Monday, 19 September 2022

द कश्मीर फाइल्स के पीछे होने से खुश क्यों हैं ब्रह्मास्त्र गैंग ?


 

ब्रह्मास्त्र के वर्ल्डवाइड ३५० करोड़ के निकट पहुँचने पर फिल्म के द कश्मीर फाइल्स को पीछे छोड़ देने की ख़ुशी मनाने का कारण समझ में नहीं आता.



द कश्मीर फाइल्स में सबसे जाने पहचाने चेहरे अनुपम खेर के अतिरिक्त पल्लवी जोशी और दर्शन कुमार ही थे. जबकि, ब्रह्मास्त्र में बॉलीवुड के रणबीर कपूर, अलिया भट्ट, मौनी रॉय, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन, शाहरुख़ खान का कैमिया, आदि था.



ब्रह्मास्त्र कैसे एक कम बजट की और सामान्य सितारों वाली फिल्म से मुकाबला कर सकती है. शर्म आनी चाहिए ऐसा मुकाबला करने वालों को,



बजट की दृष्टि से  #BrahmastraMovie और #TheKashmirFiles का कोई मुकाबला नहीं. ब्रह्मास्त्र का बजट ४०१ करोड़ बताया गया है. इस बजट से १५ करोड़ की द कश्मीर फाइल्स जैसी ३० फिल्मे बनाई जा सकती है.



ब्रह्मास्त्र यदि द कश्मीर फाइल्स के बराबर भी ग्रॉस कर ले जाती है तो भी फाइल्स की सफलता से मीलों  पीछे है. द कश्मीर फाइल्स को पीछे छोड़ देने का दावा करते हुए, ख़ुशी मनाने वालों को ज्यादा खुश होने की आवश्यकता नहीं. वैसे भी @vivekagnihotri की द कश्मीर फाइल्स बॉलीवुड फिल्म नहीं, बल्कि एक स्वतंत्र निर्देशक की फिल्म है. उन्हें मुकाबला करना है तो कन्नड़ केजीएफ़ चैप्टर २ और तेलुगु आर आर आर से करना चाहिए.

No comments: