Saturday, 20 November 2021

केजीएफ चैप्टर २ बनाम लाल सिंह चड्डा



२०२२ का सबसे बड़ा टकराव सुनिश्चित हो गया है. बॉक्स ऑफिस पर  #LaalSinghChaddha का केजीएफ़ चैप्टर २ से टकराव होगा.


आज यह स्पष्ट घोषणा की गई कि आमिर खान, करीना कपूर खान और नाग चैतन्य की फिल्म लाल सिंह चड्डा १४ अप्रैल २०२२ को प्रदर्शित होगी. यह आमिर खान की आदत के मुताबिक का टकराव है.


क्योंकि, इसी दिन कन्नड़ सुपरस्टार और हिंदी फिल्म दर्शकों के बीच लोकप्रिय अभिनेता यश की फिल्म केजीएफ़ चैप्टर २ का प्रदर्शन भी १४ अप्रैल २०२२ के लिए निश्चित कर दिया गया था.


इस प्रकार से हिंदी फिल्मों के सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म का टकराव कन्नड़ सुपरस्टार यश की अखिल भारतीय अपील वाली फिल्म से होगा.


विशेष बात यह है कि इन दोनों ही फिल्मों के कथानक में १९८० के दशक यानि इंदिरा गाँधी के कार्यकाल का जिक्र है. केजीएफ़ चैप्टर २ में रवीना टंडन ने भारत की पहली महिला प्रधान मंत्री श्रीमती इंदिरा गाँधी की भूमिका की है. आमिर खान की लाल सिंह चड्डा में भी तत्कालीन राजनीतिक चरित्र देखने को मिलेंगे.

No comments: