Showing posts with label Web Series. Show all posts
Showing posts with label Web Series. Show all posts

Friday, 26 September 2025

#NetflixIndia की नई सीरीज #TheGameYouNeverPlayAlone



कल्पना कीजिये ! यदि, जिस वर्चुअल वर्ल्ड से आप दिन रात खेलते रहते है, वह आपकी दुनिया में छा जाए तो क्या होगा ?  क्या होगा अगर आपकी बनाई दुनिया ही आपकी ज़िंदगी पर हावी होने लगे? किसी को भी परेशान कर देने वाला सवाल है, जो नेटफ्लिक्स की मौलिक तमिल सीरीज द गेम: यू नेवर प्ले अलोन के केंद्र में है। यह एक तमिल ओरिजिनल सीरीज है जो २ अक्टूबर २०२५  को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने जा रही है ।





हाल ही में रिलीज़ हुए ट्रेलर में मनोवैज्ञानिक रोमांच, पारिवारिक ड्रामा और सस्पेंस का एक रोमांचक मिश्रण दिखाया गया है। यह ट्रेलर बताता है कि हर चुनाव के नतीजे होते हैं और हर मुखौटा एक भयावह राज़ छुपाता है।





एप्लॉज़ एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित यह फिल्म, निर्देशक राजेश एम. सेल्वा की नेटफ्लिक्स के साथ पहली तमिल ओरिजिनल फिल्म है। दीप्ति गोविंदराजन द्वारा लिखित और सेल्वा व कार्तिक बाला द्वारा सह-लिखित, यह कहानी आभासी दुनिया और वास्तविकता के बीच की बारीक रेखा की पड़ताल करती है कि कैसे आज के अति सम्बद्ध युग में, यह रेखा भयावह परिणामों के साथ धुंधली हो सकती है।





इस फिल्म के केंद्र में श्रद्धा श्रीनाथ हैं, जो एक स्वतंत्र गेम डेवलपर की भूमिका निभा रही हैं। एक इन उन की रचनाएँ नियंत्रण से बाहर हो जाती हैं। जो खेल उनकी जीत के रूप में शुरू होता है, वह जल्द ही उनकी पीड़ा में बदल जाता है। क्योंकि जिस दुनिया को उन्होंने बनाया था, वही उनके खिलाफ हो जाती है। उनके साथ संतोष प्रताप, चांदनी, श्यामा हरिनी, बाला हसन, सुभाष सेल्वम, विविया संत, धीरज और हेमा जैसे कलाकार हैं, जो स्तरीय अभिनय और भरपूर रोमांच का वादा करते हैं।





ट्रेलर दर्शकों को एक चौंकाने वाला बताता है कि इस खेल में, जीत से ज़्यादा जीवित रहना मायने रखता है। सस्पेंस, भावनात्मक गहराई और डिजिटल युग को प्रतिबिंबित करने वाली कहानी के मिश्रण के साथ, द गेम: यू नेवर प्ले अलोन नेटफ्लिक्स के अब तक के सबसे दिलचस्प तमिल ओरिजिनल में से एक बनने जा रही है। 

Thursday, 31 July 2025

आंध्र प्रदेश की रियल राजनीति पर #DevaKatta की #Mayasabha !



ओटीटी प्लेटफार्म सोनी लिव पर, ७ अगस्त २०२५ से राजनीतिक ड्रामा श्रृंखला मायासभा स्ट्रीम होने जा रही है।  देव कट्टा द्वारा निर्मित, लिखित और निर्देशित मायासभा आंध्र प्रदेश की १९९० की राजनीति को दर्शाने वाली श्रृंखला  है।






इस सीरीज के केंद्र में दो दोस्त है।  एक दोस्त अपने ससुर की पार्टी के विद्रोह कर सत्ता हथिया लेता है। उसका दोस्त इसे अनैतिकता मनाता है और चेतावनी देता है कि वह इसे हथियार बना कर, उसकी सत्ता छीन लेगा।





इस कथानक से मायासभा सीरीज को चंद्रबाबू नायडू और वायएसआर की गहरी दोस्ती और राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता का रील लाइफ चित्रण बताया जा रहा है।  चंद्रबाबू नायडू ने भी अपने ससुर और आंध्र   प्रदेश के तत्कालीन मुख्य मंत्री नान्दीमुरि तारक रामाराव के विरुद्ध विधायकों का विद्रोह करवा कर  आंध्र प्रदेश की सत्ता हथिया ली थी। बाद में वायएस राजशेखर रेड्डी उन्हें हरा कर आंध्र के मुख्य मंत्री बन जाते है।





सीरीज मायासभा के ट्रेलर से १९९० की राजनीति की याद दिलाने वाला है।  यही दर्शकों में श्रृंखला के प्रति उत्सुकता पैदा करता है।





इस सीरीज में  चंद्रबाबू नायडू के रील चरित्र  काकरला कृष्णमा नायडू  की भूमिका आधि पिनिसेट्टी और वाय एस राजशेखर रेड्डी के रील चरित्र  एमएस रामी रेड्डी की चैतन्य राव द्वारा अभिनीत है।  इस राजनीतिक ड्रामा में बॉलीवुड की चरित्र अभिनेत्री  दिव्या दत्ता की इरावती बासु  की सशक्त भूमिका है।





सीरीज का निर्देशन और लेखन  करने वाले देव कट्टा ने वेनेला, प्रस्थानम, डायनामाइट और रिपब्लिक जैसी  चर्चित तेलुगु फिल्मे बनाई है। उन्होंने अपनी तेलुगु फिल्म प्रस्थानम को हिंदी में इसी शीर्षक के साथ संजय दत्त को लेकर बनाया था।  किन्तु, हिंदी संस्करण फ्लॉप हुआ था।





देव कट्टा, इस पॉलिटिकल ड्रामा को बड़े कलाकारों के साथ दो भागों की फिल्म के रूप में बनाना चाहते थे। किन्तु, बताते है कि जैसे जैसे शूटिंग होती गई, यह ड्रामा सीरीज के रूप में देखा जाने लगा।  इस ड्रामा  को कितने  सीजन में ढाला जायेगा ?अभी कहा नहीं जा सकता। किन्तु, इस समय तो सीरीज का  पहला सीजन सोनी लिव पर ९ अगस्त से देखिये। 

Thursday, 17 July 2025

@PrimeVideo पर #KabirKhan की #Rangeen सीरीज !



ओटीटी प्लेटफार्म प्राइम वीडियो ने, विगत दिनों सोशल मीडिया से घोषणा की कि उनके प्लेटफार्म पर, निर्देशक कबीर खान की श्रृंखला रंगीन २५ जुलाई से स्ट्रीम होने लगेगी। रंगीन कबीर खान की दूसरी सीरीज होगी, जो इस प्लेटफार्म से स्ट्रीम होगी। 





लगभग साढ़े पांच साल पहले, कबीर खान की टेलीविज़न सीरीज द फॉरगॉटन आर्मी - आज़ादी के लिए, प्राइम वीडियो पर २४ जनवरी २०२० से स्ट्रीम होने लगी थी।  यह सीरीज, नेताजी सुभाषचंद्र बोस की इंडियन नेशनल आर्मी के साथ घटित सत्य घटनाओं पर आधारित थी।  इस अनोखी सीरीज को दर्शकों ने पसंद किया था। 




जहाँ, द फॉरगॉटन आर्मी ऐतिहासिक सत्य घटनाक्रम पर सीरीज थी, वही रंगीन इसके ठीक विपरीत है।  यह एक सामान्य व्यक्ति एवं परिवार के जीवन पर आधारित है। किन्तु, एक काल्पनिक लेखन है।  इस सीरीज में हास्य है तो आंसू भी है। सीरीज में चरित्रों का प्यार समर्पण धोखा और आत्मनिरीक्षण है।  ऐसे भावों वाली सीरीज में रंगीन क्या है, इसका अनुमान ही लगाया जा सकता है।  वास्तविकता तो २५ जुलाई २०२५ को पता लगेगी।




रंगीन में, प्रमुख भूमिकाओं में मुक्केबाज़ एक्टर विनीत कुमार सिंह, कमल हासन की फिल्म ठग लाइफ की कनिका एक्टर राजश्री देशपांडे, जलियांवाला हत्याकांड पर राम माधवानी की सीरीज द वाकिंग ऑफ़ अ नेशन के कांतिलाल साहनी तारक रैना और फिल्म और टीवी दर्शकों की जानीपहचानी शीबा चड्ढा के नाम उल्लेखनीय है।




रंगीन का नायक एक सामान्य इंसान आदर्श है।  उसके जीवन में उस समय अप्रत्याशित मोड़ आ जाता है, जब उसे अपनी पत्नी नैना के विश्वासघात का पता चलता है।  अपनी पत्नी से अथाह प्रेम करने वाले आदर्श के लिए यह एक व्यक्तिगत संकट जैसा था।  इसके बाद, सीरीज में कई रंग आते है, कई चेहरे उघड़ते है। इन चेहरों में घटनाओं का उतारचढ़ाव देखने को मिलेगा। 




निर्माता कबीर खान और राजन कपूर के लिए इस सीरीज को अमरदीप गलसिन और आमिर रिज़वी द्वारा लिखा गया है। सीरीज को दो निर्देशकों कोपल नैथानी और प्रांजल दुआ द्वारा निर्देशित किया गया है। कोपल ने टीवी सीरीज बिग गर्ल्स डोंट क्राई और हश हश का निर्देशन किया था। वह पहले बारे कोई वेब सीरीज निर्देशित कर रही है। उनके सह निर्देशक प्रांजल ने व्हाट द फोल्क्स, लिटिल थिंग्स का निर्देशन किया है।  




कबीर खान और प्राइम वीडियो की यह सीरीज अंतर्राष्ट्रीय दर्शकों के लिए भी है। इस सीरीज को विश्व के २४० देशो और क्षेत्रों में दर्शक देख सकेंगे।  निस्संदेह भाषा भी उनकी होगी। 

Tuesday, 15 July 2025

#Netflix से #VaaniKapoor का डिजिटल अवतार !



नेटफ्लिक्स और वाईआरएफ एंटरटेनमेंट की बहुप्रतीक्षित माइथोलॉजिकल-क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज 'मंडला मर्डर्स' का प्रीमियर २५ जुलाई को होने जा रहा है।




यह सीरीज़ न केवल अपनी अनूठी शैली के लिए चर्चा में है, बल्कि इसलिए भी है, क्योंकि इसके साथ वाणी कपूर डिजिटल माध्यम में प्रवेश कर रही हैं।




इस श्रृंखला का निर्देशन, यशराज फिल्म्स के लिए लफंगे परिंदे और मर्दानी जैसी फिल्मो के लेखक और मर्दानी २ के लेखक-निर्देशक गोपी पुथ्रन कर रहे हैं।





गोपी को मर्दानी २ से विवादों के साथ साथ प्रशंसा कर सफलता भी मिली थी। चूंकि, गोपी पुथ्रन ही मंडला मर्डर्स का निर्देशन कर रहे हैं, इसलिए वाणी का उत्साहित होना स्वभाविक है।




फिल्म में गोपी के साथ वाणी को कथानक और शैली की तरह अनूठा अनुभव हुआ। अपने अनुभव को साझा करते हुए वाणी कपूर कहती हैं, "गोपी सर के साथ 'मंडला मर्डर्समें काम करना एक मास्टर क्लास जैसा है। वह जिस तरह से यथार्थ और मनोवैज्ञानिक गहराई को एक साथ पिरोते हैंवह हर दृश्य को एक बहुपरतीय अनुभव बना देता है। उनके साथ काम करना सिर्फ प्रेरणादायक नहीं बल्कि एक ऐसी यात्रा है जो क्राइम थ्रिलर की परिभाषा ही बदल देती है।"





'मंडला मर्डर्स' नेटफ्लिक्स और यशराज फिल्म्स की संयुक्त साझेदारी का दूसरा प्रोजेक्ट है। इस बैनर ने, पहली बार २०२३ में नेटफ्लिक्स के लिए ‘द रेलवे मेन’ जैसी चर्चित श्रृंखला निर्मित की थी । मंडला मर्डर्स में वाणी कपूर के साथ वैभव राज गुप्ता, सुरवीन चावला, और श्रिया पिलगांवकर जैसे सशक्त कलाकार भी रहस्यमयी चरित्रों में दिखाई देंगे।






 

गोपी पुथरन द्वारा निर्देशित यह सीरीज़ मिथकीय प्रतीकों, गहन मनोविज्ञान, और अपराध की परतों से बुनी गई एक नई शैली की शुरुआत मानी जा रही है। मनन रावत इस शो के सह-निर्देशक हैं और इसका निर्माण वाईआरएफ एंटरटेनमेंट ने किया है। 

Monday, 14 July 2025

#RoseGarden में क्रिकेट खेल रही है #NiyatiiFatnani

 


अभिनेत्री नियति फतनानी को दर्शक 'ये मोह मोह के धागे', 'नज़र', 'चन्ना मेरेया' और रियलिटी शो 'फियर फैक्टर' जैसे टीवी शोज़ में देख चुके हैं। वह अब एक दमदार भूमिका में नज़र आने वाली हैं।




जी हाँ, नियति की वेब सीरीज़ 'रोज़ गार्डन' १७ जुलाई को हंगामा ओटीटी पर रिलीज़ होने जा रही है। इस सीरीज में नियति का चरित्र अत्यंत सशक्त और प्रभावशाली है।




पंजाब के एक अनोखे गाँव की पृष्ठभूमि पर आधारित यह सीरीज़ दर्द, विश्वासघात और लंबे समय से दबे रहस्यों की एक भयावह कहानी है।




इस कहानी के केंद्र में दो बहनें और उनकी माँ हैं, जो अपने बेशकीमती गुलाब के बगीचे की खूबसूरती और पीढ़ियों से चली आ रही एक खतरनाक रस्म के अंधेरे से एक-दूसरे से जुड़ी हैं।




ड्रामा, सस्पेंस और भावनात्मक रूप से बहुस्तरीय चरित्रों के सम्मोहक मिश्रण के साथ, 'रोज़ गार्डन' को मानिनी डे, आकांक्षा पुरी, नियति फतनानी और नील समर्थ जैसे प्रतिभाशाली कलाकारों ने जीवंत किया है।




 

सीरीज़ में सिमरन के अपने किरदार के बारे में बात करते हुए, नियति ने कहा, "मैंने कभी क्रिकेट नहीं खेला, लेकिन क्रिकेट मैच ज़रूर देखती हूँ। मैंने अपने पहले टेक से पहले सेट पर ही क्रिकेट खेलना सीखा।




सिमरन का किरदार निभाने के लिए मुझे जो बात सबसे ज़्यादा आकर्षित करती थी, वह थी उसकी जटिल भूमिका। मैंने इससे पहले कभी इतना जटिल किरदार नहीं निभाया था और न ही कभी किसी कातिल का किरदार निभाया था। इसलिए, यह एक चुनौती की तरह था और सिमरन का किरदार निभाने से मुझे एक कलाकार के तौर पर और भी ज़्यादा सीखने और आगे बढ़ने में मदद मिली।"

 




रोज़ गार्डन एक भावनात्मक उतार-चढ़ाव का कथानक है जहाँ हर फूल के पीछे एक काँटा छिपा होता है, और हर रिश्ते का एक साया होता है।



इस सीरीज का १७ जुलाई को प्रीमियर देखना न भूलें, जो विशेष रूप से हंगामा ओटीटी पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है।

Tuesday, 27 May 2025

#HungamaOTT पर #SrishtyRode की #MonaKiManoharKahaniyan


 

हाल ही मे ‘हंगामा ओटीटी’ पर नई ओरिजनल सीरीज ‘मोना की मनोहर कहानियां’ के रिलीज हुई. यह  एक मर्डर की पहेली के इर्द-गिर्द बुनी गई एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर सीरीज है, जो दर्शकों को शक, सच के साथ हेर-फेर करने और धोखे से भरी दुनिया में ले जाती है।

 

इस सीरीज को साकेत यादव ने डाइरेक्ट किया है। इसे प्रोड्यूस किया है राजवीर आहूजा और सचिन शिंदे ने। इस सीरीज के मुख्य किरदारों में  सृष्टि रोडे, अंकुर नैय्यर और डेज़ी बोपन्ना नजर आते है ।

 

मोना की मनोहर कहानियां’ की कहानी इंटेरोगेशन रूम (पूछताछ कक्ष) की चार-दीवारी में ही सिमटी है। यह सीरीज इंस्पेक्टर पवन (अंकुर नैय्यर) की मोना (सृष्टि रोडे) से की जाने वाली पूछताछ पर केंद्रित है।

 

एक मर्डर के मामले में सबसे ज़्यादा शक के घेरे में मोना ही है। मोना की कहानी सच और झूठ के बीच झूलती है। एक सामान्य पूछताछ जल्द ही एक बड़े अपराध की ओर ले जाती है। मोना जो भी कहानी सुनाती है उसे सुनकर पवन एक अजीब-सी साइकोलॉजिकल भूलभुलैया में फंसने लगता है। पवन यह तय नहीं कर पाता है कि मोना ही खूनी है या फिर वह कोई खेल खेल रही है।

 

इस केस की वजह से पवन और उसकी पत्नी (डेज़ी बोपन्ना) का वैवाहिक जीवन बिखरने लगता है और मोना का खतरनाक जादू सर चढ़कर बोलने लगता है। कहानी के इस मोड़ पर दर्शक अंदाजा लगाने लगते हैं कि कौन चीजों को कंट्रोल कर रहा है और कौन चीजों से खेल रहा है।

 

इस सीरीज के बारे में बात करते हुए हंगामा डिजिटल के सीईओ सिद्धार्थ रॉय ने कहा, “हमें आपके लिए यह सीरीज ‘मोना की कहानियां’ रिलीज करते हुए बहुत खुशी हो रही है। यह आपको इस बात की झलक दिखाएगी कि हम किस तरह की नई और दिलचस्प सीरीज पर काम कर रहे हैं। आप थ्रिलर के दीवाने हों या फिर ड्रामा पसंद करते हों, कुछ नई तरह का कॉन्टेन्ट हर तरह के दर्शक के लिए हम पेश करने वाले हैं। हम हर तरह का और हर मौके के हिसाब से कॉन्टेन्ट पेश करने जा रहे हैं।”

 

इस सीरीज में मोना का किरदार निभाने वाली सृष्टि रोडे का कहना है, “अभी तक मैंने जितने भी किरदार निभाए हैं मोना उनमें सबसे अलग है। यह हर पल बदलने वाला, बहुत से राज समेटे और कई परतों वाला किरदार है। यह ऐसा किरदार है जिसके बारे में आपको सिर्फ उतनी ही जानकारी मिलेगी जिससे आपकी उत्सुकता बढ़े और जो कुछ भी जानने को मिलेगा उससे आप इस किरदार को पूरी तरह नहीं समझ पाएंगे। इस सीरीज के फॉर्मैट ने मुझे यह मौका भी दिया कि मैं कहानी के साथ नई तरह का प्रयोग कर सकूं। मैं यह देखने के लिए उत्सुक हूं कि मोना की दुनिया में जाने के बाद दर्शक कैसा महसूस करते हैं।”

 

इस सीरीज में अपनी भूमिका के बारे में बताते हुए अंकुर नैय्यर कहते हैं, “इंस्पेक्टर पवन एक ऐसा इंसान है जो अपनी ड्यूटी और किसी पर संदेह के बीच फंस गया है। उसके और मोना के बीच जिस तरह की मनोवैज्ञानिक कशमकश है उसी के इर्द-गिर्द यह सीरीज घूमती है। इस सीरीज में तनाव है, शक है और एक अजीब-सी कशमकश है। मुझे इस किरदार ने इसलिए भी आकर्षित किया कि जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है तो इसके साथ जो कुछ होता है उसे यह कंट्रोल नहीं कर पाता है। अभी तक आपने पुलिस अफसर और शातिर अपराधी की टक्कर वाली जितनी भी सीरीज देखी होगी यह उससे बिल्कुल अलग है। इसमें आपके सामने ऐसे खुलासे होंगे जिनकी उम्मीद भी आपने नहीं की होगी।”

Thursday, 22 May 2025

#MithunChakraborty के साथ #YogitaBali की #Toasted वापसी !



आखिरी बार, फिल्म आखिरी बदला में, मिथुन चक्रवर्ती से रोमांस करती दिखाई देने वाली अभिनेत्री योगिता बाली ने, श्रीमती मिथुन चक्रवर्ती की भूमिका निभाने के लिए फिल्म उद्योग से विदा ले ली थी।  उस समय तक योगिता बाली ने बॉलीवुड के लगभग सभी बड़े अभिनेताओं के साथ ७९ फिल्मों में अभिनय कर लिया था।

 




अब यही योगिता बाली कैमरा के सामने वापसी करने को तैयार है।  किन्तु, यह वापसी दिलचस्प है।  वह एक वेब सीरीज टोस्टेड में अभिनय करने जा रही है।  इस वेब सीरीज की विशेषता यह है कि इस में योगिता बाली अपनी पति मिथुन चक्रवर्ती और बेटे नमाषी सके साथ अभिनय कार्स रही होंगी।  इस सीरीज का निर्देशन नमाषी ही कर रहे है। 

 




फिल्म परवाना से, अमिताभ बच्चन और नवीन निश्चल के साथ, बॉलीवुड में कदम रखने वाली  योगिता बाली ने झील के उस पार, परदे के पीछे, बनारसी बाबू,  आदि सुपरहिट फ़िल्में दी हैं।  उन्होंने, धर्मेंद्र, विनोद खन्ना, देव आनंद, संजीव कुमार, राजेश खन्ना, आदि के अतिरिक्त मिथुन चक्रवर्ती के साथ भी कई फ़िल्में की है। उनकी अंतिम फिल्म आखिरी बदला के नायक भी मिथुन चक्रवर्ती थे।





अब जबकि, वह अपनी पति और बेटे के साथ परदे पर वापसी कर रही है तो उन पर काफी जिम्मेदारी है।  उन्हें नमाषी का करियर भी बनाना है।  नमाषी की पहली फिल्म बैड बॉय असफल रही थी।  टोस्टेड से वह स्वयं को अभिनेता और निदेशक के रूप में स्थापित करना चाहते है।  क्या योगिता बाली की वापसी सीरीज उन्हें स्थापित कर पाएगी ?

Monday, 28 April 2025

#PrimeVideo पर सीरीज #GramChikitsalay

 


पंचायत की सफलता के बाद, निर्माता द वायरल फीवर (TVF) ग्रामीण भारत की बहुरंगी दुनिया के बाद एक कसबे पर केन्द्रित कॉमेडी-ड्रामा ग्राम चिकित्सालय ले कर आ रहा है. यह चिकित्सालय जीवन के वास्तविक आकर्षण को दर्शाएगा, जो एक शहर के डॉक्टर की विचित्र यात्रा पर केंद्रित है।



 

Amazon Prime Video ने Instagram पर इस नए शो का एक पोस्टर साझा करते हुए लिखा, "भटकंडी जाने के लिए तैयार हो जाइए #GramChikitsalayOnPrime, नई सीरीज़, 9 मई, 2025 से ।"





इस प्रकार से हिंदी सीरीज़ ग्राम चिकित्सालय एक शहर के डॉक्टर के अनुभवों को दर्शाने वाली है कि वह किस प्रकार एक ग्रामीण सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्र में काम करने के लिए खुद को ढालता है।




इस सीरीज़ में अमोल पाराशर, आकांक्षा रंजन कपूर, आनंदेश्वर द्विवेदी, आकाश मखीजा, गरिमा विक्रांत सिंह, विनय पाठक और अन्य कलाकारों का एक सशक्त दल ग्रामीण चिकित्सालय को साकार करता दिखाई देगा।

#JewelThief का नाम डुबोती #JewelThiefOnNetflix

 


#Netflix पर स्ट्रीम हो रही फिल्म #JewelThiefOnNetflixको देखने या देखने का निर्णय दर्शकों को लेना है। क्यों ? इसे जानिये !

 

 

 

इस फिल्म को क्यों देखिये -

 

 

 

ताकि आप जान सकें कि सशक्त अभिनय कर सकने वाला अभिनेता #JaideepAhlawat कितना  घटिया अभिनय कर सकता है। वह अपने तरह से राजन औलख के चरित्र को कर सकते थे। किन्तु, उनका राजन मिमिक्री बन कर रह गया।  इतना सपाट अभिनय कर सकना भी जयदीप के वश में ही हो सकता है।

 

 

 

 

 

कि आप जान सकें कि द बिग बुल और धोखा राउंड द कार्नर का निर्देशन करने वाले कूकी गुलाटी तथा समय और रोमियो अकबर वाल्टर जैसी फिल्मो का निर्देशन कर चुके लोगों ने इस फिल्म का निर्देशन किया है।

 

 

 

 

 

 

 

कि निकिता दत्ता बुरी तरह से अपनी सेक्स अपील और ग्लैमर खो चुकी है। उनके चेहरे पर भाव के बजाय बेभाव दौड़ते है।  यहाँ तक कि वह सैफ को चुम्बन देते समय भी रोबोट जैसा फील दे रही थी।

 

 

 

 

 

आप फिल्म को न देखें। क्योंकि, इस फिल्म का नायक सैफ अली खान है, जिसे अभिनय का क कहरा तक नहीं आता।  अमृता सिंह के साथ बरसों वैवाहिक जीवन बिताने के बावजूद अभिनय सीखने की कोशिश नहीं की।

 

 

 

 

 

फिल्म को न देखें क्योंकि फिल्म अशोक कुमार, देवानंद, वैजयंतीमाला और तनूजा की विजय आनंद निर्देशित डकैती थ्रिलर फिल्म ज्वेल थीफ का नाम डुबोने वाली फिल्म है। इसमें कोई शक नहीं कि आज इस फिल्म से जुड़े तमाम स्वर्गीय आत्माओं कोई बेचैनी हो रही होगी।

#MatkaKing की शूटिंग पूरी !



बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज़ 'मटका किंग'  (#MatkaKing )  की शूटिंग पूरी हो चुकी है. इस खास मौके को सेलिब्रेट करने के लिए पूरी टीम ने एक छोटी लेकिन खुशी भरी पार्टी का आयोजन किया। इस सेलिब्रेशन में प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर ने लीड एक्टर्स विजय वर्मा और कृतिका कामरा के साथ मिलकर केक काटा। मौके पर पूरी कास्ट और क्रू मौजूद थी जिन्होंने इस कहानी को जीवंत बनाने में मेहनत की।

 

यह जश्न उन कई महीनों की मेहनत और जुनून का नतीजा था, जो पूरी टीम ने इस प्रोजेक्ट में झोंक दिए थे। सेट की यादें, हंसी-मज़ाक और पर्दे के पीछे की बातें सबने मिलकर शेयर कीं और इस शानदार सफर को सेलिब्रेट किया।

 

प्रोडक्शन टीम के एक सदस्य ने अपनी खुशी ज़ाहिर करते हुए कहा, "'मटका किंग' शुरू से ही एक बड़ा और खास प्रोजेक्ट रहा है। इसकी कहानी, इसका पैमाना और इससे जुड़े टैलेंट ने इसे और भी ख़ास बना दिया। शूटिंग पूरी होना हमारे लिए भावुक और उत्साह से भरा पल है, और अब हम बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं कि दर्शक इसे देखें और इस दुनिया का अनुभव लें।"

 

'मटका किंग' 1960 के दशक के मुंबई में सट्टेबाज़ी की दुनिया पर आधारित है। इसमें विजय वर्मा और कृतिका कामरा मुख्य भूमिका में हैं। यह सीरीज़ दर्शकों को रोमांच से भरपूर और एक अनदेखे, अनकहे संसार की झलक देने वाली है।

Tuesday, 4 February 2025

#Akka की गैंगस्टर रानी #KeerthySuresh ##Netflix


 

नेटफ्लिक्स की आगामी सीरीज़ अक्का गैंगस्टर सीरीज होने के बाद भी भिन्न है। एक तो यह कि यह लेडी गैंगस्टर यानि महिला गैंगस्टर पर है। दूसरा यह कि इसमें एक से अधिक महिला गैंगस्टर चरित्र है।




दावा किया जा रहा है कि सीरीज अक्का दर्शकों को गैंगस्टर रानियों की रोमांचक दुनिया में ले जाएगी। यह सीरीज 1980 के दशक के दक्षिण भारत की भूमि पर लिखी गई है। इसमें पारम्परिक बदला लेने की गहन नाटकीय कथा, शक्ति-प्रदर्शन और मातृसत्तात्मक शक्ति के भयंकर संघर्ष का प्रदर्शन कराती  है।




विगत दिवस, नेटफ्लिक्स के 'नेक्स्ट ऑन नेटफ्लिक्स' इवेंट में अनावरण किए गए 'अक्का' का टीज़र शक्ति, विश्वासघात और बदला लेने की एक मनोरंजक कहानी की झलक देता है। काल्पनिक दक्षिण भारतीय शहर पर्नुरु में स्थापित यह सीरीज़ हमें एक ऐसी दुनिया से परिचित कराती है, जिस पर कीर्ति सुरेश का चरित्र, एक खूंखार गैंगस्टर रानी, ​​​​के नेतृत्व में एक मातृसत्तात्मक गिरोह का शासन स्थापित है। पारंपरिक पोशाक पहने और दांतों तक हथियारों से लैस उसका सभी महिला गिरोह सोने के व्यापार को लोहे की मुट्ठी से नियंत्रित करता है।




कीर्ति सुरेश के अतिरिक्त राधिका आप्टे का चरित्र, एक बाहरी व्यक्ति का प्रतिशोध है, जो शक्तिशाली मातृसत्ता को समाप्त करने की योजना बना रही है।




बताते हैं कि बहुमुखी प्रतिभा और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता प्रदर्शनों के प्रसिद्ध कीर्ति सुरेश, निर्दयी गैंगस्टर क्वीन के रूप में एक नए अवतार में हैं। साड़ियों और भारी गहनों में लिपटा उनका चरित्र अधिकार और निडरता का परिचय देता है। टीजर में उनकी प्रभावशाली उपस्थिति दिखाई गई है क्योंकि वह अटूट आत्मविश्वास के साथ अपने गिरोह का नेतृत्व करती हैं।




दूसरी ओर, दिसंबर में माँ बनने के बाद पर्दे पर लौट रही राधिका आप्टे प्रतिशोध से प्रेरित एक विद्रोही नारी की भूमिका निभा रही हैं। मातृसत्ता को खत्म करने के उनके चरित्र का दृढ़ संकल्प श्रृंखला में तीव्रता की एक परत जोड़ता है।




धर्मराज शेट्टी द्वारा निर्देशित और लिखित, 'अक्का' एक समृद्ध कथा का दावा करती है जो भावनात्मक गहराई के साथ सत्ता संघर्ष को मिलाती है।




यशराज फिल्म्स के आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित, वाईआरएफ एंटरटेनमेंट के अंतर्गत श्रृंखला अक्का दक्षिण भारत के विभिन्न स्थानों पर शूट की गई हैं।




अनुभवी अभिनेत्री तन्वी आज़मी भी श्रृंखला में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। यद्यपि उनके चरित्र के बारे में विवरण गुप्त रखा गया है।

बाप #ShahrukhKhan तो #AryanKhan हैं #TheBadsOfBollywood !



विगत दिनों, नेटफ्लिक्स द्वारा एक दिलचस्प टीज़र जारी किया गया. इस टीज़र में कैमरा के सामने शाहरुख़ खान है. वह कुछ संवाद बोल रहे है, जो तमाम रिटेक के बाद भी ओके नहीं हो रहे. झल्ला कर खान अपनी इच्छा के अनुसार संवाद अदायगी करते हैं, जिसका तालियों से स्वागत किया जाता है. किन्तु, पेंच तब आता है, जब कैमरा के पीछे से निकल कर उनका बेटा आर्यन खान कहता है कि पापा कैमरा ऑन नहीं था.




यह टीज़र शाहरुख़ खान की शैली वाला दिलचस्प और हास्य पैदा करने वाला है. इस टीज़र से शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान का निर्देशक के रूप में परिचय होता है. अर्थात, सीरीज The Ba***ds of Bollywood आर्यन खान की निर्देशक के रूप में सीरीज है.




नेटफ्लिक्स के अनुसार फिल्म उद्योग की पृष्ठभूमि पर आधारित इस श्रृंखला को एक भिन्न शैली की विषय वस्तु की सामग्री का सम्मिश्रण कर बनाया गया है. यह बॉलीवुड की चमकदार लेकिन संघर्षशील दुनिया में एक आकर्षक, महत्वाकांक्षी बाहरी व्यक्ति के रोमांच के माध्यम से एक बेबाक, मनोरंजक कथानक है.