'बर्डमैन' माइकल कीटन बनेंगे वल्चर
लम्बे समय से यह अफवाहे शक्ल ले रही थी कि मार्वल स्टूडियोज की फिल्म स्पाइडर-मैन: होमकमिंग में बर्डमैन माइकल कीटन वल्चर का किरदार करेंगे। माइकल कीटन ने २०१४ में रिलीज़ बर्डमैन में एक बूढ़े हो चुके एक्टर का किरदार किया था, जो बर्डमैन का चोला पहन कर लोगों का मनोरंजन करता है । इस रोल के लिए उन्होंने गोल्डन ग्लोब अवार्ड जीता था और ऑस्कर में नॉमिनेशन मिला था। माइकल कीटन के वल्चर को फिल्म के कांसेप्ट आर्ट में जगह मिली थी। लेकिन, माइकल का वल्चर बनना अब जा कर तय हो पाया है। वल्चर के पंखों वाला बुरा किरदार है। इस प्रकार से माइकल कीटन स्पाइडर-मैन टॉम हॉलैंड के अपोजिट विलेन का किरदार करेंगे। ७ जुलाई २०१७ को रिलीज़ होने जा रही इस फिल्म में कुछ दूसरे सुपर हीरो भी स्पाइडर-मैन के साथ नज़र आएंगे। इनमे आयरन मैन (रॉबर्ट डाउनी जूनियर), शॉकर (बोकीम वुडबाइन) और टिंकेरर (माइकल चेर्नस) उल्लेखनीय हैं। फिल्म के निर्देशक जॉन वॉट्स (क्लाउन और कॉप कार) हैं।
लम्बे समय से यह अफवाहे शक्ल ले रही थी कि मार्वल स्टूडियोज की फिल्म स्पाइडर-मैन: होमकमिंग में बर्डमैन माइकल कीटन वल्चर का किरदार करेंगे। माइकल कीटन ने २०१४ में रिलीज़ बर्डमैन में एक बूढ़े हो चुके एक्टर का किरदार किया था, जो बर्डमैन का चोला पहन कर लोगों का मनोरंजन करता है । इस रोल के लिए उन्होंने गोल्डन ग्लोब अवार्ड जीता था और ऑस्कर में नॉमिनेशन मिला था। माइकल कीटन के वल्चर को फिल्म के कांसेप्ट आर्ट में जगह मिली थी। लेकिन, माइकल का वल्चर बनना अब जा कर तय हो पाया है। वल्चर के पंखों वाला बुरा किरदार है। इस प्रकार से माइकल कीटन स्पाइडर-मैन टॉम हॉलैंड के अपोजिट विलेन का किरदार करेंगे। ७ जुलाई २०१७ को रिलीज़ होने जा रही इस फिल्म में कुछ दूसरे सुपर हीरो भी स्पाइडर-मैन के साथ नज़र आएंगे। इनमे आयरन मैन (रॉबर्ट डाउनी जूनियर), शॉकर (बोकीम वुडबाइन) और टिंकेरर (माइकल चेर्नस) उल्लेखनीय हैं। फिल्म के निर्देशक जॉन वॉट्स (क्लाउन और कॉप कार) हैं।
No comments:
Post a Comment