Wednesday 17 November 2021

भारतीय दर्शकों के लिए है #Red Notice

 


#RedNotice ओटीटी प्लेटफार्म @netflix सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली @netflixfilm बन गई है. यह फिल्म ५ नवम्बर को दुनिया के चुनिन्दा सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई थी. १२ नवम्बर से इस फिल्म का नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाना शुरू हुआ. भारतीय दर्शकों के लिए यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु में डब कर प्रदर्शित की गई है.


रेड नोटिस को खालिस मसला फिल्म कहा जाना उपयुक्त होगा. फिल्म में @therock @vancityreynolds और @gal_gadot के चरित्रों जॉन हार्टले, नोलन बूथ और द बिशप के इर्दगिर्द बुनी गई है. यह तीनों ही चरित्र दिलचस्प और मजाकिया हैं. हालाँकि कहानी में कुछ नयापन नहीं. पर रोचक प्रसन्न, हलके फुल्के एक्शन और हास्य संवादों के कारण दर्शक बंधा रहता है. इन तीनों ने काम भी खूब किया है.


फिल्म का निर्देशक @rawsonthurber रोचकता बनाए रखी है. क्योंकि वह फिल्म के लेखक भी है. मिचेल एल सेल और जूलियन क्लार्के की कैंची ने फिल्म की रोचकता कम नहीं होने दी है.


भारतीय दर्शकों के लिए फिल्म का बड़ा आकर्षण भारतीय रक्त वाली अभिनेत्री @rituarya हैं, जो फिल्म  में इन चोरों का पीछा कर रही पुलिस अधिकारी उर्वशी दास की भूमिका में बढ़िया काम कर ले जाती है.


इस फिल्म को देखने के बाद दर्शकों को कतई अफ़सोस नहीं होगा.

No comments:

Post a Comment