हिट फिल्म एम. एस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी में धोनी की गर्लफ्रेंड प्रियंका झा का किरदार करने वाली दिशा पाटनी जल्दी ही इंडो चाइनीस फिल्म कुंग फु योग में जैकी चैन की साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नज़र आएँगी। फिल्म का कुछ हिस्सा आइलैंड में फिल्माया गया है। इसी की शूटिंग के दौरान दिशा और जैकी चैन लकी मैस्कॉट "ला एंड ज़इ " के साथ फन टाइम स्पेंट करते हुए नज़र आये। दिलचस्प बात यह है कि इन सॉफ्ट टॉयस से जैकी चैन को इतना लगाव है कि वे हमेशा इन्हें अपने साथ हर यात्रा में ले जाते है। फिल्म के एक एक्शन सीक्वेंस के लिए दिशा और जैकी चैन को अंडरवाटर शूट करना था। इस सीक्वन्स की शूटिंग आइलैंड पर की जा रही थी। वहां का तापमान माइनस पांच डिग्री था। मगर अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट के कारण दिशा और जैकी ने इस सिक्वेंस को बिना किसी शिकवे शिकायत के शूट किया।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Friday, 11 November 2016
कुंग फू योग में दिखी दिशा पाटनी और जैकी चैन की बॉन्डिंग
Labels:
Disha Patni,
Jacky Chan,
शूटिंग/लोकेशन

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment