Tuesday, 16 November 2021

#RRR से टकराव टाला है #GangubaiKathiawadi ने



फिल्म निर्माता तिकड़ी @jayantilalgada @PenMovies @bhansali_produc ने निर्णय लिया है कि उनकी @aliaa08 अभिनीत और #SanjayLeelaBhansali निर्देशित फिल्म #GangubaiKathiawadi ७ जनवरी २०२२ के स्थान पर १८ फरवरी २०२२ को प्रदर्शित हो. किस फैसले के बाद, फिल्म #RRR के निर्माता @ssrajamouli ने निर्माताओं को धन्यवाद दिया है कि उन्होंने गंगुबाई काठियावाड़ी की रिलीज़ टाल कर उनकी फिल्म का सोलो रिलीज़ होने का अवसर प्रदान किया.

परन्तु, यह राजामौली की सदाशयता ही है. क्योंकि, गंगुबाई काठियावाड़ी कहीं से भी #RRR का मुकाबला नहीं कर सकती थी. अलिया भट्ट की दक्षिण के दो सुपर सितारों जूनियर एनटीआर और रामचरण के सामने क्या बिसात है! #RRR के नाचो नाचो गीत के video ने हिंदी बेल्ट में जूनियर एनटीआर और रामचरण की धूम मचा दी है. जबकि ऎसी कोई हाइप गंगुबाई काठियावाड़ी की नहीं बन पाई है.

इसलिए संजय लीला भंसाली ने गंगुबाई की रिलीज़ टाल कर अपनी फिल्म का बड़ा नुकसान ही टाल दिया है.

No comments: