Wednesday 21 September 2022

अवतार २ की कहानी जानने से पहले !



हॉलीवुड की जेम्स कैमरून निर्देशित फिल्म अवतार (२००९) का पुनर्प्रदर्शन करने का उद्देश्य क्या है? उद्देश्य युवा दर्शकों को २००९ की फिल्म और पैंडोरा की दुनिया से परिचित कराना है. इस परिचय के बाद ही, नए दर्शक १६ दिसम्बर २०२२ को प्रदर्शित होने जा रही सीक्वल फिल्म अवतार द वे ऑफ़ वाटर की दुनिया को समझ सकेंगे.




अवतार २ का कथानक २१५४ का है. इस कहानी में दिखाया गया है कि चन्द्रमा पर पैंडोरा की हरे भरे जंगलों वाली काल्पनिक दुनिया में मानव अपनी बस्ती बसा लेते है. यहाँ, मानव प्रजाति को विशालकाय जानवर और मूल जाति ना’वि  से उन्हें मुकाबला करना है. इसके लिए अमेरिकी पनडुब्बी के जेक सुली को भेजा जाता है. पर वह भी ना’वि समुदाय की सहायता करने लगता है.




इस फिल्म में सैम वर्थिंग्टन (जेक सूली), जो सल्डाना (ने'त्री), सिगौरने वीवर (डॉक्टर ग्रेस) और स्टेफेन लंग (कर्नल मिल्स क्वारीच) की भूमिका में वापसी कर रहे है. फिल्म में विन डीजल और केट विंसलेट के नए चरित्र भी शामिल है. यह दोनों जेम्स कैमरून की १९९७ की सुपरहिट फिल्म टाइटैनिक में काम कर चुके है. २००९ की अवतार का पुनर्प्रदर्शन दर्शकों का सीक्वल फिल्म से तारतम्य बैठा सकेगा.

No comments: