अभिनेता पवन कल्याण की फिल्म हरी हरा वीरा मल्लू का गीत बात निराली श्रोताओं का ध्यान आकर्षित कर रहा है। इस गीत को स्वयं पवन कल्याण ने गाया है। यह गीत पवन कल्याण के चरित्र पर फिल्माया गया है। कुछ दूसरे लोग, उनके आसपास बैठे, इस गीत को सुन रहे है।
पवन कल्याण की इस औरंगजेब के काल की ऐतिहासिक एक्शन एडवेंचर फिल्म का यह गीत स्वयं पवन कल्याण ने गाया है। गीत का संगीत ऑस्कर विजेता संगीतकार एम् एम् कीरावानी ने दिया है। यह गीत ढप पर आधारित कर्णप्रिय है।
हरी हर वीरा मल्लू में बॉलीवुड फिल्म अभिनेता बॉबी देओल
मुग़ल शासक औरंगजेब की भूमिका कर रहे है। फिल्म में ग्लैमर का तडका निधि अग्रवाल, नरगिस फाखरी, पूजा पोंनाडा और नोरा फतेही ने लगाया है।
निर्देशक कृष की यह फिल्म २८ मार्च २०२५ को तेलुगु, मलयालम, तमिल, कन्नड़ और हिंदी में प्रदर्शित की जायेगी।
विगत वर्ष जून में आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बनने
के पश्चात्, रिलीज़ होने वाली
पहली फिल्म हरी हरा वीरा मल्लू ही है। जब, पवन कल्याण की जनसेना पार्टी आंध्र प्रदेश विधानसभा
चुनाव और लोकसभा चुनाव में उतरी थी, उस समय पवन कल्याण की हरी हरा वीरा मल्लू के अतिरिक्त
तीन दूसरी फिल्में निर्माणाधीन थी।
हरी हरा वीरा मल्लू दो भागों में बनाई जा रही है। पहला
भाग हरी हरा वीर मल्लू पार्ट१ सोर्ड वर्सेज स्पिरिट के बाद इसका दूसरा भाग बनाया
जायेगा। पवन कल्याण की दो एक्शन फिल्में दे कॉल हिम ओजी और उस्ताद भगत सिंह है।
किन्तु, इन दोनों फिल्मों
को पवन कल्याण कब तक पूरा कर पाते हैं, यह उनकी राजनीतिक व्यस्तता से निकल सकने वाले समय पर
निर्भर करेगा।
फिल्म का bts अर्थात बिहाइंड द सीन कल २:३० पर जारी किया जायेगा।
No comments:
Post a Comment