स्पाइडर-मैन: नो वे होम में स्पाइडर मैन के चेहरे से मास्क हट जायेगा. अब उसे अपनी असीम पराशक्तियाँ दिखाने के लिए मास्क की जरूरत नहीं होगी. वह सामान्य जीवन भी जी सकेगा और अपनी सुपर पॉवर का प्रयोग कर धरती के दुश्मनों को भी पराजित कर सकेगा.
स्पाइडर मैन की इस बार की मुहीम में डॉक्टर स्ट्रेंज भी शामिल होगा. क्योंकि, स्पाइडर मैन को इस बार डॉक्टर स्ट्रेंज की आवश्यकता होगी. पर इसके लिए डॉक्टर स्ट्रेंज की शर्त अधिक खतरनाक होंगी.
नो वे होम में टॉम हॉलैंड के पीटर पार्कर उर्फ़ स्पाइडर मैन की कॉलेज की मित्र और प्रेमिका एमजे मिशेल जोंस की भूमिका में अमेरिकी फिल्म अभिनेत्री और गायिका जेंडया होंगी.
इन के अलावा डॉक्टर स्ट्रेंज की भूमिका मेकन बेनेडिक्ट कम्बरबैच, नेड लीड्स की भूमिका में जैकब बटलोन और आंटी मे की भूमिका में मारिसा टोमेई भी दिखाई देंगे.
इस फिल्म का निर्देशन जॉन वाट्स कर रहे हैं. यह फिल्म जॉन वाट्स की लगातार तीसरी स्पाइडर मैन फिल्म है.
भारत में इस फिल्म को सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट इंडिया द्वारा भारत की तीन भारतीय भाषाओं हिंदी, तमिल और तेलुगु में भी रिलीज़ किया जाएगा.
यह फिल्म १७ दिसम्बर २०२१ को
प्रदर्शित होगी.
No comments:
Post a Comment