#KingdomofthePlanetoftheApes उपन्यासकार #PierreBoulle
के 1963
में लिखे गए विज्ञान कथा
उपन्यास प्लेनेट ऑफ द एप्स पर आधारित franchise श्रृंखला की 10वी फिल्म है। इस फ्रैंचाइज़ की पहली फ़िल्म #PlanetIfTheApes
(1968) थी ।#BeneaththePlanetoftheApes
(1970) फ्रैंचाइज़ की दूसरी फ़िल्म
थी। इस franchise मे #EscapefromthePlanetoftheApes
(1971) #ConquestofthePlanetoftheApes (1972), #BattleforthePlanetoftheApes
(1973) का निर्माण भी हुआ।
2001 में प्रदर्शित फिल्म #PlanetoftheApes
पहली #Apes
फिल्म की रीमेक तथा #Apesfranchise
की छटी फिल्म थी।
इसके बाद 2011
मे प्रदर्शित 7वी फिल्म #RiseofthePlanetoftheApes
से रिबूट श्रृंखला प्रारम्भ
हुई। इस प्रकार से रिबूट फ़िल्म
#DawnofthePlanetoftheApes (2014) 8वी और #WarforthePlanetoftheApes (2017) 9वी franchise फ़िल्म थी।
मई में प्रदर्शित हो रही फिल्म किंगडम ऑफ द प्लेनेट ऑफ द एप्स का निर्देशन,
#JoshFriedman, #RickJaffa, #AmandaSilver
और #PatrickOlson
की पटकथा पर #WesBall
ने किया है।
फिल्म की प्रमुख भूमिकाएं #OwenTeague #FreyaAllan,
#KevinDurand, #PeterMacon और #WilliamHMacy ने की है। ओवेन ने फिल्म में #Ceaser
के तीन सौ साल बाद जन्मे
नोवा की भूमिका की है । यह फिल्म भारत में अँग्रेजी के अतिरिक्त हिन्दी,
तमिल और तेलुगु भाषा में
प्रदर्शित की जाएगी।
No comments:
Post a Comment