Showing posts with label Sony LIV. Show all posts
Showing posts with label Sony LIV. Show all posts

Saturday 10 April 2021

महारानी की राबड़ी देवी Huma Qureshi !

 


मुख्य मंत्री गंभीर रूप से बीमार है. बिमारी की दशा में वह मुख्य मंत्री के पद का काम कर पाने में असमर्थ होंगे. इसलिए उनका उत्तराधिकारी चुना है. यह उतराधिकारी पार्टी नहीं, खुद मुख्य मंत्री करेंगे. पत्नी को पति के इस्तीफे की खबर मालूम पड़ती है तो वह गाँव जाने की तैयारी शुरू कर देती हैं. वह घर से बाहर निकलती हैं कि उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया जाता है. मालूम पड़ता है कि बीमार मुख्यमंत्री ने अपनी पत्नी को अपना उत्तराधिकारी चुना है.



यह कहानी है सोनी लाइव से ज़ल्द स्ट्रीम होने वाली पोलिटिकल थ्रिलर वेब सीरीज महारानी की. पिछले दिनों, इस सीरीज का टीज़र जारी किया गया. इस झलक से यह सीरीज बिहार के पूर्व मुख्य मंत्री लालू प्रसाद यादव द्वारा चारा घोटाले में जेल जाने से पहले अपना उत्तराधिकारी अपनी पत्नी रबरी देवी को चुने जाने की घटना पर केन्द्रित लगाती है.


 

सुभाष कपूर, नंदन सिंह और उमाशंकर सिंह की लिखी कहानी पर निर्देशन करण शर्मा ने किया है. इस शो में राबड़ी देवी की रील लाइफ रानी भारती की भूमिका हुमा कुरैशी कर रही हैं. दूसरी भूमिकाओं में सोहम शाह ने लालू प्रसाद यादव और अमित सियाल हैं.

Sunday 28 March 2021

सोनी लाइव के लिए अश्विनी अय्यर की फाडू


कंगना रानौत को फिल्म पंगा के लिए श्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार दिलवाने वाली निर्देशक अश्विनी अय्यर तिवारी अब सोनी लाइव के लिए वेब सीरीज फाडू के द्वारा डिजिटल प्लेटफार्म पर अपनी उपस्थिति दर्ज करने जा रही हैं.


अपनी पहली ही फिल्म निल बटे सन्नाटा के लिए बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर का पुरस्कार जीतने वाली अश्विनी को बरेली की बर्फी के लिए फिल्मफेयर ने दूसरी बार श्रेष्ठ निर्देशक के पुरस्कार के योग्य समझा. इस प्रकार से, अश्विनी अब ऐसी फिल्मकार बन गई है, जिसकी प्रत्येक फिल्म पुरस्कार जुटा ले जाती है.


उम्मीद की जाती है कि डिजिटल प्लेटफार्म पर भी अश्विनी की उपस्थिति पाई जायेगी. फाडू शीर्षक वाली यह सीरीज दो प्यार करने वाले दिलों की काव्यात्मक अभिव्यक्ति है. अभी इस सीरीज के कलाकारों का चयन नहीं हुआ है. इसलिए दूसरे विवरणों के लिए प्रतीक्षा करनी होगी.

Tuesday 21 July 2020

Anchal Singh remembers the struggle of shooting in Manali for Undekhi



Grand ceremonies and a hell lot of madness; playing a Punjabi bride is sheer delight. However, Undekhi’s Anchal Singh thinks otherwise. The beautiful actress who plays the feisty Teji Grewal, the voice of reason in SonyLIV’s original Undekhi has already garnered praises for her unabashed and fearless portrayal in the recently released thriller. In the end the way she takes Heroic turn which made her garner  her a lot of applauses. But, Anchal had a tough time playing her part in the series.
  
Blame it on the freezing temperatures of Manali, Anchal Singh’s bridal experience was nothing dream- like in the series. She recounts “It was indeed very difficult to wear the bridal outfit day in and day out for various days with lots of jewelry, make-up and hair. I had got real heena done on my hands, I remember whenever I had to walk, I had to lift my costume because it was too heavy to comfortably walk in. We had to wait for hours to get a perfect shot as there were hurdles while filming like snow, no sunlight, and rains but that did not demotivate us. Despite the weather, what helped me was the undying spirit of Teji which pushed me to the limits to shoot. During the scene where ”

Revisiting the magic and the divine energy of the mountains, Anchal says, “I remember shivering while saying dialogues as well as it was very cold over there and that led to a breakage in the voice. Then, I discovered an idea of jumping a couple of times before a shot. It looked kind of funny but atleast helped me get the warmth in my body to not shiver while shooting.”
  
Now, all that effort is worth it as Undekhi has struck the right chord with the audience. From the spellbinding screenplay to the intriguing twists and turns, this gripping thriller leaves you wanting for more. Watch it now on SonyLIV.

अपेक्षा पोरवाल ने बताये ‘अनदेखी’ के लिए अपने बदलाव



स्टाइलिश, खूबसूरत और प्रबुद्ध भूतपूर्व मिस यूनिवर्स इंडिया रनर-अप और एक्टर अपेक्षा पोरवाल अपने हाल ही में रिलीज हुए ओरिजिनल अनदेखीकी सफलता से बहुत ज्‍यादा खुश हैं। इस सीरीज की अन्य मुख्य बातों के अलावा अपने किरदार कोयल के लिये अपेक्षा का एक आदिवासी महिला बनना सभी को खूब पसंद आया है। अपेक्षा पूरी तरह से एक मुंबइया लड़की हैं और उनके लिये एक बिलकुल अलग किरदार में ढलना काफी चुनौती भरा था, लेकिन यह अनुभव बहुत ही बेहतरीन रहा।
मनाली में अनदेखीकी शूटिंग को याद करते हुए अपेक्षा कहती हैं, ‘‘मेरा किरदार कोयल जब जंगल में दौड़ रहा होता है, तब सभी एक्शन सीन्स के दौरान उसके पैर नंगे रहते हैं। शुरूआत के कुछ दिनों में ही मेरे पैरों में कई खरोंचे आ गई थीं। प्रोडक्शन ने मेरे लिये समाधान ढूंढने की कोशिश की और मेरे पैरों पर मास्किंग टेप लगाया गया। लेकिन जब बरसात हुई, तो मास्किंग टेप निकल गया, क्योंकि मिट्टी गीली थी।’’

उन्होंने खुलकर बताया, ‘‘कोयल ऐसा किरदार है, जिसका जीवन मुझसे पूरी तरह अलग है। मैंने उस किरदार की बारीकियाँ समझीं, उसकी पूरी बैकस्टोरी तैयार की, उसका बचपन, उसके साथ हुई घटनाएं, जंगल में उसका जीवन, वह सब-कुछ, जिसने उसे ऐसा बनाया। मैंने आशीष सर के साथ वर्कशॉप भी की, जिसमें उस किरदार के अलग-अलग पहलुओं को समझा और उसके सीन्स की मॉक शूटिंग भी की। कोयल ने बचपन से ही बहुत संघर्ष किया था। अपनी बात कहने के लिये उसका कोई सगा नहीं है, वह पढ़ी-लिखी नहीं है और आदिवासी इलाके में रहती है। उसके पास पैसा नहीं है और ढोने के लिये सामान बहुत है। उसे समझने और उसके जैसा बनने के लिये मैंने बहुत तैयारी की।’’
उन्होंने आगे कहा, ‘‘मैंने उसकी कद-काठी और हाव-भाव पर बहुत रिसर्च किया, जैसे कि वह कैसे चलती है, बैठती है, खाती और बात करती है, क्योंकि आदिवासी लड़की मेरे जैसी मुंबई में पली-बढ़ी शहरी लड़की से बहुत अलग होती है।’’

दमदार कथानक और घटनाओं के नाटकीय मोड़ के कारण, रोमांचक थ्रिलर अनदेखीको समीक्षकों और दर्शकों द्वारा खूब सराहा जा रहा है। अनदेखीअभी सोनी लिव पर स्ट्रीम हो रहा है।

Friday 10 July 2020

Sony Liv पर डिजिटल अनदेखी



ऐसा लगता है कि डिजिटल प्लेटफार्म सोनी लाइव पर क्राइम रियलिटी शो जैसे कार्यक्रम स्ट्रीम होते नज़र आयेंगे। सोनी लाइव का ओरिजिनल शो अनदेखी उत्सुकता पैदा करने वाला क्राइम थ्रिलर शो है। १० जुलाई से स्ट्रीम होने जा रहे इस शो का निर्देशन आशीष आर शुक्ला ने किया है। यह शो वास्तविक अपराध घटनाओं पर आधारित होगा। इस शो की झलक में किसी शादी में नाचती लड़कियों के बीच कुछ लोग डांस करते और फायर करते नज़र आते हैं। इसी में एक गोली नर्तकी के माथे को चीर कर निकल जाती है। इस प्रकार की एक घटना चार साल पहले भटिंडा में घटी थी। इस सीरीज में प्रमुख भूमिकाये हर्ष छाया, दिब्येंदु भट्टाचार्य, अंकुर राठी, सूर्य शर्मा, अंचल सिंह, अभिषेक चौहान, अयन जोया, अपेक्षा पोरवाल और संदीप सेन की है। ख़ास बात यह है कि इस शो में संवाद मेरे डैड की दुल्हन के डैड वरुण बडोला ने लिखे हैं। वरुण बडोला को सीरीज योर ऑनर में काशी की भूमिका में काफी सराहा गया है।

Saturday 27 June 2020

SonyLIV पर सीरीज Gullak २७ जून से

Will another death go UNDEKHI?



The next SonyLIV Original – Undekhi, is an edgy crime thriller, produced for Applause entertainment by Siddharth Sengupta's Edgestorm Productions and directed by Ashish R. Shukla. The series is slated to launch on 10th July.

Based on true events, the first teaser showcased a murder in the Sundarbans and now the recently released teaser shows a shocking visual of a girl being shot in midst of a celebration at a different location altogether. The brutal murder doesn’t seem to stop the festivities though! We wonder if the two murders are connected in some way…

The series features an ensemble cast of talented actors - Harsh Chhaya, Dibyendu Bhattacharya, Ankur Rathee, Surya Sharma, Anchal Singh, Abhishek Chauhan, Ayn Zoya, Apeksha Porwal and Sayandeep Sen. The dialogues have been penned by the versatile Varun Badola who impressed us with his performance as Kaashi in the recently released hit drama series "Your Honor".