Thursday, 23 January 2025

#JunaidKhan और #KhushiKapoor का #Loveyapa


 

नेटफ्लिक्स  पर महाराजा के बावजूद, आमिर खान के बेटे जुनैद खान को विश्वास नहीं हुआ है। इसलिए अब वह ओटीटी के परदे के बाद बड़े परदे पर दर्शकों के धैर्य की परीक्षा लेने जा रहे है।





दिलचस्प तथ्य यह है कि उनकी इस परीक्षा में एक अन्य परीक्षक के रूप में ख़ुशी कपूर भी शामिल हो गई है। ख़ुशी कपूर निर्माता बोनी कपूर और श्रीदेवी की बेटी है।  इस जोड़ी की पहली बेटी जान्हवी कपूर पहले से ही फिल्मों में है।  अब ख़ुशी कपूर भी, अपनी बड़ी बहन के साथ बॉलीवुड फिल्म दर्शको का मनोरंजन करने के लिए तैयार है।





बॉलीवुड नेपौकिडज की अगली कड़ी में ख़ुशी कपूर के साथ जुनैद खान को भी रखना होगा।  पिछले साल, निपो फिल्म द आर्चिज में ख़ुशी कपूर के साथ अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा और शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान नेपो किड्स का डंका बजा रहे थे।  इस फिल्म को फरहान अख्तर की बहन और जावेद अख्तर की बिटिया ज़ोया अख्तर निर्देशित कर रहे थी।





यकीन मानिये, नेपो किड्स के लिए नेपो डायरेक्टर द्वारा बनाई गई इस फिल्म ने दर्शकों के धैर्य की परीक्षा ढाई घंटे तक जम कर ली। इसी का परिणाम था कि छविगृहों से टार्चर होकर निकले दर्शको ने ऎसी ख़राब प्रतिक्रिया दी कि छविगृहों के बाहर खड़ा दर्शक भाग खड़ा हुआ।

 


#Maharaj - #Netflix की पेटी में #YRF  का कचरा !


लवयापा का निर्देशन, आमिर खान की दो फिल्मों सीक्रेट सुपरस्टार और लाल सिंह चड्डा का निर्देशन करने वाले अद्वैत चन्दन ने किया है।  इस फिल्म की कहानी दो प्रेमी जोड़े की है, जो अपने मोबाइल आपस में बदल लेते है। इसके बाद जो कुछ होता है, वह अजीबोगरीब परिस्थितियां पैदा करने वाला है। क्योंकि, इसके बाद उन्हें अपने साथी की कड़वी से सच्चाइयों परिचित  होना पड़ता है।





लवयापा रीमेक फिल्म है।  यह फिल्म २०२२ में प्रदर्शित प्रदीप रंगनाथन निर्देशित और अभिनीत तमिल ब्लॉकबस्टर रोमकॉम फिल्म लव टुडे की रीमेक है। लव टुडे के निर्माण में मात्रा ५ करोड़ व्यव हुए थे। किन्तु, इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर १२० करोड़ का ग्रॉस कर डाला था।





लवयापा तमिल ब्लॉकबस्टर लव टुडे की रीमेक है।  तो क्या इससे समझा जाए कि लव टुडे की प्रदीप रंगनाथन और इवाना की रोमांटिक जोड़ी की तरह जुनैद खान और ख़ुशी कपूर की जोड़ी भी ब्लॉकबस्टर रोमांटिक जोड़ी बन पाएगी? यह प्रश्न इन युवा कलाकारों के दिल में भी घूम रहा होगा।  किन्तु, इसके उत्तर के लिए सभी कोई ७ फरवरी तक की प्रतीक्षा करने होगी।

No comments: