Sunday, 4 September 2022

कुछ बॉलीवुड की ०४ सितम्बर २०२२

अब हिंदी में सीता रामम - दुलकर सलमान और मृणाल ठाकुर की तेलुगु फिल्म सीता रामम एक ऎसी क्लासिक प्रेम कहानी है, जिसमें एक्शन की खुराक भी है. यह फिल्म ५ अगस्त को तेलुगु और तमिल भाषा में प्रदर्शित की गई थी. इस संगीतमय प्रेम कथा फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों ने एक स्वर से सराहा था. परिणामस्वरूप फिल्म को बड़ी सफलता मिली थी. इसे देखते हुए और ११ अगस्त को हिंदी में डब कर प्रदर्शित की गई तेलुगु फिल्म कार्तिकेय २ को बॉक्स ऑफिस पर मिली सफलता ने, फिल्म सीता रामम के निर्माताओं ने अपने फिल्म को भी हिंदी में डब कर प्रदर्शित करने का मन बनाया है. अब यह फिल्म २ सितंबर को हिंदी-भाषी दर्शकों के बीच भी  रिलीज़ होने जा रही है। हनु राघवपुडी निर्देशित फिल्म सीता रामम इस तथ्य को दर्शाती है कि मानवता युद्ध, देश की सीमाओं और धर्म से अधिक मायने रखती है। फिल्म में दक्षिण की सनसनी रश्मिका पुष्पा मंदाना के साथ दुलकर सलमान और बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री मृणाल ठाकुर महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। इस फिल्म के हिंदी संस्करण को पेन स्टूडियोज के डॉ. जयंतीलाल गाड़ा और फिल्म निर्माता स्वप्ना सिनेमाघरों में ला रहे हैं।




अब सत्यप्रेम की कथा - बॉलीवुड के फिल्म निर्माता, चाहे किसी धर्म से हों, हिन्दू देवी देवताओं के नामों को लेकर अपनी घटिया फिल्म की घोषणा करने का दुस्साहस दिखाने से नहीं चूकते. ऐसी ही एक फिल्म सत्यनारायण की प्रेम कथा शीर्षक के साथ फिल्म निर्माता @sajidnadiadwala ने घोषित की थी. स्वाभाविक रूप से कार्तिक आर्यन और किअरा अडवाणी अभिनीत इस फिल्म के शीर्षक पर सुगबुगाहट शुरू हो जाती. उधर अक्षय कुमार अपनी हिन्दुफोबिक फिल्मों और टाइटल के कारण बॉक्स ऑफिस पर मार खाते जा रहे थे. इस से घबरा कर निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने सत्यनारायण की प्रेमकथा को सत्यप्रेम की कथा कर दिया. दिलचस्प बात यह थी कि साजिद ने इसकी घोषणा स्वयं न कर, फिल्म के निर्देशक समीर विद्वांस से करवाई.




क्यों बंटा भाईजान ! - बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को इस साल इंडस्ट्री में ३४ साल हो गए. उनकी पहली फिल्म फारूक शेख और रेखा पर केंद्रित पारिवारिक फिल्म बीवी हो तो ऐसी थी. सलमान खान के करियर को ऊंचाई दी सूरज बडजात्या की फिल्म मैंने प्यार किया ने. इस फिल्म के बाद, सलमान खान ने मुड़ कर नहीं देखा. अलबत्ता, वह वांटेड फिल्म से आज के विश्वसनीय सलमान खान बन गए. पर पिछली दो फिल्मों राधे योर मोस्ट वांटेड भाई और अंतिम द लास्ट ट्रुथ की असफलता ने सलमान खान के विश्वास को डगमगा दिया लगता है. तभी तो वह अपनी आगामी फिल्म के शीर्षक को तय नहीं कर पा रहे है. इस साल दिसम्बर में प्रदर्शित होने जा रही उनकी फिल्म की शूटिंग कभी ईद कभी दिवाली टाइटल के साथ शुरू हुई थी. कोरोना महामारी के करण इस फिल्म की शूटिंग में रुकावट आई. तभी यह खबर आई कि कभी ईद कभी दिवाली को अब भाईजान कहा जायेगा. भाईजान टाइटल, सलमान खान पर फिट लगता था, क्योंकि इंडस्ट्री में लोग उन्हें भाईजान ही कहते है. वह फिल्म में आयुष शर्मा और जहीर इकबाल के भाईजान बने थे. पर जल्द ही भाईजान के इन दोनों भाइयों को फिल्म से बाहर कर देने की खबरें आई. इस बीच सोशल मीडिया पर बायकाट अला फिल्म बायकाट फलां फिल्म का ट्रेंड चल निकला. यह ट्रेंड बॉलीवुड के खान अभिनेताओं के भारत में दम घुटता है जैसे बयानो के कारण वायरल हो रहे थे. इससे सलमान खान घबडा गए लगते है. खबर है कि उनकी दिसम्बर में प्रदर्शित होने वाली फिल्म न तो कभी ईद कभी दिवाली होगी, न ही भाईजान. बल्कि भाईजान को भाई और जान के दो टुकड़ों में बाँट कर शीर्षक को किसी का भाई किसी की जान बना दिया गया है. क्या इस शीर्षक से बॉलीवुड के भाई सलमान खान की फिल्म में जान आ गयी है? ऐसा लगता तो नहीं है.




पठान का भाड़े का हत्यारा जॉन अब्राहम - यशराज फिल्म्स में विलेन का समय आ गया है. विगत सप्ताह पठान के विलेन का सप्ताह था. शाहरुख़ खान की शीर्षक भूमिका वाली फिल्म पठान में जॉन अब्राहम, विलेन की भूमिका कर रहे है. वह एक भाड़े के हत्यारे की भूमिका कर रहे है. यानि हॉलीवुड के शूटर या असैसिन जैसी कुछ. पठान के २५ जनवरी २०२३ को प्रदर्शित किये जाने की घोषणा फिल्म में जॉन अब्राहम के चरित्र का फर्स्ट लुक पोस्टर हिंदी, अंग्रेजी, तेलुगु और तमिल भाषा में जारी कर की गई. यह फिल्म तीन भारतीय भाषाओँ में प्रदर्शित की जा रही है. कभी यशराज फिल्म्स में विलेन केन्द्रित फिल्मों ने धूम मचाई थी. इस बैनर की फिल्म धूम (२००४) के विलेन हीरो कबीर जॉन अब्राहम ही थे. छोटे बजट की फिल्म को बड़ी सफलता मिली. इसके बाद, वायआरएफ ने धूम सीरीज में दो अन्य फ़िल्में हृथिक रोशन और आमिर खान को विलेन बना कर बनाई. यह तीनों फिल्में सफल हुई. आज जब पठान के विलेन का स्वागत किया जा रहा है, क्या जॉन अब्राहम के पठान विलेन की एक बार फिर धूम मचेगी? क्योंकि, पठान के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद का मानना है कि विलेन को हीरो से बड़ा नहीं तो हीरो की तरह बड़ा तो होना ही चाहिए.




हड्डी की महिला नवाज़ुद्दीन ! - अपने उत्तर प्रदेश के अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने अपना जलवा बॉलीवुड में स्थापित कर लिया है. वह हिंदी फिल्मों में नायक, खलनायक और चरित्रनायक, सभी बन चुके है. अब वह शायद नायिका बन कर आ रहे है. आपको भी ऎसी गलतफहमी इस चित्र को देख कर हो सकती है. यह चित्र फिल्म हड्डी का है. यह एक नाटकीय बदला फिल्म है. फिल्म में प्रमुख भूमिका नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी कर रहे है. वह एक ऐसे व्यक्ति बने है, जो अपना बदला पूरा करता है. इसी फिल्म के एक दृश्य में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने स्त्री वेश धरा है. जब उनका यह चित्र सोशल मीडिया पर सामने आया तो काफी लोग इसे कपिल शर्मा शो की जोर जोर से हंसाने वाली जज अर्चना पूरण सिंह समझ बैठे. जब चेहरा समझ में आया तो मजेदार स्थिति बन गई. इसे लेकर सोशल मीडिया पर तरह तरह के कमेंट ऑफ़ मीम बनने लगे. उनके इस लुक को अर्चना पूरण सिंह के लिए चुनौती बताया जाने लगा. इस पर अर्चना पूरण सिंह ने सधी हुई प्रतिक्रिया दी. उन्होंने इसे अपने केश विन्यास की सफलता बताया. उन्होने इसे अपना सौभाग्य बताया कि किसी भी कारण से उनकी तुलना नवाज़ जैसे एक्टर से की जा रही है. निर्माता जी स्टूडियोज, संजय साहा और राधिका नंदा की फिल्म हड्डी की शूटिंग शुरू हो चुकी है. फिल्म का निर्देशन अक्षत अजय शर्मा कर रहे है. 




एक आर्टिस्ट का चुप - निर्देशक आर बल्कि ने लगभग चुप'चाप अपनी साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म चुप: रिवेंज ऑफ़ द आर्टिस्ट को पूरा कर लिया है. इस फिल्म पूरी हो जाने का पता, फिल्म के प्रदर्शन की तिथि की घोषणा के समय चलता है. यह फिल्म २३ सितम्बर २०२२ को प्रदर्शित हो रही है. यानि विक्रम वेधा और पोंनियिन सेल्वेन १ से एक हफ्ता पहले. इस फिल्म की खासियत फिल्म की अनोखी स्टार कास्ट है. फिल्म में मलयाली फिल्मों के सुपरस्टार दुलकर सलमान बॉलीवुड के एक्शन हीरो सनी देओल के सामने है. इस फिल्म में पूजा भट्ट और श्रेया धन्वन्तरी की भूमिकाएं भी हैं. बल्कि ने इस फिल्म का टीज़र जारी करते हुए बताया कि उनकी फिल्म गुरुदत्त और उनकी फिल्म कागज के फूल से प्रेरित है कि कैसे एक आर्टिस्ट गलत आलोचना का शिकार हो जाता है. इस फिल्म को ऋषि विरमानी और राजा सेन के साथ स्वयं आर बल्कि ने लिखा है.

No comments: