तमिल फिल्म अभिनेता दलपति विजय की अंतिम बताई जा रही फिल्म
जन नायकन के, गणतंत्र दिवस पर सेल्फी लेते पोस्टर ने, विजय के प्रशंसकों में जो
उत्साह पैदा किया था, दूसरे दिन वह दोगुना हो गया । क्योंकि, २७
जनवरी को विजय की फिल्म के दूसरे पोस्टर
का भी अनावरण किया गया ।
नवीनतम पोस्टर में, आत्मविश्वास से भरे विजय दर्शकों का ध्यान सहज रूप से
आकर्षित करते हैं । इस ऊर्जावान
और गतिशील मुद्रा में वह हंटर फटकारते दिखाई दे रहे हैं। आकर्षक लाल पृष्ठभूमि में फिल्म जन नायकन
की टैगलाइन ‘नान आनाई
इत्तल…’ अर्थात जब मैं आदेश देता हूँ संकेत है कि फिल्म में विजय एक साहसी और
आधिकारिक चरित्र का संकेत देते है ।
एच. विनोद द्वारा निर्देशित और केवीएन प्रोडक्शंस के
अंतर्गत वेंकट के नारायण द्वारा निर्मित, यह फिल्म एक्शन से भरपूर सिनेमाई दृश्य प्रस्तुत करने
वाले सशक्त मनोरंजन करने वाली फिल्म प्रतीत होती है।
क्या #JanNayak (#JanaNayagan) बन पाएंगे #ActorVijay ?
स्पष्ट रूप से, जन नायक के निरंतर दो दिन अनावृत हुए
पोस्टरों ने फिल्म के प्रति दर्शकों का रुझान स्पष्ट कर दिया है । किन्तु, फिल्म के वास्तविक प्रभाव को फिल्म का
टीज़र ट्रेलर ही कोई दिशा देगा।
इस फिल्म के पश्चात्, विजय अपनी राजनीतिक पारी का
प्रारंभ करने जा रहे है । उन्होंने विगत वर्ष ही अपनी राजनीतिक पार्टी तमिलागा
वेट्री कज़गम (टीवीके) की घोषणा दल के झंडे के साथ की है । उनकी पार्टी को उनके
प्रशंसकों ने हाथोहाथ लिया है ।
इसे देखते हुए, विजय बहुत सावधानी बरत रहे है । वह अपनी इस फिल्म को तमिलनाडु के २०२६ में
होने वाले विधान सभा चुनाव से पहले प्रदर्शित करना चाहेंगे । समाचार है कि यह
फिल्म पोंगल २०२६ पर प्रदर्शित होगी । यदि फिल्म जन नायक बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट हो
गई तो निश्चित ही, इस सफलता का
प्रभाव उनके जन नायक की छवि को भी मिलेगा ।
No comments:
Post a Comment