Sunday 18 September 2022

कुछ बॉलीवुड की १८ सितम्बर २०२२

डिज्नी पर महाभारत ! - ओटीटी प्लेटफार्म डिज्नी प्लस हॉट स्टार भारतीय दर्शकों को आकर्षित करने के लिए कमर कस चुका है. स्तरहीन हिंदी फिल्मों को अपने प्लेटफार्म पर जगह देने वाला डिज्नी अब स्वयं की सामग्री पर भरोसा करना चाहता है. प्लेटफार्म को मालूम है कि हिन्दू भावनाओं को सहला कर भारतीय दर्शकों में जगह बनाई जा सकती है. इसी दिशा में डिज्नी प्लस हॉट स्टार का पहला प्रयास महाभारत है. महर्षि व्यास रचित महाभारत पर यह प्लेटफार्म एक सीरीज की तैयारी कर रहा है. यह सीरीज कितनी कड़ियों और सीजन की होगी, इसे स्पष्ट नहीं किया गया है. अभी फिल्म के कलाकारों का चयन भी नहीं हुआ है. इस लाइव एक्शन फिल्म के निर्माण से पहले के काम को पूरा किया जा रहा है. प्लेटफार्म द्वारा जारी चित्रों से इस सीरीज की भव्यता का पता चलता है. अब यह देखने वाली बात होगी कि क्या डिज्नी की महाभारत, बीआर चोपड़ा की महाभारत को टक्कर दे पायेगी या एकता कपूर की कहानी हमारे महाभारत की की तरह बिसरा दी जाएगी!



नवरात्रि से आदिपुरुष का प्रचार - मर्यादा पुरुषोत्तम राम के जीवन पर धार्मिक फिल्म आदिपुरुष के विषय में अच्छे समाचार है. इस फिल्म धुंआधार प्रचार प्रारम्भ होने को है। सूत्र बताते हैं कि इस प्रचार का प्रारम्भ नवरात्रि के पहले दिन राम नगरी अयोध्या से प्रारम्भ होगा। २६ सितम्बर को फिल्म का टीज़र, आदिपुरुष में राम की भूमिका करने वाले बाहुबली अभिनेता प्रभास जारी करेंगे। फिल्म के निर्देशक और एक निर्माता ओम राउत अपनी  धार्मिक फिल्म को पूरी तरह से धार्मिक वातावरण देना चाहते है। इसलिए, वह आगामी कुछ महीनों में पड़ने वाले हिन्दू त्योहारों का भरपूर उपयोग करना चाहते है।  इसी के दृष्टिगत प्रभास, ५ अक्टूबर को दिल्ली के लालकिला खेली जाने वाली लव कुश रामलीला में रावण दहन करेंगे। प्रभास के साथ, कृति सेनन (सीता), सनी सिंह (लक्षमण) और सैफ अली खान (रावण) अभिनीत फिल्म आदिपुरुष, बाल्मीकि कृत रामायण पर आधारित है। यह फिल्म ५०० करोड़ के बजट की भारत की महँगी फिल्मों में से है। हिंदी और तेलुगु भाषाओँ में एक साथ शूट फिल्म को दूसरी  भाषाओँ में डब कर अखिल भारतीय स्तर पर १२ जनवरी २०२३ को प्रदर्शित किया जाएगा।



महेश बाबू के साथ राजामौली की एक्शन एडवेंचर - एक तरफ, जहाँ बॉलीवुड की फ़िल्में पैन इंडिया यानि अखिल भारतीय बनने की ओर है, वही एसएस राजामौली अब पैन वर्ल्ड अर्थात अंतर्राष्ट्रीय होने जा रहे है. उनकी अगली फिल्म भूपर्यटन यानि ग्लोबल टोटरिंग फिल्म होगी. अभी तक तेलुगु के बड़े सितारों जूनियर एनटीआर और रामचरण के साथ आर आर आर के साथ फ़िल्में बना चुके राजामौली, अब पहली बार तेलुगु के एक अन्य सुपरस्टार महेश बाबू के साथ फिल्म बनाने जा रहे है. कार्यकारी शीर्षक एसएसएमबी२९ से शूट होने वाली यह फिल्म मारधाड़ से भरपूर साहसिक एक्शन एडवेंचर फिल्म होगी. इस फिल्म का कथानक दुनिया के कई देशों में घूमेगा. पर फिल्म की अधिकतर शूटिंग अफ्रीका में होगी. अनुमान लगाया जा रहा है कि राजामौली और महेश बाबू जोड़ी की यह फिल्म जेम्स बांड प्रकार के कथानक वाली हो सकती है. इस फिल्म की शूटिंग अगले साल जनवरी २०२३ से प्रारम्भ हो सकती है. महेश बाबू इस समय निर्देशक त्रिविक्रम की मारधाड़ से भरपूर अनाम फिल्म की शूटिंग कर रहे है.



दलपति विजय के साथ संजय दत्त - शमशेरा जैसी भारी भरकम असफलता के बावजूद संजय दत्त के खलनायक का क्रेज अब दक्षिण के फिल्मकारों के सर पर चढ़ कर बोल रहा है. साहिब बीवी और गैंगस्टर २, कलंक, प्रस्थानम, पानीपत, सड़क २, तोरबाज, भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया, पृथ्वीराज और शमशेरा की असफलता के बावजूद केजीएफ चैप्टर २ के अधीरा पर दक्षिण का विश्वास जम गया लगता है. तभी तो निर्देशक लोकेश कनकराज ने उन्हें एक्टर विजय के साथ अपनी आगामी फिल्म का खलनायक बना दिया है. दलपति विजय के साथ निर्देशक लोकेश की मास्टर के बाद यह दूसरी फिल्म है. अगले साल विजय की फिल्म वरिसु भी प्रदर्शित होने जा रही है. लोकेश के साथ फिल्म दिवाली २०२३ में प्रदर्शित होगी. यह फिल्म अखिल भारतीय फिल्म होगी. यानि यह फिल्म तमिल के अतिरिक्त हिंदी तथा दूसरी अन्य भारतीय  भाषाओँ में भी प्रदर्शित होगी.



राधिका मदान ने शुरू की सना की डबिंग - शिद्दत और अंग्रेज़ी मीडियम जैसी फिल्मों की राधिका मदान ने अपनी अगली फिल्म सना की डबिंग शुरू कर दी है। सना रिलेशनशिप ड्रामा फिल्म है. यह फिल्म एक ज़िद्दी और महत्वाकांक्षी महिला सना (राधिका) के इर्द-गिर्द घूमती है. सुधांशु सरिया द्वारा निर्देशित और लिखित फोर लाइन एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित सना में राधिका मदान के अतिरिक्त पूजा भट्ट, शिखा तलसानिया और सोहम शाह भी हैं। निर्देशक सुधांशु सरिया, जंगली पिक्चर्स के लिए जासूसी थ्रिलर फिल्म उलज का निर्देशक भी कर रहे है. राधिका ने, विशाल भारद्वाज की सुपर फ्लॉप फिल्म पटाखा से हिंदी फिल्मों में अपने फिल्म जीवन की शुरुआत की थी. मर्द को दर्द नहीं होता में वह अभिमन्यु दासानी की नायिका थी. शिद्दत के बाद, उनकी तीन फ़िल्में कच्चे लिम्बू, होमी अदजानिया की अनाम फिल्म तथा कुत्ते पूरी हो चुकी है. उनकी तीन अन्य फिल्मों सना के अतिरिक्त सूरारै पोत्तरू की रीमेक और हैप्पी टीचर्स डे की घोषणा हाल ही में हुई है.


पीआर स्टंट की ईशा गुप्ता - बॉलीवुड की हॉट अभिनेत्री ईशा गुप्ता अब इसी प्रकार के चित्रों से हॉट हैं. २०१२ में महेश भट्ट की फिल्म जन्नत २ से डेब्यू करने वाली ईशा गुप्ता ने २०१२ में राज  डी और चक्रव्यूह से झंडे गाड़ दिए थे. लेकिन, बाद में वह टेम्पो नहीं बना सकी. उनकी नाय्यिका के रूप में पिछली फिल्में बादशाहों और कमांडो २ पाच साल पहले प्रदर्शित हुई थी. उसके बाद तो वह फिल्म पलटन और टोटल धमाल तथा दक्षिण की फिल्मों में कैमियो करती दिखाई दी.  उनकी अमीषा पटेल के साथ फिल्म ब्लैक मैजिक का कोई पता नहीं है तथा हेरा फेरी ३ का बनना भी पीआर स्टंट लगाने लगा है.

No comments: