Showing posts with label Hollywood. Show all posts
Showing posts with label Hollywood. Show all posts

Thursday, 14 November 2024

हॉलीवुड में अली (फजल) की धूम

 




भारतीय अभिनेता अली फज़ल हॉलीवुड में महत्वपूर्ण प्रगति कर रहे हैं, उन्होंने हाल ही में आगामी फिल्म रूल ब्रेकर्स में प्रतिष्ठित फीबी वालर-ब्रिज के साथ अभिनय करने की घोषणा की। एंजेल स्टूडियोज द्वारा निर्मित यह प्रोजेक्ट फज़ल के बढ़ते अंतरराष्ट्रीय करियर में एक और मील का पत्थर है। 






दो बार के ऑस्कर विजेता बिल गुटेंटैग द्वारा निर्देशित रूल ब्रेकर्स, अफगानिस्तान में लचीलेपन और अवज्ञा के विषयों की पड़ताल करती है। इस सम्मोहक कथा में फज़ल की भागीदारी एक अभिनेता के रूप में उनकी बहुमुखी प्रतिभा और विभिन्न शैलियों में विविध भूमिकाएँ निभाने की उनकी क्षमता को दर्शाती है। विक्टोरिया एंड अब्दुल और प्रशंसित फ्यूरियस 7 में अपने पिछले काम के लिए जाने जाने वाले, फज़ल का वालर-ब्रिज के साथ सहयोग प्रशंसकों और उद्योग के अंदरूनी सूत्रों द्वारा अत्यधिक प्रत्याशित है। यह फिल्म मार्च 2025 में रिलीज़ के लिए तैयार है। 







अली फज़ल ने कहा, "मैं रूल ब्रेकर्स का हिस्सा बनकर और फीबी वालर-ब्रिज जैसी प्रतिभाशाली अभिनेत्री के साथ स्क्रीन साझा करके रोमांचित हूं। यह प्रोजेकट मेरे साथ गहराई से जुड़ती है, और मेरा मानना है कि ऐसी कहानियाँ बताना महत्वपूर्ण है जो चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में व्यक्तियों की ताकत और लचीलेपन को उजागर करती हैं। मैं इस कथा को जीवंत करने और विश्व स्तर पर दर्शकों तक पहुंचने के लिए उत्सुक हूं।''






फीबी के साथ काम करने के बारे में बात करते हुए, अली ने कहा, “मैं एक फिल्म का समर्थन करने में सक्षम होने के लिए इतना रोमांचित हूं कि हर माता-पिता को अपनी बेटी को सिनेमाघरों में ऐसी फिल्म देखने के लिए ले जाना चाहिए। और कहानी इतनी प्रेरणादायक होने के कारण, यह कोई आश्चर्य की बात नहीं थी कि फीबी वालर ने भी इसमें कदम रखा। बेशक वह प्रतिभा का पावरहाउस है, इसलिए मुझे यकीन है कि उसके जुड़ने से फिल्म नई ऊंचाइयों पर पहुंच गई है। हम लड़कियों के लिए अफगानी रोबोटिक्स टीम के साथ रोया मेहबूब के जीवन और यात्रा के विभिन्न चरणों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।"






अली फज़ल का बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफर कुछ खास रहा है। सार्थक कहानी कहने के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और जटिल पात्रों को तलाशने की उनकी क्षमता ने उन्हें दोनों उद्योगों में प्रशंसा दिलाई है। वॉलर-ब्रिज के साथ यह सहयोग न केवल हॉलीवुड में उनकी उपस्थिति को मज़बूत करता है बल्कि वैश्विक सिनेमा में दक्षिण एशियाई प्रतिभा की बढ़ती पहचान को भी रेखांकित करता है।

Thursday, 18 July 2024

#Russobrothers करेंगे #MCU की #Avengers5 और #Avengers6

 



द हॉलीवुड रिपोर्टर #THR के अनुसार, #CaptainAmerica:TheWiMCUnterSoldier, #CaptainAmerica:CivilWar,  #Avengers:InfinityWar और #Avengers:Endgame जैसी #MCU की फिल्में निर्देशित करने वाली #Russobrothers की जोडी से #Avengers5 और #Avengers:SecretWars को निर्देशित करने के लिए प्रारंभिक बातचीत चल रही है।




पूर्व में यह सुना जा रहा था कि #Deadpool&Wolverine के निर्देशक Shawn Levy एवेंजर्स 5 निर्देशित कर सकते हैं।




डेडपूल और वूल्वरिन २६ जुलाई को प्रदर्शित हो रही है. #TheFantasticFour २५ जुलाई २०२५ को प्रदर्शित होगी. वर्ष २०२५ में १४ फरवरी को प्रदर्शित होने जा रही फिल्म #CaptainAmerica:BraveNewWorld का ट्रेलर शीघ्र प्रदर्शित होगा.




रिपोर्ट के अनुसार #Avengers5 को १ मई २०२६ तथा #Avengers:SecretWars  ७ मई २०२७ को प्रदर्शित की जायेगी. तो क्या भारतीय दर्शक तैयार है मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स के सपनों को रूसो बंधुओं की कल्पनाशीलता में देखने के लिए ?

Monday, 3 June 2024

#TomHardy की #TheLastDance



टॉम हार्डी की  द लास्ट डांस' 25 अक्टूबर को आ रहीं है। जी हाँ! #VenomTheLastDance से अभिनेता #TomHardy की 25 अक्टूबर 2024 को भारत में वापसी हो रही है। #SonyPictures प्रस्तुत ट्रेलर से स्पष्ट है कि #Spider-Man के खल चरित्र पर आधारित त्रयी मे फिल्म वास्तव में टॉम का लास्ट डांस है। 



#Venom (2018) और VenomLetThereBeCarnage (2021) की भांति वेनम: द लास्ट डांस" मे भी टॉम हार्डी एडी ब्रॉक की भूमिका में ही हैं। वेनम, स्पाइडर-मैन कॉमिक्स के दिमाग खाने वाले खलनायक के रूप में जाने जाते है।



एडी उर्फ वेनम भाग रहे हैं। वह अपनी दुनिया से परेशान हैं । नेट बंद होने के कारण, उन्हें विनाशकारी निर्णय लेने के लिए मजबूर होना पड़ता है। यह वेनम और एडी के आखिरी नृत्य पर पर्दा डाल देगा।



सोनी की #Venomseries की दो पूर्ववर्ती फ़िल्मों वेनम ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 856 मिलियन डॉलर की कमाई की थी । यहाँ तक कि लेट देयर बी कार्नेज ने तो महामारी के बीच दुनिया भर में 506 मिलियन डॉलर की कमाई की।



 "वेनम" और "लेट देयर बी कैरेंज" की लेखिका #KellyMarcel फ्रैंचाइज़ी की तीसरी किस्त के साथ अपने निर्देशन जीवन का प्रारम्भ कर रही हैं। उन्होंने टॉम हार्डी के साथ फिल्म की पटकथा भी लिखी है। मार्सेल और हार्डी #AviArad, #HutchParker, #AmyPascal और #MattTolmach के साथ फिल्म के निर्माता भी हैं। 

Tuesday, 13 February 2024

दसवी फ्रैंचाइज़ी फिल्म #KingdomofthePlanetoftheApes मई में !

 


#KingdomofthePlanetoftheApes उपन्यासकार #PierreBoulle के 1963 में लिखे गए विज्ञान कथा उपन्यास प्लेनेट ऑफ द एप्स पर आधारित franchise श्रृंखला की 10वी फिल्म है। इस फ्रैंचाइज़ की पहली फ़िल्म #PlanetIfTheApes (1968) थी ।#BeneaththePlanetoftheApes (1970) फ्रैंचाइज़ की दूसरी फ़िल्म थी। इस franchise मे #EscapefromthePlanetoftheApes (1971) #ConquestofthePlanetoftheApes (1972), #BattleforthePlanetoftheApes (1973) का निर्माण भी हुआ।




2001 में प्रदर्शित फिल्म #PlanetoftheApes पहली #Apes फिल्म की रीमेक तथा #Apesfranchise की छटी फिल्म थी।





 इसके बाद 2011 मे प्रदर्शित 7वी फिल्म #RiseofthePlanetoftheApes से रिबूट श्रृंखला प्रारम्भ हुई। इस प्रकार से रिबूट फ़िल्म  #DawnofthePlanetoftheApes (2014) 8वी और  #WarforthePlanetoftheApes (2017) 9वी franchise फ़िल्म थी।





मई में प्रदर्शित हो रही फिल्म किंगडम ऑफ द प्लेनेट ऑफ द एप्स का निर्देशन, #JoshFriedman, #RickJaffa, #AmandaSilver और #PatrickOlson की पटकथा पर #WesBall ने किया है।





फिल्म की प्रमुख भूमिकाएं #OwenTeague #FreyaAllan, #KevinDurand, #PeterMacon और #WilliamHMacy ने की है। ओवेन ने फिल्म में #Ceaser के तीन सौ साल बाद जन्मे नोवा की भूमिका की है । यह फिल्म भारत में अँग्रेजी के अतिरिक्त हिन्दी, तमिल और तेलुगु भाषा में प्रदर्शित की जाएगी।

Monday, 24 July 2023

भारतीय बॉक्स ऑफिस पर Oppenheimer और Barbie का Mission Impossible



हॉलीवुड से दो फिल्मने बार्बी और ओपेनहाइमर ने पहले सप्ताहांत में दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर विस्फोटक संग्रह कर कीतिमान बना दिया! हॉलीवुड की फिल्मों के भारी भरकम व्यवसाय में भारतीय बॉक्स ऑफिस का भी बड़ा योगदान है. इस साप्ताहांत में, यह दोनों फ़िल्में सबसे अधिक संग्रह का कीर्तिमान स्थापित कर चुकी है. यह बात दूसरी है कि जहाँ, बार्बी ने दुनिया भर के दर्शको को सम्मोहित कर रखा है, वही भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ओपेनहाइमर आगे है.




बार्बी ने उत्तरी अमेरिका के बॉक्स ऑफिस पर १५५ मिलियन, अंतरराष्ट्रीय बॉक्स ऑफिस पर १८२ मिलियन का व्यवसाय कर ३३७ मिलियन डॉलर का कारोबार कर लिया है. इसमें से भारतीय बॉक्स ऑफिस का हिस्सा विशुद्ध १८ करोड़ और सकल २१.५० करोड़ है.




ओपेनहाइमर, विश्व के बॉक्स ऑफिस पर बार्बी से काफी पीछे है. इस फिल्म ने उत्तरी अमेरिका में ८०.५ मिलियन डॉलर और अंतर्राष्ट्रीय बॉक्स ऑफिस पर ९३.७ मिलियन डॉलर का व्यवसाय कर १७४.२ मिलियन का सप्ताहांत निकाला है. पर भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ओपेनहाइमर बार्बी पर भारी पड़ी है. इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ५० करोड़ विशुद्द औरे ५९ करोड़ का सकल व्यवसाय किया है.




ऐसा कहा जा सकता है कि भारतीय बॉक्स ऑफिस पर हॉलीवुड की विशेष रूप से और क्षेत्रीय फिल्मों का हिंदी पेटी पर भी दबदबा बना हुआ है. इस दबदबे का शुभारम्भ टॉम क्रूज की फिल्म मिशन इम्पॉसिबल डेड रेकोनिंग पार्ट १ ने कर दिया था. फिल्म ने अपने पिछले संस्करण फॉलआउट को पीछे छोड़ दिया.  यह फिल्म बुधवार १२ जुलाई को इंग्लिश के अतिरिक्त हिंदी, तेलुगु और तमिल में प्रदर्शित की गई थी. इस फिल्म ने पहले दिन १२.३ करोड़ के विशुद्ध व्यवसाय से प्रारंभ किया था. फिल्म का पहला सप्ताहांत ८०.६ करोड़ का था.




हॉलीवुड से दो फिल्मों के प्रदर्शित होने के बाद भी ईथन हंट रुका नहीं. इस फिल्म ने दूसरे सप्ताहांत में १२.१ करोड़ का विशुद्ध कारोबार कर १०० करोड़ के विशुद्ध व्यवसाय की ओर दृढ़ता से कदम बढ़ाया है.




अब तक ९२.७० करोड़ का विशुद्ध कारोबार कर चुकी मिशन इम्पॉसिबल ७ को इस शुक्रवार से निर्देशक करण जोहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी से कडा मुकाबला होना है. इसलिए इसका कारोबार प्रभावित होना स्वाभाविक है. परन्तु बॉक्स ऑफिस पंडित ऎसी आशा कर रहे है कि मिशन इम्पॉसिबल ७ की पारी १२० करोड़ में सिमट जायेगी. 

Tuesday, 14 February 2023

भारत में Guardians of The Galaxy Vol. 3 ५ मई से

 


#Marvel ने आज फिर एक जोरदार धमाका किया, जब उन्होंने ब्रह्माण्ड के रखवालों की तीसरी फिल्म #GuardiansOfTheGalaxy Vol 3 के भारत में ५ मई २०२३ को प्रदर्शित किये जाने की घोषणा की.



 निर्देशक जेम्स गन की इस सुपरहीरो फिल्म में भारतीय दर्शक के बार फिर स्टार लार्ड, गमोरा, ड्राक्स द डिस्ट्रॉयर, नाब्युला, मेन्टिस. राकेट, आदि को  #ChrisPratt #zoesaldana #DaveBautista #KarenGillan #PomKlementieff के साथ #VinDiesel, #BradleyCooper, #SeanGunn, #ChukwudiIwuji, #WillPoulter, #ElizabethDebicki, #MariaBakalova और  #SylvesterStallone के चरित्रों को #English के अतिरिक्त  #Hindi, #Tamil और #Telugu. बोलते सुन सकेंगे.

Friday, 25 November 2022

IT’S A BLOCKBUSTER AVATAR AT THE INDIAN BOX-OFFICE!



*JAMES CAMERON’S AVATAR: THE WAY OF WATER ADVANCE BOOKINGS SELL 15,000 PLUS TICKETS OF PREMIUM FORMATS IN 45 SCREENS IN JUST 3 DAYS!*





India has welcomed the biggest cinematic spectacle and the movie of the generation Avatar: The Way Of Water with open arms with a bumper advance opening! The visual spectacle of the decade that will bring back families back to theatres with a widespread release in six languages across India (English, Hindi, Tamil, Telugu, Kannada and Malayalam), James Cameron’s magic has already taken over the Indian audiences.






A new benchmark of box office records seems to have taken place. The sequel to ‘Avatar‘ is off to a great start by selling over 15,000 tickets within 3 days of advance openings in premium formats, 45 screens, with still 3 weeks to go for the release! *More shows open today across India!





Indicating a promising and fantastic box office in December, the advance booking response has brought immense cheer to Indian theatre owners!





As the film gears up for its massive release next month, the early trend in the advance booking showcase an encouraging sign for a big blockbuster anyone can ever witness.





Kamal Gianchandani- CEO - PVR pictures shares, “James Cameron and his films have always created magic on the Indian box office and audiences have been waiting for this spectacle!. There has been a massive response on the advance booking even though it is just the premium formats and with all other formats opening today, we are expecting huge numbers ahead!.“





Rajender Singh Jyala, Chief Programming Officer at INOX Leisure Limited, added, "The sequel to Avatar will be a massive family entertainer that people across generations will witness. All our premium format shows across most of the INOX properties have already been sold out, which is excellent news for us. Booking numbers will go up significantly once we open bookings of regular 3D and 2D formats.”





Devang Sampat, CEO Cinepolis says, "When Avatar released 13 years ago, we were mesmerised to see the massive response to the film. It was a blockbuster back then and it still is ruling hearts across moviegoers. Our audiences have always showered great love to larger than life entertainers and within a day only, we have garnered phenomenal response to the film across India. Do watch the film at Cinépolis Real D 3D - worlds best 3D technology.”

Thursday, 27 October 2022

RIHANNA LEADS THE BLACK PANTHER: WAKANDA FOREVER SONG “LIFT ME UP”

 


Rihanna – the global icon, designer, entrepreneur, philanthropist, and the top-selling digital singles artist of all time – makes her highly-anticipated return to the airwaves this Friday with “Lift Me Up,” the lead single from the upcoming Black Panther: Wakanda Forever original soundtrack.

 

 

 

“Lift Me Up” was written as a tribute to the extraordinary life and legacy of Chadwick Boseman by Tems, Oscar winner Ludwig Göransson, Rihanna and Ryan Coogler. The song was recorded in five countries and was produced by Göransson.

 

 

 

The release of “Lift Me Up” ushers in the next era of Rihanna’s iconic career. “Lift Me Up” will be released this Friday, October 28th via Rihanna’s own Westbury Road label in partnership with Roc Nation, Def Jam Recordings and Hollywood Records.

 

 

 

“After speaking with Ryan and hearing his direction for the film and the song, I wanted to write something that portrays a warm embrace from all the people that I’ve lost in my life. I tried to imagine what it would feel like if I could sing to them now and express how much I miss them,” said Tems. “Rihanna has been an inspiration to me so hearing her convey this song is a great honor.”

 

 

 

In Marvel Studios’ Black Panther: Wakanda Forever – one of the most highly anticipated film events of the year – Queen Ramonda (Angela Bassett), Shuri (Letitia Wright), M’Baku (Winston Duke), Okoye (Danai Gurira) and the Dora Milaje (including Florence Kasumba) fight to protect their nation from intervening world powers in the wake of King T’Challa’s death. As the Wakandans strive to embrace their next chapter, the heroes must band together with the help of War Dog Nakia (Lupita Nyong’o) and Everett Ross (Martin Freeman) and forge a new path for the kingdom of Wakanda. Introducing Tenoch Huerta Mejía as Namor, king of a hidden undersea nation, the film also stars Dominique Thorne, Michaela Coel, Mabel Cadena and Alex Livinalli.

 

 

 

Black Panther: Wakanda Forever, directed by Ryan Coogler and produced by Kevin Feige and Nate Moore, opens in theatres Nov. 11, 2022.

 

 

 

The soundtrack, Black Panther: Wakanda Forever - Music From and Inspired By, will be available on November 4 from Roc Nation Records/Def Jam Recordings/Hollywood Records. The soundtrack album producers are Ryan Coogler, Ludwig Göransson, Archie Davis and Dave Jordan. The Black Panther: Wakanda Forever - Original Score, composed and produced by Ludwig Göransson, will be available on November 11 from Hollywood Records.

Wednesday, 21 September 2022

अवतार २ की कहानी जानने से पहले !



हॉलीवुड की जेम्स कैमरून निर्देशित फिल्म अवतार (२००९) का पुनर्प्रदर्शन करने का उद्देश्य क्या है? उद्देश्य युवा दर्शकों को २००९ की फिल्म और पैंडोरा की दुनिया से परिचित कराना है. इस परिचय के बाद ही, नए दर्शक १६ दिसम्बर २०२२ को प्रदर्शित होने जा रही सीक्वल फिल्म अवतार द वे ऑफ़ वाटर की दुनिया को समझ सकेंगे.




अवतार २ का कथानक २१५४ का है. इस कहानी में दिखाया गया है कि चन्द्रमा पर पैंडोरा की हरे भरे जंगलों वाली काल्पनिक दुनिया में मानव अपनी बस्ती बसा लेते है. यहाँ, मानव प्रजाति को विशालकाय जानवर और मूल जाति ना’वि  से उन्हें मुकाबला करना है. इसके लिए अमेरिकी पनडुब्बी के जेक सुली को भेजा जाता है. पर वह भी ना’वि समुदाय की सहायता करने लगता है.




इस फिल्म में सैम वर्थिंग्टन (जेक सूली), जो सल्डाना (ने'त्री), सिगौरने वीवर (डॉक्टर ग्रेस) और स्टेफेन लंग (कर्नल मिल्स क्वारीच) की भूमिका में वापसी कर रहे है. फिल्म में विन डीजल और केट विंसलेट के नए चरित्र भी शामिल है. यह दोनों जेम्स कैमरून की १९९७ की सुपरहिट फिल्म टाइटैनिक में काम कर चुके है. २००९ की अवतार का पुनर्प्रदर्शन दर्शकों का सीक्वल फिल्म से तारतम्य बैठा सकेगा.

Tuesday, 30 November 2021

GLITTERING PREMIERE OF STEVEN SPIELBERG’S WEST SIDE STORY




Academy Award winning director Steven Spielberg’s much awaited film adaptation of the musical “West Side Story" saw a glittering red carpet premiere, with early reactions being quite strong, positive and glowing, indicating tremendous Oscar buzz.

 

Along with Director Steven Spielberg, Rita Moreno, Ansel Elgort, Rachel Zegler and the rest of the cast and crew were also present at the premiere!

 

Early reviews from the premiere have praised the Spielberg directorial and have sparked Oscar contention buzz as well

 

https://variety.com/2021/film/news/west-side-story-first-reactions-praise-steven-spielberg-1235121757/

 

https://www.indiewire.com/2021/11/west-side-story-first-reactions-steven-spielberg-musical-1234682024/

 

https://www.slashfilm.com/672829/west-side-story-early-buzz-could-it-be-yes-it-could-somethings-coming-something-good/

 

 

From 20th Century Studios, Disney India will release “West Side Story” in cinemas on December 10, 2021. Bringing together the best of both Broadway and Hollywood!

Wednesday, 17 November 2021

भारतीय दर्शकों के लिए है #Red Notice

 


#RedNotice ओटीटी प्लेटफार्म @netflix सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली @netflixfilm बन गई है. यह फिल्म ५ नवम्बर को दुनिया के चुनिन्दा सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई थी. १२ नवम्बर से इस फिल्म का नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाना शुरू हुआ. भारतीय दर्शकों के लिए यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु में डब कर प्रदर्शित की गई है.


रेड नोटिस को खालिस मसला फिल्म कहा जाना उपयुक्त होगा. फिल्म में @therock @vancityreynolds और @gal_gadot के चरित्रों जॉन हार्टले, नोलन बूथ और द बिशप के इर्दगिर्द बुनी गई है. यह तीनों ही चरित्र दिलचस्प और मजाकिया हैं. हालाँकि कहानी में कुछ नयापन नहीं. पर रोचक प्रसन्न, हलके फुल्के एक्शन और हास्य संवादों के कारण दर्शक बंधा रहता है. इन तीनों ने काम भी खूब किया है.


फिल्म का निर्देशक @rawsonthurber रोचकता बनाए रखी है. क्योंकि वह फिल्म के लेखक भी है. मिचेल एल सेल और जूलियन क्लार्के की कैंची ने फिल्म की रोचकता कम नहीं होने दी है.


भारतीय दर्शकों के लिए फिल्म का बड़ा आकर्षण भारतीय रक्त वाली अभिनेत्री @rituarya हैं, जो फिल्म  में इन चोरों का पीछा कर रही पुलिस अधिकारी उर्वशी दास की भूमिका में बढ़िया काम कर ले जाती है.


इस फिल्म को देखने के बाद दर्शकों को कतई अफ़सोस नहीं होगा.

Tuesday, 16 November 2021

Spider-Man and Doctor Strange take over the multiverse madness



For the first time in the cinematic history of Spider-Man, our friendly neighborhood hero is unmasked and no longer able to separate his normal life from the high-stakes of being a Superhero.




 

When he asks for help from Doctor Strange the stakes become even more dangerous, forcing him to discover what it truly means to be Spider-Man.Tom Holland and Zendaya starrer 'Spiderman : No Way Home', will also have appearances from Benedict Cumberbatch as Doctor Strange, Jacob Batalon as Ned Leeds and Marisa Tomei as Aunt May.







This is the third consecutive Spider-man film directed by Jon Watts.


 



Sony Pictures Entertainment India releases 'Spiderman: No Way Home' in English, Hindi, Tamil and Telugu, in cinemas, December 17, 2021.