Showing posts with label Hollywood. Show all posts
Showing posts with label Hollywood. Show all posts

Monday, 15 December 2025

प्रसवोत्तर अवसाद और मनोविकार से संघर्ष पर #DieMyLove



यह रंगबिरंगी छवियां, 7 नवंबर 2025 ko अमरीका मे प्रदर्शित फिल्म 'डाई, माई लव' से है. इस फिल्म में जेनिफर लॉरेंस और रॉबर्ट पैटिनसन मुख्य भूमिका में हैं।







यह फिल्म लिन रामसे द्वारा निर्देशित एक मनोवैज्ञानिक ड्रामा है, जो एरियाना हार्विक के 2017 के उपन्यास पर आधारित है।





लॉरेंस और पैटिनसन ने ग्रेस और जैक्सन की भूमिका निभाई है, जो एक युवा दंपति हैं और ग्रामीण मोंटाना में बस जाते हैं और अपने बच्चे के जन्म के बाद संघर्ष करते हैं।




कहानी ग्रेस के मानसिक विघटन और प्रसवोत्तर अवसाद और मनोविकार से उसके संघर्ष पर केंद्रित है, साथ ही अलगाव और मातृत्व जैसे विषयों को भी दर्शाती है।





फिल्म का प्रीमियर 2025 कान फिल्म फेस्टिवल में हुआ और यह 7 नवंबर, 2025 को अमेरिका में रिलीज़ हुई।

Friday, 12 December 2025

Oscar-Winning Hollywood Filmmaker Darren Aronofsky to Collaborate With Kartik Aaryan?



  

Today when he shared a candid video with celebrated Hollywood filmmaker Darren Aronofsky. Known for iconic films like Black Swan, Requiem for a Dream, The Wrestler, and the Oscar-winning The Whale, Aronofsky’s presence alone made the interaction headline-worthy.





 

The online frenzy escalated when Kartik posted the video on social media and Aronofsky joined the conversation with a playful comment: “Should we announce our collab here?” The tease instantly went viral, sparking widespread speculation about a possible Bollywood–Hollywood project starring the rising Indian star.





 

Kartik further expressed his admiration in his Instagram story:

"Black Swan, The Whale are some of my fav films and you are a legend my friend, it was lovely to have chai with you!! Can't wait for you know what 😊"






 

The moment highlighted not just the camaraderie between the actor and director but also Kartik’s growing international presence. Known for his charm, relatability, and strong screen presence, Kartik has emerged as one of India’s most bankable stars. His increasing global visibility — from red carpet appearances to international endorsements — positions him as a key representative of modern Indian cinema on the world stage.

Tuesday, 4 November 2025

#Avatar:FireandAsh और #Anaconda से डरी #Alpha !



बॉलीवुड के, प्रतिष्ठित बैनर यशराज फिल्म्स ने अपनी आलिया भट्ट और शरवरी वाघ अभिनीत जासूसी थ्रिलर फिल्म अल्फा की रिलीज़ २५ दिसंबर, २०२५ से बढ़ाकर १७ अप्रैल, २०२६ कर दी है। निर्माता ने, इस तिथि परिवर्तन को विजुअल इफेक्ट्स के पोस्ट-प्रोडक्शन के लिए ज़्यादा समय मिल पाने का कारण बताया है। शिव रवैल द्वारा निर्देशित यह फिल्म वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स में पहली महिला प्रधान फिल्म है।





किन्तु, इसके साथ ही अटकलों का बाजार गर्म हो चुका है।  कहा जा रहा है कि वॉर २ की असफलता के बाद, यशराज फिल्म्स का आत्मविश्वास हिल चुका है। कभी दूसरे बैनरों की बड़ी फिल्मों के सामने अपनी फिल्म अड़ा देने वाले आदित्य चोपड़ा की हिम्मत बॉलीवुड की छोटे सितारों वाली फिल्मों के समक्ष अल्फा को प्रदर्शित करने की भी नहीं बची है। यही कारण है कि उन्होंने, २५ दिसंबर २०२५ को प्रदर्शित होने जा रही दो फिल्मों इक्कीस और तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी के सामने अल्फा को प्रदर्शित करने की हिम्मत नहीं दिखाई। 





किन्तु, इस बदलाव के साथ ही मैडॉक फिल्म्स की युद्ध ड्रामा 'इक्कीस' के लिए क्रिसमस का समय भी खाली हो गया है। इस फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है और इसमें अगस्त्य नंदा ने सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की भूमिका निभाई है। यह फिल्म १९७१ के भारत-पाक युद्ध में अरुण खेतरपाल की वीरता को श्रद्धांजलि है।





यद्यपि, अल्फा प्रदर्शित नहीं हो रही। किन्तु, इक्कीस के लिए बॉक्स ऑफिस बिलकुल खाली नहीं है।  २५ दिसंबर को, धर्मा प्रोडक्शंस की समीर विद्वांस निर्देशित रोमांस एक्शन फिल्म तू मेरी मैं तेरा मै तेरा तू मेरी प्रदर्शित हो रही है। इक्कीस में जहाँ अमिताभ बच्चन के नाती नवोदित अगस्त्य नंदा नायक हैं, वही तू मेरी मैं तेरा में कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडेय की जोड़ी रोमंटिक हो रही है। यह एक प्रकार से, बॉलीवुड के दो बड़े बैनरों मैडॉक फिल्म्स और धर्मा प्रोडक्शंस का टकराव है।





तो क्या यह मान लिया जाए कि यशराज फिल्म्स को मैडॉक फिल्म्स और धर्मा प्रोडक्शंस से डर लगता है ? कदाचित यह पूर्ण सत्य नहीं है। क्रिसमस के दिन, हॉलीवुड की एक एक्शन ड्रामा फिल्म एनाकोंडा प्रदर्शित हो रही है। यह फिल्म १९९७ की फिल्म एनाकोंडा की रिबूट फिल्म है तथा एनाकोंडा श्रंखला की छठी फिल्म है। भारत में एनाकोंडा जंतु के प्रशंसक दर्शक बड़ी संख्या में हैं।  





अल्फा को, एनाकोंडा से ही नहीं, एक सप्ताह पूर्व प्रदर्शित हॉलीवुड की, फ़िल्मकार जेम्स कैमेरॉन की विज्ञान फंतासी फिल्म अवतार फायर एंड ऐश प्रदर्शित हो चुकी होगी।  इस फिल्म को भारतीय  दर्शकों के बीच सफलता मिलना सुनिश्चित है।  ऐसे में, आलिया भट्ट और शर्वरी वाघ की स्पाई थ्रिलर फिल्म को  कौन दर्शक देखना चाहेगा !

Friday, 31 October 2025

#JioHotstar पर #JurassicWorldRebirth १४ नवम्बर से



यदि आप जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ को बड़े पर्दे पर नहीं देख पाए हैं, तो आपके लिए यह सुसमाचार है। अब, भारतीय दर्शक इस फिल्म को अपने घर में सोफे पर लेटे- अधलेटे इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफार्म पर आनंदपूर्वक देख सकते है।  एक सूचना के अनुसार जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ  डिजिटल प्लेटफार्म जिओ हॉटस्टार पर १४ नवंबर २०२५ से देखा जा सकेगा।  इस फिल्म को मूल  अंग्रेजी भाषा के अतरिक्त हिंदी, तमिल और तेलुगु में भी देखा सकेगा।





जुरैसिक वर्ल्ड रिबर्थ, इस साल भारत में  छविगृहों में १०० करोड़ से अधिक का  व्यवसाय करने वाली  दूसरी फिल्म है।  इससे पहले टॉम क्रूज़ की मिशन: इम्पॉसिबल - द फ़ाइनल रेकनिंग इस साल भारत में सबसे अधिक  कमाई करने वाली हॉलीवुड की पहली फ़िल्म थी । इस फिल्म के बाद, जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ ही दूसरी हॉलीवुड फिल्म है, जो १०० करोड़ का व्यवसाय कर सकी है।  टॉम क्रूज की फिल्म ने १२० करोड़ का ग्रॉस किया था। 





स्कारलेट जोहानसन अभिनीत फ़िल्म जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ  ने इस साल बिना किसी प्रीव्यू शो के सबसे बड़े ओपनिंग वीकेंड का पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया, और पहले सप्ताहांत में    ही ४७ करोड़ की कमाई कर ली थी । फिल्म ने निरंतर दर्शकों को आकर्षित करते हुए पहले सप्ताह में ५६.२५ करोड़ का ग्रॉस किया। दूसरे सप्ताह में फिल्म ने २५.७५ करोड़ का कुल व्यवसाय किया।  इस प्रकार से जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ  ने दो सप्ताहों में ही ८२ करोड़ का ग्रॉस कर लिया। यही कारण था कि इस फिल्म ने भारत में कुल ११४ करोड़ का ग्रॉस कर लिया था। एक रिपोर्ट के अनुसार जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ ने यह सम्मान मात्र १५ दिनों में प्राप्त कर लिया था। 





२०१० से अब तक, हॉलीवुड की कुल २६ फ़िल्में भारत में १०० करोड़ से अधिक की  कमाई कर पाने में सफल हुई है। स्कारलेट जोहानसन की फिल्म जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ के साथ ही ब्राड पिट की फार्मूला कार रेसिंग पर फिल्म ऍफ़ १ ने भी १०० करोड़ का ग्रॉस किया था।   






अमेरिकी साइंस फिक्शन एक्शन थ्रिलर जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ, डेविड कोएप द्वारा लिखित और गैरेथ एडवर्ड्स द्वारा निर्देशित थी। यह जुरासिक वर्ल्ड सीरीज़ की चौथी और जुरासिक पार्क कहानी की सातवीं फिल्म है। यह जुरासिक वर्ल्ड डोमिनियन (२०२२) का स्टैंड-अलोन सीक्वल भी है। इस फिल्म में, स्कारलेट जोहानसन के साथ अकादमी पुरस्कार विजेता महेरशला अली और जोनाथन बेली ने भी अभिनय किया है । इनके अतिरिक्त एड स्क्रेन, मैनुअल गार्सिया-रुल्फो और रूपर्ट फ्रेंड भी फिल्म के ढेरों सह कलाकारों में सम्मिलित हैं।





इस फिल्म की कहानी एक ऐसे भविष्य पर आधारित है जहाँ पुनर्जीवित डायनासोर भूमध्य रेखा के आसपास के क्षेत्रों में रहते हैं, जो एकमात्र ऐसा स्थान है जहाँ ऐसी जलवायु है जो उन्हें जीवित रहने के उपयुक्त है। कहानी के अनुसार एक शोध दल हृदय रोग के उपचार के लिए आवश्यक जैविक नमूने एकत्र करने के लिए इस दूरस्थ द्वीप पर जाता है। अपने कार्य के दौरान वे एक असहाय परिवार से मिलते हैं, और जीवित रहने के लिए, उन्हें खतरनाक इलाके से निपटने और घातक प्रागैतिहासिक जानवरों से बचने के लिए मिलकर काम करना होगा।

Friday, 17 October 2025

अब #PrimeVideo पर #ConjuringLastRites



असाधारण अन्वेषक एड और लोरेन वॉरेन रहस्यमयी प्राणियों से जुड़ी एक अंतिम भयावह घटना की जाँच करते हैं जिनका उन्हें इन रहस्यमय प्राणियों का सामना करना होगा।





उपरोक्त कथा सार, एड और लोरेन वॉरेन के साथ कॉन्ज्यूरिंग सीरीज़ की अंतिम बताई जा रही फिल्म कॉन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स का  है। यह द कॉन्ज्यूरिंग: द डेविल मेड मी डू इट (२०२१) का सीधा सीक्वल।





कॉन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स ने, अपने शुरुआती सप्ताहांत में दुनिया भर में १९४ मिलियन डॉलर  की कमाई की, जो किसी भी हॉरर फिल्म की सबसे बड़ी ओपनिंग थी। इस ने १९० मिलियन डॉलर की कमाई करने वाली फिल्म इट (२०१७) को पीछे छोड़ दिया । यह फ्रैंचाइज़ी की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म द नन (२०१८) को भी पीछे छोड़ चुकी है ।




दो घंटे १५ मिनट की अवधि के साथ, यह फिल्म द कॉन्ज्यूरिंग जगत की सबसे लंबी फिल्म बन गई है।





द कॉन्ज्यूरिंग: लास्टराइट्स प्राइमवीडियो, यूट्यूब इंडिया और गूगल टीवी पर किराए पर उपलब्ध है। 

Monday, 15 September 2025

अजय जॉली, विजेता निशानची अ बिग बोल्ड ब्यूटीफुल जर्नी

 


इस शुक्रवार, १९ सितम्बर को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर चार बॉलीवुड फ़िल्में और एक हॉलीवुड फिल्म प्रदर्शित होने जा रही है। इन पाँचों फिल्मों में ड्रामा शैली विशिष्ट है।  किन्तु,  अन्य भिन्न तड़के के साथ। यह फ़िल्में रोमांस ड्रामा एक्शन ड्रामा, बायोग्राफिकल ड्रामा, कॉमेडी ड्रामा शैली वाली फ़िल्में हैं। 






 

हॉलीवुड की रोमांस ड्रामा फिल्म अ बिग बोल्ड ब्यूटीफुल जर्नी के नायक नायिका कॉलिन फेरेल और मार्गोट रोब्बी है। यह फिल्म दर्शकों को बताती हैं कि कुछ दरवाज़े आपको आपके अतीत तक ले जाते हैं। कुछ दरवाज़े आपको आपके भविष्य तक ले जाते हैं। और कुछ दरवाज़े सब कुछ बदल देते है।



  

यह कथन सारा और डेविड के माध्यम से दर्शकों के सामने आएगा। सारा  (मार्गोट रोबी) और डेविड (कॉलिन फैरेल) एकल अजनबी हैं जो एक पारस्परिक मित्र की शादी में मिलते हैं और जल्द ही, भाग्य के एक आश्चर्यजनक मोड़ के माध्यम से, खुद को एक बड़े बोल्ड सुंदर सफर पर पाते हैं - एक मजेदार, काल्पनिक, व्यापक साहसिक यात्रा जहां वे अपने-अपने अतीत के महत्वपूर्ण क्षणों को फिर से जीते हैं, जिससे उन्हें पता चलता है कि वे वर्तमान में कहां हैं... और संभवतः उन्हें अपने भविष्य को बदलने का मौका मिलता है। इस फिल्म के निर्देशक कोगोनाडा है। 





एक्शन ड्रामा फिल्म निशानची, एक जैसे दिखने वाले लेकिन अलग-अलग मूल्यों वाले जुड़वाँ भाईयो की भाईचारे, विश्वासघात, प्रेम और मुक्ति की एक्शन ड्रामा फिल्म  हैं। अपराध के माध्यम से उनकी राहें मानव स्वभाव और उसके परिणामों की एक गहरी कहानी में बुनी जाती हैं। इस फिल्म के नायक ऐश्वर्या ठाकरे, मुंबई के प्रसिद्ध ठाकरे परिवार से है। वह शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे के पोते है। फिल्म की दो नायिकाएं मोनिका पंवार और   वेदिका पिंटो हैं तथा खल भूमिका में मोहम्मद जीशान अय्यूब हैं।  इस फिल्म के निर्देशक अनुराग कश्यप है। 





२०१६ में, जब अनुराग कश्यप ने पहले बार निशानची की घोषणा की थी, तब उनके निशानची  सुशांत सिंह राजपूत थे।  किन्तु, धर्मा प्रोडक्शंस की दो बड़ी फ़िल्में पाने के बाद, सुशांत ने अनुराग के संपर्क में रहना बंद कर दिया। 




निशानची, जहाँ उत्तर प्रदेश की पृष्ठभूमि में बनी फिल्म है, वही अजय द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ़ अ योगी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर फिल्म है। इस फिल्म में गढ़वाल के पुत्र अजय बिष्ट के योगी आदित्यनाथ बनने की यात्रा का चित्रण है।  इस फिल्म में योगी आदित्यनाथ की भूमिका अनंतविजय जोशी ने की है। परेश रावल, दिनेश लाल यादव 'निरहुआ', अजय मेंगी, गरिमा विक्रांत सिंह, पवन मल्होत्रा, राजेश खट्टर और अन्य कलाकार सह भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म का निर्देशन रवींद्र गौतम ने किया है और निर्माता रितु मेंगी हैं। फिल्म शांतनु गुप्ता की बेस्टसेलर द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर से प्रेरित है। 





राजीव एस रुइया द्वारा निर्देशित फिल्म विजेयता, जीरो के हीरो बनाने की कहानी है ।  फिल्म में  अभिनेता रवि भाटिया ने कलकत्ता की सडकों पर भटकने वाले एक युवक के अमीरात का करोड़पति बनने के कथानक में मुख्य भूमिका की है।  फिल्म में उनका साथ ज्ञान प्रकाश, भारती अवस्थी, दीक्षा ठाकुर, गोदान कुमार और प्रिटी अग्रवाल ने दिया है।




 

इस शुक्रवार, दर्शक २०१३ में प्रारम्भ कोर्ट रूम ड्रामा के साक्षी बनेंगे। २०१३ की, सुभाष कपूर निर्देशित जॉली एलएलबी में अभिनेता अरशद वारसी ने जॉली अधिवक्ता जगदीश त्यागी की भूमिका की थी। चार साल बाद, प्रदर्शित जॉली एलएलबी २ में, अरशद वारसी के जॉली का स्थान अक्षय कुमार के जॉली जगदीश्वर मिश्रा ने ले लिया था। यह दोनों ही फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफल हुई थी।  सुभाष कपूर ही, इस तीसरी जॉली का निर्देशन कर रहे है।  किन्तु, इस तीसरी जॉली में अक्षय कुमार के जॉली जगदीश्वर मिश्रा का अरशद मिश्रा के जॉली जगदीश त्यागी का कोर्ट रूम में सीधा टकराव होगा।  स्पष्ट रूप से जज सुन्दर लाल त्रिपाठी सौरभ शुक्ल ही है।  इस फिल्म में दोनों जॉलीयो की पत्निया हुमा कुरैशी और अमृता राव भी उपस्थित रहेंगी। 

Sunday, 3 August 2025

#TheConjuring द लास्ट राइट्स ५ सितम्बर से



हॉलीवुड की अलौकिक भयावनी फिल्म द कन्जूरिंग लास्ट राइट्स, अमेरिका के साथ साथ भारत में भी ५ सितम्बर २०२५ को प्रदर्शित होगी।  वार्नर ब्रदर्स इंडिया द्वारा रिलीज़ की जा  रही फिल्म लास्ट राइट्स को अंग्रेजी के अतिरिक्त हिंदी, तमिल और तेलुगु में भी प्रदर्शित किया जाएगा।






यह फिल्म २०२१ में प्रदर्शित फिल्म द कंजूरिंग द डेविल मेड मी डू इट की सीक्वल फिल्म है। यह न्यू लाइन सिनेमा, द सफ्रान कंपनी और एवरग्रीन मीडिया ग्रुप द्वारा शुरू किये गए द कंजूरिंग यूनिवर्सल की नौंवी फिल्म है।







अलौकिक घटनाओ  की सूक्ष्म जांच करने वाले वारेन परिवार के साथ घटी घटनाओं की अंतिम कड़ी में भी एड और लॉरेन वारेन रहस्यमय प्राणियों के एक मामले की जाँच करते हुए भयावने और अलौकिक घटनाओं का सामना करते हुए, वास्तविकता का रहस्योद्घाटन करते है। 






फिल्म में वारेन दम्पति की भूमिका पैट्रिक विल्सन और वेरा फर्मिन्गा ने की है। इन दोनों की बेटी जुडी वारेन के रूप में मिया टॉमलिंसन और उनके प्रेमी टोनी सपेरा की भूमिका बेन हार्डी कर रहे है।  फादर गॉर्डन अभिनेता स्टीव कल्टर कर रहे है। 





 
फिल्म के निर्देशक माइकल चावेस ने इस सीरीज की विगत प्रदर्शित दो फिल्मों द कंजूरिंग द डेविल मेड मी टू डू इट और द नन का निर्देशन किया था। 







भारत के सन्दर्भ में इस फिल्म का महत्त्व है।  द कंजूरिंग श्रंखला की  फिल्मों को भारतीय दर्शकों द्वारा विशेष रूप से पसंद किया गया है। इसीलिए वार्नर ब्रदर्स द्वारा इस फिल्म के अंग्रेजी के अतिरिक्त हिंदी, तमिल और  तेलुगु भाषाओँ में पोस्ट जारी किये है।  सोशल मीडिया पर इनकी प्रेस रिलीज़ भी इन्ही भाषाओँ में है।   

Thursday, 31 July 2025

#Zootopia 2 में फिर पॉप स्टार #Gazelle बनेंगी #Shakira



वाल्ट डिज्नी स्टूडियोज की, २०१६ में प्रदर्शित एनिमेटेड दो पुलिस दोस्तों की हास्य कथा जूटोपिआ की सीक्वल फिल्म जूटोपिआ २, २६ नवंबर २०२५ को पूरी दुनिया में  प्रदर्शित होने जा रही है।





यह फिल्म जूटोपिआ  में एक रहस्यमयी सर्प जीव आ जाता है। जो स्तनपाई जीवों  की महानगरी में  उथलपुथल मचा देता है।  पुलिस दोस्त जुडी हॉप्स और निक वाइल्ड का अपने जीवन के इस सबसे टेढ़े मामले को सुलझाने का दायित्व है। यह दोस्त कैसे इस सरीसृप जीव गैरी डी स्नेक से निबटते है, यही जूटोपिआ २ का हास्य से भरपूर कथानक है। 





इस फिल्म में, जुडी हॉप्स और निक वाइल्ड के एनीमेशन चरित्रों को क्रमशः जेनिफर गुडविन और जैसन बैटमैन ने  स्वर दिए है। पहली जूटोपिआ के एनीमेशन चरित्रों चीफ बोगो और चीता बेंजामिन क्लावहाउसर को स्वर क्रमशः इदरीस अल्बा और नेट टोर्रेंस ने दिए है। 





जूटोपिआ २ में भी, जूटोपिआ की तरह गायिका शकीरा, पॉप म्यूजिक स्टार गैज़ेले को स्वर दे रही है दे रही है।  स्वाभाविक है कि उन्होंने इस एनिमेटेड पॉप स्टार के लिए  पॉप गीत भी गाया हो।

@JioHotstar के बाद २६ अगस्त से @NetflixIndia पर #Abigail !



अबिलगेल, अमेरिका की वैम्पायर हॉरर कॉमेडी फिल्म है। यह फिल्म १९ अप्रैल २०२४ को प्रदर्शित हुई थी।  फिल्म ने अपने २८ करोड़ के बजट के विरुद्ध ४३ करोड़ का ग्रॉस किया था।  इस फिल्म की १०९ मिनट की है।  यह फिल्म १९३६ में प्रदर्शित यूनिवर्सल क्लासिक मॉन्स्टर फिल्म ड्रैकुलाज डॉटर पर आधारित है।





फिल्म का कथानक के अनुसार कुछ अपराधी एक शक्तिशाली अंडरवर्ल्ड के सरगना की बैलेरिना बेटी का अपहरण कर लेते है। वह फिरौती के लिए उसे एक सुनसान हवेली में ले जाते है।  उस लड़की के साथ  रहते हुए, उन्हें एहसास नहीं होता कि वह कोई साधारण लड़की नहीं, बल्कि वैम्पायर है। 





फिल्म का निर्देशन मैट बेट्टीनेली-ओलपिन और टायलर गिललेट द्वारा स्टीफन शील्ड्स और गाय बुसिक द्वारा लिखित पटकथा पर किया है।  इस फिल्म में  ड्रैकुला की बेटी की भूमिका अलीशा वियर ने की है। अन्य सह भूमिकाओं में मेलिसा बैरेरा, डैन स्टीवंस, कैथरीन न्यूटन, विल कैटलेट, केविन डूरंड, एंगस क्लाउड और जियानकार्लो एस्पोसिटो के नाम उल्लेखनीय हैं।





समीक्षकों द्वारा प्रशंसित फिल्म अबिलगेल, ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स इंडिया पर २६ अगस्त  २०२६ से स्ट्रीम होने जा रही है। फिलहाल यह फिल्म हिंदी में जिओ हॉटस्टार पर  स्ट्रीम हो रही है। 

Friday, 18 July 2025

#SonOfSardar2 को #TheFantastic4 की चुनौती !!



आगामी शुक्रवार २५ जुलाई को पांच फ़िल्में प्रदर्शित हो रही है। इनमे से एक फिल्म हॉलीवुड की विज्ञान फंतासी सुपरहीरो फिल्म है। इनमे से तीन फिल्मे तो लगभग छोटी स्टारकास्ट वाली है। इसलिए यह देखने वाली बात होगी कि हॉलीवुड की फिल्म के अतरिक्त अजय देवगन की फिल्म के सामने इन तीन फिल्मों को कितने परदे और शो के समय मिलते है !





अंगित जयराज, प्रीतिश जयराज और ऋतुजा पाटिल की निर्माता- निर्देशक तिकड़ी की ड्रामा फिल्म रस एक प्रतिभाशाली शेफ वरुण की कहानी है, जो एक प्रसिद्द शेफ के साथ जुड़ कर ऐसे ऐसे अनुभव करता है कि उसे अपनी नौकरी भारी पड़ने लगती है। इस फिल्म में ऋषि बिस्सा के साथ शिशिर शर्मा,  विशिष्टा चावला, अंगित जयराज की कम पहचानी स्टार कास्ट है।






फिल्म महावतार नरसिंह एक धार्मिक एनीमेशन  फिल्म है, जिसमे भगवान् विष्णु के नरसिंह अवतार का कथानक है।  इसके अनुसार राक्षस हिरण्यकशिपु भगवान् विष्णु को अपमानित करने के लिए स्वयं को भगवान् घोषित कर देता है और अपने बेटे प्रहलाद से अपनी पूजा करने को कहता है। उसके न मानने पर उसे प्रताड़ित करता है। तब अपने भक्त का उद्धार करने के लिए विष्णु नरसिंह अवतार लेते है।






निर्देशक मान सिंह की त्रिधा चौधरी, आकांक्षा पुरी, विक्रम कोच्चर, अलीशा परवीन और मान सिंह अभिनीत क्राइम थ्रिलर फिल्म सो लॉन्ग वैली का कथानक एक लड़की की अपनी गायब बहन को खोजने के कथानक वाली फिल्म है। 





इन तीन फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड और हॉलीवुड की दो फिल्मों से कड़ी चुनौती मिलेगी।  यह फ़िल्में न केवल बड़े बजट की है, बल्कि बड़ी स्टारकास्ट वाली चर्चित फ़िल्में है। 





बॉलीवुड की फिल्म सन ऑफ़ सरदार २, बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की २०१२ में प्रदर्शित फिल्म सन ऑफ़ सरदार की सीक्वल फिल्म है। यद्यपि इस फिल्म के कथानक का पहली फिल्म के कथानक से कोई सरोकार नहीं है, सिवाय इसके कि फिल्म के नायक अजय देवगन है।  निर्देशक विनय कुमार अरोड़ा की इस एक्शन कॉमेडी फिल्म में देवगन की नायिका मृणाल ठाकुर है।  फिल्म में रवि किशन, कुबरा सैत, संजय मिश्र, चंकी पांडे, विन्दु दारा सिंह, नीरू बजवा, आदि की स्टारकास्ट चार चाँद लगा रही है। यह अभिनेता मुकुल देव की मृत्यु के पश्चात् प्रदर्शित होने वाली पहली फिल्म है।





जहाँ, अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ़ सरदार २ बॉलीवुड की उपरोक्त तीन फिल्मों को बड़ी चुनौती साबित हो रहे है, वही अजय देवगन की फिल्म को हॉलीवुड की फिल्म फैंटास्टिक फोर : फर्स्ट स्टेप्स उनसे बड़ी चुनौती देगी। मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स की सुपरहीरो फैंटास्टिक फोर पर केंद्रित इस फिल्म का कथानक इन चार सुपरहीरो द्वारा अपनी पारिवारिक शक्ति के साथ, पृथ्वी की दैत्य गेलक्टस और उसकी रहस्मय हेराल्ड सिल्वर सर्फर से रक्षा करने का है। फिल्म के निर्देशक मैट शैकमैन है। फिल्म में पेड्रो पास्कल वैज्ञानिक मिस्टर फैंटास्टिक की भूमिका कर रहे है।   

Tuesday, 21 January 2025

#RandeepHooda की दूसरी हॉलीवुड फिल्म !

 


फिल्म #SwatantryaVeerSavarkar में वीर सावरकर की भूमिका से विवादित रूप से चर्चित अभिनेता #RandeepHooda में बारे में नवीनतम समाचार है कि वह अपनी एक नई हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग के लिए बुडापेस्ट रवाना हो चुके हैं। सूत्रों के अनुसार यह उनकी हॉलीवुड में दूसरी बड़ी फिल्म होगी । उनका पहली हॉलीवुड फिल्म 2020 में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई फिल्म एक्सट्रैक्शन थी ।




स्वातंत्र्य वीर सावरकर में अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस और डायरेक्टोरियल डेब्यू के बाद रणदीप हुड्डा अब फिर विश्व रंगमंच पर अपने अभिनय का जलवा बिखेरने की तैयारी में हैं।




इस परियोजना के विषय में सूत्र बताते हैं कि इस प्रोजेक्ट में दर्शक रणदीप हूडा बिल्कुल नए अवतार में देखेंगे। फिल्म की शूटिंग इस हफ्ते के अंत में बुडापेस्ट में शुरू होने वाली है।




भारत में काम की बात करें तो रणदीप इस समय अपनी निर्माणाधीन फिल्म जाट की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें उनके साथ सनी देओल नज़र आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन गोपीचंद मलिनेनी ने किया है और यह इसी साल रिलीज़ होने वाली है।

Thursday, 14 November 2024

हॉलीवुड में अली (फजल) की धूम

 




भारतीय अभिनेता अली फज़ल हॉलीवुड में महत्वपूर्ण प्रगति कर रहे हैं, उन्होंने हाल ही में आगामी फिल्म रूल ब्रेकर्स में प्रतिष्ठित फीबी वालर-ब्रिज के साथ अभिनय करने की घोषणा की। एंजेल स्टूडियोज द्वारा निर्मित यह प्रोजेक्ट फज़ल के बढ़ते अंतरराष्ट्रीय करियर में एक और मील का पत्थर है। 






दो बार के ऑस्कर विजेता बिल गुटेंटैग द्वारा निर्देशित रूल ब्रेकर्स, अफगानिस्तान में लचीलेपन और अवज्ञा के विषयों की पड़ताल करती है। इस सम्मोहक कथा में फज़ल की भागीदारी एक अभिनेता के रूप में उनकी बहुमुखी प्रतिभा और विभिन्न शैलियों में विविध भूमिकाएँ निभाने की उनकी क्षमता को दर्शाती है। विक्टोरिया एंड अब्दुल और प्रशंसित फ्यूरियस 7 में अपने पिछले काम के लिए जाने जाने वाले, फज़ल का वालर-ब्रिज के साथ सहयोग प्रशंसकों और उद्योग के अंदरूनी सूत्रों द्वारा अत्यधिक प्रत्याशित है। यह फिल्म मार्च 2025 में रिलीज़ के लिए तैयार है। 







अली फज़ल ने कहा, "मैं रूल ब्रेकर्स का हिस्सा बनकर और फीबी वालर-ब्रिज जैसी प्रतिभाशाली अभिनेत्री के साथ स्क्रीन साझा करके रोमांचित हूं। यह प्रोजेकट मेरे साथ गहराई से जुड़ती है, और मेरा मानना है कि ऐसी कहानियाँ बताना महत्वपूर्ण है जो चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में व्यक्तियों की ताकत और लचीलेपन को उजागर करती हैं। मैं इस कथा को जीवंत करने और विश्व स्तर पर दर्शकों तक पहुंचने के लिए उत्सुक हूं।''






फीबी के साथ काम करने के बारे में बात करते हुए, अली ने कहा, “मैं एक फिल्म का समर्थन करने में सक्षम होने के लिए इतना रोमांचित हूं कि हर माता-पिता को अपनी बेटी को सिनेमाघरों में ऐसी फिल्म देखने के लिए ले जाना चाहिए। और कहानी इतनी प्रेरणादायक होने के कारण, यह कोई आश्चर्य की बात नहीं थी कि फीबी वालर ने भी इसमें कदम रखा। बेशक वह प्रतिभा का पावरहाउस है, इसलिए मुझे यकीन है कि उसके जुड़ने से फिल्म नई ऊंचाइयों पर पहुंच गई है। हम लड़कियों के लिए अफगानी रोबोटिक्स टीम के साथ रोया मेहबूब के जीवन और यात्रा के विभिन्न चरणों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।"






अली फज़ल का बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफर कुछ खास रहा है। सार्थक कहानी कहने के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और जटिल पात्रों को तलाशने की उनकी क्षमता ने उन्हें दोनों उद्योगों में प्रशंसा दिलाई है। वॉलर-ब्रिज के साथ यह सहयोग न केवल हॉलीवुड में उनकी उपस्थिति को मज़बूत करता है बल्कि वैश्विक सिनेमा में दक्षिण एशियाई प्रतिभा की बढ़ती पहचान को भी रेखांकित करता है।

Thursday, 18 July 2024

#Russobrothers करेंगे #MCU की #Avengers5 और #Avengers6

 



द हॉलीवुड रिपोर्टर #THR के अनुसार, #CaptainAmerica:TheWiMCUnterSoldier, #CaptainAmerica:CivilWar,  #Avengers:InfinityWar और #Avengers:Endgame जैसी #MCU की फिल्में निर्देशित करने वाली #Russobrothers की जोडी से #Avengers5 और #Avengers:SecretWars को निर्देशित करने के लिए प्रारंभिक बातचीत चल रही है।




पूर्व में यह सुना जा रहा था कि #Deadpool&Wolverine के निर्देशक Shawn Levy एवेंजर्स 5 निर्देशित कर सकते हैं।




डेडपूल और वूल्वरिन २६ जुलाई को प्रदर्शित हो रही है. #TheFantasticFour २५ जुलाई २०२५ को प्रदर्शित होगी. वर्ष २०२५ में १४ फरवरी को प्रदर्शित होने जा रही फिल्म #CaptainAmerica:BraveNewWorld का ट्रेलर शीघ्र प्रदर्शित होगा.




रिपोर्ट के अनुसार #Avengers5 को १ मई २०२६ तथा #Avengers:SecretWars  ७ मई २०२७ को प्रदर्शित की जायेगी. तो क्या भारतीय दर्शक तैयार है मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स के सपनों को रूसो बंधुओं की कल्पनाशीलता में देखने के लिए ?

Monday, 3 June 2024

#TomHardy की #TheLastDance



टॉम हार्डी की  द लास्ट डांस' 25 अक्टूबर को आ रहीं है। जी हाँ! #VenomTheLastDance से अभिनेता #TomHardy की 25 अक्टूबर 2024 को भारत में वापसी हो रही है। #SonyPictures प्रस्तुत ट्रेलर से स्पष्ट है कि #Spider-Man के खल चरित्र पर आधारित त्रयी मे फिल्म वास्तव में टॉम का लास्ट डांस है। 



#Venom (2018) और VenomLetThereBeCarnage (2021) की भांति वेनम: द लास्ट डांस" मे भी टॉम हार्डी एडी ब्रॉक की भूमिका में ही हैं। वेनम, स्पाइडर-मैन कॉमिक्स के दिमाग खाने वाले खलनायक के रूप में जाने जाते है।



एडी उर्फ वेनम भाग रहे हैं। वह अपनी दुनिया से परेशान हैं । नेट बंद होने के कारण, उन्हें विनाशकारी निर्णय लेने के लिए मजबूर होना पड़ता है। यह वेनम और एडी के आखिरी नृत्य पर पर्दा डाल देगा।



सोनी की #Venomseries की दो पूर्ववर्ती फ़िल्मों वेनम ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 856 मिलियन डॉलर की कमाई की थी । यहाँ तक कि लेट देयर बी कार्नेज ने तो महामारी के बीच दुनिया भर में 506 मिलियन डॉलर की कमाई की।



 "वेनम" और "लेट देयर बी कैरेंज" की लेखिका #KellyMarcel फ्रैंचाइज़ी की तीसरी किस्त के साथ अपने निर्देशन जीवन का प्रारम्भ कर रही हैं। उन्होंने टॉम हार्डी के साथ फिल्म की पटकथा भी लिखी है। मार्सेल और हार्डी #AviArad, #HutchParker, #AmyPascal और #MattTolmach के साथ फिल्म के निर्माता भी हैं। 

Tuesday, 13 February 2024

दसवी फ्रैंचाइज़ी फिल्म #KingdomofthePlanetoftheApes मई में !

 


#KingdomofthePlanetoftheApes उपन्यासकार #PierreBoulle के 1963 में लिखे गए विज्ञान कथा उपन्यास प्लेनेट ऑफ द एप्स पर आधारित franchise श्रृंखला की 10वी फिल्म है। इस फ्रैंचाइज़ की पहली फ़िल्म #PlanetIfTheApes (1968) थी ।#BeneaththePlanetoftheApes (1970) फ्रैंचाइज़ की दूसरी फ़िल्म थी। इस franchise मे #EscapefromthePlanetoftheApes (1971) #ConquestofthePlanetoftheApes (1972), #BattleforthePlanetoftheApes (1973) का निर्माण भी हुआ।




2001 में प्रदर्शित फिल्म #PlanetoftheApes पहली #Apes फिल्म की रीमेक तथा #Apesfranchise की छटी फिल्म थी।





 इसके बाद 2011 मे प्रदर्शित 7वी फिल्म #RiseofthePlanetoftheApes से रिबूट श्रृंखला प्रारम्भ हुई। इस प्रकार से रिबूट फ़िल्म  #DawnofthePlanetoftheApes (2014) 8वी और  #WarforthePlanetoftheApes (2017) 9वी franchise फ़िल्म थी।





मई में प्रदर्शित हो रही फिल्म किंगडम ऑफ द प्लेनेट ऑफ द एप्स का निर्देशन, #JoshFriedman, #RickJaffa, #AmandaSilver और #PatrickOlson की पटकथा पर #WesBall ने किया है।





फिल्म की प्रमुख भूमिकाएं #OwenTeague #FreyaAllan, #KevinDurand, #PeterMacon और #WilliamHMacy ने की है। ओवेन ने फिल्म में #Ceaser के तीन सौ साल बाद जन्मे नोवा की भूमिका की है । यह फिल्म भारत में अँग्रेजी के अतिरिक्त हिन्दी, तमिल और तेलुगु भाषा में प्रदर्शित की जाएगी।