Monday, 7 November 2016

सिर्फ आयरन मैन से पीछे है डॉक्टर स्ट्रेंज !

इस शुक्रवार रिलीज़ सुपर हीरो फिल्म डॉक्टर स्ट्रेंज मार्वेल स्टूडियोज की ऎसी १४वी फिल्म बन गई है, जिसका बॉक्स ऑफिस पर नंबर वन डेब्यू हुआ है।  डॉक्टर स्ट्रेंज ने डॉमेस्टिक मार्किट में ८४.९ मिलियन डॉलर की ओपनिंग ले कर मार्वेल स्टूडियोज और डिज्नी के लिए टॉप का स्थान पाया है।  इस प्रकार से, डॉक्टर स्ट्रेंज का पूरी दुनिया में ओपनिंग   वीकेंड ३२५ मिलियन डॉलर का होगा।  इस प्रकार से यह फिल्म मार्वेल की टॉप ओपनिंग करने वाली फिल्मों थॉर: द डार्क वर्ल्ड, अंट-मैन, कैप्टेन अमेरिका: द फर्स्ट एवेंजर, गार्डियंस ऑफ़ द गैलेक्सी और कैप्टेन अमेरिका: द विंटर सोल्जर के साथ शामिल हो गई है।  मार्वेल की फिल्म थॉर: द डार्क वर्ल्ड भी नवम्बर में रिलीज़ हुई थी।  द डार्क वर्ल्ड की डॉमेस्टिक ओपनिंग ८५.७३ मिलियन डॉलर की हुई थी।  लेकिन, यह ओपनिंग ३८४१ थिएटरों में रिलीज़ के बाद मिली थी।  जबकि, डॉक्टर स्ट्रेंज ३८८२ थिएटरों में रिलीज़ की गई है।  डॉक्टर स्ट्रेंज के साथ रिलीज़ ड्रीमवर्क की एनीमेशन फिल्म ट्रॉल ४५.६ मिलियन डॉलर और लायंसगेट की मेल गिब्सन निर्देशित फिल्म हैकसॉ रिज १४.७ मिलियन डॉलर की ओपनिंग लेकर क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर काबिज़ हैं।  मेल गिब्सन निर्देशित पिछली फिल्म एपोकैलिप्टो को भी इतनी ही ओपनिंग मिली थी।  सिंगल करैक्टर फिल्म को मिली बड़ी ओपनिंग के लिहाज़ से डॉक्टर स्ट्रेंज पिछले साल रिलीज़ कैप्टेन अमेरिका: द फर्स्ट अवेंजर और थॉर तथा २००८ में रिलीज़ अंट-मैन और द इनक्रेडिबल हल्क से काफी आगे हैं।  इन चारों फिल्मों ने क्रमशः ६५ मिलियन डॉलर, ६६ मिलियन डॉलर, ५७ मिलियन डॉलर और ५५.४ मिलियन डॉलर की ओपनिंग ली थी।  डॉक्टर स्ट्रेंज से सोलो हीरो फिल्म आयरन मैन ही आगे हैं, जिसने ९८.६ मिलियन डॉलर की बड़ी ओपनिंग ली थी।  

No comments: