Showing posts with label Hollywood Box Office. Show all posts
Showing posts with label Hollywood Box Office. Show all posts

Thursday, 14 May 2020

Regal Cinemas में २८ अगस्त से The New Mutants



अमेरिका के रीगल एंटरटेनमेंट ग्रुप ने अपने थिएटरों की चेन फिर से शुरू करने का मन बना लिया है। यह चेन इसकी शुरुआत हॉलीवुड फिल्म द न्यू म्युटेंट से करेगी। रीगल सिनेमाज के अमेरिका के विभिन्न शहरों में ५७० लोकेशन पर थिएटर हैं। रीगल एंटरटेनमेंट ग्रुप २८ अगस्त से अपनी चेन को द न्यू म्यूटेंट्स से फिर शुरु करना चाहता है। एक्शन हॉरर फिल्म द न्यू म्यूटेंट्स की कहानी पांच युवा म्यूटेंट्स की है। यह युवा अभी अपनी शक्तियों की खोज कर रहे हैं। इसमें उन्हें अपने अतीत के अपराधों से बचना है और खुद को बचाना भी है। इस फिल्म मे म्यूटेंट्स की भूमिका अन्या टेलर-जॉय, मैसी विलियम्स, ऐलिस ब्रागा, चार्ली हेतों, ब्लू हंट और हेनरी ज़गा ने की हैं। इस फिल्म का निर्देशन जोश बून ने किया है। रीगल एंटरटेनमेंट ग्रुप ने इस फिल्म के बाद, दूसरी कुछ फिल्मो की रिलीज़ का इरादा भी बनाया है। द न्यू म्युटेंटस के बाद, रीगल सिनेमाज में अनहिंजड, टेनेट, मुलान, स्पंज बॉब इन द रन, वंडर वुमन ८४, आदि फ़िल्में भी रिलीज़ हो सकती है।   

Wednesday, 19 February 2020

Avengers Endgame,: बॉक्स ऑफिस की हीरो, ऑस्कर में जीरो


अवेंजर्स एन्डगेम, हॉलीवुड फिल्मों के इतिहास की एक ऎसी फिल्म बन गई है, जिसे हाईएस्ट ग्रासिंग फिल्म का दर्जा तो प्राप्त है। लेकिन, वह ऎसी फिल्म भी है, जो इतनी बड़ी बॉक्स ऑफिस सफलता के बावजूद हाल ही के ऑस्कर पुरस्कारों में किसी भी श्रेणी का कोई पुरस्कार पाने में असफल हुई। अवेंजर्स एन्डगेम को ९२वे ऑस्कर पुरस्कारों में सिर्फ बेस्ट विज़ुअल इफेक्ट्स की श्रेणी में नामांकित किया गया था। परन्तुयह पुरस्कार मिला युद्ध फिल्म १९१७ को।

सबसे ज्यादा ग्रॉस, ऑस्कर जीरो
अवेंजर्स  एन्डगेम ने हाईएस्ट ग्रासिंग फिल्म होने का रुतबा अवतार (२००९) से छीना है। जेम्स कैमरून अवतार ने २. ७८९ बिलियन डॉलर का ग्रॉस किया था।  अवेंजर्स एन्डगेम ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर२. ७९८का ग्रॉस कर अवतार को दूसरे नंबर पर  फेंक दिया।  परन्तु, अवेंजर्स एन्डगेम के विपरीत अवतार को ऑस्कर अवार्ड्स की  ९ श्रेणियों में नामानिकित किया गया था।  यह फिल्म बेस्ट विसुअल इफेक्ट्स, बेस्ट आर्ट डायरेक्शन और बेस्ट सिनेमेटोग्राफी के पुरस्कार जीत पाने में सफल हुई।

अवतार से पहले टाइटैनिक
अवतार से पहले, हाईएस्ट ग्रासिंग फिल्म का खिताब जेम्स  कैमरून की ही फिल्म टाइटैनिक (१९९७) के पास था।  इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड २.१८७ बिलियन डॉलर का ग्रॉस किया था। टाइटैनिक को ऑस्कर पुरस्कारों की  १४  श्रेणियों में नामांकित किया था। फिल्म ने ११ ऑस्कर अवार्ड्स जीते। इनमे बेस्ट पिक्चर और बेस्ट डायरेक्टर के पुरस्कार भी शामिल थे।

२५ साल तक गॉन विथ द विंड
ऑस्कर पुरस्कारों में सबसे ज़्यादा ऑस्कर जीतने वाली गॉन विथ द विंड है।  १९३९ में प्रदर्शित इस फिल्म ने १० ऑस्कर जीते थे।  इस ऐतिहासिक रोमांस फिल्म ने अपनी रिलीज़ के साथ में सबसे ज़्यादा ग्रॉस किया था। उसका यह रिकॉर्ड करीब २५ साल तक कोई फिल्म नहीं तोड़ सकी थी। सात ऑस्कर जीतने वाली स्टार वॉर वार्स भी रिलीज़ के साथ ग्रॉस की ५वी पायदान पर थी।

ईटी का कीर्तिमान ११ साल तक
ऑस्कर में ५ पुरस्कार जीतने वाली द  साउंड  ऑफ़ म्यूजिक  ( १९६५) की बॉक्स ऑफिस  पर सफलता का अनुमान इस तथ्य से  लगाया जा सकता है कि यह फिल्म साढ़े चार साल तक  चलती रही। १९८२ में प्रदर्शित विज्ञान फंतासी फिल्म ईटी ने ४ ऑस्कर पुरस्कार जीते थे। इस फिल्म ने  आल टाइम हाईएस्ट ग्रासिंग फिल्म होने  का अपने कीर्तिमान ११ सालों तक बनाए रखा।

तीन ऑस्कर वाली तीन और फ़िल्में

अवतार के अलावा, तीन अकादमी अवार्ड्स पाने वाली जुरैसिक पार्क (१९८३), जॉज (१९७५) और द गॉडफादर (१९७२) भी अपने समय की सबसे ज़्यादा ग्रॉस करने वाली फ़िल्में थी।  

Friday, 22 November 2019

क्यों असफल हो गई Charlie's Angels !


द हंगर गेम्स सीरीज की फिल्मों में एफी ट्रिंकेट की अभिनेत्री और फिल्म पिच परफेक्ट २ की एक्टर डायरेक्टर एलिज़ाबेथ बैंक्स की बतौर निर्देशक दूसरी फिल्म चार्लीज एंजेल्स १५ नवंबर को रिलीज़ हुई थी।  यह फिल्म, एक अमेरिकन टेलीविज़न सीरीज पर इवॉन गॉफ और बेन रॉबर्ट्स की चार्लीज एंजेल्स सीरीज की चार्लीज एंजेल्स (२०००) और चार्लीज एंजेल्स फुल थ्रॉटल (२००३) के बाद तीसरी फिल्म थी।

भारतीय दर्शकों की पसंदीदा 
इस सीरीज की पहली दो फिल्मों को भारतीय दर्शकों द्वारा भी काफी पसंद किया गया था। फिल्म की एंजेल्स कैमेरॉन दिआज़ड्रियू बैरीमोर और लूसी लू की खतरनाक एक्शन करने वाली प्राइवेट जासूस तिकड़ी भारतीय दर्शकों के बीच मशहूर हो चुकी थी। हालाँकिदोनों ही चार्लीज एंजेल्स फिल्मों को अच्छी सफलता मिली थी। इसके बावजूद सीरीज की तीसरी फिल्म को परदे पर आने में १६ साल लग गए।

भारतीय चार्लीज एंजेल्स 
एलिज़ाबेथ बैंक्स द्वारा निर्देशित चार्लीज एंजेल्स में तीन नायिकाओं की भूमिका क्रिस्टन स्टीवर्टनाओमी स्कॉट और एला बेलिंस्का ने की थी। फिल्म की डायरेक्टर एलिज़ाबेथ भी पूर्व एंजेल की भूमिका में थी। दो दशक पहले की चार्लीज एंजेल्स सीरीज की फिल्मों की सफलता को देखते हुए भारत में तो इस फिल्म के बॉलीवुड संस्करणों की नायिकाओं के लिए अभिनेत्रियों का भी चुनाव किया जाने लगा था।

औंधे मुंह गिरी एंजेल्स 
हालाँकिहॉलीवुड और  हिंदुस्तान के ट्रेड पंडित चार्लीज एंजेल्स से  भारी कारोबार की उम्मीद नहीं कर रहे थे।  लेकिनइसकी उम्मीद नहीं थी कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरेगी।   इस फिल्म ने पूरी दुनिया के बॉक्स ऑफिस पर २८ मिलियन डॉलर की बेहद निराशाजनक ओपनिंग ली।  इसका मतलब यह हुआ कि दर्शकों ने इन एंजेल्स में कोई रूचि नहीं दिखाई।  फिल्म के ५५ मिलियन डॉलर के बजट को देखते हुएफिल्म की ओपनिंग से स्टूडियोज को निराश होना  स्वाभाविक है।

दसियों साल पुरानी फिल्मों के सीक्वल असफल
ऐसा लगता है कि दुनिया का दर्शक दशकों पुरानी फिल्मों के रीमेक या सीक्वल को भाव नहीं दे रहा। अर्नाल्ड श्वार्ज़नेगर की १ नवंबर को रिलीज़ फिल्म टर्मिनेटर डार्क फेट के बॉक्स ऑफिस पर दुर्भाग्य से भी इसका पता चलता था।  कुछ ऐसा ही हालस्टैनली क्यूब्रिक की १९८० में रिलीज़ फिल्म द शाइनिंग की सीक्वल फिल्म डॉक्टर स्लीप का भी हुआ था। 

Friday, 15 November 2019

क्या Black Adam को Avatar 2 से बचा पाएंगे Dwayne Johnson ?


ड्वेन जॉनसन ने, अपनी सुपरहीरो फिल्म ब्लैक एडम की रिलीज़ की तारीख़ का ऐलान कर दिया है।  ब्लैक एडम, २२ दिसंबर २०२१ को प्रदर्शित होगी। जुमे कोलिट-सेरा के निर्देशन में बनाई जाने वाली इस फंतासी फ्लिम में ड्वेन जॉनसन ही काले लबादे मे लिपटे सुपरमैन की भूमिका करेंगे।

लेकिन, इस फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ के ऐलान के साथ ही हॉलीवुड फिल्मों के दर्शकों के बीच हलचल सी मच गई है। ख़ास तौर पर अवतार फिल्म के प्रशंसक शंका प्रकट कर रहे है।  सवाल कर रहे है कि ब्लैक एडम, जेम्स कैमेरॉन  की  विज्ञान फ़न्तासी फिल्म अवतार २ के ठीक बाद (रिलीज़ की तारीख़ १७ दिसंबर २०२१) के हफ्ते में रिलीज़ हो कर किसका नुकसान कर रही है । यह अनुमान लगाया जा रहा है कि नुकसान ब्लैक एडम को ही होगा ।

अवतार, एंड गेम से पहले तक हॉलीवुड की फिल्मों के इतिहास की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म थी. एंड गेम ने ही इस फिल्म को टॉप ग्रोसर के खिताब से लुढ़काया था. इस लिहाज़ से ब्लैक एडम, अवतार २ के आसपास तक नहीं ठहरती थी कि अवतार २ को नुकसान पहुंचाने की तक सोच सके । अलबत्ता, एक हफ्ते पहले ही रिलीज़ हुई अवतार २ इसे नुकसान कर सकती है ।


ब्लैक एडम, डीसी कॉमिक्स का एक विलेन किरदार है, जो मूल रूप में एक जादूगर है. लेकिन, सात खतरनाक बुरी ताकतों को आज़ाद कर देने के बाद, वह विलेन में तब्दील हो जाता है । ब्लैक एडम चरित्र को लेकर शज़म फिल्म का निर्माण किया जा रहा था । लेकिन, बाद में इस करैक्टर को फिल्म से निकाल दिया गया ।

लेकिन, ब्लैक एडम के किरदार को ठन्डे बस्ते में नहीं डाला गया. इस चरित्र की भूमिका का विस्तार करा जाता रहा । जिसका परिणाम दो फ़िल्में हैं, जिनमे ब्लैक एडम चरित्र ख़ास है । एक फिल्म शज़म की सीक्वल फिल्म है, जबकि दूसरी फिल्म ब्लैक एडम है ।

शज़म में, ब्लैक एडम की भूमिका ड्वेन जॉनसन कर रहे थे । ब्लैक एडम में भी वही काले लबादे वाला जादूगर बने है । 

Monday, 9 July 2018

हॉलीवुड की पहली छमाही की टॉप ५

इस साल, जनवरी से जून तक, हॉलीवुड की छह फिल्मों का वर्ल्डवाइड कलेक्शन काफी प्रभावशाली साबित हुआ है।

इस छमाही की वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के लिहाज़ से टॉप की ५ फ़िल्में इसका प्रमाण हैं। इस साल टॉप वर्ल्डवाइड कारोबार करने वाली फिल्मों में विज्ञान फंतासी या सुपरहीरो फ़िल्में ही हैं।

दो दर्जन से ज़्यादा मार्वेल के सुपरहीरोज़ के साथ बनाई गई फिल्म अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर को घरेलु बाजार से ज़्यादा वर्ल्डवाइड सफलता मिली। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड २.०४ बिलियन डॉलर का कारोबार किया। लेकिन, घरेलु बॉक्स ऑफिस पर यह ब्लैकपैंथर से पिछड़ कर ६७४ मिलियन डॉलर का कारोबार ही कर सकी।

आल ब्लैक स्टार कास्ट वाली फिल्म ब्लैक पैंथर वर्ल्ड वाइड १.३४ बिलियन डॉलर बटोर चुकी है। इस फिल्म ने घरेलु बाजार में ६९९ मिलियन डॉलर का कारोबार किया है। यह दूसरे स्थान पर है । लेकिन, घरेलु बाजार के लिहाज़ से यह फिल्म टॉप की फिल्म है।

जुरैसिक वर्ल्ड फालेन किंगडम ने घरेलु मार्किट में ३३३ मिलियन डॉलर का कारोबार ही किया। लेकिन, यह फिल्म पूरी दुनिया में दोगुने से ज़्यादा यानि ७२५ मिलियन डॉलर का कारोबार कर १.०६ बिलियन डॉलर का आंकड़ा छू चुकी है।

इनक्रेडिबल २ ने घरेलु बाजार में ५०४ मिलियन डॉलर का कारोबार किया है। लेकिन, वर्ल्डवाइड इसका कारोबार ७७२ मिलियन डॉलर तक ही सीमित है।

डेडपूल २ को भी घरेलु मार्किट से ज़्यादा वर्ल्डवाइड सफलता हासिल हुई है। इस फिल्म ने घरेलु बाजार में ३१४ मिलियन डॉलर का कारोबार किया।  लेकिन, इसके खाते में वर्ल्डवाइड ७२७ मिलियन डॉलर जमा हो चुके हैं।

इस प्रकार से हॉलीवुड की एक फिल्म २ बिलियन डॉलर और दो फ़िल्में एक बिलियन डॉलर का कारोबार कर चुकी थी।  

अजय देवगन ने जारी किया हेलीकाप्टर ईला का पोस्टर - देखने के लिए क्लिक करें 

Monday, 11 June 2018

ओशन ८ के ४१.५ मिलियन डॉलर

आल फीमेल बडी फिल्मों का जलवा हॉलीवुड में भी बरकरार है।

ओशन सीरीज की पहली तीन मेल बडी फिल्मों का फीमेल वर्शन फिल्म ओशन ८ ने पुरुषों को भी परास्त कर दिया है।

ओशन ८ में सैंड्रा बुलक, केट ब्लैंचेट और ऐनी हैथवे अपनी बाक़ी सहेलियों मिंडी कालिंग, सराह पॉलसन, अक्वाफिना, रिहान्ना और हेलेना बोनहम कार्टर के साथ डकैती डालने का प्रोग्राम बनाते हैं। 

यह आठों महिलाये इस हास्य से भरपूर डकैती फिल्म में डाका डाल पाने में सफल हो पाती हैं या नहीं, इसे जानने के लिए फिल्म देखनी होगी।

लेकिन, यह फिल्म अपने दर्शक बटोर पाने में कामयाब हुई है, इसके लिए वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े देखने की ज़रुरत है।

आंकड़े बताते हैं कि पूरी तरह से महिला किरदारों पर केंद्रित ओशन ८ ने बॉक्स ऑफिस पर ४१.५ मिलियन डॉलर का कलेक्शन कर अपने वितरक वार्नर ब्रदर्स के अनुमान को भी झुटला दिया है।

वार्नर ब्रदर्स द्वारा ओशन ८ के ३५-४० मिलियन डॉलर के बीच के  कलेक्शन का अनुमान  किया गया था।

इस प्रकार से ओशन ८ ने सोलो : अ स्टार वार्स स्टोरी को भी पीछे धकेल कर नंबर वन फिल्म का खिताब हासिल कर लिया है।

पहले की ओशन सीरीज की तीन फिल्मों ओशन ११, ओशन १२ और ओशन १३ में से कोई भी फिल्म ३६-३९ मिलियन डॉलर के वीकेंड से बाहर नहीं निकल पाई थी।

जबकि इन फिल्मों में ब्रैड पिट, जॉर्ज क्लूनी और मैट डैमों जैसे पुरुष सितारे थे।  


नोरा फतेही का नया गजाली वीडियो - देखने के लिए क्लिक करें 

Wednesday, 2 May 2018

अभी कितने रिकॉर्ड तोड़ेगी इनफिनिटी वॉर !

अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर एक दूसरा रिकॉर्ड तोड़ दिया।

इस फिल्म ने सोमवार को २५.२ मिलियन डॉलर कारोबार कर फ्यूरियस ७ के ६ अप्रैल २०१५ को स्थापित १४ मिलियन डॉलर के कीर्तिमान को भारी अंतर से ध्वस्त कर दिया।

एक ख़ास बात और कि इस फिल्म ने डीसी कॉमिक्स की फिल्म जस्टिस लीग के लाइफ टाइम कलेक्शन को केवल पांच दिनों में पार कर लिया।

अब देखा जाना होगा कि जेम्स वान निर्देशित फिल्म एक्वामैन डीसी कॉमिक्स के लिए क्या खुशखबर लाती है। एक्वामैन १४ दिसंबर को रिलीज़ हो रही है।

एक्वामैन एक प्रकार का म्युटेंट है, जो आधा अटलांटिस और आधा मनुष्य है।

इस फिल्म में एक्वामैन की भूमिका जैसन मोमोआ कर रहे हैं।

बहरहाल, अब फिर बात अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर की।

इंफिनिटी वॉर जैसा कारोबार कर रही है, उसके हिसाब से इस फिल्म का दूसरे वीकेंड का कारोबार भी बढ़िया रह सकता है।

मगर, सवाल इंफिनिटी वॉर के लम्बे समय तक सिनेमाघरों में चलने और डॉलर बटोरने का है। 

क्योंकि, १८ मई से लगातार दो हफ़्तों में दो बड़ी फ़िल्में रिलीज़ हो रही है।

एक फिल्म तो मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स की ही है, दूसरी डिज्नी की फ्रैंचाइज़ी फिल्म है।

१८ मई को मार्वेल की सुपरहीरो फिल्म डेडपूल २ रिलीज़ होगी।

पहली डेडपूल फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ५८ मिलियन डॉलर के बजट के एवज में बॉक्स ऑफिस पर ७८३.१ मिलियन डॉलर का  कारोबार किया था।

उसी समय से डेडपूल २ की प्रतीक्षा की जाने लगी थी।

इसके बाद, स्टार अन्थोलॉजी की फिल्म सोलो: अ स्टार वार्स स्टोरी २५ मई को रिलीज़ होगी।

डिज्नी को इस फिल्म के बड़ा कारोबार करने की  उम्मीद है।

ऐसे में इंफिनिटी वॉर के लिए लम्बे समय तक बॉक्स ऑफिस पर डटे रहना असंभव सा लग रहा है।

वैसे, मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स के पिटारे में बहुत सी सुपर हीरो फ़िल्में हैं।

इनमे अंट-मैन एंड द वास्प ६ जुलाई को, कैप्टेन मार्वल ८ मार्च को, अवेंजर्स सीरीज की चौथी फिल्म ३ मई २०१९ को, स्पाइडर-मैन होमकमिंग की सीक्वल फिल्म ५ जुलाई २०१९ को और २०२० में गार्डियंस ऑफ़ गैलेक्सी वॉल्यूम ३ रिलीज़ होगी। 

द किलर के महिला संस्करण मे ल्युपिटा न्योंगो - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Wednesday, 13 December 2017

द लास्ट जेडाई को मिलेगी ४५० मिलियन डॉलर की ओपनिंग

स्टार वार्स : द लास्ट जेडाई
आकाश के पहरेदारों के कथानक पर स्टार वार्स सीरीज की आठवीं फिल्म स्टार वार्स : द लास्ट जेडाई १५ दिसंबर को रिलीज़  होने जा रही है।   पूरी दुनिया में  इस फिल्म का ४२५ मिलियन डॉलर का ओपनिंग वीकेंड होने का अनुमान है।  केवल  अमेरिकी बॉक्स ऑफिस  पर फिल्म के २०० मिलियन  डॉलर के ज़बरदस्त कारोबार का अनुमान है।  हो सकता है कि  अंतिम आंकड़े इससे कहीं ज़्यादा हो।  कियोंकि, फिल्म को पूरी दुनिया में भारी प्रचार मिल चुका है।  यह आंकड़े इस लिए भी बढ़ सकते हैं कि पिछली स्टार वार्स फिल्म द फ़ोर्स अवकेंस का वर्ल्डवाइड वीकेंड ग्रॉस ५२९  मिलियन डॉलर का हुआ था। २५ दिसंबर २०१५ को रिलीज़ द फ़ोर्स आवकेंस ने अमेरिका में  २४७ मिलियन डॉलर का वीकेंड किया था।  जबकि, फिल्म का विदेशी बाज़ार में कारोबार २८१ मिलियन डॉलर का था।  द लास्ट जेडाई को स्टार वार्स सीरीज की  लम्बी  फिल्मों में  शुमार किया जा रहा है।  द लास्ट जेडाई पिछली फिल्म द फ़ोर्स आवकेंस से १४ मिनट ज़्यादा लम्बी है।  द फ़ोर्स अवकेंस का रन टाइम १३४  मिनट था, जबकि द लास्ट जेडाई १५० मिनट लम्बी है।  स्टार वार्स फ्रैंचाइज़ी की फिल्म के सामने एनिमेटेड करैक्टर  वाली फिल्म फर्डिनैंड ही रिलीज़ हो रही है।  इस फिल्म के एनिमेटेड चरित्रों को जॉन सेना, केट मैकिनन  और बॉबी कनवले दे रहे हैं।  ट्वेंटिएथ सेंचुरी फॉक्स और ब्लू स्काई स्टूडियोज की इस फिल्म को २० मिलियन डॉलर की ओपनिंग का अनुमान है।  

Saturday, 21 October 2017

बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई करेगी द लास्ट जेडाई !

शो बिज़नेस में, बॉक्स ऑफिस पर ग्रॉस के अनुमान, फिल्म रिलीज़ होने से काफी पहले से लगाए जाने लगते हैं।  इन अनुमानों का उद्देश्य दर्शकों को फिल्म की ओर खींचना ही होता है।  वैसे बॉक्स ऑफिस के जानकारों के द्वारा लगाए जाने के कारण यह अनुमान ज़्यादातर सच साबित होते हैं। इस साल रिलीज़ होने वाली बड़े बजट की फिल्म स्टार वार्स ८ : द लास्ट जेडाई के बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन के बॉक्सऑफिसडॉटकॉम  ने जो शुरूआती अनुमान लगाए हैं, वह द लास्ट जेडाई को २१५ मिलियन डॉलर की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग के हैं। अगर ऐसा होता हैं तो यह दूसरी सबसे बड़ी ग्रॉस ओपनिंग होगी। अमेरिका और कनाडा में सबसे ओपनिंग लेने वाली फिल्म भी स्टार वार्स सीरीज की द फाॅर्स अवेकनिंग है।  इस फिल्म २४७.९ मिलियन डॉलर की ओपनिंग ली थी। २०० मिलियन से ज़्यादा का ग्रॉस करने वाली दो अन्य फिल्में जुरैसिक वर्ल्ड (२०८,८ मिलियन डॉलर) और द अवेंजर्स (२०७.४ मिलियन डॉलर) हैं।  हॉलीवुड की फ़िल्में अमेरिका और कनाडा के बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त बिज़नेस करती रही हैं। द फाॅर्स आवकेंस जब सिनेमाघरों से उतरी उसे समय तक वह ९३६.६ मिलियन डॉलर का चौंकाओ आंकड़ा छू चुकी थी।  यह द फाॅर्स आवकेंस की ओपनिंग का ३.७७ गुना है।  वेब साइट ने इस फिल्म को ७४२ मिलियन डॉलर ग्रॉस देते हुए डॉमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज़्यादा ग्रॉस करने वाली पांच फिल्मों में शामिल करते हुए तीसरे नंबर पर रखा है।  इस समय पहली दो फ़िल्में द फाॅर्स आवकेंस ९३६.६ मिलियन डॉलर और अवतार ७६०.५ मिलियन डॉलर के साथ पहले दो स्थान पर हैं। बॉक्सऑफिसडॉटकॉम के यह शुरूआती अनुमान अनुमानित थिएटर संख्या और स्क्रीन संख्या पर आधारित हैं।  इनके घटने-बढ़ने से ग्रॉस के आंकड़े भी घट -बढ़ सकते हैं।  

Sunday, 10 September 2017

हॉरर इट ने लौटा दी अमेरिकी बॉक्स ऑफिस की साँसें

वार्नर ब्रदर्स और न्यू लाइन की हॉरर फिल्म 'इट' ने ११७ मिलियन डॉलर की गॉडजिला ओपनिंग ले कर फ्लॉप फिल्मों से काँप अमेरिकी बॉक्स ऑफिस की जैसे साँसे लौटा दी हैं। इस फिल्म ने सितम्बर और पतझड़ की सबसे ज़्यादा ओपनिंग ली है। यह ऎसी आर-रेटेड हॉरर फिल्म है, जिसने सबसे बड़ी ओपनिंग ली है।  बॉक्स ऑफिस के बुरे हाल का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि 'इट' ने कलेक्शन के लिहाज़ से दूसरे स्थान पर रही होम अगेन से ११० मिलियन डॉलर ज़्यादा कलेक्ट किये हैं।  इस फिल्म ने कलेक्शन के मामले में वीकेंड में टॉप १२ फिल्मों के कुल कलेक्शन का ७५ प्रतिशत कलेक्ट किया है। इतना ही नहीं स्टीफेन किंग के उपन्यास का पटकथा रूपांतरण फिल्म इट ने आर-रेटिंग पाई हॉरर फिल्मों में पैरानॉर्मल एक्टिविटी  के पहले के कलेक्शन ५२.५ मिलियन डॉलर के दुगने से ज़्यादा का कलेक्शन भी  किया है।  

Monday, 7 November 2016

सिर्फ आयरन मैन से पीछे है डॉक्टर स्ट्रेंज !

इस शुक्रवार रिलीज़ सुपर हीरो फिल्म डॉक्टर स्ट्रेंज मार्वेल स्टूडियोज की ऎसी १४वी फिल्म बन गई है, जिसका बॉक्स ऑफिस पर नंबर वन डेब्यू हुआ है।  डॉक्टर स्ट्रेंज ने डॉमेस्टिक मार्किट में ८४.९ मिलियन डॉलर की ओपनिंग ले कर मार्वेल स्टूडियोज और डिज्नी के लिए टॉप का स्थान पाया है।  इस प्रकार से, डॉक्टर स्ट्रेंज का पूरी दुनिया में ओपनिंग   वीकेंड ३२५ मिलियन डॉलर का होगा।  इस प्रकार से यह फिल्म मार्वेल की टॉप ओपनिंग करने वाली फिल्मों थॉर: द डार्क वर्ल्ड, अंट-मैन, कैप्टेन अमेरिका: द फर्स्ट एवेंजर, गार्डियंस ऑफ़ द गैलेक्सी और कैप्टेन अमेरिका: द विंटर सोल्जर के साथ शामिल हो गई है।  मार्वेल की फिल्म थॉर: द डार्क वर्ल्ड भी नवम्बर में रिलीज़ हुई थी।  द डार्क वर्ल्ड की डॉमेस्टिक ओपनिंग ८५.७३ मिलियन डॉलर की हुई थी।  लेकिन, यह ओपनिंग ३८४१ थिएटरों में रिलीज़ के बाद मिली थी।  जबकि, डॉक्टर स्ट्रेंज ३८८२ थिएटरों में रिलीज़ की गई है।  डॉक्टर स्ट्रेंज के साथ रिलीज़ ड्रीमवर्क की एनीमेशन फिल्म ट्रॉल ४५.६ मिलियन डॉलर और लायंसगेट की मेल गिब्सन निर्देशित फिल्म हैकसॉ रिज १४.७ मिलियन डॉलर की ओपनिंग लेकर क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर काबिज़ हैं।  मेल गिब्सन निर्देशित पिछली फिल्म एपोकैलिप्टो को भी इतनी ही ओपनिंग मिली थी।  सिंगल करैक्टर फिल्म को मिली बड़ी ओपनिंग के लिहाज़ से डॉक्टर स्ट्रेंज पिछले साल रिलीज़ कैप्टेन अमेरिका: द फर्स्ट अवेंजर और थॉर तथा २००८ में रिलीज़ अंट-मैन और द इनक्रेडिबल हल्क से काफी आगे हैं।  इन चारों फिल्मों ने क्रमशः ६५ मिलियन डॉलर, ६६ मिलियन डॉलर, ५७ मिलियन डॉलर और ५५.४ मिलियन डॉलर की ओपनिंग ली थी।  डॉक्टर स्ट्रेंज से सोलो हीरो फिल्म आयरन मैन ही आगे हैं, जिसने ९८.६ मिलियन डॉलर की बड़ी ओपनिंग ली थी।