Sunday 4 September 2022

बॉलीवुड के सुपर हीरो : अशोक कुमार से विकी कौशल तक



फिल्म निर्माता कंपनी स्टार स्टूडियोज की साँसे रुकी होंगी. डिज्नी से ट्वेंटिएथ सेंचुरी फॉक्स का अधिग्रहण करने के बाद
, स्टार स्टूडियोज की पहली फिल्म ब्रह्मास्त्र पार्ट १ शिवा प्रदर्शित होने जा रही है. यह फिल्म बड़े बजट की बड़े सितारों वाली फिल्म है. फिल्म का बजट ३०० करोड़ के लगभग बताया जा रहा है. इस फिल्म में बॉलीवुड के शहंशाह माने जाने वाले अभिनेता अमिताभ बच्चन और बादशाह शाहरुख़ खान है तो तेलुगु सुपरस्टार नागार्जुन भी, बॉलीवुड की युवा रोमांटिक जोड़ी रणबीर कपूर और अलिया भट्ट के साथ है. अयान मुख़र्जी और करण जोहर के लिए यह परीक्षा की घडी है और जीवन मरण का प्रश्न भी. स्वभाविक है कि आज के माहौल में जबकि लाल सिंह चड्डा और रक्षा बंधन एक महीने से कम समय पहले बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी. स्वभाविक है कि स्टार स्टूडियोज के सामने आमिर खान के प्रोडक्शन और वायाकॉम १८ का खट्टा उदाहरण नवीनतम है.



चिंता का ब्रह्मास्त्र ! - क्या आमिर खान, करीना कपूर और नाग तथा अक्षय कुमार और भूमि पेडणेकर की बड़ी असफलता रणबीर कपूर, अलिया भट्ट और नागार्जुन को चितित कर रही होगी? बिलकुल, इस फिल्म से जुड़े सभी लोग चिंतित होंगे. अन्य दूसरे फिल्म निर्माता भी चिंतित होंगे. क्योंकि, ब्रह्मास्त्र पार्ट १ शिवा का भविष्य भारतीय सुपर हीरो विशेष रूप से बॉलीवुड के सुपर हीरो का भविष्य तय करेगा. अगर शिवा बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी तो दूसरी और तीसरी ब्रह्मास्त्र फ़िल्में नहीं बनेंगी. कुछ प्रीप्रोडक्शन में फ़िल्में भी डब्बा बंद हो जायेंगी. क्योंकि, बॉलीवुड के सुपर हीरो को हिंदी फिल्म दर्शको ने कोई बहुत महत्त्व नहीं दिया है.




मिस्टर इंडिया से पहले मिस्टर एक्स - हालाँकि, भारतीय सुपर हीरो की बात निकलती है तो सभी के मस्तिष्क में शेखर कपूर की फिल्म मिस्टर इंडिया (१९८७) का नाम याद आ जाता है. परन्तु, अनिल कपूर और श्रीदेवी की इस हिट फिल्म से पहले भी रुपहले परदे पर सुपर हीरो आया है. अशोक कुमार और नलिनी जयवंत अभिनीत फिल्म मिस्टर एक्स (१९५७) भी मानवेत्तर शक्ति रखने वाले व्यक्ति की कहानी थी. इसके सात साल बाद, उनके छोटे भाई किशोर कुमार भी कुमकुम के साथ फिल्म मिस्टर एक्स इन बॉम्बे (१९६४) में मानवेतर शक्ति रखने वाले नायक बने थे. फिल्म रिटर्न ऑफ़ सुपरमैन (१९६०) में पी जयराज अपनी मानवेतर शक्तियों से पुलिस की मदद करने वाले व्यक्ति की भूमिका कर रहे थे, जिसे एक शातिर अपराधी एक अपराध में फंसा देता है.




कोई ट्रेंड नहीं- इन फिल्मों को, उस समय की दृष्टि से अपवाद मान ले और बात मिस्टर इंडिया से करें तो भी सुपर हीरो ट्रेंड सफल होता नजर नहीं आता है. हालाँकि, इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता मिली थी. इसके बावजूद मिस्टर इंडिया की सीक्वल फिल्म नहीं बनी. शेखर कपूर को अपनी विज्ञानं फंतासी फिल्म टाइम मशीन को डब्बा बंद करना पड़ा. क्योंकि, इसी समय बनाई गई पुनीत इस्सर की सुपर हीरो भूमिका वाली धर्मेन्द्र, अशोक कुमार, शक्ति कपूर, उर्मिला भट्ट, आदि की फिल्म सुपरमैन, जैकी श्रॉफ की फिल्म शिवा का इन्साफ, अमिताभ बच्चन की तूफ़ान और अजूबा बॉक्स ऑफिस पर कोई तूफ़ान नहीं बरपा सकी तथा बॉक्स ऑफिस पर अजूबा साबित हुई.




नागिन की शक्ति - देखा जाए तो मानवेतर शक्तियां नाग या नागिन होने के कारण भी मिली. यह ट्रेंड श्रीदेवी कि नागिन भूमिका वाली फिल्म नगीना से बना, जिसमे श्रीदेवी इच्छाधारी नागिन बनी थी. हालाँकि, इससे काफी पहले राजकुमार कोहली नागिन (१९७६) फिल्म में इच्छाधारी नागिन के बदले को दिखा चुके थे. दूसरी फिल्म निगाहें को उतनी सफलता नहीं मिल सकी. यहाँ दिलचस्प तथ्य यह है कि इस दौरान, सुपरहिट फिल्म राम तेरी गंगा मैली की मन्दाकिनी और राजीव कपूर की जोड़ी की अभिनीत फिल्म नाग नागिन (१९८९) बुरी तरह से फ्लॉप हुई. इसके अलावा, महाभारत के कृष्ण नितीश भरद्वाज की नाग नागिन फिल्म नाचे नागिन गली गली, रेखा और जीतेंद्र की फिल्म शेषनाग, आमिर खान और जूही चावला की तुम मेरे हो, पूजा बेदी और कुनाल गोस्वामी की फिल्म विषकन्या (१९९१), नागिन (१९७६) की सफलता दोहराने के ख्याल से बनाई गई राजकुमार कोहली की फिल्म जानी दुश्मन भी बुरी तरह से असफल फिल्मों में शामिल हुई. इस कड़ी में जैकी श्रॉफ और नीलम की दूध का कर्ज की असफलता भी उल्लेखनीय है.




कई हीरो लम्बी कड़ी - सुपर हीरो फिल्मों की असफलता की कड़ी बड़ी लम्बी है. इस कड़ी में रा वन के शाहरुख खान, द लीजेंड ऑफ़ द्रोण के अभिषेक बच्चन, मिस्टर एक्स के इमरान हाश्मी, अ फ्लाइंग जट्ट के टाइगर श्रॉफ, भावेश जोशी सुपर हीरो के हर्षवर्द्धन कपूर, मर्द को दर्द नहीं होता के अभिमन्यु दासानी, आदि उल्लेखनीय नाम और फिल्में है. बॉलीवुड सुपर हीरो को सफलता दिलाने की बात करें तो यहाँ हृथिक रोशन का नाम याद आता है. वह पहली बार फिल्म कोई मिल गया में सुपर पॉवर रखने वाले रोहित की भूमिका में सफलता के झंडे गाड़ पाने में सफल हुए. हृतिक रोशन ने इस सफलता को कृष और कृष ३ में भी बनाए रखा. अब उनके कृष ४ में भी सुपर हीरो की भूमिका करने का समाचार है.




कृष बनाम शिवा ! - हृतिक रोशन की कृष ट्राइलॉजी की सफलता के दृष्टिगत यह प्रश्न स्वभाविक है कि रणबीर कपूर क्यों नहीं सुपर हीरो शिवा के रूप में सफल हो सकते ? सवाल स्वाभाविक है. उत्तर ९ सितम्बर को मिलेगा. उसी समय यह अनुमान लगाया जा सकेगा कि क्या भ्रह्मस्त्र २ और ब्रह्मास्त्र ३ बनेंगी? ब्रह्मास्त्र ट्राइलॉजी ही नहीं, दूसरी ट्राइलॉजी का भविष्य भी दांव पर लगा हुआ है. कभी टीवी पर सुपर हीरो शक्तिमान बन का छा जाने वाले मुकेश खन्ना सुपर हीरो शक्तिमान पर ट्राइलॉजी बनाने की घोषणा कर चुके है. निर्माता निखिल द्विवेदी श्रद्धा कपूर को नागिन बना कर नागिन ट्राइलॉजी बनाने की घोषणा कर चुके है. विक्की कौशल की फिल्म इममोर्टल ऑफ़ अश्वत्थामा के निर्माण की गति पहले से ही मंद है. इसके अलावा पिछले दिनों जॉन अब्राहम के रक्षक और कैटरीना कैफ के सुपर सोल्जर फिल्म में सुपर हीरो भूमिका करने के समाचार थे. अब इनमे से कितनी फ़िल्में बनेंगी या कितनी नई फिल्मे घोषित होंगी, इसका पता तो ९ सितम्बर के बाद ही चलेगा. 

No comments:

Post a Comment