Sunday, 14 November 2021

#Vijay के साथ जोड़ी बना कर तमिल फिल्मों में #PoojaHegde की वापसी



दिवाली मनाने के बाद, भारत की पहली अखिल भारतीय सितारा अभिनेत्री पूजा हेगड़े (@Pooja Hegde) शूटिंग पर लौट आई है. उन्होंने चेन्नई में अपनी तमिल फिल्म बीस्ट की शूटिंग शुरू कर दी है.


तमिल सुपरस्टार विजय की ब्लैक कॉमेडी एक्शन फिल्म बीस्ट के निर्देशक नेल्सन दिलीपकुमार है. इस फिल्म से पूजा हेगड़े और विजय की जोडी पहली बार बन रही है.


विजय की फिल्म मास्टर ने इस साल कोरोना महामारी के बाद प्रदर्शित हो कर तमिल फिल्म उद्योग को नया जीवन दिया था. पूजा हेगड़े की २०२१ में प्रदर्शित तेलुगु फिल्म मोस्ट एलिजिबल बैचलर को भी बड़ी सफलता मिली थी. इस प्रकार से विजय और पूजा हेगड़े की जोड़ी सफल में नहाई तरोताजा है.


पूजा हेगड़े के पास भारत के तमाम बड़े अभिनेताओं फिल्मों की भरमार है. उनकी रामचरण और चिरंजीवी के साथ फिल्म आचार्य रिलीज़ होने वाली है.


वह प्रभास के साथ राधे श्याम, महेश बाबु के साथ एक अनाम फिल्म, रणवीर सिंह के साथ हिंदी फिल्म सर्कस तथा सलमान खान के साथ फिल्म भाईजान में अभिनय कर रही है.


बताते चलें की पूजा हेगड़े का फिल्म डेब्यू तमिल फिल्म मुगामूड़ी (२०१२) से हुआ था. इस डेब्यू के ९ साल बाद वह कोई तमिल फिल्म कर रही है.


No comments: