Sunday, 23 March 2025

#SalmanKhan #RashmikaMandanna का मुकद्दर खोलेगी #Sikandar !


थोड़ी देर पहले, सलमान खान की ईद पर ३० मार्च को प्रदर्शित होने जा रही एक्शन थ्रिलर फिल्म सिकंदर का ट्रेलर अनावृत किया गया।  विश्वास कीजिये २१७ सेकंड  का यह ट्रेलर बाँध रखने वाला है। इससे पूर्व  सलमान खान की किसी फिल्म का ट्रेलर इतना प्रभाव जमाने वाला नहीं दिखाई दिया।  फिल्म के ट्रेलर  में एक्शन है, थ्रिल है और भावुक प्रसंग भी।

 

 


 

सलमान खान अपनी भूमिका में फबते है।  उनके एक्शन दर्शकों को पसंद आ रहे है।  रश्मिका मंदना रोमांस और भावुकता का तूफ़ान लाने जा रही है।  सत्यराज का खल चरित्र दर्शकों की घृणा बटोरने जा रहा है।

 


 

 

निर्माता साजिद नाडियाडवाला और निर्देशक एआर मुरुगादॉस की फिल्म सिकंदर ३० मार्च २०२५ को सलमान खान को ईदी दिलाने आ रही है। ट्रेलर के बाद, फिल्म की हाइप बनेगी। आशा की जाती है कि सलमान खान लम्बे समय पश्चात अपने किसी फिल्म को बढ़िया प्रारम्भ दिला पाएंगे। 

No comments: