Showing posts with label कुछ चटपटी. Show all posts
Showing posts with label कुछ चटपटी. Show all posts

Wednesday, 3 December 2025

#AvatarFireandAsh के साथ #UFOmovie #TheOdyssey #AvengersDoomsday के ट्रेलर





निर्माता, लेखक और निर्देशक जेम्स कैमेरॉन की, १८ दिसंबर २००९ को प्रारम्भ विज्ञानं फंतासी महाकाव्य फिल्म अवतार की तीसरी फिल्म अवतार फायर एंड ऐश १९ दिसंबर २०२५ को प्रदर्शित होने जा रही है। इस काल्पनिक महाकाव्य गाथा का कथानक २२ शताब्दी के मध्य का एक संसार पैंडोरा है।





अवतार फायर एंड ऐश के कथानक के अनुसार मेटकेयिना कबीले में बसने के एक साल बाद, जेक और नेतिरी का परिवार नेतेयम की मौत के बाद दुख से जूझ रहा है। उनका सामना एक नए, गुस्सैल नावी कबीले, मैंगक्वान कबीले से होता है, जिसे ऐश पीपल भी कहा जाता है, जिसका लीडर गुस्सैल कबीले का लीडर वरंग है, जिसने जेक के दुश्मन क्वारिच के साथ मिलकर काम किया है। इससे पेंडोरा पर लड़ाई खतरनाक परिणामों वाली बन जाती है।






अवतार की दूसरी कड़ी अवतार द वे ऑफ़ वाटर १६ दिसंबर २०२२ को प्रदर्शित हुई थी।  इस प्रकार से जहाँ अवतार की दूसरी कड़ी को प्रदर्शित होने में १३ साल लगे, क्योंकि, यह निर्णय लिया गया कि अवतार फ्रैंचाइज़ी चार सीक्वल फिल्मों में बनाई  जाएगी।  इसके परिणामस्वरुप फिल्म के विस्तार दूसरी फिल्म को प्रदर्शित होने में १३ साल लग गए। साथ  साथ शूट किये जाने के कारण फिल्म की तीसरी कड़ी मात्र तीन साल बाद ही प्रदर्शित हो रही है।  किन्तु, भारतीय दर्शकों के लिए यह तीसरी फिल्म कुछ विशेष है। 







सूचनाओं के अनुसार, अवतार फायर एंड ऐश के साथ हॉलीवुड की तीन बड़ी फिल्मों के ट्रेलर भी दर्शकों को देखने के मिलेंगे। यह फिल्मे विज्ञान फंतासी, एक्शन फंतासी और सुपरहीरो शैली में बनी फ़िल्में है।




 


फिल्म यूएफओ मूवी एक अमेरिकन साइंस फिक्शन फिल्म है। इस फिल्म की पटकथा स्पीलबर्ग के कथानक पर डेविड कोएप ने लिखी है। फिल्म के निर्माता स्वयं स्टीवन स्पीलबर्ग है। फिल्म में एमिली ब्लंट, जोश ओ'कॉनर, कॉलिन फर्थ, ईव हेवसन, कोलमैन डोमिंगो और वायट रसेल की प्रमुख भूमिका है। इस फिल्म के १२ जून २०२६ को प्रदर्शित होने की संभावना है। 






दूसरी फिल्म द ओडिसी का निर्देशन क्रिस्टोफर नोलन कर रहे है। यह फिल्म होमर के लिखे प्राचीन ग्रीक महाकाव्य ओडिसी पर आधारित है। फिल्म का निर्माण नोलन के साथ उनकी पत्नी एमा थॉमस ने किया है।  इस  फिल्म में टॉम हॉलैंड, ऐनी हैथवे, ज़ेंडाया, लुपिता न्योंगो, रॉबर्ट पैटिनसन, चार्लीज़ थेरॉन और जॉन बर्नथल प्राचीन ग्रीक चरित्रों को परदे पर साकार कर रहे होंगे।  यह फिल्म १७ जुलाई २०२६ को प्रदर्शित होगी। 







तीसरी फिल्म, भारतीय दर्शकों के प्रिय अवेंजर्स चरित्रों पर है। मार्वल कॉमिक्स के सुपरहीरो को एक बार फिर रूसो बंधू साथ ला रहे है। यह फिल्म अवेंजर्स श्रृंखला में पांचवी फिल्म है। फिल्म का कथानक २०१९ में प्रदर्शित अवेंजर्स एन्डगेम के अंत से प्रारम्भ होगा।  १८ दिसंबर २०२६ को प्रदर्शित होने वाली फिल्म का शीर्षक अवेंजर्स डूम्सडे रखा गया है ।





 

इस फिल्म का कथानक २०२५ की फिल्म थंडरबोलट्स के बाद के घटनाक्रम का है, जिसमे  रॉबर्ट डाउनी जूनियर के डॉक्टर डूम का  एवेंजर्स, वकांडा, फैंटास्टिक फोर, न्यू एवेंजर्स और एक्स-मेन मिलकर सामना करते हैं। इसलिए इस फिल्म में क्रिस हेम्सवर्थ, वैनेसा किर्बी, एंथनी मैकी, सेबेस्टियन स्टेन, लेटिटिया राइट, पॉल रुड, वायट रसेल, टेनोच हुएर्टा मेजिया, एबन मॉस-बचराच, सिमू लियू, फ्लोरेंस पुघ, केल्सी ग्रामर, लुईस पुलमैन, डैनी रामिरेज़, जोसेफ क्विन, डेविड हार्बर, विंस्टन ड्यूक, हन्ना जॉन-कामेन, टॉम हिडलस्टन, पैट्रिक स्टीवर्ट, इयान मैककेलेन, एलन कमिंग, रेबेका रोमिजन, जेम्स मार्सडेन, चैनिंग टैटम, पेड्रो पास्कल, और रॉबर्ट डाउनी जूनियर जैसे   हॉलीवुड के विश्व प्रसिद्द सितारे एक साथ दिखाई देंगे। 

Monday, 17 November 2025

टकराव पोंगल पर #Sivakarthikeyan #ThalapathyVijay का !



आज के समय में किसी फिल्म का श्वेत श्याम पोस्टर ! अब रंगों का युग है। किन्तु, कथानक पर काफी निर्भर करता है।  यदि फिल्म किसी पुरानी राजनीतिक घटना पर केंद्रित हो तो यह आवश्यक हो जाता है। 





शिवकार्तिकेयन ने अपनी राजनीतिक ड्रामा फिल्म 'पराशक्ति' का एक काला-सफ़ेद पोस्टर इसका परिणाम है। इस पोस्टर में वह एक पुराने रेलवे ट्रैक पर खड़े दिखाई दे रहे हैं। ऐसे पोस्टर, तमिलनाडु में प्रमुख स्थानों पर लगे दिखाई दे रहे है।  





आर माधवन के साथ चर्चित फिल्म इरुधि सुतरु/साला खड़ूस और सूर्या को श्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जिताने वाली फिल्म सुरराई पोत्तरु की निर्देशक  सुधा कोंगारा द्वारा निर्देशित फिल्म पराशक्ति का कथानक द्रविड़ दलों द्वारा तमिलनाडु में १९६५ में चलाये गए हिंदी विरोधी आंदोलन से प्रेरित है।






आज इस फिल्म को पोंगल २०२६ को प्रदर्शित किये जाने की घोषणा की गई। इससे रेड जायंट मूवीज़ और सारेगामा जैसे वितरकों का समर्थन प्राप्त पराशक्ति की पोंगल के दिन तमिल फिल्म सुपरस्टार दलपति विजय की राजनीतिक ड्रॉमा फिल्म जन नायकन से बॉक्स ऑफिस पर सीधी टक्कर की स्थिति उत्पन्न हो गई है ।






जन नायकन, विजय की राजनीतिक फिल्म होने के नाते महत्वपूर्ण है। क्योंकि, विजय ने तमिलनाडु के २०२६ के विधानसभा चुनाव में उतरने का निर्णय ले लिया है। उनकी एच विनोद निर्देशित पोलिटिकल एक्शन थ्रिलर फिल्म  जन नायकन ९ जनवरी २०२६ को प्रदर्शित हो रही है।  इस प्रकार से, पांच दिन बाद विजय की फिल्म का शिवकार्तिकेयन की फिल्म पराशक्ति से टकराव सुनिश्चित है।






इस टकराव ने, तमिल फिल्म दर्शकों में चर्चा गर्म कर दी है। आज याद किया जा रहा है विजय के एक अन्य तमिल फिल्म अभिनेता अजित कुमार से टकराव को। दलपति विजय की पारिवारिक एक्शन फिल्म वरिसु और अजित की फिल्म थुनिवु डकैती ड्रामा थ्रिलर फिल्म थुनीवु से, ११ जनवरी २०२३ सीधा टकराई थी।  यद्यपि, अजित कुमार की फिल्म थुनीवु ने पहले दिन २३ करोड़ कमा कर अपना दबदबा स्थापित करने का प्रयास किया था। किन्तु, बाद में विजय की फिल्म ने तमिलनाडु के छविगृहों में पाना दबदबा स्थापित कर लिया।  






जब यह दोनों फिल्मे  छविगृहों से उतरी तो शतक जमा चुकी थी। किन्तु, अंतिम रूप से, विजय सेतुपति की कमाई अजित कुमार की फिल्म से अधिक थी।  जहाँ अजित कुमार की फिल्म थुनीवु ने १२० करोड़ की  कमाई की, वही वरिसु ने कुल १४५ करोड़ का कारोबार कर लिया था। बताते हैं कि जहाँ विश्वव्यापी बॉक्स ऑफिस पर वरिसु ने ३०० करोड़ का आंकड़ा पार किया, थुनीवु २५० करोड़ पर सिमट कर रह गई।  

Thursday, 13 November 2025

#SanjayMishra के दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी #MahimaChaudhary के साथ



विगत दिनों, सोशल मीडिया और ग्लॉसी पत्र पत्रिकाओं में एक शादी का चित्र प्रकाशित हुआ था।  यह चित्र अभिनेत्री महिमा चौधरी और अभिनेता संजय मिश्रा का था।  इसमें महिमा चौधरी दुल्हन की वेशभूषा में थी, जबकि संजय मिश्रा बूढ़े दूल्हा बने दिखाई दे रहे थे। 






अटकलें लगाई जाने लगी कि क्या संजय मिश्रा ने इस उम्र में आ कर शादी कर ली है ? क्या महिमा चौधरी ने सचमुच संजय मिश्रा से विवाह कर लिया है ? अंततः यह अटकलें असत्य साबित हुई। 





वास्तव में यह चित्र फिल्म के प्रचार के लिए था।  निर्देशन सिद्धांत राज सिंह की फिल्म दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी के एक प्रसंग से लिया गया था। इसे फिल्म निर्माता ने बड़ी चतुराई से वास्तविक विवाह की तरह प्रसारित कर दिया था।  इस हास्य फिल्म को  रिश्तों, उम्र, समाज और एक अधूरेपन की भावनात्मक बेचैनी को बहुत सरल और संवेदनशील तरीके से दर्शाने वाली फिल्म बताया जा रहा है।





फिल्म में संजय मिश्रा दुर्लभ प्रसाद की शीर्षक भूमिका कर रहे है। महिमा चौधरी की बबिता की भूमिका रोमांटिक कोण लाने वाली बताई जा रही है। फिल्म में, इनके अतिरिक्त व्योम, पलक लालवानी, प्रवीण सिंह सिसोदिया और श्रीकांत वर्मा भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएँगे। 





बनारस की गलियों में फिल्माई गई फिल्म दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी के निर्माता एकांश बच्चन और हर्षा बच्चन ने प्रोड्यूस किया है, जबकि रमित ठाकुर सह-निर्माता हैं। कहानी और स्क्रीनप्ले प्रशांत सिंह ने लिखे हैं। दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी १९ दिसंबर २०२५ को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।





महिमा चौधरी ?


महिमा चौधरी की फिल्म यात्रा १९९७ में, प्रदर्शित निर्देशक सुभाष घई की शाहरुख़ खान के साथ फिल्म परदेस से।  फिल्म में महिमा ने एक भारतीय लड़की कुसुम गंगा की भूमिका की थी। फिल्म बड़ी सफल हुई थी।  किन्तु, आगे चल कर महिमा चौधरी अपनी इस प्रारंभिक सफलता को भुना नहीं पाई।  उन्होंने अपनी करियर को बेहद अगम्भीरता से लिया। नतीजे के तौर पर महिमा चौधरी, बयालीस बड़ी छोटी फ़िल्में करने के बाद भी दुर्लभ प्रसाद की दूसरी दुल्हन बनने कोई विवश है। 






संजय मिश्रा ?


इसे संयोग ही कहेंगे कि टीवी सीरियल कहानी एक कन्या की, चाणक्य, हम बम्बई नहीं जायेंगे और सॉरी मेरी लारी से अपने कैमरा जीवन का प्रारम्भ करने वाले संजय मिश्रा का फिल्म जीवन भी शाहरुख़ खान के साथ फिल्म ओह डार्लिंग यह है इंडिया से हुआ था। संजय मिश्रा विशिष्ट शैली की फिल्मों के प्रतिष्ठित हस्ताक्षर है।  वह अब तक दो सौ से अधिक फ़िल्में कर चुके है।  उनकी २६ अन्य फिल्मे निकट भविष्य में प्रदर्शित होंगी।  

Tuesday, 4 November 2025

#VishnuVishal की फिल्म #Aaryan पर दोबारा क्यों चली कैंची ?



अभिनेता विष्णु विशाल की ३१ अक्टूबर को प्रदर्शित फिल्म आर्यन को, एक बार फिर कैंची का वार झेलना पड़ा है। किन्तु, पहली बार सेंसर की कैंची के नीचे  आई फिल्म आर्यन को इस बार निर्माता की कैंची का सामना करना पड़ा है।  क्यों ?  इसके उत्तर के लिए थोड़े विस्तार में जाना होगा। 




प्रवीण के द्वारा निर्देशित और ३१ अक्टूबर, २०२५ को प्रदर्शित तमिल थ्रिलर फिल्म आर्यन में अभिनेता विष्णु विशाल ने पुलिस अधिकारी नंबी की भूमिका की हैं। यह पुलिस अधिकारी, फिल्म में सेल्वाराघवन द्वारा अभिनीत सीरियल किलर अज़गर के अपराधों को  उजागर करता है।  यह अपराधी अपनी मृत्यु का नाटक कर अपराधों को अंजाम देता है। फिल्म में अज़गर लाइव टीवी पर छह व्यक्तियों को एक एक कर हत्या करने की घोषणा करता है। वह फिल्म के क्लाइमेक्स में अपने अपराध को न्यायोचित भी बताता है।





फिल्म आर्यन ने भारत में अपने प्रथम सप्ताहांत में ५.५ करोड़ की शुद्ध कमाई की थी। फिल्म के तमिलनाडु में हाउसफुल शो चल रहे है। इसके अनूठे कथानक और अभिनय को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रिया सकारात्मक होती है । किन्तु, फिल्म पर दूसरी बार कैंची चलने का कारण भी यही है। 




फिल्म के मूल क्लाइमेक्स में, अभिनेता सेल्वाराघवन का अपराधी अजगर एकालाप करते हुए, अपने द्वारा की गई चार हत्याओं को न्यायसंगत बताता है।  यह एकालाप लगभग दस मिनट का था। कैची इसी एकालाप पर चली।  वह भी दर्शकों की कटु आलोचना और सुझाव के बाद, निर्माताओं  द्वारा। 




सिनेमाघरों में फिल्म रिलीज़ होने के बाद, फिल्म के क्लाइमेक्स पर सवाल उठाए गए। दर्शकों ने सेल्वाराघवन द्वारा निभाए गए खलनायक के एकालाप के बारे में शिकायत की, जिसमें वह लोगों को मारने का कारण बताता है और अपने कार्यों के लिए एक विचित्र औचित्य प्रदान करता है। दर्शकों का कहना था कि सेल्वाराघवन के अजगर का अपने अपराध को औचित्यपूर्ण ठहराना फिल्म की पटकथा के साथ मेल नहीं खाता।





दर्शकों की इस प्रतिक्रिया के बाद, फिल्म के निर्माताओं ने इस दृश्य को संपादित कर फिल्म को दस मिनट छोटा कर दिया। आर्यन के निर्माताओं ने एक बयान में कहा, "हमने आर्यन के क्लाइमेक्स को १० मिनट संपादित  कर दिया है। इस दृश्य को फिल्म के तेलुगु संस्करण से भी हटा दिया जाएगा।"  इस  प्रकार से संशोधित फिल्म सोमवार से सिनेमाघरों में प्रदर्शित भी हो चुकी है । तेलुगु आर्यन ७ नवंबर २०२५ से छविगृहों में प्रदर्शित की जाएगी। 

Monday, 14 July 2025

विंबलडन में तमिल फिल्म जन नायकन को श्रद्धांजलि !



कल १३ जुलाई को, इटली के यानिक सिनर ने, स्पेन के कार्लोस अल्कराज को १-३ से हरा कर पहला विंबलडन खिताब अपने नाम कर लिया । सिनर के लिए यह ऐतिहासिक क्षण भारतीय सिनेमा के लिए भी अविस्मरणीय हो गया । क्योंकि, विम्बलडन के फाइनल में पहली बार, सिनेमा और खेल का अभूतपूर्व संगम देखने को मिला. जब इस प्रतिष्ठित खेल प्रतिस्पर्द्धा में भारतीय सिनेमा को श्रद्धांजलि देते हुए, दलपति विजय और उनकी आगामी फिल्म जन नायकन को सम्मानित किया ।








विंबलडन के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर एक चौंकाने वाला पोस्ट डाला गया जिसने विजय के प्रशंसकों को रोमांचित कर दिया। इस हैंडल पर विजय की आगामी फिल्म जन नायकन के पोस्टर जैसा पोस्टर जारी हुआ, जिसमें सिनर अपनी ट्रॉफी के साथ एक सेल्फी पोज़ देते हुए दिखाई दे रहे थे। इसे देखते हुए फिल्म जन नायकन के टीज़र आर्ट में विजय की सेल्फी लेती हुई तस्वीर की याद अनायास आ रही थी । इस पोस्ट का शीर्षक "द फर्स्ट रोअर" था, जो फिल्म में अनिरुद्ध रविचंदर द्वारा रचित ज़ोरदार बीजीएम से प्रेरित था। यहाँ बताते चले कि जन नायकन, तमिल फिल्म अभिनेता विजय की अंतिम फिल्म बताई जा रही है, क्योंकि इस फिल्म के बाद, विजय तमिलनाडू की सक्रिय राजनीति में उतरने जा रहे है । यह फिल्म ९ जनवरी २०२६ को पोंगल के अवसर पर प्रदर्शित होगी ।  


Sunday, 5 January 2025

क्या ख़ास है २०२५ में ?

 


बॉक्स ऑफिस के ‘सिकंदर’ सलमान खान ? - सलमान खान की, २०२३ में दो फिल्में किसी का भाई किसी की जान और टाइगर ३ प्रदर्शित हुई थी. यह दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कथित सलमानिया नहीं पैदा कर पाई थी. २०२४ में सलमान खान की कोई भी फिल्म प्रदर्शित नहीं हुई. किन्तु, अब सलमान खान, बॉक्स ऑफिस का सिकंदर बनने की तैयारी में है. उनकी, ईद २०२५ पर एक्शन फिल्म सिकंदर प्रदर्शित होने जा रही है. इस फिल्म में सलमान खान को पहली बार निर्देशक एआर मुरुगदोस और रश्मिका मन्दाना का साथ मिला है. क्या आमिर खान और बॉलीवुड को पहली बार १०० करोडिया फिल्म गजिनी दिलाने वाले मुरुगोदास कोई नया करिश्मा कर पाएंगे ?




कान्तारा की पूर्व कथा कान्तारा चैप्टर १ - तेलुगु फिल्म पुष्पा २ की तरह कान्तारा चैप्टर १ का हिंदी पेटी के दर्शक विशेष रूप से प्रतीक्षा कर रहे है. निर्देशक, लेखक और अभिनेता रिषभ शेट्टी की, २०२२ की पूरे देश में सफल हुई फिल्म कान्तारा की पूर्व कथा फिल्म है. इस कन्नड़-भाषा की पीरियड हॉरर फंतासी एक्शन थ्रिलर फिल्म का कथानक प्राचीन कर्नाटक में बनवासी के कदंबों के शासनकाल के दौरान का है। फिल्म के निर्माण के लिए प्राचीन राज्य का स्वाभाविक चित्रण करने के लिए अलग से स्टूडियो बनाया गया है. कान्तारा का पहला चैप्टर २ अक्टूबर २०२५ को प्रदर्शित होना है, इसलिए फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर भारी भीड़ उमड़ने की आशा की जा रही है. 




क्या छू मंतर होगी गेम चेंजर ? - रामचरण की फिल्म गेम चेजर को चुनौती देने आ रही है एक कन्नड़ फिल्म छू मंतर. चार दोस्त खजाने की तलाश में मॉर्गन हाउस में घुसते है. इसके बाद उन चार दोस्तों के साथ क्या होता है, यही कथानक को मजबूत बनाने वाला है. शरण और अदिति प्रभुदेवा की यह फिल्म गेम चेंजर के सामने कोई चुनौती नहीं लगती, किन्तु, कन्नड़ फिल्मे जब तक चौंकाती रहती है.




कंगना रानौत की इमरजेंसी - कंगना रानौत की निर्देशित और इंदिरा गाँधी की भूमिका वाली फिल्म इमरजेंसी घोषणा के समय से ही चर्चित है. किन्तु, इतनी चर्चाओं के पश्चात् भी इमरजेंसी २०२४ में प्रदर्शित नहीं हो सकी. अभी तक की घोषणा के अनुसार यह फिल्म १७ जनवरी २०२५ को प्रदर्शित होगी. इसी दिन, अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित फिल्म आजाद मिशन ग्रे हाउस शीर्षक वाली फ़िल्में प्रदर्शित हो रही है. आजाद में, अपने भांजे अमन को नायक बनाने के लिए अजय देवगन एक महत्वपूर्ण भूमिका कर रहे है. इस लिहाज से, कंगना की इमरजेंसी के लिए केवल आज़ाद ही थोड़ी चुनौती बन सकती है. प्रश्न यह है कि मात्र एक सप्ताह में कंगना इतने दर्शक खींच पाएंगी कि उनकी फिल्म हिट हो जाए और आगे के लिए भी परदे पा ले. क्योंकि, २४ जनवरी को सनी देओल और अक्षय कुमार की फिल्मों का महा टकराव है.




‘विक्की’ का छत्रपति संभाजी ‘कौशल’ - सरदार उधम में, क्रन्तिकारी उधम सिंह और सैम बहादुर में भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशा के चरित्रों को जीवंत करने वाले विक्की कौशल के पास अब एक ऐतिहासिक चरित्र को जीवंत करने का अवसर है. क्या लक्षमण उत्तेकर निर्देशित फिल्म छावा में वह छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र संभाजी महाराज के चरित्र को सजीव कर पाएंगे. विगत वर्ष पुष्पा २ से टकराव टालने वाली विक्की की फिल्म वैलेंटाइन्स डे पर दर्शकों में ऐतिहासिक रोमांस भर पायेगी. विक्की के अभिनय पर ही छावा की सफलता निर्भर है.




दक्षिण में सनी देओल का ग़दर - अप्रैल का महीना दिलचस्प होगा. क्योंकि, जहाँ सलमान खान दक्षिण के निर्देशक एआर मुरुगदोस की फिल्म सिकंदर के माध्यम से खुद का दबंग खिताब वापस पाने का प्रयास कर रहे होंगे, वही दक्षिण के निर्माता दक्षिण और दक्षिण के निर्देशक गोपीचंद मलिनेनी की फिल्म जाट के माध्यम से उत्तर से दक्षिण तक अपना ग़दर मचाना चाहेंगे. इसी महीने अक्षय कुमार और अरशद वारसी को कोर्ट कॉमेडी फिल्म जॉली एलएलबी ३ में एक नाम वाले दो वकीलों और सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी में संस्कारी वरुण धवन के संस्कारों का जान्हवी कपूर की तुलसी से हास्यप्रद भिडंत होगी.




बॉलीवुड सितारों का हाउसफुल - निर्माता साजिद नाडियाडवाला, अपनी लोकप्रिय और सफल हाउसफुल फ्रैंचाइज़ी की चौथी फिल्म हाउसफुल ४ के छः साल बाद, पांचवी फिल्म हाउसफुल ५ सितारों की भीड़ के साथ ५ जून २०२५ को लेकर आ रहे है. इस पांचवी फिल्म में, विगत चारों हाउसफुल फिल्मों की अक्षय कुमार और रितेश देशमुख की जोड़ी के अतिरिक्त संजय दत्त, अभिषेक बच्चन. नाना पाटेकर, फरदीन खान. डिनो मोरिया, चंकी पांडे, जैकी श्रॉफ, निकितिन धीर, श्रेयस तलपड़े, रंजीत. जॉनी लीवर, जैकलीन फर्नांडीज, नरगिस फाखरी, सोनम बाजवा, चित्रांगदा सिंहऔर सौंदर्या शर्मा का ग्लैमर भी परदे पर बिखरा दिखाई देगा.

Sunday, 14 July 2024

2024 की पहली छमाही में OTT और फिल्मों में कलाकारों का दम !

 



जैसे ही हम 2024 के मध्य बिंदु पर पहुँचते हैं, मनोरंजन उद्योग ने OTT प्लेटफार्मों और फिल्मों दोनों में कुछ असाधारण प्रदर्शन देखा है। इन पावर-पैक कलाकारों ने वर्ष के शेष भाग के लिए एक उच्च मानक स्थापित किया है, और हम उनसे और फिल्म उद्योग में अन्य प्रतिभाशाली कलाकारों से और अधिक उत्कृष्ट प्रदर्शन देखने के लिए उत्सुक हैं। यहां असाधारण कलाकार हैं जिन्होंने अपनी बहुमुखी प्रतिभा से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है।





 

ऋचा चड्ढा - हीरामंडी: ऋचा चड्ढा "हीरामंडी" में अपने सशक्त किरदार से प्रभावित करना जारी रख रही हैं। उनके सूक्ष्म प्रदर्शन ने आलोचनात्मक प्रशंसा अर्जित की, जिससे वह फिल्म उद्योग में टॉप अभिनेत्रियों में से एक बन गईं। ऋचा चड्ढा की अपनी कला के प्रति प्रतिबद्धता और अपनी सीमाओं को आगे बढ़ाने की उनकी तत्परता लज्जो के उनके किरदार में स्पष्ट है, जो कथा को गहराई से समृद्ध करती है।





 

प्रतीक गांधी - मडगांव एक्सप्रेस: प्रतीक गांधी ने "मडगांव एक्सप्रेस" में एक और शानदार प्रदर्शन किया है। विविध किरदारों को मूर्त रूप देने की अपनी क्षमता के लिए मशहूर, इस फिल्म में प्रतीक की भूमिका को दर्शकों और आलोचकों दोनों ने व्यापक रूप से सराहा है। प्रतीक गांधी का प्रदर्शन उनकी असाधारण प्रतिभा को प्रदर्शित करते हुए उनके किरदार में गहराई लाता है। वह अपनी बेबाक एक्टिंग से लगातार ऑडियंस हैरान करते रहते हैं।

 




मनीषा कोइराला - हीरामंडी: मनीषा कोइराला "हीरामंडी" में एक सम्मोहक भूमिका के साथ पर्दे पर वापसी कर रही हैं। उनके असाधारण अभिनय कौशल और ऑन-स्क्रीन उपस्थिति ने एक बार फिर कई लोगों का दिल जीत लिया है, जिससे उनकी शाश्वत अपील साबित हुई है। षडयंत्रकारी और महत्वाकांक्षी मैडम मल्लिकाजान की भूमिका में मनीषा कोइराला का किरदार SLB के दृश्यों की तरह ही त्रुटिहीन है।

 




कार्तिक आर्यन - चंदू चैंपियन: कार्तिक आर्यन "चंदू चैंपियन" में चमकते हुए अपने किरदार में गहराई और करिश्मा लाते हैं। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन का प्रदर्शन एक अभिनेता के रूप में उनके विकास और चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं निभाने की उनकी क्षमता को दर्शाता है। कार्तिक आर्यन ने शारीरिक रूप से कठिन भूमिका में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। वह एकदम सही संतुलन बनाते हैं, अपनी बेदाग कॉमिक टाइमिंग से आपको हंसाते हैं और भावनात्मक रूप से गहन दृश्यों के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध होते हैं।




 

राजकुमार राव - श्रीकांत: "श्रीकांत" में राजकुमार राव का अभिनय किसी शानदार से कम नहीं है। अपनी बहुमुखी प्रतिभा के लिए जाने जाने वाले, राव के नाममात्र के किरदार के चित्रण ने उन्हें व्यापक प्रशंसा अर्जित की और फिल्म उद्योग में एक अग्रणी अभिनेता के रूप में उनकी स्थिति को मज़बूत किया। राजकुमार राव का उत्कृष्ट प्रदर्शन श्रीकांत बोल्ला के जीवन को मानवीय बनाता है, शक्तिशाली और प्रेरणादायक क्षण प्रदान करता है जो फिल्म को ऊपर उठाते हैं और एक बांधे रखते हैं।




 

दिलजीत दोसांझ - अमर सिंह चमकीला: दिलजीत दोसांझ ने "अमर सिंह चमकीला" में यादगार अभिनय किया है। भूमिका के प्रति उनके समर्पण और जटिल भावनाओं को व्यक्त करने की उनकी क्षमता ने इस फिल्म को उनके करियर में असाधारण बना दिया है। दिलजीत दोसांझ इस भूमिका में शानदार हैं, एक आकर्षक, संवेदनशील, मासूम और मुखर उपस्थिति का प्रतीक हैं। वह उस व्यक्ति के सार को प्रभावी ढंग से दर्शाता है जिसने 1980 के दशक में पंजाब को हिलाकर रख दिया था और फिल्म को मनोरंजक बनाने में एक महत्वपूर्ण कारक है।

 




आर माधवन - शैतान: शैतान" में आर माधवन की भूमिका को उनकी तीव्रता और गहराई के लिए काफी सराहा गया है। माधवन अपनी कला की सीमाओं को आगे बढ़ाना जारी रखते हैं, और इस फिल्म में उनका प्रदर्शन उनकी प्रतिभा और समर्पण का प्रमाण है। आर माधवन वास्तव में 'शैतान' में उत्कृष्ट हैं। हालाँकि दर्शक अभी भी उन्हें एक प्रेमी लड़के की छवि से जोड़े रखा हैं, लेकिन वह एक निर्दयी शैतान के रूप में एक स्वाभाविक प्रदर्शन की है। उनका आकस्मिक व्यवहार और अनियंत्रित हरकतें उनके अधिक खतरनाक किरदार के चित्रण को बढ़ाती हैं।

Saturday, 18 May 2024

#Kalki2898AD में #Prabhas की #Bujji को #KeerthySuresh का voice-over

 




प्रत्येक नए दिन के साथ, #Prabhas की पौराणिक फंतासी महागाथा फिल्म #Kalki2898AD के प्रति दर्शकों की उत्सुकता बढती जा रही है. अमिताभ बच्चन के अश्वत्थामा के पोस्टर ने इस उत्सुकता को बढाने का जो सिलसिला प्रारंभ हुआ था, वह आज और अधिक आगे जाता दिखाई दे रहा है.





आज @VyjayanthiFilms ने दक्षिण की प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों में एक #KeerthySuresh के वौइस्ओवर का एक वीडियो जारी किया, जिसमे वह डबिंग करती दिखाई देती है. कीर्ति का यह डबिंग वीडियो फिल्म #Kalki2898AD के प्रति दर्शकों की उत्सुकता इसलिए बढ़ा देता है, क्योंकि उनका यह वौइस् ओवर फिल्म में प्रभास की futuristic कार #Bujji के लिए है. यह कार भागती दौड़ती तो है ही, बातचीत भी करती है. स्वाभाविक है कि यह जानकार दर्शकों में फिल्म के प्रति उत्सुकता कई गुना बढ़ जाए.





इस फिल्म में #Prabhas का साथ @SrBachchan @ikamalhaasan @deepikapadukone @DishPatani, आदि के अतिरिक्त भारतीय फिल्मों के दूसरे कई प्रतिष्ठित और चिरपरिचित चेहरे दिखाई देंगे.




इस फिल्म का निर्देशन @nagashwin7 ने किया है. नाग आश्विन की २०१८ के प्रदर्शित फिल्म #Mahanati में प्राचीन तमिल फिल्मों की नायिका सावित्री की भूमिका के लिए श्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था.



@Music_Santhosh @Kalki2898AD #Kalki2898ADonJune27

Friday, 16 June 2023

Bollywood क्यों बनाए Adipurush, क्यों करें कोई Prabhas !


 

#Adipurush देखने के बाद यह कहा जा सकता है कि,




१- बॉलीवुड के निर्माताओं को हिन्दू धर्म या धार्मिक कथानकों पर फ़िल्में नहीं बनानी चाहिए. अर्थात, #NiteshTiwari को तत्काल #रामायण (#Ramayan) पर फिल्म बनाने से तौबा कर लेनी चहिए. राम और सीता की भूमिका के लिए रणबीर कपूर #RanbirKapoor और अलिया भट्ट #AliaBhrasht सर्वथा भ्रष्ट चुनाव है.





२- दक्षिण के सितारों को #OmRaut की फिल्म #Adipurush और इसके राम #Prabhas से सबक सीख कर बॉलीवुड की किसी भी फिल्म में काम नहीं करना चाहिए. यह लोग बॉलीवुड के सितारों का पक्ष लेने वाले जंतु है.





३- दर्शकों को बॉलीवुड की किसी भी धार्मिक फिल्म को पहले दिन पहले शो से ही नकार देना चाहिए.





४- बॉलीवुड के निर्माताओं की आदत हिन्दू धर्म का अपमान करने की बन चुकी है. उपयुक्त होगा यदि वह हिन्दू धर्म पर फिल्म बनाने के बजाय इस्लाम को पूजने वाली फिल्में बनानी चाहिए.





५- बॉलीवुड किसी भी तकनीक का सत्यानाश पीटने में सक्षम है. आदिपुरुष के #vfx इसे प्रमाणित करते है.

Saturday, 6 May 2023

Aryan Khan के लिए Shahrukh Khan



पठान अभिनेता शाहरुख़ खान, अब अपने बेटे को नए ढंग से सिनेमा के परदे पर उतारने जा रहे हैं.




उनका यह नया ढंग, आर्यन के निर्देशक के रूप में दिखाई देगा. यह कोई पूरी लम्बाई की फिल्म नहीं, बल्कि छः कड़ियों वाली श्रंखला होगी.




इस श्रंखला का निर्माण शाहरुख़ खान की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के अंतर्गत किया जाएगा.




सोशल मीडिया पर छाई रिपोर्ट के अनुसार  इस श्रृंखला को स्टारडम शीर्षक के अंतर्गत बनाया जायेगा. इस श्रृंखला के लेखक निर्देशक आर्यन खान होंगे. स्टारडम भारतीय सिनेमा उद्योग पर आधारित होगी.




इस विवरण से ऐसा प्रतीत होता है कि शाहरुख़ खान अपने बेटे को लेकर काफी सुरक्षित कदम उठा रहे है. वह आर्यन खान को फिल्म बनाने का अनुभव देना चाहते है. उनके अनुभव के बाद, वह उन्हें अभिनेता के रूप में भी उतार सकेंगे.




आर्यन खान को श्रृंखला का निर्देशक भी केवल छः कड़ियों में बनाया गया है. इतनी कड़ियों में कंपनी को बहुत आर्थिक हानि भी नहीं होगी और आर्यन की प्रतिभा का भी पता चल जाएगा.




आर्यन को श्रृंखला लिखने के लिए अनुभव सामग्री शाहरुख़ खान ने ही जुटा दी होगी. अब यह आर्यन खान पर निर्भर करेगा कि वह अपने पिता और दर्शकों को कितना प्रभावित कर पाते है.




रही बात एक विज्ञापन फिल्म की तो इस फिल्म में आर्यन खान अपने पिता के साथ अभिनय भी कर रहे थे और उन्हें निर्देशित भी कर रहे थे. शाहरुख़ खान के स्थापित ब्रांड पर यह विज्ञापन फिल्म प्रभावित करती थी. क्या आर्यन खान ऐसा ही प्रभाव श्रृंखला स्टारडम में भी कर पाएंगे?