Showing posts with label Sanya Malhora. Show all posts
Showing posts with label Sanya Malhora. Show all posts

Thursday, 29 October 2020

क्या भाड़े के हत्यारे बने हैं बॉबी देओल (Bobby Deol) ?


इस बारशाहरुख़ खान के रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और मन मुंद्रा के दृश्यम फिल्म्स ने लव हॉस्टल के लिए हाथ मिला लिया है। यह फिल्म उत्तर भारत के एक सीधे सादे उत्साही युवा दम्पति की कहानी हैजिनकी एक भाड़े के हत्यारे को तलाश है।



जिन लोगों ने निर्देशक शंकर रमण की गुडगाँव देखी हैवह लव हॉस्टल की कहानी का अनुमान लगा सकते हैं। क्योंकिफिल्म का लेखन और निर्देशन का दायित्व शंकर रमण को ही सौंपा गया है।



इस फिल्म में बॉबी देओलविक्रांत मैसी और सान्या मल्होत्रा के चरित्रों के बीच फिल्म की कहानी घूमती रहती है। इस कास्ट से ऐसा लगता है कि युवा जोड़ा विक्रांत मैसी और सान्या मल्होत्रा का हैं तथा भाड़े के हत्यारे की भूमिका बॉबी देओल कर रहे हैं।



निर्माता शाहरुख़ खान की यह दूसरी फिल्म हैजो उन्होंने बॉबी देओल के साथ बनाई है। इससे पहले नेटफ्लिक्स के लिए रेड चिलीज की फिल्म क्लास ऑफ़ '८३ में भी बॉबी देओल की प्रमुख भूमिका थी। लव हॉस्टल की शूटिंग अगले साल शुरू होगी। 

Friday, 31 July 2020

Vidya Balan के उत्कृष्ट अभिनय से सजी शकुंतला देवी



आज (३१ जुलाई २०२०) आधी रात के बाद से, भारत की ह्यूमन कंप्यूटर शकुंतला देवी पर बायोपिक फिल्म शकुंतला देवी की स्ट्रीमिंग अमेज़न प्राइम विडियो पर शुरू हो गई. विद्या बालन ने, इस फिल्म को देखने के लिए, डिजिटल दर्शकों से गुजारिश करते हुए ट्वीट किया. उन्होंने अपने हैंडल पर, अपना घर में फिल्म देखते हुए चित्र भी पोस्ट किया. इस फिल्म में विद्या बालन ने शकुंतला देवी की भूमिका की है. विद्या बालन ने इस चरित्र को बड़े सहज ढंग से उभरा है. उन्होंने इस भूमिका के लिए अपना वजन भी काफी कम किया था. फिल्म में यह साफ़ नज़र आता है. फिल्म में, सान्या मल्होत्रा ने उनकी बेटी की भूमिका की है. अमित साध उनके दामाद बने हैं. अन्य भूमिकाओं में जीशुआ सेनगुप्ता (शकुंतला देवी के पति), प्रकाश बेलवाड़ी (शकुंतला देवी के पिता) और शीबा चड्डा (शकुन्ता देवी की मकान मालकिन) उल्लेखनीय है. इस फिल्म का निर्देशन अनु मेनन ने किया है. अनु मेनन ने, इस फिल्म से पहले लन्दन पेरिस न्यूयॉर्क और वेटिंग का निर्देशन किया था. यह दोनों फ़िल्में फ्लॉप हुई थी. अमेज़न पर प्रसारित हो रही सीरीज फोर मोर शॉट्स प्लीज की निर्देशक भी अनु मेनन हैं.

Friday, 22 November 2019

सिख्या एंटरटेनमेंट की Paglait प्रोड्यूस करेगा Balaji Telefilms



लिपस्टिक अंडर माय बुर्का और वीरे दी वेडिंग जैसी दमदार फिल्मों का निर्माण करने वाली टैलेंटेड निर्माता एकता कपूर ने भारतीय सिनेमा से जुडी महत्वपूर्ण आवाज़  मानी जाने वाली प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा के साथ हाथ मिला लिया है। एकता कपूर की बालाजी टेलीफिल्म्स, सिख्या एंटरटेनमेंट की फिल्म पगलेट का सह-निर्माण करेगी। 

फिल्म पगलैट एक हल्की-फुल्की मनोरंजक कहानी है। यह फिल्म उस कथानक पर आधारित है, जिसमे कहा जाता है कि जब लड़की को अक्ल आती है तो उसे पगलैट कहते हैं। यह फिल्म इसी कथन को परिभाषित करती है। इस फिल्म में दंगल से मशहूर सान्या मल्होत्रा पगलैट भूमिका कर रही है । फिल्म का निर्देशन उमेश बिस्ट कर रहे हैं।  उमेश ने फिल्म ओ तेरी (२०१४) का भी निर्देशन किया था। 'पगलेट' की पहले शेड्यूल की शूटिंग लखनऊ में शुरू भी हो चुकी है। 

फिल्म के कांसेप्ट और निर्माता गुनीत मोंगा के बारे में एकता कपूर कहती हैं, "गुनीत आज के भारतीय सिनेमा से जुड़ी हुई सबसे महत्वपूर्ण आवाज़ों में से एक है। जब मैंने इस फिल्म का कांसेप्ट पहली बार सुना था, तभी मुझे समझ आ गया था यह फिल्म हमें साथ मिलकर बनानी है।"

गुनीत मोंगा ने आगे बातचीत में कहा, "हम बहुत खुश है कि हमने 'पगलेट' जैसा एक विचित्र और अलग कांसेप्ट चुना। हमारी फिल्म एक ऐसी युवा लड़की की कहानी है, जो कि अपने उद्देश्य और पहचान के साथ-साथ भारत के छोटे शहर में चल रहे नव-आधुनिक प्यार से जुड़े हुए सवालों के जवाब ढूंढ़ती हुई नज़र आती है। मुझे ख़ुशी है कि हमारी फिल्म को बालाजी टेलीफिल्म्स का सहयोग मिला है।" 

Tuesday, 12 March 2019

नवाज़ुद्दीन का फोटोग्राफर के लिए था पहला ऑडिशन


रितेश बत्रा की फ़िल्म "फोटोग्राफ" इस महीने के मध्यम में रिलीज होने के लिए तैयार है। फ़िल्म के ट्रेलर, पोस्टर और अब तक रिलीज हुए कंटेंट ने फ़िल्म के प्रति दर्शकों की रुचि बढ़ा दी है। तो वही प्रशंसक सान्या और नवाज़ की जोड़ी को पहली बार एक साथ बड़े पर्दे पर देखने के लिए उत्सुक है। 

आप को शायद ही पता होगा की नवाज़ ने उनके शुरवाती दिनों में बहुत छोटेबड़े किरदार निभाए थे , जिसके लिए कई बार ऑडिशन देना पड़ा कई बार सेलेक्ट हुए तो कई बार रिजेक्ट भी हुए। जब नवाज़ ने पहली बार किसी ऑडिशन के लिए फोटो खिचवाए और कई जगह उन्होंने वह फोटो भेजे थे।  वह फोटो देख कर नवाज़ को एक फोटोग्राफर के किरदार लिए बुलाया गया था, लेकिन उस समय नवाज़ का चयन  उस फोटोग्राफर के किरदार के लिए नहीं हुआ था।  नवाज़ ने यह वाकया हालही  में हुए एक इवेंट में बयां की किस तरह वह उनकी अच्छी फोटो के बदौलत ऑडिशन तक तो पहुंचे पर सेलेक्शन नहीं हुआ।

दिलचस्प बात है की नवाज़ तब फोटोग्राफर बनते बनते रह गए थे लेकिन फिल्म फोटोग्राफ ने उन्हें रील लाइफ में फोटोग्राफर बना ही दिया।


मुम्बई की धारावी की पृष्ठभूमि में स्थापित फ़िल्म में नवाज़ एक फ़ोटोग्राफ़र का किरदार निभाते हुए नज़र आएंगे और सान्या मल्होत्रा फ़िल्म में एक अंतर्मुखी कॉलेज गर्ल की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगी जो अपनी पढ़ाई में अव्वल है।

पुरस्कार विजेता निर्देशक की इस आगामी फिल्म का प्रतिष्ठित सनडांस फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर किया गया था और हाल ही में बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में भी प्रदर्शित की गई थी।


रितेश बत्रा द्वारा लिखित और निर्देशित, फ़ोटोग्राफ़ को अमेज़ॅन स्टडियस द्वारा द मैच फैक्ट्री के साथ मिलकर प्रस्तुत किया गया है और यह फ़िल्म इस शुक्रवार रिलीज़ हो रही है। 


अनीस बज्मी की पागलपंथी के वाईफाई अनिल कपूर- क्लिक करें 

Thursday, 7 March 2019

'फोटोग्राफ' के लिए सान्या मल्होत्रा ने गेटवे ऑफ इंडिया पर खिचवाए फोटोग्राफ


सान्या मल्होत्रा जल्द ही निर्देशक रितेश बत्रा की फ़िल्म फोटोग्राफ में नज़र आएंगी। फ़िल्म की रिलीज से पहले, अभिनेत्री ट्रेलर से प्रतिष्ठित गेटवे ऑफ इंडिया सीक्वेंस को एक ट्विस्ट के साथ रीक्रिएट करते हुए नज़र आई।

फ़िल्म के प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ते हुए, सान्या मल्होत्रा असली फोटोग्राफरों के साथ मज़ेदार बातचीत कर उनके साथ वक़्त बिताते हुए नज़र आई। सान्या ने गेटवे ऑफ इंडिया पर फोटोग्राफरों से फ़ोटो भी खिंचवाई।

इस मुलाकात से तस्वीर साझा करते हुए सान्या मल्होत्रा ने लिखा,"सालों बाद जब आप ये फ़ोटो देखेंगे, आपको आपके चेहरे पर यही धूप दिखाई देगी, आपके बालों में ये हवा और आपके कानों में हज़ारों लोगों की आवाज़.....हमेशा के लिए सब चला जाएगा।"


फिल्म में एक ऐसे फ़ोटोग्राफ़र की कहानी दिखाई जाएगी जो गेटवे के पास फ़ोटो खींचता हैं और एक अजनबी लड़की को अपनी बीमार दादी के लिए मंगेतर बनने का ढोंग करने के लिए मनाता है।

इससे पहले, अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा ने अपने जन्मदिन पर शूटिंग से वक़्त निकाल कर यह विशेष दिन के साथ पपराज्ज़ी के साथ सेलिब्रेट किया था।

हाल ही में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता रितेश बत्रा ने नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और सान्या मल्होत्रा अभिनीत फोटोग्राफ की फिल्म की पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए एक विशेष स्क्रीनिंग की मेजबानी की थी। स्क्रीनिंग के बाद, निर्देशक ने छात्रों के साथ बातचीत की तथा फिल्म और उनके निर्माण के बारे में चर्चा करते हुए नज़र आये।

फ़िल्म फोटोग्राफ का सनडांस फिल्म समारोह और बर्लिन अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह, 2019 हुए प्रीमियर के दौरान सान्या को प्यार और प्रशंसा प्राप्त हुई थी।


ट्रेलर में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और सान्या मल्होत्रा के पहले सहयोग के साथ एक प्यारी, मासूम और ताज़ा केमिस्ट्री पेश की गई जिसने फ़िल्म के प्रति प्रत्याशित कर दिया है।

रितेश बत्रा और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की जोड़ी ने एक ओर दमदार फ़िल्म के लिए दर्शकों को जिज्ञासु कर दिया है। वही दूसरी ओर, जहां सान्या ने पिछले साल बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर फ़िल्म बधाई हो के साथ दर्शकों का दिल जीत लिया था। वह पुरस्कार विजेता निर्देशक रितेश बत्रा के साथ अपना नया साल शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है।


रितेश बत्रा द्वारा लिखित और निर्देशित, फ़ोटोग्राफ़ को अमेज़ॅन स्टडियस द्वारा द मैच फैक्ट्री के साथ मिलकर प्रस्तुत किया गया है। यह फ़िल्म १५ मार्च को भारत में रिलीज़ हो रही है।

टी-सीरीज ने फिर यू-ट्यूब पर डाला आतिफ असलम का गीत बारिशें - क्लिक करें 

Saturday, 2 March 2019

फोटोग्राफ में सान्या मल्होत्रा और नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी की अनोखी जोड़ी


रितेश बत्रा की फ़िल्म फोटोग्राफ इस महीने के मध्यम में रिलीज होने के लिए तैयार है। फ़िल्म के ट्रेलर, पोस्टर और अब तक रिलीज हुए कंटेंट ने फ़िल्म के प्रति दर्शकों की रुचि बढ़ा दी है। तो वही प्रशंसक सान्या और नवाज़ की जोड़ी को पहली बार एक साथ बड़े पर्दे पर देखने के लिए उत्सुक है।

फोटोग्राफ में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सान्या मल्होत्रा पहली बार एक साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते हुए नज़र आएंगे। नवाज़ अपनी पिछली कई फ़िल्मो में युवा अभिनेत्रियों के साथ नज़र आ चुके है और अब नवाज़ुद्दीन अपनी इस आगामी फिल्म में सान्या के साथ प्यार के फूल खिलाने के लिए तैयार है।

इस फ़िल्म में दोनों के किरदार एक दूसरे से काफ़ी अलग है और असल जिंदगी में भी दोनों बहुत अलग है। ऐसे में दोनों की इस रोमांचक जोड़ी को एक साथ बड़े पर्दे पर देखना मज़ेदार अनुभव होगा।

रितेश बत्रा की फ़िल्म फोटोग्राफ में एक संघर्षरत सड़क फोटोग्राफर की कहानी दिखाई जाएगी जो अपनी दादी द्वारा शादी करने के दबाव में है, और इसिलए वह एक शर्मीली अजनबी लड़की को अपनी मंगेतर के रूप में पेश आने के लिए मना लेता है। इस सफ़र में जाने अनजाने में इस जोड़ी के बीच कनेक्शन विकसित हो जाता है जो दोनों को अप्रत्याशित तरीके से बदल देती है।

मुम्बई की धारावी की पृष्ठभूमि में स्थापित फ़िल्म में नवाज़ एक फ़ोटोग्राफ़र का किरदार निभाते हुए नज़र आएंगे और सान्या मल्होत्रा फ़िल्म में एक अंतर्मुखी कॉलेज गर्ल की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगी जो अपनी पढ़ाई में अव्वल है।

पुरस्कार विजेता निर्देशक की इस आगामी फिल्म का प्रतिष्ठित सनडांस फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर किया गया था और हाल ही में बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में भी प्रदर्शित की गई थी।


रितेश बत्रा द्वारा लिखित और निर्देशित, फ़ोटोग्राफ़ को अमेज़ॅन स्टडियस द्वारा द मैच फैक्ट्री के साथ मिलकर प्रस्तुत किया गया है और यह फ़िल्म १५ मार्च २०१९ को भारत में रिलीज़ होगी ।


नोटबुक में २००७ का कश्मीर  - क्लिक करें 

Monday, 26 November 2018

बॉक्स ऑफिस पर वरुण से जीते आयुष्मान



इसे खरगोश से जीता कछुआ कहना ज़्यादा ठीक होगा। आयुष्मान खुराना ने, बॉक्स ऑफिस पर, वरुण धवन को पीछे छोड़ दिया है।

बधाई हो का दोहरा शतक 
आयुष्मान खुराना की सान्या मल्होत्रा के साथ छोटे बजट की कॉमेडी फिल्म बधाई हो ! ने वर्ल्डवाइड २१७ करोड़ का कारोबार कर, वरुण धवन की फिल्म जुड़वाँ २ के २१६.६२ करोड़ के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है। इस साल, छोटे बजट से बनी फिल्मों राज़ी, सोनू के टीटू की स्वीटी और स्त्री ने बॉक्स ऑफिस पर १०० करोड़ के क्लब में पहुँचने का कारनामा कर दिखाया था।  इस मामले में, आयुष्मान खुराना की फिल्म ने इन सभी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।


छठी हाईएस्ट ग्रॉसर 
अब यह फिल्म, २०१८ की हाईएस्ट ग्रॉसर फिल्मों संजू, पद्मावत, रेस ३, बागी २ और ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान के बाद आ खडी हुई है। ख़ास बात यह है कि बधाई हो ने घरेलु और अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में भी बढ़िया प्रदर्शन किया है। बजट पर नियंत्रण के कारण, बधाई हो अपने निर्माताओं के लिए अच्छे-खासे मुनाफे वाली फिल्म साबित हुई है।


स्क्रिप्ट की बादशाहत 
आयुष्मान खुराना की यह सफलता इस बात का प्रमाण है कि अगर स्क्रिप्ट बादशाह हो तो रंक को भी राजा बनाया जा सकता है।  आयुष्मान खुराना की तमाम फ़िल्में पटकथा के लिहाज़ से चुस्त और चित्रण के लिहाज़ से दुरुस्त थी। सोने पर सुहागा साबित हुई नीना गुप्ता, गजराज राव, सुरेखा सिकरी, शीबा चड्डा, अलका कौशल, अलका अमीन, आदि सशक्त कलाकारों की मौजूदगी।


कूड़ा फिल्म निर्माताओं के लिए सबक !
यह सबक है आमिर खान और अमिताभ बच्चन जैसी स्टारकास्ट के साथ ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान जैसी कूड़ा फिल्म बनाने वाले निर्माताओं के लिए, जो अभी तक १५० करोड़ का आंकड़ा तक पार नहीं कर सकी है।

Shakeela Biopic pays homage to Silk Smitha - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Sunday, 4 November 2018

“I want to take sabbatical after few more movies to learn tap dance,” says, Sanya Malhotra


Talented actress Sanya Malhotra who recently enthralled the audience with her impeccable acting skills in ‘Patakha’ and ‘Badhai Ho’ shared interesting insights about her interest in dance and cooking in a candid conversation with Mallika Dua on the sets of Midnight Misadventures with Mallika Dua. 

Sanya revealed that she is a self-taught dancer, and has been actively dancing since young. “I started dancing when I was 3-4 years old kid and performed on Tu Cheez Badi Hai mast mast song. Dance makes me really happy and after my 5th or 6th movie I would like to take a sabbatical to learn the tap dance form.” 

Talking about her love for food, Sanya, said, “I love to cook, especially for my friends. For Patakha movie I had to put on 12 Kgs and that was the best part about that film. I used to eat bananas, ice cream shakes, pan cakes, fries, dal chawal which is my favorite food. It was amazing.” 

Watch the most entertaining face-off between Mallika Dua and Sanya Malhotra scheduled on 5th Nov at 20:00 hrs only on TLC as they compete and perform on envy music from the movie Dil to Pagal Hai. 

In each episode of Midnight Misadventures with Mallika Dua, Shalishka (Mallika) and one of her close friends will began their adventure armed with whatever they muster from the fridge. She’s a kind of ‘food heiress’ as her culinary arts has been running in her family for generations. Shalishka will develop new recipes; mixing never before mixed ingredients followed by cooking; gossip, healthy conversations and a good face stuffing session over comfort food.


Watch Sanya Malhotra as a guest on Midnight Misadventures with Mallika Dua on 5th November at 8 PM only on TLC and its official YouTube page RISE BY TLC



Juhi Chawla on a mission this Diwali - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Tuesday, 9 October 2018

The makers of Badhaai Ho organize the city's biggest baby shower


Amit Ravindernath Sharma's Badhaai Ho , went on to make headlines thanks to its interesting and quirky subject , addressed in the most entertaining manner through this fun family entertainer.

After piquing audience curiosity with the trailer and the songs , the makers of Badhaai Ho along with the cast will now throw the biggest baby shower that Mumbai has seen.

The Kaushiks (Ayushmann's reel family in the film) will host a get together with over 50 expecting mothers , marrying the traditional trend of Godh Bharaai with the contemporary baby shower celebrations.


The Badhaai Ho team has planned a fun evening for the ladies ,which include  music, games and candid interactions with the to-be-mothers. Joining them is Mrs. Kaushik aka Neena Gupta who has much reason to celebrate herself -

Says Neena Gupta, " It's a special moment for any woman to experience motherhood, irrespective of the age. Surrounded by my closest family and friends ,there couldn't have been a better celebration to ring in our good news".


Says Ayushmann Khurrana, " India is a country that celebrates family ties like none other. The idea was to treat these special ladies to some signature Kaushik hospitality. This was a completely out-of-the-box concept and we are excited we could pull this off"



#मीटू पर प्रोडूसर गिल्ड ऑफ़ इंडिया का बयान - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Wednesday, 3 October 2018

आयुष्मान खुराना क्यों मिले सेक्सएक्सपर्ट से ?


आयुषमान खुराना ५० वर्ष की उम्र में गर्भवती अपनी मां की दुविधा पर चर्चा करने के लिए सेक्सएक्सपर्ट महेंद्र वत्ससे मिले। कहाँ तो उन्हे अपनी गर्लफ्रेंड को प्रोपोज़ करना था, वह अपनी माँ को गर्भावस्था में संभाल रहे है । इसीलिए अभिनेता ने इस स्थिति को संभालने में मदद करने के लिए सेक्सपर्ट से मुलाकात की। 

यौन, प्रजनन ,स्वास्थ्य और अधिकार (एसआरएचआर) के क्षेत्र में एफपीए इंडिया को पांच दशकों का अनुभव है और लगातार इस पहल पर काम कर रहे है। यह समुदायों को यौन तथा स्वास्थ्य संबंधी जानकारी पहुंचाना और ज्ञान और सशक्तिकरण के लिए बढ़ावा देते है।

यह चर्चा कुछ भी नहीं बल्कि सांसारिक थी। आयुष्मान कुछ समय से सेक्सोलॉजिस्ट से मिलना चाहते थे। उनकी आगामी फिल्म बधाई हो और उसके इस विषय ने उन्हें डॉ वत्सा तक पहुंचाया, जो की यौन समस्याओं का समाधान करने के लिए जाने जाते हैं।

आयुष्मान खुराना स्पर्म डोनेशन, सीधा दोष और बॉडी शेमिंग जैसे विषयों पर फिल्मे कर चुके है।  

बधाई हो एक अनोखी फिल्म है।

यह फिल्म जो की एक परिवार की कहानी है जो अपरंपरागत अच्छी खबर के साथ जुड़ने की कोशिश करते हैं। अप्रत्याशित रूप से आने वाले घर के नये सदस्य का स्वागत करने के लिए तैयार होते हैं।


जंगली पिक्चर और क्रोम पिक्चर्स फिल्म बधाई हो के प्रस्तुत करता है। विनीत जैन, आलिया सेन, हेमंत भंडारी और अमित रविंद्रनाथ शर्मा द्वारा निर्मित, फिल्म की सह-निर्मात्री प्रीती साहनी है। 

फिल्म १९ अक्टूबर २०१८ को इस दशहरे पर प्रदर्शित हो रही है।.

Debina on a style spree on her Kashmir Holiday - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Friday, 28 September 2018

गुरु रंधावा का गाया फिल्म बधाई हो का मोरनी बनके गीत

Thursday, 27 September 2018

सुई धागा के पति पत्नी और पटाखा की लडाकी बहने

कल (शुक्रवार २८ सितम्बर), एक ओर जहाँ, दुबई में भारत और बांग्लादेश के बीच एशिया कप का फाइनल मुक़ाबला होने जा रहा है, वहीँ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर दो चर्चित फ़िल्में पटाखा और सुई धागा मेड इन इंडिया भी रिलीज़ हो रही है। एशिया कप के फाइनल से इन दोनों फिल्मों को थोड़ा बहुत नुकसान ज़रूर होगा। लेकिन, काफी कुछ निर्भर करेगा इन दोनों फिल्मों पर दर्शकों की प्रतिक्रिया पर।

पटाखा दो बहनों की कहानी है, जो शादी से पहले और बाद में भी काफी लड़ती भिड़ती रहती है।  लेकिन, एक दिन उन्हें अनुभव होता है कि वह एक दूसरे के बिना नहीं रह सकती। इस फिल्म का निर्देशन विशाल भरद्वाज ने किया है।

विशाल भरद्वाज अब किसी परिचय के मोहताज़ नहीं। लेकिन, अपनी इस फिल्म में उन्होंने अपेक्षाकृत कम चर्चित चेहरों को लिया है।

हालाँकि, फिल्म में छोटी बहन की भूमिका कर रही सान्या मल्होत्रा को दर्शकों ने फिल्म दंगल में देख रखा है। इस लिहाज़ से उनकी बड़ी बहन की भूमिका कर रही राधिका मदान भी काफी परिचित चेहरा है।

मगर, फिल्म का दंगल बिलकुल अलग होता है। उस पर पटाखा इन दोनों के किरदारों पर ही निर्भर है। इसकी सफलता और असफलता इन दोनों के अभिनय पर ही टिकी होगी।

दूसरी फिल्म सुई धागा की स्टारकास्ट अपेक्षाकृत काफी बड़ी है।

दम लगा के हईशा के निर्देशक शरत कटारिया ने सुई धागा मेड इन इंडिया का निर्देशन किया है।

इस फिल्म के दो मुख्य चरित्र मौजी और  ममता भी गाँव के हैं। मौजी दरजी है और ममता एक बुनाई करने वाली।

पटाखा और सुई धागा में फर्क इतना है कि सुई धागा के मौजी वरुण धवन हैं और ममता अनुष्का शर्मा है।  यह दोनों ही बॉलीवुड के स्थापित नाम है। दर्शक इन दोनों एक्टर्स के नाम पर फिल्म देखता है।

लेकिन, ध्यान रहे कि इन दोनों की भूमिका मसाला नहीं। यह दोनों एक्टर डीग्लैम अवतार में होंगे।  दर्शक वरुण धवन को फिल्म अक्टूबर में ऐसे ही अवतार में देख चुका है। लेकिन, अनुष्का शर्मा पहली बार इतनी डीग्लैम दिखाई देंगी।

क्या इन दोनों फिल्मों को दर्शक मिलेंगे ?


जहाँ तक स्क्रीन्स काउंट की बात है, १२२ मिनट २९ सेकंड की फिल्म सुई धागा को कुल २२०० स्क्रीन्स में रिलीज़ किया जा रहा  है। इस फिल्म के प्रति दिन ११ हजार से ज़्यादा शो होंगे।

इस लिहाज़ से पटाखा को कम स्क्रीन मिलना स्वभाविक है। क्योंकि, कल दो हॉलीवुड फ़िल्में जोहनी इंग्लिश स्ट्राइक्स अगेन और द इक्वलाइज़र २ भी रिलीज़ हो रही है।

स्त्री, बत्ती गुल मीटर चालू, मनमर्ज़िया और मित्रों को बीच कुछ  स्क्रीन्स और शोज मिलेंगे।

इस लिहाज़ से फिल्म पटाखा के शो भी, सुई धागा से कम हैं। इस लिहाज़ से शुरुआत तो सुई धागा की ही अच्छी होनी है। लेकिन, बाकी माउथ पब्लिसिटी पर काफी निर्भर करेगा।  




ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान के ठगों ने ठगा तनुश्री दत्ता के बयान को ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Friday, 21 September 2018

बधाई हो का बधाइयां हो बधाईयां गीत डिमांड में

अमित शर्मा निर्देशित तथा आयुष्मान खुराना, सानिया मल्होत्रा, नीना गुप्ता और गजराज राव अभिनीत फिल्म बधाई हो आगामी १९ अक्टूबर को सभी सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने को तैयार है ।

फ़िल्म बधाई हो का ट्रेलर जब से आया है तब से कई करोड़ लोग ट्रेलर देख चुके है। इसे बहुत पसंद भी किया गया है । ट्रेलर तो लोकप्रिय हुआ ही है साथ ही ट्रेलर के बैकग्राउण्ड में सुनाई दे रहे सॉंग बधाइयां हो बधाईयां भी चर्चा में है । लोग इस सॉन्ग को उनके घर मे होने वाली गोद भराई के लिए इस्तेमाल करना चाहते है। मगर यह गीत नेट पर उपलब्ध नही है। लोग इसे गूगल सर्च कर रहे है।कई लोंगो ने निर्देशक अमित शर्मा को कॉल और मैसेज किये है कि जल्द से जल्द गीत को प्रदर्शित किया जाए ।

सूत्र बताते है, "एक प्रेक्षक ने निर्देशक अमित को कॉल कर के कहा कि, उनके घर गोद भराई में म्यूजिकल चेयर खेली जाने वाली थी और उसके लिए 'सोलह सिंगार कर के' गोद भराई सॉन्ग का चयन किया गया था, लेकिन जब फ़िल्म के ट्रेलर में सॉन्ग बधाइयां हो बधाईयां सुना है वह सॉन्ग ही गोद भराई में इस्तेमाल करना चाहते है । ऐसे कई अनगिनत कॉल और मेसज निर्देशक तथा प्रोडक्शन टीम को मिल रहे है । प्रोडक्शन टीम ने यह फैसला लिया कि जल्द से जल्द सॉन्ग को प्रर्दशित किया जाए । इन्ही सब कारणों से बधाईयां हो बधाइयां सॉन्ग सब के लिए आज प्रदर्शित किया गया है ।"


पारिवारिक हास्य से भरपूर फिल्म बधाई हो के प्रस्तुतकर्ता जंगली पिक्चर्स और क्रोम पिक्चर्स है। फ़िल्म के निर्माता विनीत जैनआलिया सेन, हेमंत भंडारी, अमित रविन्द्र शर्मा तथा सहनिर्माता प्रीति सहानी हैं । फ़िल्म दशहरे के शुभ अवसर यानी १९ अक्टूबर २०१८ को सभी सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।

....अभी और कितना नीचे गिरेगी दिशा पटनी की बिकिनी ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Monday, 17 September 2018

पटाखा का नैना बंजारे गीत



Kritika Kamra impresses all with her debut performance in Mitron- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Sunday, 16 September 2018

किट कैट के विज्ञापन में लेस्बियन तड़का


किट कैट के इस विज्ञापन में, दंगल की गीता और बबिता फोगाट यानि फातिमा सना शैख़ और सान्या मल्होत्रा वर्किंग गर्ल बनी ऑफिस में काम करने वाली बहन है।

वह अपने बॉस से काफी डरती भी हैं। लेकिन, दोनों काफी बिंदास है।

वह ऑफिस ब्रेक में किट कैट ब्रेक लेती हैं। नाचे कूदते किट कैट  का मज़ा लेती नज़र आती हैं।

उनके हावभाव धारा ३७७ ख़त्म होने का जश्न मनाते से भी लगते हैं।

यानि मीठे और स्वादिष्ट किट कैट के टुकड़ों को भी लेस्बियन तड़के के ज़रूरत पड़ गई।

देखिये यह विज्ञापन।


माहिम  के सिंधी परिवारों के ईको फ्रेंडली गणेश - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Tuesday, 11 September 2018

माँ की प्रेगनेंसी पर जवान बेटे को 'बधाई हो' !

एक्टर आयुष्मान को, या तो ऐसी फ़िल्में मिल रही हैं या वह उनका समझबूझ के साथ चुनाव कर रहे हैं, जिनकी कहानियां बिलकुल अलग किस्म की, ज़्यादातर परिवार के देखने योग्य और कभी बोल्ड विषय वाली होती हैं।

आज रिलीज़ फिल्म बधाई हो के ट्रेलर से इसकी पुष्टि होती है।

इस फिल्म में आयुष्मान खुराना के रील लाइफ माँ प्रग्नेंट हो जाती है। पूरा घर और खुद आयुष्मान खुराना शर्मिंदा है कि माँ-पिता ने इस उम्र में यह क्या कर दिया। बाहर भी इन लोगों का मज़ाक उडता है।

इस फिल्म की कहानी शांतनु श्रीवास्तव, अक्षत घिल्डयाल और ज्योति कपूर ने लिखी है।

पटकथा अक्षत घिल्डयाल की है।

इन तीनों ने, फिल्म के ऐसे सामाजिक शर्मिंदगी वाले विषय को बड़े रोचक ढंग से लिखा है। इससे यह फिल्म बोझिल नहीं हो पाती। दर्शकों को आयुष्मान और उसके बेचारे माता पिता पर मज़ा आएगा।

फिल्म के निर्देशक अमित रविंद्रनाथ शर्मा हैं ।

फिल्म में आयुष्मान खुराना, सान्या दंगल मल्होत्रा, गजराज राव और नीना गुप्ता की दिलचस्प भूमिका है।

फिल्म के निर्माता बेनेट एंड कोलेमन के विनीत जैन, अलैया सेन, हेमंत भंडारी, अमित रविंद्रनाथ शर्मा है। को-प्रोडूसर प्रीति शाहनी हैं।

फिल्म की फोटोग्राफी सानू जॉन वर्घीस ने की है।

वायु, मेलो डी और कुमार के गीतों को तनिष्क बागची, कौशिक-आकाश-गुड्डू (जैम८), रोचक कोहली और सनी बावरा-इन्दर बावरा ने संगीतबद्ध किया है।

इस फिल्म का संगीत टी-सीरीज द्वारा जारी किया जायेगा।

ऊपर देखिये फिल्म का ट्रेलर। 

अर्जुन कपूर और परिणीती चोपड़ा की फिल्म नमस्ते इंग्लैंड का तेरे लिए गीत - क्लिक करें