Sunday, 5 January 2025

क्या ख़ास है २०२५ में ?

 


बॉक्स ऑफिस के ‘सिकंदर’ सलमान खान ? - सलमान खान की, २०२३ में दो फिल्में किसी का भाई किसी की जान और टाइगर ३ प्रदर्शित हुई थी. यह दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कथित सलमानिया नहीं पैदा कर पाई थी. २०२४ में सलमान खान की कोई भी फिल्म प्रदर्शित नहीं हुई. किन्तु, अब सलमान खान, बॉक्स ऑफिस का सिकंदर बनने की तैयारी में है. उनकी, ईद २०२५ पर एक्शन फिल्म सिकंदर प्रदर्शित होने जा रही है. इस फिल्म में सलमान खान को पहली बार निर्देशक एआर मुरुगदोस और रश्मिका मन्दाना का साथ मिला है. क्या आमिर खान और बॉलीवुड को पहली बार १०० करोडिया फिल्म गजिनी दिलाने वाले मुरुगोदास कोई नया करिश्मा कर पाएंगे ?




कान्तारा की पूर्व कथा कान्तारा चैप्टर १ - तेलुगु फिल्म पुष्पा २ की तरह कान्तारा चैप्टर १ का हिंदी पेटी के दर्शक विशेष रूप से प्रतीक्षा कर रहे है. निर्देशक, लेखक और अभिनेता रिषभ शेट्टी की, २०२२ की पूरे देश में सफल हुई फिल्म कान्तारा की पूर्व कथा फिल्म है. इस कन्नड़-भाषा की पीरियड हॉरर फंतासी एक्शन थ्रिलर फिल्म का कथानक प्राचीन कर्नाटक में बनवासी के कदंबों के शासनकाल के दौरान का है। फिल्म के निर्माण के लिए प्राचीन राज्य का स्वाभाविक चित्रण करने के लिए अलग से स्टूडियो बनाया गया है. कान्तारा का पहला चैप्टर २ अक्टूबर २०२५ को प्रदर्शित होना है, इसलिए फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर भारी भीड़ उमड़ने की आशा की जा रही है. 




क्या छू मंतर होगी गेम चेंजर ? - रामचरण की फिल्म गेम चेजर को चुनौती देने आ रही है एक कन्नड़ फिल्म छू मंतर. चार दोस्त खजाने की तलाश में मॉर्गन हाउस में घुसते है. इसके बाद उन चार दोस्तों के साथ क्या होता है, यही कथानक को मजबूत बनाने वाला है. शरण और अदिति प्रभुदेवा की यह फिल्म गेम चेंजर के सामने कोई चुनौती नहीं लगती, किन्तु, कन्नड़ फिल्मे जब तक चौंकाती रहती है.




कंगना रानौत की इमरजेंसी - कंगना रानौत की निर्देशित और इंदिरा गाँधी की भूमिका वाली फिल्म इमरजेंसी घोषणा के समय से ही चर्चित है. किन्तु, इतनी चर्चाओं के पश्चात् भी इमरजेंसी २०२४ में प्रदर्शित नहीं हो सकी. अभी तक की घोषणा के अनुसार यह फिल्म १७ जनवरी २०२५ को प्रदर्शित होगी. इसी दिन, अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित फिल्म आजाद मिशन ग्रे हाउस शीर्षक वाली फ़िल्में प्रदर्शित हो रही है. आजाद में, अपने भांजे अमन को नायक बनाने के लिए अजय देवगन एक महत्वपूर्ण भूमिका कर रहे है. इस लिहाज से, कंगना की इमरजेंसी के लिए केवल आज़ाद ही थोड़ी चुनौती बन सकती है. प्रश्न यह है कि मात्र एक सप्ताह में कंगना इतने दर्शक खींच पाएंगी कि उनकी फिल्म हिट हो जाए और आगे के लिए भी परदे पा ले. क्योंकि, २४ जनवरी को सनी देओल और अक्षय कुमार की फिल्मों का महा टकराव है.




‘विक्की’ का छत्रपति संभाजी ‘कौशल’ - सरदार उधम में, क्रन्तिकारी उधम सिंह और सैम बहादुर में भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशा के चरित्रों को जीवंत करने वाले विक्की कौशल के पास अब एक ऐतिहासिक चरित्र को जीवंत करने का अवसर है. क्या लक्षमण उत्तेकर निर्देशित फिल्म छावा में वह छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र संभाजी महाराज के चरित्र को सजीव कर पाएंगे. विगत वर्ष पुष्पा २ से टकराव टालने वाली विक्की की फिल्म वैलेंटाइन्स डे पर दर्शकों में ऐतिहासिक रोमांस भर पायेगी. विक्की के अभिनय पर ही छावा की सफलता निर्भर है.




दक्षिण में सनी देओल का ग़दर - अप्रैल का महीना दिलचस्प होगा. क्योंकि, जहाँ सलमान खान दक्षिण के निर्देशक एआर मुरुगदोस की फिल्म सिकंदर के माध्यम से खुद का दबंग खिताब वापस पाने का प्रयास कर रहे होंगे, वही दक्षिण के निर्माता दक्षिण और दक्षिण के निर्देशक गोपीचंद मलिनेनी की फिल्म जाट के माध्यम से उत्तर से दक्षिण तक अपना ग़दर मचाना चाहेंगे. इसी महीने अक्षय कुमार और अरशद वारसी को कोर्ट कॉमेडी फिल्म जॉली एलएलबी ३ में एक नाम वाले दो वकीलों और सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी में संस्कारी वरुण धवन के संस्कारों का जान्हवी कपूर की तुलसी से हास्यप्रद भिडंत होगी.




बॉलीवुड सितारों का हाउसफुल - निर्माता साजिद नाडियाडवाला, अपनी लोकप्रिय और सफल हाउसफुल फ्रैंचाइज़ी की चौथी फिल्म हाउसफुल ४ के छः साल बाद, पांचवी फिल्म हाउसफुल ५ सितारों की भीड़ के साथ ५ जून २०२५ को लेकर आ रहे है. इस पांचवी फिल्म में, विगत चारों हाउसफुल फिल्मों की अक्षय कुमार और रितेश देशमुख की जोड़ी के अतिरिक्त संजय दत्त, अभिषेक बच्चन. नाना पाटेकर, फरदीन खान. डिनो मोरिया, चंकी पांडे, जैकी श्रॉफ, निकितिन धीर, श्रेयस तलपड़े, रंजीत. जॉनी लीवर, जैकलीन फर्नांडीज, नरगिस फाखरी, सोनम बाजवा, चित्रांगदा सिंहऔर सौंदर्या शर्मा का ग्लैमर भी परदे पर बिखरा दिखाई देगा.

No comments: