Sunday 14 November 2021

कोर्ट नहीं जायेंगे #RRRMovie के निर्माता

 


फिल्म निर्माता @DVVMovies ने आज फिर साफ़ किया कि आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा टिकट दरों में कमी करने के कारण उनकी फिल्म #RRRMovie को संभावित नुकसान के बावजूद उनका इरादा राज्य सरकार के इस निर्णय को कोर्ट में चुनौती देने का नहीं है. बताते चले कि आंध्र प्रदेश सरकार के इस निर्णय से हालिया रिलीज़ कुछ तेलुगु फिल्मों लव स्टोरी और मोस्ट एलिजिबल बैचलर को आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में नुकसान झेलना पडा, हालाँकि यह फ़िल्में पडोसी राज्य तेलंगाना में फायदे में रही. #RRRMovie एक बड़े बजट की फिल्म है. इस फिल्म को ब्रेक इवन में लाने के लिए भी बढ़ी टिकट दरों की आवश्यकता पड़ेगी. आंध्र प्रदेश सरकार अगर अपने निर्णय में बदलाव नहीं करती तो #RRRMovie जैसी फिल्मों को घाटा झेलना पड़ेगा. इसके बावजूद  #RRRMovie के निर्माताओं का सरकार के निर्णय को कोर्ट में चुनौती देने के बजाय सरकार के पास जाने का निर्णय अच्छा निर्णय हो सकता है, यदि आंध्र प्रदेश सरकार सहानुभूति दिखाते हुए बड़े बजट की फिल्मों की टिकट दरों में बढ़ोतरी की अनुमति दे. #RRRMovie को अगले साल ७ जनवरी २०२२ को अखिल भारतीय स्तर पर प्रदर्शित किये जाने की योजना है.  

No comments: