Monday, 3 March 2025

#Anora को पाँच #Oscars



न्यूयॉर्क की सेक्स वर्कर के कथानक पर रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म  अनोरा ने ९७वे ऑस्कर  पुरस्कारों में श्रेष्ट फिल्म, श्रेष्ठ निर्देशक, श्रेष्ठ निर्देशन, श्रेष्ठ अभिनेत्री और श्रेष्ठ मौलिक पटकथा की श्रेणी के पांच पुरस्कार झटक लिए। इस फिल्म के निर्देशक सीन बेकर ने एक ही फिल्म में अपने लिए चार पुरस्कार अपने नाम किए।  यह पुरस्कार निर्देशन के अतरिक्त

फिल्म निर्माता, पटकथा लेखन और संपादन के लिए है। यह एक ऎसी छोटे बजट की स्वतंत्र निर्माता की फिल्म है, जिसमे निर्माण में छह मिलियन डॉलर खर्च हुए और फिल्म ने  बॉक्स ऑफिस पर ४१ मिलियन डॉलर का ग्रॉस किया।  



श्रेष्ठ फिल्म संपादन का ऑस्कर Anora को। 




श्रेष्ठ सह अभिनेत्री का पुरस्कार Zoe Saldana को। 




श्रेष्ठ Productions डिजाइन Wicked 






श्रेष्ठ मौलिक संगीत EL Mal 


श्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म The Only Girl In The Orchestra


श्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म No  Other Land 


 
श्रेष्ठ ध्वनि मुद्रण Dune:Part 2


श्रेष्ठ दृश्य प्रभाव Dune:Part 2



श्रेष्ठ सजीव एक्शन लघु फिल्म I’M NOT A ROBOT



 श्रेष्ठ cinematography THE BRUTALIST


श्रेष्ठ अंतराष्ट्रीय feature फिल्म ब्राजील की  I'M STILL HERE



श्रेष्ठ Original Score THE BRUTALIST



श्रेष्ठ अभिनेता Adrien Brody फिल्म The Brutalist 


श्रेष्ठ फिल्म निर्देशक सीन बेकर फिल्म Anora 


श्रेष्ठ अभिनेत्री  Mikey Madison फिल्म Anora  






श्रेष्ठ फिल्म Anora 



No comments: