिचित शैली के अनुकूल फिल्म है । इसी शैली पर काम करते हुए आयुष्मान ने पिछले साल अन्धाधुन और बधाई हो जैसी सफल फ़िल्में दी थी तथा अंधाधुं के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार पाया था । जबकि, जॉन अब्राहम भी अपनी शैली की फिल्मों में सफलता हासिल कर चुके हैं । हालिया फिल्म बाटला हाउस इसका प्रमाण है । पागलपंथी में तो उन्हें अनिल कपूर जैसे एक्टर का साथ मिला हुआ है । क्या यह आयुष्मान खुराना को भारी पड़ेगा ?  

Monday 15 July 2019

Ayushman Khurana के साथ Gajraj Rao और Neena Gupta




आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) के साथ फिल्म बधाई हो में असावधानीवश बच्चा पैदा करके, आयुष्मान खुराना के किरदार को शर्मिंदा करने वाली गजराज राव (Gajraj Rao) और नीना गुप्ता (Neena Gupta) की जोड़ी, कुछ ज़्यादा सावधान रहेगी।

आयुष्मान खुराना की, २०१७ में रिलीज़ फिल्म शुभ मंगल सावधान की सीक्वल फिल्म शुभ मंगल ज़्यादा सावधान में नीना गुप्ता और गजराज राव फिर आयुष्मान खुराना के साथ होंगे।

यह फिल्म समलैंगिक संबंधों का अनोखा चित्रण करने वाली बताई जा रही है। फिल्म में आयुष्मान खुराना एक समलैंगिक पुरुष की भूमिका करेंगे। फिल्म में उनका साथी, बरेली की बर्फी के राजकुमार राव (Rajkumar Rao) हो सकते हैं।

गजराज राव और नीना गुप्ता ने, बधाई हो में आयुष्मान खुराना के पिता-माँ की भूमिका की थी। शुभ मंगल ज़्यादा सावधान में इसका दोहराव हो सकता है।

निर्माता आनंद एल राय की, २०१७ में रिलीज़ फिल्म शुभ मंगल सावधान का निर्देशन आर एस प्रसन्ना ने किया था। मगर, फिल्म के सीक्वल के निर्देशन का भार हितेश केवल्य (Hitesh  Kewalya) को सौंपा गया है। 

हितेश ने, शुभ मंगल सावधान को लिखा था। सीक्वल फिल्म को भी हितेश ने ही लिखा है। वह एक शार्ट फिल्म का निर्माण कर चुके हैं।

हालाँकि, शुभ मंगल ज्यादा सावधान में आयुष्मान खुराना का किरदार एक समलैंगिक का है । लेकिन फिल्म में टीवी सीरियल रज़िया सुल्तान की रज़िया सुल्तान और सुर्यपुत्र कर्ण की द्रौपदी की भूमिका करने वाली अभिनेत्री पंखुरी अवस्थी (Pankhuri Awasthi) को शामिल कर स्त्री- पुरुष रोमांस की गुंजाईश रखी गई । 


Thursday 27 June 2019

हलकी फुलकी हास्य फिल्मों के आयुष्मान के लिए तनाव भरी होगी Article 15


पिछले शुक्रवार (२१ जून)शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह रिलीज़ हो रही थी।  लेकिनउनका कोई इम्तिहान नहीं था। पिछले चार सालों में वह, पद्मावत के अलावा  एक्शन जैक्सन, शानदार, उड़ता पंजाब, रंगून और बत्ती गुल मीटर  चालू जैसी फ्लॉप फ़िल्में दे चुके थे।  उनकी इस फिल्म से  दूसरी पद्मावत बनने की उम्मीद नहीं की जाती थी।  अलबत्ताट्रेलर से उम्मीद ज़रूर थी।  शाहिद कपूर बिना परीक्षा के अव्वल नंबर साबित हुए।   कबीर सिंह ने, पांच दिनों में १०० करोड़ उड़ा लिए।

इस शुक्रवार (२८ जून) फिल्म आर्टिकल १५ रिलीज़ हो रही है।  लेकिन, आयुष्मान खुराना का कडा  इम्तिहान होना है।  वह पिछले साल दो फिल्मों बधाई हो और अंधाधुन और २०१७ में तीन फिल्मों यानि शुभ मंगल सावधान, बरेली की बर्फी और मेरी प्यारी बिंदु के नायक थे।  यानि दो साल में पांच हिट फ़िल्में।  वह तो हिट फिल्मों की मशीन बन चुके हैं।  उनकी फिल्म आर्टिकल १५ से काफी उम्मीदें हैं। ट्रेड रिकॉर्ड तोड़े जाने की राह देख रहा है।

लेकिन, सब इतना आसान नहीं होगा।  आयुष्मान  खुराना की फिल्मों के विषय तो भिन्न रहे थे।  लेकिन, उन्हें ख़ास फॉर्मेट में पेश किया जा रहा था।  यानि एक सीधा सदा, अमोल पालेकर मार्का लड़का और उसके चारों ओर हास्य-व्यंग्य का जाल।  इसमें गूँथ कर आयुष्मान खुराना तीर मार ले जाते थे। यह ज़्यादातर फ़िल्में इनके निर्देशकों की थी। लेकिन, तारीफ २१वी सदी के अमोल पालेकर को मिल रही थी।

इसलिए, फिल्म आर्टिकल १५ से, आयुष्मान खुराना काँटों वाली रहा पर चल  निकले हैं।  आर्टिकल १५ का विषय विवादित हैं।  इसमें कोई नयापन नहीं है।  विषय गंभीर है।  आयुष्मान का पहली बार सामना तनाव भरे माहौल से होगा।  क्या वह पुलिस भूमिका में कामयाब होंगे उनके प्रशंसक दर्शक उम्मीद तो रख ही रहे हैं । यहीं पर उन्हें तनाव होना चाहिए । वह अपनी वर्दी मे कितने पुलिस वाले साबित होंगे, यह खुराना को साबित करना है ।


अनुभव सिन्हा ने, रा.वन के फ्लॉप होने के बाद ट्रैक बदला है । वह विवादित विषयों पर फ़िल्में बनाने लगे हैं । इसके बावजूद गुलाब गैंग, जिद और तुम बिन २ फ्लॉप रही । मुल्क से हिन्दू-मुस्लमान का मसला उठा । पर काठ की हांड़ी पहली बार भी नहीं चढ़ी । अब उन्होंने जात-पात की बात की है । पर जातिवाद अब उस रूप में नहीं रहा । यह कथित शोषित भी जानता है और शोषण करने वाला भी । अनुभव सिन्हा क्या कहना चाहेंगे ? ऐसे में आयुष्मान खुराना कथानक के तनाव में तो फसेंगे ही ।

Friday 14 June 2019

Ayushman Khurana के बाल गिरेंगे, Yami Gautam बनेगी मॉडल


अभी, यमी गौतम (Yami Gautam) की विक्की कौशल Vicky Kaushal) के साथ फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक (Uri The Surgical Strike) सिनेमाघरों से उतरी नहीं है, यमी गौतम की महत्वपूर्ण भूमिका वाली एक दूसरी फिल्म की शूटिंग शुरू होने जा रही है । इस फिल्म का टाइटल बाला (Bala) है ।

फिल्म Bala एक ऐसे नौजवान (Ayushman Khurana) की है, जो बाल गिरने के समस्या से परेशान है । वह तेज़ी से गंजा होता जा रहा है । उसे लगता है कि वह अब बदसूरत लगाने लगेगा ।

आयुष्मान खुराना (Ayushman Khurana) और यमी गौतम (Yami Gautam) ने एक साथ, शूजित सरकार (Shoojit Sircar) की फिल्म विक्की डोनर (Vicky Donor) से अपने हिंदी फिल्म करियर की शुरुआत की थी ।

फिल्म बाला में यमी गौतम (Yami Gautam) लखनऊ की सुपर मॉडल अवतार में नज़र आयेंगी, जो अपने लुक को लेकर खुद को असुरक्षित महसूस करती है ।

कहा जा सकता है कि आयुष्मान खुराना (Ayushman Khurana) और यमी गौतम (Yami Gautam) के चरित्र खुद के असुंदर होने की असुरक्षा से भयभीत हैं । यह एक आम समस्या कहीं जा सकती है ।

इस फिल्म का निर्देशन अमर कौशिक (Amar Kaushik) करेंगे । अमर कौशिक ने दिनेश विजन (Dinesh Vijan) के लिए हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री (Stree) का निर्देशन किया था । बाला इस साल २२ नवम्बर को रिलीज़ होगी ।

बाला में यमी गौतम (Yami Gautam) और आयुष्मान खुराना (Ayushman Khurana) के अलावा भूमि पेडनेकर (Bhoomi Pednekar), सौरभ शुक्ल (Saurabh Shukla), जावेद जाफ़री (Javed Jafferi) और सीमा पाहवा (Seema Pahwa) की महत्वपूर्ण भूमिका है ।    

Thursday 9 May 2019

Anand L Rai और Ayushman Khurana फिर साथ !

 

आयुष्मान खुराना (Ayushman Khurana) और भूमि पेडनेकर (Bhoomi Pednekar) अभिनीत स्लीपर हिट फिल्म शुभ मंगल सावधान की सफलता के बाद अब मेकर्स इस फिल्म का सीक्वल बनाने जा रहे है|

रांझनातनु वेड्स मनु और हैप्पी भाग जायेगी जैसी सफल पारिवारिक मनोरंजन वाली फ्रेंचाइजी के साथ, अब एक और मनोरंजक फ्रेंचाइजी शुभ मंगल सावधान (Shubh Mangal Sawadhan franchise) भी शामिल होने जा रही है। इस फ्रैंचाइज़ी का अगला टाइटल शुभ मंगल ज़्यादा सावधान होगा। इस फिल्म का निर्देशन हितेश केवल्या (Hitesh Kevalya) द्वारा किया जाएगा 

पहली फिल्म शुभ मंगल सावधान में बहुत ही हल्के-फुल्के अंदाज में इरेक्टाइल डिसफंक्शन के वर्जित विषय का चित्रण किया गया था। परन्तुफिल्म का सिक्वल समलैंगिकता के विषय पर आधारित होगा |

कलर येलो प्रोडक्शंस (Color Yellow Productions) के प्रोड्यूसर आंनद एल राय (Anand L Rai) कहते हैं, 'शुभ मंगल सावधान की सफलता ने हमें एक ऐसी फ्रैंचाइज़ी में तब्दील करने के लिए प्रोत्साहित किया जो सबसे हल्के-फुल्के अंदाज में वर्जित विषयों से निपटती है।

ज्यादा सावधान के लिए हमारे पास अच्छी कहानी है और यह भूमिका आयुष्मान के लिए ही हैआशा है कि यह फिल्म भी दर्शको को पहली फिल्म जितनी ही पसंद आएगी |

फ़िलहाल इस फिल्म की कास्टिंग चल रही है। मगर फिल्म अगले साल की शुरुआत में रिलीज़ की जायेगी 

 Akshaye Khanna की कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म २ अगस्त को- क्लिक करें 

Friday 3 May 2019

बाल गिरने की समस्या पर Ayushman Khurana और Bhoomi Pednekar



आयुष्मान खुराना (Ayushman Khurana) और भूमि पेडणेकर (Bhoomi Pednekar) हैटट्रिक  लगाने की तैयारी में हैं। इन दोनों को लेकर, निर्देशक अमर कौशिक (Amar Kaushik) फिल्म बाला का निर्माण करने जा रहे हैं।

आयुष्मान खुराना (Ayushman Khurana) और भूमि पेडणेकर (Bhoomi Pednekar) की जोड़ी भाग्यशाली है। इस जोड़ी की पहली दो फ़िल्में दम लगा के हईशा और शुभ मंगल सावधान बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई थी।

आयुष्मान और भूमि की एक साथ फिल्मों की सफलता का श्रेय इन फिल्मों की कहानी को भी दिया जाना चाहिए। निर्देशक शरत कटारिया (Sharat Kataria) की फिल्म दम लगा के हईशा एक ऐसे युवा की कहानी है, जिसे अपनी पत्नी के मोटापे के कारण शर्मिंदगी उठानी पड़ती है। लेकिन, उसको अपनी पत्नी पर उस समय अभिमान होता है, जब यह दोनों एक दौड़ जीत जाते हैं। इस भिन्न कहानी वाली फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी दौड़ लगाईं।

इस जोड़ी की दूसरी फिल्म शुभ मंगल सावधान की कहानी भी बिलकुल अलग थी। एक नवविवाहित जोड़े को मालूम पड़ता है कि पुरुष मरदाना कमजोरी का शिकार है। यह दोनों इस समस्या का कैसे समाधान करते हैं, इसका हास्य चित्रण आर एस प्रसन्ना (RS Prasanna) की फिल्म में हुआ था।  

दर्शकों को यह दोनों फ़िल्में, इस जोड़ी के बीच की बढ़िया केमिस्ट्री के कारण काफी पसंद आई थी।

कहानी के इसी नयेपन के कारण अमर कौशिक की फिल्म बाला को भी अभी से हिट माना जा रहा है। बाला की कहानी एक युवा के बाल झाड़ने की समस्या पर है, जिसे समाज में अच्छी दृष्टि से नहीं देखा जाता।

आयुष्मान खुराना (Ayushman Khurana) और भूमि पेडणेकर (Bhoomi Pednekar) की पहली दोनों फ़िल्में पति और पत्नी के पारस्परिक सहयोग और सामंजस्य का महत्त्व बताने वाली फ़िल्में थी। बाला में भी ऐसा ही सामंजस्य देखने को मिलेगा। उस पर स्त्री जैसी सफल फिल्म के निर्देशक अमर कौशिक का साथ सोने पे सुहागा जैसा होगा।

बाला की शूटिंग इसी महीने शुरू हो रही है। 
 
Priyanka Chopra- Nick Jonas Romance- शादी के बाद भी - क्लिक करें 

Wednesday 6 March 2019

Ayushmann Khurrana in Anubhav Sinha's Article 15


After ardently presenting a rather delicate and provocative subject matter with élan in the critically acclaimed Rishi Kapoor-Taapsee Pannu starrer ‘Mulk’, director and producer Anubhav Sinha is gearing up to helm his next - a hard hitting investigative drama, pegged to be one of his most ambitious projects till date that will resonate strongly with the audiences and box office once again.

Titled ‘Article 15’, the film will not only be a first of its’ kind within the film industry with regards to its mammoth plotline, but will also see a fresh industry pairing with Sinha teaming up for the maiden time with the archetype of sundry cinema, Ayushmann Khurrana who enjoyed a successful run at the box office with critically acclaimed ‘Badhaai Ho’ and ‘Andhadhun’ last year.

While Khurrana will essay the role of the principal protagonist, a stellar support cast comprising of Isha Talwar, Manoj Pahwa , Sayani Gupta, Kumud Mishra, M Nasser, Ashish Verma, Sushil Pandey, Subrajyoti Bharat, Ronjini Chakraborty and Zeeshan Ayub will establish Article 15's repertoire as of the most explosive drama films of 2019. 

Interestingly as seen in the first look, the versatile actor who has embraced a gamut of on-screen characters and redefined box office success with his diverse choice of cinema, from a blind man to a sperm donor, will be seen essaying the role of a police officer for the maiden time in this film.


Anubhav Sinha states, “It is an investigative drama where the audience too is an accused party. A very challenging film that needed an extraordinary actor like Ayushmann. Delighted to have him on board with an explosive bundle of such talented and acclaimed actors" 

Ayushmann Khurrana reiterates, "I’m always intrigued by the socio-political situation of our country. We hardly see films which present the situation in an unbiased way. Anubhav Sinha is one such director who understands the complexities of our country. I loved Mulk. It is the most balanced film based on communalism and extremism. And it will be an absolute pleasure to work with him on Article 15."



The film will be produced by Benaras Media Works and has gone on floors since the 1st of March 2019 in Lucknow. True to Sinha’s recent cinematic appetite, the content-driven film will draw inferences from certain true-life events which have been researched upon over the last 6 months.


सुपर डांसर ३ में जैकी श्रॉफ - क्लिक करें 

Sunday 16 December 2018

आयुष्मान खुराना की पत्नी बनी डायरेक्टर, बनाएगी माधुरी दीक्षित को माँ



बधाई हो ! और अंधाधुन की सफलता के बाद, एक्टर आयुष्मान खुराना के चेहरे पर ख़ुशी देखते ही बनती है। वह अब ऐसे एक्टर बन गए हैं, जो माध्यम बजट वाली फिल्मों को भी बड़ी सफलता दिला सकते हैं। उनके करैक्टर हर पिछली फिल्म से अलग होते हैं।

कुछ ऐसे ही वह रियल लाइफ में हैं।  फिल्मों की सफलता के दौर में उनके चेहरे पर बिखरी हंसी, उस दर्द को उभरने से रोक देती है, जो वह चाह कर भी व्यक्त नहीं कर सकते। यहाँ आयुष्मान खुराना एक हलकी फुलकी कॉमेडी करने वाले एक्टर से ज़्यादा एक दुखी किरदार नज़र आते हैं।


इसका कारण हैं उनकी पत्नी ताहिरा कश्यप।  ताहिरा कश्यप छाती के कैंसर की मरीज़ हैं।  हालाँकि, उनकी बीमारी इस स्टेज तक नहीं पहुंची है कि ईलाज न हो सके।  लेकिन, पत्नी के साथ पति के लिए भी तकलीफदेह तो है ही।

परन्तु, ताहिरा अपनी तकलीफ को परे धकेल कर कुछ रचनात्मक करने को तैयार हैं। शॉर्ट फिल्म टॉफ़ी बना चुकी ताहिरा कश्यप, अब पूरी लम्बाई की फिल्म बनाने जा रही हैं। यह उनका फिल्म डेब्यू होगा।


इस फिल्म की कहानी एक माँ और उसकी बेटी पर केंद्रित है।  माँ की भूमिका के लिए माधुरी दीक्षित को साइन किया जा चुका है। तलाश है बेटी कि जो माधुरी के जोड़ में भावाभिनय कर सके।  जैसे ही यह तलाश ख़त्म होगी, फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी।

फिल्म की कहानी का अभी पता नहीं है। लेकिन , इस फिल्म के पारिवारिक होने की तो १०० प्रतिशत गारंटी है। फिलहालइस  फिल्म में, माधुरी के अपोजिट साक्षी तंवर की ले लिया गया है। फिल्म में साक्षी तंवर भी माँ की भूमिका में होंगी।  इन दोनों का सम्बन्ध अभी अज्ञात है। बताते चलें कि कुछ दिनों पहले ही, साक्षी तंवर रियल लाइफ में माँ बनी हैं।

डिजिटल सीरीज में अभिषेक बच्चन - पढ़ने के लिए क्लिक करें