Sunday, 11 September 2022

कुछ बॉलीवुड की ११ सितम्बर २०२२

ब्लैक की आयशा हरी ओम में ! - संजय लीला भंसाली की फिल्म ब्लैक में रानी मुख़र्जी की मिशेल मैकनेली की बाल भूमिका करने वाली आयशा कपूर अब २७ साल की युवा हो गई है और नायिका के रूप में वापसी करने जा रही है. वह फिल्म हरी ओम में अंशुमान झा की नायिका है. इस पारिवारिक फिल्म में आयशा को रघुवीर यादव, सोनी राजदान, मनु ऋषि चड्डा के साथ काम करने का अवसर मिला है. इस फिल्म की शूटिंग सितम्बर से भोपाल में शुरू होगी तथा पूरे साल चलती रहेगी. फिल्म दिसम्बर के अंतिम शिड्यूल में पूरी हो जाएगी. फिल्म के निर्देशक हरीश व्यास हैं. आयशा कपूर हे ब्लैक के बाद, पियूष झा के निर्देशन में फिल्म सिकंदर में अभिनय किया था. कश्मीरी आतंकवाद पर केन्द्रित इस फिल्म में आयशा ने एक मुस्लमान युवती नसरीन बानू की भूमिका की थी. पर यह फिल्म बुरी तरह से असफल हुई.


तमन्ना भाटिया का बाउंसर अवतार - यह कहना अधिक उपयुक्त होगा कि कई राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों को जीतने वाले और ऎसी विजेता फ़िल्में बनाने वाले मधुर भंडारकर और दक्षिण की फिल्मों की सबसे अधिक फीस लेने वाली तमन्ना भाटिया का अनोखा अवतार होने जा रहा है. मधुर भंडारकर की डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर २३ सितम्बर से स्ट्रीम होने जा रही फिल्म बबली बाउंसर से तमन्ना भाटिया का बबली अवतार होने जा रहा है. उनकी यह बबली हरियाणवी पहलवान है, जो अवश्यकतावश बाउंसर का जॉब करती है. यह एक मनोरंजक पारिवारिक फिल्म है, जिसमे तमन्ना का साथ सौरभ शुक्ला, अभिषेक बजाज और साहिल वैद दे रहे है. इस फिल्म की अवधारणा, कहानी और पटकथा मधुर भंडारकर के साथ अमित जोशी और आराधना देबनाथ ने लिखी है. फिल्म के ट्रेलर रिलीज़ के समय, जब तमन्ना से बाउंसर के काम के बारे में पूछा गया तो तमन्ना का जवाब था कि वह हृतिक रोशन या विक्की कौशल की बाउंसर बनना चाहेंगी. बबली बाउंसर को डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर हिंदी के अतिरिक्त तमिल और तेलुगु में भी देखा जा सकेगा.


एक दशक बाद मधु का खली बली कमबैक - अजय देवगन के साथ फिल्म 'फूल और कांटे' से बॉलीवुड फिल्म कैरियर शुरू करने वाली एक्ट्रेस मधु की विगत बॉलीवुड फिल्म लव यू मिस्टर कलाकार में दिखाई थी। अब मधु एक दशक बाद फिर से बड़े पर्दे पर कमबैक करने जा रही हैं। उनकी हॉरर कॉमेडी फिल्म 'खली बली १६ सितंबर २०२२ को रिलीज हो रही है। पिछले दिनों मनोज शर्मा निर्देशित फ़िल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया गया. इस ट्रेलर में मधु, धर्मेंद्र के साथ एक्टर रोहन मेहरा, रजनीश दुग्गल, राजपाल यादव, कायनात अरोड़ा के अलावा कई अन्य कलाकारो के साथ नजर आई। इस फिल्म का निर्देशन मनोज शर्मा ने किया है। मधु पहली बार हॉरर कॉमेडी जॉनर की फिल्म में नजर आने वाली हैं। जबकि इस फिल्म से टीवी कलाकार रोहन मेहरा बॉलीवुड में अपनी जर्नी शुरू कर रहे हैं। ये रिश्ता क्या कहलाता है जैसे सीरियल से मशहूर हुए एक्टर रोहन मेहरा टीवी शोज के अलावा कुछ म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुके हैं।


अब फिर ओटीटी की ओर बॉलीवुड की भगदड़ ! -एक ही दिन में , बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्मों रक्षा बन्धनं और लाल सिंह चड्डा के बॉक्स ऑफिस पर लुढ़क जाने के बाद, बॉलीवुड में भगदड़ सी मच गई है. निर्माता अब सिनेमाघरों की ओर दौड़ लगाने के बजाय ओटीटी की ओर भाग रहे है. सभी को अपनी अपनी फिल्मों की ओटीटी रिलीज़ की तारीखें लेने की चिता है. बच्चन पाण्डेय, सम्राट पृथ्वीराज और रक्षा बंधन की असफलता के बाद, अक्षय कुमार की दो फ़िल्में सेल्फी और इससे पहले कठपुतली ओटीटी पर स्ट्रीम होने को तैयार है. विक्की कौशल, भूमि पेडणेकर और किअरा अडवाणी की फिल्म गोविन्दा नाम मेरा, ब्लड डैडी, मिशन मजनू, फ्रेडी, एक्शन हीरो और डॉक्टर जी को भी ओटीटी पर जाने की छटपटाहट है. ऐसी ही छटपटाहट प्रतिष्ठित यशराज फिल्म्स के संचालकों में भी है. हालाँकि, उनकी कुछ बड़ी फिल्में सिनेमाघरों पर रिलीज़ के लिए तय है. यह बैनर अपनी दो फिल्मों महाराजा और द ग्रेट इंडियन फॅमिली से छुटकारा पा लेना चाहता है.


विवादों में विक्रम वेधा -फिल्म विक्रम वेधा आजकल विवादों से घिरी हुई है. पिछले दिनों यह समाचार था कि विक्रम वेधा का बजट मूल से दोगुना हो गया है. इसके लिए फिल्म की निर्देशक जोड़ी गायत्री और पुष्कर को जिम्मेदार बताया जा रहा था. फिर यह समाचार सामने आया कि फिल्म का बजट इस लिए बढ़ गया कि फिल्म के खलनायक वेधा यानि हृथिक रोशन ने फिल्म की शूटिंग लखनऊ या उत्तर प्रदेश में कही करने से मना कर दिया था तथा निर्माता रिलायंस को अबू धाबी में इसकी शूटिंग करने का दबाव बनाया था. नतीजतन फिल्म का बजट दोगुना हो गया. इस समाचार का फिल्म के निर्माताओं ने खंडन कर दिया. परन्तु, अब यह कहा जा रहा है कि विक्रम वेधा का लखनऊ शूट सिर्फ हृथिक रोशन के कारण ही नहीं सैफ अली खान के कारण भी निरस्त हुआ. सैफ अली खान, इस फिल्म से पहले आदिपुरुष के दौरान रावण के चरित्र और भारत को अंग्रेजों तथा वास्तुशास्त्र को मुसलमान बादशाहों की देन बता कर विवादों में आ गये थे. कहते हैं कि सैफ अली खान भयभीत थे कि उत्तर प्रदेश की भाजपा की योगी सरकार उनके खिलाफ कार्यवाही कर सकती है. कहा गया कि लाचार हो कर फिल्म निर्माताओं को फिल्म में लखनऊ का पूरा सेट अबू धाबी की लोकेशन पर बनाना पड़ा. इससे फिल्म का बजट दोगुना हो गया. हालाँकि, फिल्म के निर्माता रिलायंस इसका खंडन यह कह कर कर दिया है कि फिल्म को अबू धाबी में शिफ्ट करना महामारी के दौरान यूनिट की सुरक्षा के लिए जरूरी था, जहाँ बायो बबल की सुविधा भरपूर थी. पर क्या यह विवाद ऐसे ही ख़त्म हो जाएगा?


सिटाडेल पर भारी बजट - मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स के लिए कैप्टेन अमेरिका द विंटर सोल्जर और सिविल वॉर तथा एवेंजरस इनफिनिटी वॉर और एन्डगेम जैसी बड़ी हिट फ़िल्में निर्देशित करने वाले रूसो बंधुओं को निर्माता के रूप में वेब सीरीज सिटाडेल भारी पड़ती जा रही है. इस सीरीज का प्रारंभिक बजट १६० मिलियन डॉलर का था. परन्तु, अब यह बढ़ाते हुए २६० मिलियन डॉलर हो गया है. बजट में यह भारी वृद्धि रिशूट पर रिशूट और शिड्यूल कैंसिल होने का कारण हुई है. एक बारगी तो यह सीरीज बंद हो जाने के संकट से गुजरने लगी थी. भारतीय दर्शकों के लिए इस अमेरिकी साइंस फिक्शन एक्शन ड्रामा फिल्म सिटाडेल का महत्त्व इस दृष्टि से है कि इस सीरीज में प्रियंका चोपड़ा एक जासूस की सशक्त भूमिका कर रही है. इस शो में, सुपर हीरो फिल्म इंटरनलस के इकारिस रिचर्ड मैडेन महत्वपूर्ण भूमिका कर रहे हैं. यह सीरीज अमेज़न प्राइम वीडियो के लिए बनाई जा रही है.

No comments: