न्यूयॉर्क
की सेक्स वर्कर के कथानक पर रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म अनोरा ने ९७वे ऑस्कर पुरस्कारों में श्रेष्ट फिल्म, श्रेष्ठ निर्देशक, श्रेष्ठ निर्देशन, श्रेष्ठ
अभिनेत्री और श्रेष्ठ मौलिक पटकथा की श्रेणी के पांच पुरस्कार झटक लिए। इस फिल्म
के निर्देशक सीन बेकर ने एक ही फिल्म में अपने लिए चार पुरस्कार अपने नाम
किए। यह पुरस्कार निर्देशन के अतरिक्त
फिल्म
निर्माता,
पटकथा
लेखन और संपादन के लिए है। यह एक ऎसी छोटे बजट की स्वतंत्र निर्माता की फिल्म है, जिसमे निर्माण
में छह मिलियन डॉलर खर्च हुए और फिल्म ने
बॉक्स ऑफिस पर ४१ मिलियन डॉलर का ग्रॉस किया।
श्रेष्ठ फिल्म संपादन का ऑस्कर Anora को।
श्रेष्ठ सह अभिनेत्री का पुरस्कार Zoe Saldana को।
श्रेष्ठ cinematography THE BRUTALIST
No comments:
Post a Comment