Showing posts with label Bobby Deol. Show all posts
Showing posts with label Bobby Deol. Show all posts

Friday, 26 July 2024

#Kanguva के बाद #Devara में विलेन #BobbyDeol ?

 

@

संदीप रेड्डी वन्गा की फिल्म #Animal मे अपने गूंगे चरित्र की सफलता के पश्चात #BobbyDeol दक्षिण के फ़िल्मकारो के प्रिय अभिनेता बन गए हैं। एनिमल के गूंगे बॉबी देओल #Suriya की एक्शन फंतासी फिल्म #Kanguva मे दहाड़े मार रहे हैं।





दक्षिण की हवाओ पर भरोसा किया जाए तो वह #NTRJr के साथ #JahnviKapoor की पहली तेलुगु फिल्म #Devara मे भी #SaifAliKhan के साथ मुख्य खलनायक बन कर आ रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन #KortalaSiva ने किया है। यह फिल्म 10 October 2024 को प्रदर्शित होनी है।

Thursday, 29 October 2020

क्या भाड़े के हत्यारे बने हैं बॉबी देओल (Bobby Deol) ?


इस बारशाहरुख़ खान के रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और मन मुंद्रा के दृश्यम फिल्म्स ने लव हॉस्टल के लिए हाथ मिला लिया है। यह फिल्म उत्तर भारत के एक सीधे सादे उत्साही युवा दम्पति की कहानी हैजिनकी एक भाड़े के हत्यारे को तलाश है।



जिन लोगों ने निर्देशक शंकर रमण की गुडगाँव देखी हैवह लव हॉस्टल की कहानी का अनुमान लगा सकते हैं। क्योंकिफिल्म का लेखन और निर्देशन का दायित्व शंकर रमण को ही सौंपा गया है।



इस फिल्म में बॉबी देओलविक्रांत मैसी और सान्या मल्होत्रा के चरित्रों के बीच फिल्म की कहानी घूमती रहती है। इस कास्ट से ऐसा लगता है कि युवा जोड़ा विक्रांत मैसी और सान्या मल्होत्रा का हैं तथा भाड़े के हत्यारे की भूमिका बॉबी देओल कर रहे हैं।



निर्माता शाहरुख़ खान की यह दूसरी फिल्म हैजो उन्होंने बॉबी देओल के साथ बनाई है। इससे पहले नेटफ्लिक्स के लिए रेड चिलीज की फिल्म क्लास ऑफ़ '८३ में भी बॉबी देओल की प्रमुख भूमिका थी। लव हॉस्टल की शूटिंग अगले साल शुरू होगी। 

Sunday, 20 October 2019

Prakash Jha की डिजिटल सीरीज में Bobby Deol का Dera



देओल परिवार पर जैसे असफलता का साया मंडराता रहता है । सनी देओल के अभिनय वाली फिल्म पोस्टर बॉयज, यमला पगला दीवाना फिर से, मोहल्ला अस्सी, भैयाजी सुपरहिट और ब्लेंक असफल हो चुकी हैं । सनी द्वारा निर्देशित उनके बेटे करण देओल की डेब्यू फिल्म पल पल दिल के पास भी असफल हुई है । इस असफलता से बॉबी देओल भी अछूते नहीं । पोस्टर बॉयज और यमला पगला दीवाना फिर से तो असफल हुई ही, सलमान खान के साथ फिल्म रेस ३ को भी सामान्य सी सफलता ही मिली । यही कारण है कि बॉबी देओल ने भी अब डिजिटल प्लेटफार्म का रुख किया है । हालाँकि, उनकी अक्षय कुमार के साथ कॉमेडी फिल्म हाउसफुल ४ इस दीवाली पर रिलीज़ होगी । लेकिन, इससे पहले ही उन्होंने डिजिटल माध्यम को चुन लिया है । वह शाहरुख़ खान के नेत्फ्लिक्स के लिए शो क्लास ऑफ़ ८३ में मुख्य भूमिका कर रहे हैं । इस सीरीज में बॉबी एक ऐसे ईमानदार पुलिसकर्मी की भूमिका कर रहे हैं, जिसके तमाम सिष्य देश भक्ति की भावना रखने वाले बलिदानी हैं । इस शो के अलावा बॉबी देओल, प्रकाश झा की डिजिटल सीरीज डेरा में भी डेरा जमा चुके हैं । इस सीरीज का निर्देशन प्रकाश झा कर रहे हैं । यह शो हरियाणा की राजनीति पर व्यंग्य है । फिल्म के मुख्य चरित्र बाबा राम रहीम हैं । इस भूमिका को बॉबी देओल कर रहे हैं ।

Monday, 20 May 2019

फिर शुरू होगा Housefull 4 का फाइनल शिड्यूल !


अब एक बार फिर, अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की हाउसफुल फ्रैंचाइज़ी (Housefulll franchise) की चौथी फिल्म हाउसफुल ४ (Housefull 4) का फाइनल शिड्यूल मुंबई में शुरू होने जा रहा है।

पिछले साल नवंबर में भी फिल्म की स्टारकास्ट द्वारा इस फिल्म के पूरी हो जाने का ऐलान सोशल मीडिया (Social Media) पर किया गया था।  अब यह दूसरा रॅप फाइनल है या नहीं, कहा नहीं जा सकता।

मगर, इस शिड्यूल में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के अलावा फिल्म के सभी मुख्य कलाकार पूजा हेगड़े (Pooja Hegde), कृति सैनन (Kriti Sanon), कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda), रितेश देशमुख (Ritesh Deshmukh) और बॉबी देओल (Bobby Deol) भी शामिल होंगे। खबर है कि इस शूट के दौरान एक गीत भी फिल्माया जायेगा ।

पोस्ट किये गए चित्र में पूरी स्टारकास्ट, इंसानी खोपड़ियों के ढेर पर बैठी नज़र आ रही है। इससे ऐसा लगता है कि फिल्म के क्लाइमेक्स में कुछ डराने वाले दृश्य होंगे। हॉउसफुल ४ (Housefull 4), पुनर्जन्म पर आधारित भूत प्रेत के कथानक वाली Horror Comedy फिल्म है ।

हाउसफुल ४ (Housefull 4) इस साल दीवाली सप्ताह में रिलीज़ हो रही है।  इस साल दीवाली २७ अक्टूबर को है। हाउसफुल ४ को २५  अक्टूबर को रिलीज़ किया जा रहा है। उस दिन धll 4)नतेरस का त्यौहार पड़ेगा। यह छुट्टी का दिन नहीं। ज़्यादा आबादी घर की साफ़ सफाई और खरीदारी में व्यस्त रहती है।

इसलिए, हाउसफुल (Housefu 4) को हॉलिडे वीकेंड पर रिलीज़ हो रही फिल्म नहीं कहा जा सकता है । अलबत्ता, यह फिल्म दिवाली के दूसरे दिन की बंदी का फायदा उठा सकती है।  लेकिन, फिल्म को यह फायदा तभी होगा, जब फिल्म अपनी रिलीज़ के दिन से समीक्षकों और दर्शकों की बढ़िया प्रतिक्रिया पाएगी।

नागा साधु बने Saif Ali Khan- क्लिक करें 

Saturday, 13 April 2019

Houseful 4 में Akshay Kumar बने हैं गंजे राजा


धीरे धीरे, हाउसफुल ४ (Housefull 4) के दरबार के राजा और दरबारियों का खुलासा होता जा रहा है। बड़ी खबर यह है कि हाउसफुल ४, पुनर्जन्म पर आधारित फिल्म होगी। इस फिल्म का आधा हिस्सा आज के हिंदुस्तान पर होगा तथा आधे भाग में ४०० साल पहले का भारत देखने को मिलेगा । 

सितारों से फुल हाउस !
हाउसफुल ४ में अक्षय कुमार (Akshay Kumar), रितेश देशमुख (Ritesh Deshmukh), बॉबी देओल (Bobby Deol), कृति सेनन (Kriti Sanaon), कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda), पूजा हेगड़े (Pooja Hegde), राणा डग्गुबाती  (Rana Daggubati), चंकी पाण्डेय (Chunky Pandey), बोमन ईरानी (Boman Irani), आदि ढेरों सितारों की भीड़ इकठ्ठा है। हाउसफुल फ्रैंचाइज़ी की यही पहचान भी है।



अक्षय  की गंज, बॉबी के लम्बे लम्बे बाल 
सूत्र बताते हैं कि ४०० साल पहले के हिंदुस्तान का माहौल राजसी होगा। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) महाराजा सरमन सिंह वाधवा बने हैं। उनके दरबारी की भूमिका में बॉबी देओल (Bobby Deol) और रितेश देशमुख (Ritesh Deshmukh) शामिल नज़र आएंगे । हाउसफुल ४ के इस हिस्से में अक्षय कुमार का गंजा अवतार होगा। वह गंजे राजा बने हैं। लेकिन, इसके विपरीत दरबारी बॉबी देओल का शेखर वर्मा लम्बे बालों वाला किरदार होगा।

तीन राजकुमारियाँ 
हाउसफुल ४ में, हर फ्रैंचाइज़ी की तरह ही एकाधिक नायिकाये होंगी। इस हेतु पूजा हेगड़े (Pooja Hegde), कृति सेनन (Kriti Sanon) और कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) को लिया गया है। यह तीनों राजकुमारी बनी होंगी। ज़ाहिर है कि इस हिस्से में इन तीनों आधुनिक एक्ट्रेस ने भारी जेवरात और वस्त्र पहने होंगे।



दिलचस्प कपूर किरदार 
नायिका के लिहाज़ से दूसरा हिस्सा दिलचस्प लगता है। इस हिस्से में तीनों अभिनेत्रियां आम हिन्दुस्तानी लड़कियाँ बनी होंगी। इनके नाम क्रमशः एकवारी कपूर, एक्रिता कपूर और एकता कपूर होंगे। चंकी पाण्डेय (Chunky Pandey) अपनी पास्ता की भूमिका में वास्को डा गामा के भतीजे बने होंगे।

दिलचस्प नाम 
निर्देशक फरहद समजी (Farhad Samji) की फिल्म हाउसफुल ४ की स्टारकास्ट जितनी बड़ी है, उनके दिलचस्प नामों का अंदाजा लग ही गया होगा। इस लिहाज़ से राना डग्गुबाती (Rana Daggubati) का किरदार बेहद दिलचस्प लगता है।  राना को नाना पाटेकर (Nana Patekar) के मीटू मूवमेंट में फंसने के बाद शामिल किया गया था। वह इस फिल्म में वह जय सिंह भल्लालदेवा (बाहुबली) बने हैं।  

ब्रीद २ में सांस ले रहे हैं अभिषेक, नित्या और सैयमी खेर !- क्लिक करें 

Wednesday, 5 December 2018

बम्बई के पतन में अल पचीनो बॉबी देओल ?


शायरा खान, अर्जुन एन कपूर और प्रेरणा अरोड़ा की निर्माता तिकड़ी, जो फिल्म बनाने जा रही है, उसे पचास के दशक के डॉन और तस्कर करीम लाला के जीवन पर बताया जा रहा है।  हालाँकि, फिल्म के निर्देशक अदनान शैख़ इसका खंडन करते हैं।

पुराने जमाने की झलक 
अलबत्ता, इस फिल्म में पुराने जमाने की झलक देखने को मिलेगी।  यह फिल्म मुंबई में अंडरवर्ल्ड के बढ़ते दबदबे, उनके बीच के खून खराबे, एक डॉन के पतन के बाद, दूसरे डॉन के उठने की दास्तान होगी। ज़ाहिर है कि फिल्म देखते समय, दर्शकों को कुछ दृश्य सुने सुनाये लगें।

अल पचीनो से प्रेरित बॉबी देओल 
फिल्म से जुड़े सूत्र बताते हैं कि यह फिल्म एक गैंगस्टर और उसके भाई की कहानी है।  इस फिल्म में बॉबी देओल ने गैंगस्टर किरदार किया है।  लेकिन, यह गैंगस्टर किसी  भारतीय गैंगस्टर से प्रेरित नहीं होगा।  इस चरित्र को हॉलीवुड की फिल्म स्कारफेस के गैंगस्टर टोनी मोंताना से मिलता जुलता बनाया गया है।  स्कारफेस में यह भूमिका हॉलीवुड फिल्म स्टार अल पचीनो ने की थी।


दूसरी बार नकारात्मक चरित्र 
शायद, एक साल के अंदर, यह दूसरी बार होगा, जब बॉबी देओल किसी गैंगस्टर फिल्म से जुड़े नज़र आएंगे।  रेमो डिसूज़ा की फिल्म रेस ३ में भी वह निगेटिव भूमिका में थे।  अदनान शैख़ की फिल्म, जिसका फिलहाल टाइटल द राइज एंड फॉल ऑफ़ बम्बई रखा गया है, में बॉबी देओल की भूमिका, संजय दत्त चरित्र के छोटे भाई की है।

खून खराबा करेंगे बॉबी देओल 
हालाँकि, संजय दत्त भी इस फिल्म में गैंगस्टर की भूमिका में होंगे। लेकिन, बॉबी देओल का चरित्र ज़्यादा खतरनाक, खून खराबा करने वाला है।  इस किरदार को निभाना, बॉबी देओल के लिए किसी भी तरह चुनौतीपूर्ण है।  इस फिल्म में वह पहले हत्या करते हैं, फिर हत्या करने के कारण की तलाश करने लगते हैं।  इस चरित्र को मनोरोगी हत्यारे के चरित्र कहा जा सकता है।

उम्र के अनुरूप भूमिका 
बॉबी देओल, अगले साथ २७ जनवरी को ५० के हो जाएंगे।  उम्र के इस पड़ाव पर किसी एक्टर को ऎसी भूमिकाये फब सकती है। क्या बॉबी देओल इसे अच्छी तरह से कर पाएंगे ?

 3RD INTERNATIONAL FILM FESTIVAL & AWARDS.MACAO - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Sunday, 26 August 2018

मैं खुद से गुस्सा भी हो रहा था - बॉबी देओल

बॉबी देओल, चार बाद पोस्टर बॉयज (२०१७) में नज़र आये थे।  ईद के मौके पर, उनकी सलमान खान के साथ फिल्म रेस ३ रिलीज़ हुई थी।  यमला पगला दीवाना फिर से अगले महीने रिलीज़ होने वाली है।  बॉबी जानते हैं कि धर्मेंद्र का बेटा या सनी देओल का भाई होने से फ़िल्में नहीं मिलेंगी।  इसलिए, अब वह खुद को पूरी तरह से तैयार कर, वापसी कर रहे हैं।  रेस ३ से बड़ी शुरुआत हो चुकी है।  अब यमला पगला दीवाना फिर से उन्हें उनका मुकाम दिला सकती है।  पेश हैं उनसे बातीचीत-

यमला पगला दीवाना फिर से की शुरुआत कैसे हुयी ?
बस जिस तरह से पहले और दूसरे पार्ट की शुरुआत हुयी थी। भैया और पापा ने प्लान किया कि  तीसरे पार्ट की कहानी मिलते ही, फिल्म की शुरुआत कर देंगे। वैसा ही हुआ। हम लोगों ने कहानी पर काम किया और फिर शूटिंग स्टार्ट हो गयी।

पापा और भाई के साथ फिर से काम करना ?
बहुत ही अच्छा लगता है जब भी मैं पापा और भैया के साथ सेट पर रहता हूँ। अलग तरह की फीलिंग आती है। सब कुछ पारिवारिक माहौल के जैसा ही लगता है।

बीच में चार साल का गैप भी आया ?
मुझे शुरू से यह पता था कि मेरे लिए सनी देओल का भाई होना और धर्मेंद्र का बेटा होना काफी नहीं है। मुझे खुद को साबित करना पड़ेगा। भाग्य भी एक समय तक ही साथ देता है।  मेहनत सबसे जरूरी है। अब धर्मेंद्र का बेटा हूं तो मुझे काम मिलता रहेगा ऐसा नहीं होता। मेरी गलती यह थी कि काम से मेरा फोकस हट गया था। फोकस हटने की वजह थी। अच्छी फिल्मों का ऑफर न आना। उन दिनों मैं अजीब सी फिल्मों में काम कर रहा था और खुद से गुस्सा भी हो रहा था। शराब का शौक भी लग गया था तो शराब भी खूब पीने लगा था। हम इंसान ही हैं इसलिए गलतियां हुई हैं, लेकिन अब गलतियों से सीखकर आगे बढ़ रहा हूं। अब लोगों की आंखो में जब खुद के लिए प्यार, सम्मान, खुशी और सराहना देखता हूं तो और भी ताकत मिलती है। लोगों की नजरों में यह प्यार और सम्मान बना रहे इस लिए और ज्यादा कड़ी मेहनत करता हूं।

सलमान खान और बाकी कलाकारों ने फिल्म में कैमियो किया है ?

हाँ, मैं सलमान खान के साथ फिल्म रेस ३ की शूटिंग कर रहा था। इस दौरान मैंने सलमान खान से पूछा कि क्या वह हमारी फिल्म में मेहमान कलाकार के रूप में काम करना चाहेंगे। इस पर सलमान खान तुरंत तैयार हो गए। इसका एक कारण उनका मेरे पिता धर्मेंद्र जी से बेहद प्यार करना भी है। और मैं आपको यह भी बताना चाहता हूँ कि सलमान खान के कारण ही फिल्म में रेखा, शत्रुघ्नं सिन्हा और सोनाक्षी सिन्हा भी उसी गाने में परफॉर्म करने के लिए तैयार हो गए।

सलमान ने ही आपका नाम रेस ३ के लिए भी दिया था ?
जी, और जब मैंने फिल्म रेस 3 में काम देने के लिए सलमान खान को धन्यवाद दिया तो इस पर सलमान ने मेरा धन्यवाद स्वीकार करने के बजाय कहा कि वह वाकई मुझे फिल्म में कास्ट चाहते थे। उनका बेहद शुक्रगुजार हूँ। जब पहली बार मैंने रेस ३ में अपनी शर्ट उतारी तो लोगों ने मुझे देखा और उन्हें बहुत अच्छा लगा। सलमान मदद करने के बाद भी कभी उसका क्रेडिट नहीं लेते हैं।सलमान ऐसे ही इंसान हैं।

सलमान खान अभी भी टच में हैं ?
सलमान खान मेरे लिए बड़े भाई सनी देओल के समान ही है। वह आज भी मुझे कभी-कभी फोन कर लेते हैं। इसके अलावा वह कभी-कभी मेरे जिम ट्रेनर को भी कॉल कर मेरे बारे में पूछते है कि बॉबी ठीक से जिम आ रहा है या नहीं।

क्या आपको लीड रोल का इन्तजार है ?
जी ऐसा नहीं है। मुझे इस समय अच्छे और मजबूत किरदारों की तलाश हैं। किसी फिल्म में लीड रोल हो या नहीं उससे कोई फर्क नहीं पड़ता। अच्छा रोल हुआ तो वेब सीरीज भी करना चाहूंगा। मैं वही फिल्म या सीरीज करना चाहता हूं, जिसे पूरा परिवार एक साथ देख सके। कोई डार्क सिनेमा ऑफर हुआ और बहुत ही दिलचस्प किरदार लगा तो मैं सोचूंगा उसके बारे में।

किस तरह की फिल्मों का इन्तजार है ?

अभी मैं सिर्फ कमर्शियल सिनेमा की ओर ध्यान दे रहा हूं, क्योंकि फिलहाल लोग मुझे उसी तरह के सिनेमा में देखना चाहते हैं। मेरे फैंस मुझे सिर्फ ग्लैमर वाले रोल में देखना चाहते हैं। वो कहते हैं कि आप बिच्छू, बरसात, गुप्त, सोल्जर, हमराज, अजनबी और बादल जैसी फिल्में करिए, मैं उन्हें जवाब में कहता हूं कि अब वैसी फिल्म मिलेगी तभी तो करूंगा।


मैंने कभी अभिनय नहीं सीखा- धर्मेंद्र - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Sunday, 12 August 2018

यमला पगला दीवाना फिर से का ट्रेलर हुआ रिलीज़







घनचक्कर बना देंगे यह पटाखा किरदार !-   पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Friday, 10 August 2018

फिल्म तो फिर फिर से देखने को मांगता यमला पगला दीवाना !

यमला पगला दीवाना फिर से का ट्रेलर थोड़ी ही देर पहले जारी हुआ है।

इस फिल्म ट्रेलर देख कर ऐसा लगता है कि इस बार बाप के साथ बेटों की केमिस्ट्री गजब की जमी है। सब कुछ बढ़िया बढ़िया बरोबर बरोबर।

धर्मेंद्र शराबी वकील बने हैं। उन्हें एक मुकदमे के सिलसिले में गुजरात जाने को  कहा जाता है।

उनके हिसाब से गुजरात का क्लाइमेट ड्राई है। उन्हें क्लाइमेट गीला करने का भरोसा दे कर गुजरात भेज दिया जाता है।

फिल्म में बॉबी देओल का रोमांस कृति खरबंदा हैं।  कृति क्या खूब एक्टिंग कर रही हैं।

सनी देओल तो सनी देओल है। आज भी उनका मुक्का ढाई किलो का ही नज़र आ रहा है।

फिल्म की पटकथा धीरज रतन ने इन तीन मुख्य किरदारों को ध्यान में रख कर लिखी लगती है। इन तीनों की अभिनय शैली के अनुकूल दृश्य लिखे गए हैं।

बंटी राठौर के संवाद तो हंसा हंसा कर मार ही डालेंगे लगता है।

फिल्म में सलमान खान का कैमिया दिलचस्प है। ख़ास तौर पर बॉलीवुड के तमाम नए पुराने कलाकारों पर फिल्माया गया मेडले धमाल मचाने वाला है।

यमला पगला दीवाना फिल्म सीरीज की दूसरी फिल्म यमला पगला दीवाना २ को बॉक्स ऑफिस पर ख़ास सफलता नहीं मिली थी।

लेकिन, यमला पगला दीवाना फिर से के ३१ अगस्त को रंग जमा देने की पूरी उम्मीद की जा सकती है।

क्योंकि, फिल्म के निर्देशक पंजाबी फिल्मों के मशहूर नवनियत सिंह की नीयत बॉक्स ऑफिस पर नज़र बड़ी खराब लग रही है।  


शाहिद की बत्ती गुल, श्रद्धा का मीटर चालू ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Tuesday, 7 August 2018

यमला पगला दीवाना फिर से का नज़रबट्टू गीत

यमला पगला दीवाना फिर से का क्लाइमेक्स फिर से !

धर्मेन्द्र के साथ दोनों बेटों, सनी और बॉबी की यमला पगला दीवाना सीरीज की तीसरी फिल्म यमला पगला दीवाना फिर से का क्लाइमेक्स फिर से फिल्माए जाने की खबर है।

खबर है कि ३१ अगस्त को रिलीज़ के लिए तैयार इस फिल्म का फर्स्ट कट देख कर यमला पगला दीवाना सीरीज की टीम संतुष्ट नहीं हुई।

इस पर यह तय किया गया कि फिल्म का क्लाइमेक्स फिर से फिल्माया जाए।

इसके लिए देओल्स ने ऋषि कपूर से अनुरोध किया था। लेकिन, मुल्क के कारण ऋषि कपूर शूट में शामिल नहीं हो सके।

इस पर देओलों ने हमेशा मदद के लिए तैयार बीजेपी के सांसद और पूर्व शॉटगन सिन्हा शत्रुघ्न सिन्हा से संपर्क किया।

शत्रुघ्न सिन्हा और धर्मेन्द्र ने एक साथ दोस्त, शहजादे, तीसरी आँख, ब्लैक मेल, हमसे न टकराना , आग ही आग, लोहा, ताक़त, आदि जैसी दसियों फिल्मों में अभिनय किया था। दोनों का दोस्ताना आज भी कायम है। इस लिए शत्रुघ्न सिन्हा तुरंत ही क्लाइमेक्स के रिशूट के लिए तैयार हो गए। 

सनी देओल ने इस मौके का एक चित्र अपने ट्विटर पेज पर पोस्ट किया है।

इससे ऐसा लगता है कि फिल्म के कैमिया में शत्रुघ्न सिन्हा वकील के रूप में नज़र आयेंगे। 

सुना जा रहा है कि अदालत का एक दृश्य काफी गर्मागर्म बन पडा है।

यमला पगला दीवाना फिर से का निर्देशन नवनियत सिंह ने किया है।

इस फिल्म में धर्मेन्द्र, सनी देओल और बॉबी देओल के अलावा कृति खरबंदा, असरानी और सतीश कौशिक भी हैं। 

 यह फिल्म ३१ अगस्त को रिलीज़ होगी।  



मैक्सिम इंडिया अगस्त २०१८ की कवर गर्ल नेहा शर्मा - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Wednesday, 1 August 2018

'फिर से' तीनों देओल 'लिटिल लिटिल'

आज, निर्देशक नवनियत सिंह की फिल्म यमला पगला दीवाना फिर से का गीत लिटिल लिटिल रिलीज़ हुआ है।

इस पार्टी गीत में वरिष्ठ अभिनेता धर्मेंद्र अपने दोनों बेटों सनी देओल और बॉबी देओल के साथ लिटिल लिटिल हर ब्रांड की शराब गिलास में उड़ेलते और पीते नज़र आ रहे हैं। गीत में उनकी एनर्जी काबिलेतारीफ है।

बोलों के लिहाज़ से यह हास्य से भरा गीत है।

डी सोल्डिएर्ज के लिखे और कंपोज़ इस गीत के गायक हार्डी संधू है।

यह गीत तीनों देओलों को एक साथ मस्ती करते हुए देखने के लिहाज़ से बढ़िया है।

यमला पगला दीवाना फिर से, यमला पगला दीवाना सीरीज की तीसरी फिल्म है। इन तीनों  फिल्मों में देओल का जलवा रहा है।

इस तीसरी फिल्म में सनी देओल का ढाई किलो का हाथ और हीमैन धर्मेंद्र का गर्मागर्म हास्य दर्शकों को सिनेमाघरों में चैन से नहीं बैठने देगा।

यमला पगला दीवाना फिर से ३१ अगस्त को रिलीज़ हो रही है।


ऊपर देखिये फिल्म का लिटिल लिटिल गीत। 



नरगासूरन की आत्मिका ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Monday, 30 July 2018

नया पोस्टर यमला पगला दीवाना फिर से

यमला पगला दीवाना फिर से का नया पोस्टर आज जारी कर दिया गया।

इस पोस्टर में तीन बिस्तरों वाले पलंग में धर्मेंद्र सबसे नीचे, बॉबी देओल बीच वाले बिस्तर में और सनी देओल सबसे ऊपर लेटे हुए हैं।

लेटे क्या, यो कहिये कि दो देओल यानि धर्मेंद्र और सनी देओल तीसरे देओल बॉबी को सता रहे हैं।

सनी देओल, बॉबी के गुदगुदी कर रहे हैं, जबकि धर्मेंद्र नीचे से लात उठाये हुए कुछ पूछ रहे हैं। इन तीनों की मुद्रा हास्य वाली है।

यमला पगला दीवाना फिर से ३१ अगस्त को रिलीज़ हो रही है।


यमला पगला दीवाना फिर से, २०११ में रिलीज़ यमला पगला दीवाना फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म है।  
पहले फिल्म १४ जनवरी २०११ को रिलीज़ हुई थी।  इस फिल्म के निर्देशक समीर कार्णिक थे।  

दूसरी यमला पगला दीवाना २ दो साल बाद ७ जून २०१३ में रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म के निर्देशक संगीत सिवन थे।

तीसरी फ्रैंचाइज़ी फिल्म में धर्मेंद्र, बॉबी देओल और सनी देओल की कास्ट बराबर चली आ रही है।  सिर्फ नायिकाओं में बदलाव होता रहा है।

तीसरी यमला पगला दीवाना फिर से का निर्देशन नवनीयत सिंह कर रहे हैं।  नवनीयत अब तक पंजाबी फिल्मों का निर्देशन करते रहे हैं। उन्होंने कोई आठ पंजाबी फ़िल्में निर्देशित की हैं।  




अगले साल गर्मियों की छुट्टियों में स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २ - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Friday, 13 July 2018

अक्षय कुमार और रितेश देशमुख के साथ बॉबी देओल का हाउसफुल

आठ साल पहले शुरू की गई हाउसफुल फ्रैंचाइज़ी की तीन फ़िल्में रिलीज़ हो चुकी है। यह तीनों ही फ़िल्में सफल रही हैं।

अब इस सीरीज की चौथी फिल्म हाउसफुल ४ की शूटिंग लंदन में शुरू हो चुकी है। इस शूट में अक्षय कुमार के अलावा रितेश देशमुख और बॉबी देओल ने भी हिस्सा लिया।

बॉबी देओल हॉउसफुल ४ के नए मेहमान हैं। जबकि रितेश देशमुख भी अक्षय कुमार की तरह हाउसफुल परिवार के स्थाई सदस्य हैं।

हाउसफुल ४ के  निर्माता  साजिद नाडियाडवाला हैं और फिल्म का निर्देशन साजिद खान ने किया है।साजिद खान ने चार हाउसफुल फिल्मों में से तीन का निर्देशन किया है।  हाउसफुल ३ का निर्देशन साजिद-फरहाद ने किया था।

हॉउसफुल ४ मे अक्षय कुमार ने लंदन के एक नाई की भूमिका की है।

इस फिल्म के तीन नायकों की नायिका कृति सैनन (दिलवाले, राब्ता और बरेली की बर्फी), कृति खरबंदा (गेस्ट इन लंदन, शादी में ज़रूर आना) और पूजा हेगड़े (मोहन जोदड़ो) हैं।

चित्र में हॉउसफुल ४ के तीनों हीरो यानि अक्षय कुमार, बॉबी देओल और रितेश देशमुख नज़र आ रहे हैं।

अक्षय कुमार, कॉमेडी जॉली एलएलबी २ के बाद, रियल किरदार फिल्मों टॉयलेट एक प्रेम कथा और पैडमैन में व्यस्त हो गए थे। अब वह एक बार फिर बेतहाशा कॉमेडी फिल्म करने जा रहे हैं।

बॉबी देओल का करियर, रेस ३ के बाद, फिर सर उठाने लगा है।  उन्हें अपने बचपन के साथियों का साथ मिल रहा है। उनकी एक फिल्म यमला पगला दीवाना फिर से ३१ अगस्त को रिलीज़ होने जा रही है।

हॉउसफुल फिल्मों के स्थाई सदस्य रितेश देशमुख हाउसफुल ४ में भी बाबू राव की भूमिका ही कर रहे हैं। उन्होंने राजनीति में जाने का ऐलान कर दिया है। उनके कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने की संभावना है।

अगर चुनाव में कांग्रेस को सफलता मिल गई तो रितेश देशमुख राजनीति में कुछ ज़्यादा व्यस्त हो जायेंगे। 


पुनर्जन्म पर आधारित हाउसफुल ४ को दिवाली २०१९ पर रिलीज़ किया जाएगा। 



क्या दर्शकों को भाएगी अदा शर्मा की यह अदा ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Friday, 22 June 2018

ओफ्फ़ हो ! इतने ढेर सितारे मनाएंगे १५ अगस्त !

धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल !

अक्षय कुमार, जॉन अब्राहम और मनोज बाजपेई !

कुणाल कपूर, अमित साध और विनीत कुमार सिंह !

मौनी रॉय, आइशा शर्मा, कृति खरबंदा और बिंदु ढिल्लों !

असरानी, सतीश कौशिक और शरत सक्सेना !

इतने सितारे, एक दिन ! आखिर यह माजरा क्या है ?

जी हाँ, इस साल स्वतंत्रता दिवस को यह सितारे दर्शकों को नज़दीकी सिनेमाघरों में नज़र आएंगे। 

स्वतंत्रता दिवस वीकेंड अक्षय कुमार की फिल्मों के लिए सुरक्षित रहता है। इसलिए, अक्षय कुमार की, भारतीय हॉकी टीम का स्वतंत्रता के बाद का पहला हॉकी का गोल्ड जीतने की कहानी की पृष्ठभूमि पर फिल्म गोल्ड का ५ अगस्त २०१८ को रिलीज़ होना पिछले साल ही तय हो चुका था।

इसके बाद, इसी साल ऐलान हुई और बन कर पूरी हो चुकी, अक्षय कुमार के बढ़िया दोस्त जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते की रिलीज़ भी तय कर दी गई।

अभी ट्रेड पंडित और फिल्म दर्शक दो दोस्तों की दो फिल्मों के इस मुक़ाबले को दिलचस्पी से देख रहे थे कि ट्रायंगल बन गया।

निर्माता धर्मेंद्र ने अपनी कॉमेडी फिल्म यमला पगला दीवाना फिर से रिलीज़ की तारीख़ भी १५ अगस्त २०१८ तय कर दी।

बॉक्स ऑफिस पर त्रिकोणीय संघर्ष ! 

दूसरे अर्थों में हिंदुस्तान की पांच हजार स्क्रीन्स के लिए तीन तीन हिंदी फिल्मों की झड़प !

मुश्किल से औसत १७०० स्क्रीन मिल पाएंगे एक फिल्म को !

ट्रेड के जानकारों का कहना था कि गोल्ड और सत्यमेव जयते के सामने यमला पगला दीवाना फिर से को हट जाना चाहिए। क्योंकि उसे पर्याप्त स्क्रीन नहीं मिल पाएंगे।

लेकिन, कहानी का एक दूसरा पहलू भी है।

अक्षय कुमार की फिल्म एयरलिफ्ट २२ जनवरी २०१६ को रिलीज़ हुई थी। इस सोलो रिलीज़ फिल्म को भी सिर्फ १९५० स्क्रीन मिले थे।

इसी साल, जॉन अब्राहम की फिल्म परमाणु द स्टोरी ऑफ़ पोखरण २५ मई को, डैनी डैंग्जोप्पा की फिल्म बॉयोस्कोपवाला के साथ रिलीज़ हुई थी। जॉन अब्राहम की फिल्म  को स्क्रीन मिले थे १९०० बस।

देखा जाए तो इन तीनों फिल्मों का फ्लेवर बिलकुल अलग अलग है।

गोल्ड ड्रामा, पीरियड स्पोर्ट्स फिल्म है।

सत्यमेव जयते एक्शन ड्रामा फिल्म है।

जबकि, यमला पगला दीवाना फिर से तो परिवार को पसंद आने वाली कॉमेडी फिल्म है।  

ऐसे में टकराव कैसा ! तय करने दीजिये प्रदर्शकों-वितरकों को कि वह कितनी-कितनी स्क्रीन उचित समझते हैं इन तीन फिल्मों को ! 

Tuesday, 19 June 2018

रेस ४ में रेस ३ की तिकड़ी

तीन दिनों में सौ करोड़ क्लब में शामिल हो जाने के बाद स्वाभाविक है कि रेस ४ बनाई जाए।

सलमान खान ने इसका इशारा पहले दे ही दिया था।

इसलिए, अब ज़बरदस्त चर्चा है कि रेस ४ बनाई जाएगी।

इस सफल एक्शन क्राइम फ्रैंचाइज़ी की चौथी कड़ी में रेस ३ के कम से कम तीन एक्टर ज़रूर होंगे।

सलमान खान के नाम पर तो किसी को शंका नहीं है।

बाकी के दो एक्टर कौन होंगे ? चर्चा सिर्फ इसी बात की है।

रेस ३ में कई नए चेहरे नज़र आये थे।

बॉबी देओल के साथ डेज़ी शाह, साकिब सलीम और फ्रेडी दारुवाला रेस के नए पुरुष हिस्सेदार थे।

इनमे से कौन दो एक्टर सलमान खान का साथ रेस ४ में देंगे?

सलमान खान ने, बॉबी देओल के करियर को नया आयाम देने के लिए कमर कस रखी है। इसलिए, वह रेस ४ में भी होंगे। वह अपना रेस ३ वाला रोल करेंगे।

रेस फिल्मों की ख़ास बात यह रही कि इस सीरीज के तमाम बुरे चरित्र बदलते रहे।

रेस और रेस २ में सैफ अली खान के साथ अक्षय खन्ना और  जॉन अब्राहम थे।

लेकिन, रेस ३ में इन तीनों में से कोई नहीं था।

सलमान खान का साथ बॉबी देओल दे रहे थे।

इसलिए, रेस ४ में बॉबी देओल को तो होना ही है।

रेस सीरीज की फिल्मों का डिटेक्टिव किरदार रॉबर्ट डिकोस्टा यानि आरडी को परदे पर करने वाला चेहरा अनिल कपूर तीनों ही फिल्मों में रहा है।

इसलिए, स्वाभाविक तौर पर चौथी रेस में भी वह बुरे किरदारों के पीछे लगे होंगे।

रेस ४ को लेकर यह भी खबर है कि इस फिल्म का निर्देशन भी रेमो डिसूज़ा ही करेंगे।

अलबत्ता, रेस ४ में जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ और डेज़ी शाह के किरदार नहीं होंगे। 


सई ताम्हणकर को सैवी पुरस्कार - पढने के लिए क्लिक करें