Thursday, 22 February 2024

रक्तचाप बढ़ा देने वाला #Madhavan का #Shaitan

 


फिल्म शैतान का ट्रेलर देखने के बाद यह कहा जा सकता है कि सिनेमाघरों में एक बार फिर दर्शकों का खून ज़मने जा रहा है. #AjayDevgn, #RMadhavan, #Jyotika और #JankiBodiwala अभिनीत फिल्म #Shaitaan का २ मिनट २६ सेकंड का ट्रेलर कहानी के रहस्य से पर्दा हटता जाता है, दर्शकों का दिल दहलाने के साथ.




अजय देवगन, आर माधवन ज्योतिका और जानकी बोडीवाला के चरित्रों के चेहरों पर जैसे जैसे भय की रेखाएं गहरी होती जाती है, दर्शक उनसे अधिक स्वयं को भयभीत अनुभव करता है. इससे स्पष्ट है कि थ्रिलर ड्रामा शैली में वनाई गई निर्देशक #VikasBahl की फिल्म सिनेमाघरों में डेरा जमाने जा रही है.



#RMadhavan करेंगे #ZEE5  पर  #HisabBarabar


इस फिल्म के निर्माता #AjayDevgn, #JyotiDeshpande, #KumarMangatPathak और #AbhishekPathak है.




#JioStudios, #DevgnFilms और #PanoramaStudios की प्रस्तुति फिल्म शैतान ८ मार्च २०२४ से दर्शकों को डराना प्रारंभ कर देगी.

No comments: