Showing posts with label Oscar Awards. Show all posts
Showing posts with label Oscar Awards. Show all posts

Thursday, 23 February 2023

NTR Jr gets nominated for Best Actor in the Critics Choice Super Awards



 

Putting India on the global map one step higher each time, Global Superstar NTR Jr bags the ‘Best Actor nomination in an Action Movie' category at the Critics Choice Super Awards. The Pan-Indian Superstar who soared to global dominance with his performance in SS Rajamouli's RRR is absolutely deserving in every way. Man of Masses NTR Jr's performance as Komaram Bheem has delivered goosebumps to all Indian artists and performers, shattering a decades-old glass ceiling.

 

 

 

The Critics Choice Association (CCA) unveiled the nominees for the 3rd Annual Critics Choice Super Awards last night. Winners for the same will be released on Thursday, March 16.

 

 

 

Man of Masses NTR Jr's performances have always been spectacular, and action-packed; filled with unforgettable set pieces that have been loved by millions of fans worldwide. An Indian revolutionary hero which is very hard to forget, Global Superstar NTR Jr has time and again outdone himself leaving a watermark in our memory. Hard to forget him racing through the jungle and roaring back to the tiger!

 

 

 

'RRR,' as a magnum opus, has previously won a Golden Globe for Best Original Song (for 'Naatu Naatu,' in which NTR Jr danced his heart out), among a slew of other international accolades. 'Naatu Naatu' is also nominated for the Oscars this year! The winning streak continues as RRR is also nominated for 'Best Action Movie' at the 3rd Annual Critics Choice Super Awards.

 

 

 

Up next, Man of Masses NTR Jr will be seen in NTR 30 which is directed by Koratala Siva. He will also be working with KGF director Prashanth Neel on NTR31.

Wednesday, 21 September 2022

ऑस्कर पुरस्कारों में गुजराती फिल्म छेल्लो शो का विरोध क्यों ?


ऑस्कर २०२३ के लिए. भारत की ओर से भेजी गई पृविष्टि गुजराती फिल्म छेल्लो शो (#Last Film Show) पर विरोध भरा शोरशराबा हैरान करने वाला है. विशेष बात यह है कि इस विरोध में द कश्मीर फाइल्स के विरोधी भी शामिल है और ब्रह्मास्त्र के विरोधी भी.



हैरानी तब होती है, जब इसमें कथित बुद्धिजीवी पत्रकार भी शामिल हो कर शोर मचाते है कि ऑस्कर के लिए आर आर आर या द कश्मीर फाइल्स या ब्रहास्त्र पार्ट १` शिव को भेजा जाना चाहिए था.



इन लोगों को शोर मचाने से पहले अपनी समझ को ठीक करना चाहिए और ऑस्कर की जूरी की मानसिकता को समझना चाहिए. सामान्य रूप से ऑस्कर की जूरी कम लम्बाई की फिल्मों को तरजीह देते है. इस लिहाज से छेल्लो शो की कुल लम्बाई १ घंटा ५० मिनट परफेक्ट है.



जबकि, आर आर आर ३ घंटा २ मिनट, ब्रह्मास्त्र २ घंटा ४७ मिनट और द कश्मीर फाइल्स २ घंटा ५० मिनट लम्बी हैं. यह ऑस्कर के पैमाने पर उपयुक्त फिल्में  नहीं है.



इसके अलावा छेल्लो शो का विषय बिलकुल लीक से हट कर है. यह फिल्म एक छोटे बच्चे के ३५ मिलिमीटर के परदे के प्रति आकर्षण को दिखाती है. यह फिल्म भारतीय सिनेमा की दशा पर सटीक टिपण्णी है. इसका विरोध समझ से परे है.



कुछ लोगों का विरोध यह कह कर रहे  है कि यह फिल्म इतालवी फिल्म #CinemaParadiso को कॉपी है. इस पर तो फिल्म फेडरेशन के सदस्य ही टिपण्णी कर सकते है कि क्या इन्हें यह तथ्य नहीं मालूम था. अगर ऐसा है तो यह दुःख की बात है कि फेडरेशन के लोग इतने कम जानकार है.

Saturday, 13 March 2021

Oscars 2021 के लिए नामित फिल्मों की घोषणा करेंगी प्रियंका



सोमवार १५ मार्च २०२१ को, प्रियंका चोपड़ा जोनास ऑस्कर २०२१ के नामांकन की घोषणा करेंगी. इस घोषणा में उनका साथ, उनके पति निक जोनस देंगे.




प्रियंका चोपड़ा ऑस्कर में अपनी उपस्थिति देने वाली इकलौती भारतीय फिल्म अभिनेत्री हैं. इस से पहले २०१६ में भी प्रियंका चोपड़ा ने Liev Schreiber के साथ एडिटिंग की श्रेणी के पुरस्कार की घोषणा की थी.




वह रेड कारपेट पर भी चली थी. ऑस्कर में यह प्रियंका का डेब्यू था.

Wednesday, 10 June 2020

चार महीने बाद दिए जायेंगे ९३वे ऑस्कर पुरस्कार!


हॉलीवुड का ही नहीं, पूरी दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित फिल्म पुरस्कार ऑस्कर अवार्ड्स भी कोरोना महामारी का शिकार हो गया है। यह पुरस्कार समारोह, अगले साल २८ फरवरी २०२१ को होना था। लेकिन, इसके समय पर हो पाने की सम्भावनाये दूर दूर तक नज़र नहीं आती।

स्क्रीनिंग नहीं तो फ़िल्में नहीं
क्योंकि, अभी की परिस्थिति में इन पुरस्कारों की भिन्न श्रेणियों के लिए फिल्मों का चुनाव नहीं किया जा सकता। दुनिया के तमाम देशों में फिल्मों की स्क्रीनिंग नहीं हो पा रही है। सिनेमाघर बंद पड़े है। ऑस्कर पुरस्कारों में सिनेमाघरों में प्रदर्शित फिल्मों को ही शामिल किया जाता है।

कैसे सेलेक्ट होंगी फ़िल्में
ऐसी दशा में, जबकि सिनेमाघर बंद पड़े हैं, ऑस्कर पुरस्कारों की भिन्न श्रेणियों को फिल्मों का टोटा होना स्वाभाविक है। ऑस्कर की संभावित दावेदार फिल्मों की स्क्रीनिंग इस साल शेष महीनों में ही हो सकेगी। ऐसे में ऑस्कर पुरस्कारों में शामिल होने वाली फिल्मों के लिए रिलीज़ की अवधि को भी इस साल के आखिर और अगले साल के पहले कुछ महीनों के लिए बढ़ाया जा सकता है ।

मई या जून में ऑस्कर
इसलिए यह सोचा जा रहा है कि ऑस्कर पुरस्कारों का आयोजन कम से कम तीन- चार महीने बाद यानि मई के आखिर में या जून के शुरू में किया जाए। तभी ऑस्कर पुरस्कारों के लिए पर्याप्त फिल्मों का चुनाव संभव हो सकेगा।



Wednesday, 19 February 2020

Avengers Endgame,: बॉक्स ऑफिस की हीरो, ऑस्कर में जीरो


अवेंजर्स एन्डगेम, हॉलीवुड फिल्मों के इतिहास की एक ऎसी फिल्म बन गई है, जिसे हाईएस्ट ग्रासिंग फिल्म का दर्जा तो प्राप्त है। लेकिन, वह ऎसी फिल्म भी है, जो इतनी बड़ी बॉक्स ऑफिस सफलता के बावजूद हाल ही के ऑस्कर पुरस्कारों में किसी भी श्रेणी का कोई पुरस्कार पाने में असफल हुई। अवेंजर्स एन्डगेम को ९२वे ऑस्कर पुरस्कारों में सिर्फ बेस्ट विज़ुअल इफेक्ट्स की श्रेणी में नामांकित किया गया था। परन्तुयह पुरस्कार मिला युद्ध फिल्म १९१७ को।

सबसे ज्यादा ग्रॉस, ऑस्कर जीरो
अवेंजर्स  एन्डगेम ने हाईएस्ट ग्रासिंग फिल्म होने का रुतबा अवतार (२००९) से छीना है। जेम्स कैमरून अवतार ने २. ७८९ बिलियन डॉलर का ग्रॉस किया था।  अवेंजर्स एन्डगेम ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर२. ७९८का ग्रॉस कर अवतार को दूसरे नंबर पर  फेंक दिया।  परन्तु, अवेंजर्स एन्डगेम के विपरीत अवतार को ऑस्कर अवार्ड्स की  ९ श्रेणियों में नामानिकित किया गया था।  यह फिल्म बेस्ट विसुअल इफेक्ट्स, बेस्ट आर्ट डायरेक्शन और बेस्ट सिनेमेटोग्राफी के पुरस्कार जीत पाने में सफल हुई।

अवतार से पहले टाइटैनिक
अवतार से पहले, हाईएस्ट ग्रासिंग फिल्म का खिताब जेम्स  कैमरून की ही फिल्म टाइटैनिक (१९९७) के पास था।  इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड २.१८७ बिलियन डॉलर का ग्रॉस किया था। टाइटैनिक को ऑस्कर पुरस्कारों की  १४  श्रेणियों में नामांकित किया था। फिल्म ने ११ ऑस्कर अवार्ड्स जीते। इनमे बेस्ट पिक्चर और बेस्ट डायरेक्टर के पुरस्कार भी शामिल थे।

२५ साल तक गॉन विथ द विंड
ऑस्कर पुरस्कारों में सबसे ज़्यादा ऑस्कर जीतने वाली गॉन विथ द विंड है।  १९३९ में प्रदर्शित इस फिल्म ने १० ऑस्कर जीते थे।  इस ऐतिहासिक रोमांस फिल्म ने अपनी रिलीज़ के साथ में सबसे ज़्यादा ग्रॉस किया था। उसका यह रिकॉर्ड करीब २५ साल तक कोई फिल्म नहीं तोड़ सकी थी। सात ऑस्कर जीतने वाली स्टार वॉर वार्स भी रिलीज़ के साथ ग्रॉस की ५वी पायदान पर थी।

ईटी का कीर्तिमान ११ साल तक
ऑस्कर में ५ पुरस्कार जीतने वाली द  साउंड  ऑफ़ म्यूजिक  ( १९६५) की बॉक्स ऑफिस  पर सफलता का अनुमान इस तथ्य से  लगाया जा सकता है कि यह फिल्म साढ़े चार साल तक  चलती रही। १९८२ में प्रदर्शित विज्ञान फंतासी फिल्म ईटी ने ४ ऑस्कर पुरस्कार जीते थे। इस फिल्म ने  आल टाइम हाईएस्ट ग्रासिंग फिल्म होने  का अपने कीर्तिमान ११ सालों तक बनाए रखा।

तीन ऑस्कर वाली तीन और फ़िल्में

अवतार के अलावा, तीन अकादमी अवार्ड्स पाने वाली जुरैसिक पार्क (१९८३), जॉज (१९७५) और द गॉडफादर (१९७२) भी अपने समय की सबसे ज़्यादा ग्रॉस करने वाली फ़िल्में थी।  

Monday, 11 March 2019

ऑस्कर अवार्ड विजेता फिल्म पीरियड. एंड ऑफ़ सेंटेन्स की टीम

Monday, 25 February 2019

९१वे ऑस्कर पुरस्कारों का हुआ ऐलान, कौन कौन जीता ऑस्कर !

Tuesday, 22 January 2019

जारी हुई ऑस्कर पुरस्कारों के नामांकन की लिस्ट