कभी २०२० में प्रदर्शित होने जा रही आमिर खान (#AamirKhan) की फिल्म लाल सिंह चड्डा (#Laalsinghchaddha ) के अब २०२२ के मध्य में प्रदर्शित होने के अनुमान हैं.
कहा जा सकता है कि कोरोना महामारी का भयंकर शिकार बॉलीवुड की बड़े बजट की फिल्म लाल सिंह चड्डा ही हो सकती है.
इस साल के शुरू में निर्देशक अद्वैत चन्दन के करीना कपूर और आमिर खान के साथ फिल्म पूरी कर लिए जाने के बाद, लाल सिंह चड्डा के क्रिसमस वीकेंड पर प्रदर्शित होने की खबरे आ रही थी.
चूंकि यह फिल्म पीरियड है. इसलिए फिल्म में वीएफएक्स की काफी गुंजाईश है. यही कारण था कि फिल्म को फिर से २०२२ के वैलेंटाइन्स डे पर प्रदर्शित करने का ऐलान किया गया था.
पर ऐसा लगता है कि लाल सिंह चड्डा की गोटियाँ अभी लाल होने नहीं जा रही. इस फिल्म को अगले साल के मध्य में प्रदर्शित किये जाने की योजना पर काम किया जा रहा है.
अनुमान है कि लाल सिंह चड्डा को १४ अप्रैल २०२२ को प्रदर्शित किया जाए या फिर ईद २०२२ के वीकेंड पर.
ऐसी हालत में आमिर खान के इस लाल को बॉक्स ऑफिस पर कठोर विरोध का सामना करना पड़ेगा. १४ अप्रैल २०२२ को कन्नड़ सुपरस्टार यश (#Yash ) की फिल्म केजीएफ़ चैप्टर २ (#KGF2) रिलीज़ हो रही है. यह फिल्म २०१८ में रिलीज़ उस डब फिल्म केजीएफ़ चैप्टर १ की सीक्वल फिल्म है, जिसने शाहरुख़ खान की फिल्म जीरो को बॉक्स ऑफिस पर धूल चटा दी थी.
इसलिए आमिर खान के चड्डा को यश के केजीएफ़ चैप्टर २ से ख़तरा हो सकता है. सूत्र बताते हैं कि आमिर खान की टीम दुसरे विकल्प पर भी विचार कर रही है. यानि फिल्म को ईद वीकेंड पर प्रदर्शित किया जाए.
उस दशा में आमिर खान को साजिद नाडियाडवाला और अजय देवगन से बात करनी होगी. साजिद नाडियाडवाला की टाइगर श्रॉफ अभिनीत हीरोपंथी २ और अजय देवगन अभिनीत और निर्देशित फिल्म मेडे भी ईद वीकेंड पर आँखें गड़ाई बैठी हैं.
अब यह देखना
दिलचस्प होगा कि आमिर खान इस स्थिति का कैसे सामना करते हैं!
No comments:
Post a Comment