Monday, 24 March 2025

#EmranHashmi : टाइगर ३ का आतंकी #GroundZero में डिप्टी कमांडेंट !




कभी सीरियल किसर के विशेषण से सुशोभित होने वाले बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाश्मी,  बड़ी गति के साथ रुपहले परदे पर अपना चेहरा बदलते जा रहे है।  अब वह सीरियल किसर के टैग से मुक्त हो चुके है। वह भिन्न भूमिकाएं कर रहे है। अब वह किसी विशिष्ट छवि या भूमिका में बंधें नहीं दिखाई देते। 


 

 


इमरान खान के प्रशंसक दर्शको के लिए हर्ष का समाचार है कि इस साल २८ अप्रैल २०२५ को आप अपने प्रिय अभिनेता इमरान हाश्मी की फिल्म देख सकेंगे।  टाइगर ३ में आतंकवादी की भूमिका के एक साल चार महीने बाद, इमरान हाश्मी फिल्म ग्राउंड जीरो में सीमा सुरक्षा बल के डिप्टी कमांडेंट की भूमिका करते दिखाई देंगे।  यह फिल्म बीएसएफ के एक बड़े ऑपरेशन को परदे पर लाने वाली फिल्म है। फिल्म में वह, बहादुर डिप्टी कमांडेंट दुबे की भूमिका कर रहे है।

 


 


इस फिल्म का कथानक संसद पर २००१ के हमले के बाद, एक अधिकारी द्वारा दो साल की कड़ी मेहनत के बाद, इस साजिश का पर्दाफाश करने पर केंद्रित है।  इस जांच में यह चरित्र आतंकवादी गाजी बाबा के षड़यंत्र का खुलासा करता है। इसके बाद ही आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन प्रारम्भ किया जाता है।

 


 


इस एक्शन, इमोशन और देशभक्ति के मिश्रण वाली इस फिल्म का निर्माण एक्सेल मूवीज द्वारा किया गया है तथा फिल्म के निर्देशक तेजस प्रभा विजय देवस्कर है। फिल्म में इमरान हाशमी की सहयोगी भूमिका में साई ताम्हणकर, मुकेश तिवारी, ज़ोया हुसैन, आदि है।

 

 



आगामी माह, अप्रैल २५ को प्रदर्शित होने जा रही फिल्म ग्राउंड जीरो का ट्रेलर सलमान खान की फिल्म सिकंदर के साथ ३० मार्च २०२५ को प्रदर्शित किया जाएगा। इमरान हाश्मी की पहली तेलुगु फिल्म, पवन कल्याण के साथ ओजी भी शीघ्र प्रदर्शित होगी। 

No comments: